45 Motivation Quotes on Educational in Hindi | शिक्षा पर विचार

जीवन एक संघर्ष है और संघर्ष से ही जीवन को आसान बनया जा सकता है. कहा जाता है उसका जीवन बेकार है जिसका कोई लक्ष्य नही है. सफल तो तब होगे जब सफलता के लिए कोई मार्ग चुनेगे. इसलिए जरुरी है, पहले हमारा लक्ष्य निर्धारित हो तभी आप और हम उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

विद्यार्थी जीवन को और खुशनुमा बनाने के लिए शिक्षा पर 45 प्रसिद्ध ऐसे विचार/तथ्य लेकर आए है जिसे पढ़ कर विद्यार्थी प्रभावित ही नही होंगे बल्कि खुद को उस लायक बनाने की कोशिश करेंगे जैसे वो बनाना चाहते है.

शिक्षा का उद्देश्य एक सामान्य जीवन को विकसित करना है. स्वामी विवेकानंदजी कहते है शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान इस संसार में कुछ भी नही है. इसलिए, हमारा मुख्य उद्देश्य शिक्षा को अर्जित कर, उसे विस्तृत करना होना चाहिए.

स्टूडेंट्स की इच्छाओं और शिक्षा के प्रति उनके कठिन उद्देश्यों को प्रेरित करने के लिए कुछ महान वक्ताओ के प्रमुख कथन को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है, जो आपको प्रोत्साहित ही नही करेगा बल्कि आपके संकल्प में एक अनूठा उमंग भी भर देगा, जिससे आपको अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर होन में सहूलियत होगी. पर हर कम को करने के लिए एक तरीका होता है इसलिए जाने पढ़ाई कैसे करे ताकि आपका लक्ष्य असान हो जाए.

Best शैक्षिक Quotes हिंदी में

एजुकेशन मोटीवेशनल कोट्स के माध्यम से ऐसे तथ्यों को यहाँ उपलब्ध किया जा रहा है. जिसे पढ़कर विद्यार्थी जीवन में प्रोत्साहन की एक नई उमंग भर जाएगी. उम्मीद है आपको पसंद आएगा.

Motivational Quotes on Education in Hindi

“I have no special talent. I am only passionately curious”.

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है। मुझे केवल जुनून की हद तक उत्सुकता है !!

अल्बर्ट आइंस्टीन

It is a symptom of an educated mind, which is capable of entertaining that even without accepting an idea.

यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है,  जो एक विचार को स्वीकार किए बिना भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है !!

अरस्तु

“The biggest bankrupt in the world is the one who lost his enthusiasm”.

 संसार का सबसे बडा दिवालिया वह है जिसने उत्साह खो दिया !!

श्रीराम शर्मा, आचार्य

“You may be less talented than others, but the skill of not giving up makes you different from them”.

हो सकता है आपमें Talent, दूसरों से कम हो, पर हार ना मानने की Skill आपको उनसे अलग बनाती है !!

एलान ब्लूम

“Education is the foundation on which we build our future”.

शिक्षा वह नींव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं !!

क्रिस्टीनग्रेगोइर

इसे भी पढ़े, पढ़ाई पर प्रसिद्ध अनमोल

“Laziness is the greatest enemy of man and enterprise is the greatest friend, with whom one living never becomes unhappy”.

आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है और उद्यम सबसे बड़ा मित्र, जिसके साथ रहने वाला कभी दुखी नहीं होता !!

भर्तृहरि

“The great aim of education is not knowledge but action”.

शिक्षा का महान उद्देश्य ज्ञान नहीं बल्कि क्रिया है !!

हर्बर्ट स्पेंसर

“Failure is the key to success, each mistake teaches us something”.

असफलता, सफलता की कुंजी है, प्रत्येक गलती हमें कुछ सिखाती है !!

जॉन एफ कैनेडी

“If the victory is certain, the coward also fights. Those brave are called those who do not leave the field to be sure of defeat”.

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ जाते हैं बहादुर वो कहलाते हैं जो हार निश्चित होने के वैजुद भी मैदान नहीं छोड़ते !!

जॉन लोके

“You cannot be successful unless you like your work”.

जब तक आप अपने काम को पसंद नहीं करते, तब तक आप सफल नहीं हो सकते !!

अरस्तु

“Everything is easy, only you should have the passion to do it”.

हर काम आसान होता है केवल आपके अंदर उसे करने का जुनून होना चाहिए !!

अबीगैल एडम्स

“If you want to do something in life, first of all, set your goal”.

अगर जीवन में कुछ करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करों !!

विलियम एस ब्यूर

“Steps, pens, and oaths should always be taken thoughtfully”.

कदम, कलम और कसम हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए !!

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

“If hard work is your weapon, success will be your slave”.

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी !!

अनाटोले फ्रांस !!

एजुकेशन थॉट इन हिन्दी एंड इंग्लिश: शिक्षा, शिक्षण और शिक्षित ये तीनो अलग-अलग प्रक्रिया है पर ये तीनो एक दुसरे के परस्पर होते है, क्योकि शिक्षा के बिना शिक्षण नही और शिक्षण के बिना शिक्षित नही. इसलिए आवश्यक है ये तीनो प्रक्रियाएं साथ ही हो.

समय के साथ-साथ शिक्षण प्रक्रिया में बदलाव होती रहे ताकि एजुकेशन का वो मुकाम हासिल हो सके जिसे पाने के लिए आपने अपनी 20 वर्ष लगा दी. इस तरह के सोच वाले इन्सान को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा पर कुछ महत्वपूर्ण अनमोल विचार आपके सामने उपस्थित है.

“Guess maybe wrong but not experience and experience come from hard work”.

अनुमान गलत हो सकता है लेकिन अनुभव नहीं, और अनुभव कड़ी मेहनत से आती है!!

अल्बर्ट आइंस्टीन

“He who never made a mistake did not try to learn”.

जिसने कभी गलती नहीं की, उसने सीखने की कोशिश नहीं की !! 

अज्ञान

“Wake up and don’t stop until the goal is reached”.

उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए !!

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

“Education is a commendable thing, but it should be remembered from time to time that anything that is worth knowing in this world and cannot be taught”.

शिक्षा एक सराहनीय चीज है, लेकिन समय समय पर यह बात याद कर लेनी चाहिए की ऐसा कुछ भी जो इस संसार में जानने योग्य है और उसे सिखाया नहीं जा सकता !!

ऑस्कार वाइल्ड

“Education does not mean how much you have missed, but it means to differentiate between what you know and what you do not know”.

 शिक्षा का यह मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है, बल्कि इसका मतलब यह है कि आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाना !!

अनाटोले फ्रांस

“No one can teach you, no one can make you spiritual. You have to learn everything from inside yourself. There is no better teacher than the soul”.

 तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं !!

अबीगेल वैन बरेन

अवश्य पढ़े, सुप्रभात सुविचार

“Someday, when you do not face any problem, you can be sure that you are walking on the wrong path”.

 किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं !!

स्वामी विवेकानंद जी

Greatness is trying to achieve the goal, not in reaching the goal”.

गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में !!

महात्मा गांधीजी

“If you focus on obstacles, you give them more power. Instead focus on your purpose, your most authentic and fundamental intentions”.

यदि आप बाधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप उन्हें अधिक शक्ति देते हैं। इसके बजाय अपने उद्देश्य पर, अपने सबसे प्रामाणिक और मौलिक इरादों पर ध्यान दें !!

अबीगेल वैन बरेन

“Both success and failure are part of life, both are not permanent”.

 कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के  हिस्से है, दोनों ही स्थायी नहीं हैं !!

अज्ञात

“Little knowledge is dangerous, but it is better than being completely ignorant”.

अल्प ज्ञान खतरनाक है, पर फिर भी यह पूर्ण रूप से अज्ञानी होने से बेहतर है !!

अबीगेल वैन बरेन

“When you are going up the stairs of the heights, treat the people left behind very well because at the time of descending all these will meet again on the way”.

जब आप ऊंचाइयों की सीढ़ियाँ चढ़ रहे हो, तो पीछे छूटे लोगों से बहुत अच्छा व्यवहार करें क्योंकि उतरते समय ये सभी रास्ते में फिर मिलेंगे !!

चाणक्य

“If you want to be successful in life, then become deaf because most people talk about it is going to cause morale”.

जिंदगी में अगर सफल होना है तो बहरे बन जाओ क्योंकि अधिकतर लोगों की बात मनोबल गिराने वाली होती है!!

अन्थोनी जे. डी’ एंजिलो

“Do one thing at a time, and while doing so put your whole soul in it and forget everything else”.

एक समय में एक ही काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ !! 

स्वामी विवेकानंदजी

“Work so silently, that success may make a noise”.

मेहनत इतनी खामोशी से करो, कि कामयाबी शोर मचा दे !!

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

“Life is the only real failure from which you have not learned”.

जीवन में बस वही वास्तविक असफलता है जिससे आपने सीख नहीं ली !!

अन्थोनी जे. डी’ एंजिलो

“Education is the power to think clearly, the power to work well and appreciate life in the work of the world”.

शिक्षा, स्पष्ट रूप से सोचने की ताकत है, विश्व के कार्य में अच्छी तरह से कार्य करने की शक्ति और जीवन की सराहना करने की शक्ति है !!

अज्ञात

“All the troubles of the world succumb to your courage”.

दुनिया की हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती हैं !!

अज्ञात

“If there is no possibility of defeat, then victory means nothing”.

यदि हार की कोई संभावना ना हो, तो जीत का कोई अर्थ नहीं !!

अज्ञात

“No matter how high the floor is, the paths are always under the feet”.

मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो, रास्तें हमेशा पैरों के नीचे ही होते है !!

G. M. Trevelyan

“Without education, no person can touch his ultimate heights”. 

बिना शिक्षा प्राप्त किए कोई व्यक्ति अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता !!

होरेस मन्न

“What is left after forgetting what you have learned is education”.

जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो याद रह जाता है वो शिक्षा है !!

B. F. Skinner

“Education purchased with money has created a large population who can read but cannot identify what is worth studying”.

पैसों से खरीदी गई शिक्षा, एक बहुत बड़ी आबादी पैदा की है जो पढ़ तो सकती है पर ये नहीं पहचान सकती की क्या पढने लायक है !!

G. M. Trevelyan

“Aspiration, ignorance, and inequality are the trinity of bondage”.

आकांक्षा, अज्ञानता, और असमानता, यह बंधन की त्रिमूर्तियां हैं !!

स्वामी विवेकानंदजी

“The more I live, the more I learn. The more I learn, the more I realize how little I know”.

जितना अधिक मैं जीता हूँ, उतना अधिक मैं सीखता हूँ. जितना अधिक मैं सीखता हूँ उतना अधिक एहसास होता है कि मैं कितना कम जानता हूँ !!

मिशेल लीग्रैंड

“Nothing is more valuable than education, it can be found only through hard work”.

शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान कोई चीज नही होता है इसे केवल परिश्रम के द्वारा ही पाया जा सकता हैं !!

अज्ञात

“If a man wants to learn, then every mistake of his can teach him something”.

यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती हैं !!

अन्थोनी जे. डी’ एंजिलो

“Instruction ends outside the classroom but education ends with life”.

निर्देश कक्षा के बहार समाप्त हो जाते हैं लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती है !!

सोलोमन ऑर्टिज़

“Education without principles is like making a man a cunning monster”.

सिद्धांतों के बिना शिक्षा, एक मनुष्य को चालाक दैत्य बनाने जैसा है !!

मिशेल लीग्रैंड

“Education is the ability to hear anything without losing your temper and self-confidence”.

बिना अपना आपा और आत्म विश्वास खोये, कुछ भी सुन सकने की योग्यता ही शिक्षा है !!

अल्बर्ट आइंस्टीन

“Education comes from within, you get it through struggle, effort, and ideas”.

शिक्षा भीतर से आती है, आप इसे संघर्ष, प्रयास और विचारों से पाते हैं !!

जॉन देवे

“Education is the best friend. An educated person knows respect everywhere. Education defeats beauty and youth”.

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है !!

चाणक्य

शरांश

शिक्षित होने का मतलब केवल ज्ञान अर्जित करना नही है बल्कि उसे अर्जित कर, सही तरीके से इस्तेमाल करना भी है. शिक्षा पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करने के पीछे मुख्य वजह यह था की आपको ज्ञान के साथ-साथ महान लोगे के विचार/ तथ्य से भी परिपक्व कराया जा सके. क्योकि परीक्षा की असली घड़ी तब शुरू होती है जब उसमे हम प्रवेश करने की कोशिश करते है. जब तक आप महापुरुषों के एजुकेशनल वाक्य को गंभीरता से नही लेंगे तब तक यह सिर्फ educational thoughts ही बनकर रहेगा.

टॉप 45 शिक्षा पर विचार में दिए गए शब्द स्टूडेंट्स के मानसिकता को प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण है. मुझे आशा है की आपको शिक्षा पर प्रसिद्ध विचार पढ़ कर आनंद और प्रेरणा मिली होगी. इस सम्बन्ध में हमें कमेंट कर अपनी राय दे सकते है.

1 thought on “45 Motivation Quotes on Educational in Hindi | शिक्षा पर विचार”

Leave a Comment