80 + बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन: Beti Bachao Beti Padhao Slogan

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय, परिवार कल्याण और मानव संसाधन विकाश की एक संयुक्त पहल है जिसके द्वारा देश में बेटियों पर हो रहे अन्याय को रोकना है. यह कल्याण कार्य बेटियों/ महिलाओ को सिर्फ शिक्षित कर के ही किया जा सकता है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन के माध्यम से भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति इमानदार होना है तभी एक बेहतर समाज का निर्माण हो पाएगा.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी, 2015 को किया गया था, जिसका मुख्य उदेश्य देश में कम हो रही महिलाओं की संख्या एवं उनकी साक्षरता दर को बढ़ाना था.

बेहतर समाज एवं देश के लिए पुरुषो और महिलाओं के लिंगानुपात का balance होना बहुत जरुरी है और इसी को बढ़ावा देने के लिए आज आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन के माध्यम से आपको एक सन्देश दिया जा रहा है की आप भी इस अभियान में अपना पूरा सहयोग दे.

बेटियों की सुरक्षा पर विद्वानों के प्रमुख नारे, जो दर्शाती है कि स्त्री शिक्षा के बिना देश कभी भी महान नही बन सकता है. आइए एक वादा करे “बेटी बचाए बेटी पढ़ाए” और एक सुन्दर देश का निर्माण करे. और बेटी पर स्लोगन का सहयोग करे.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन हिंदी में

Save Girl Child Slogan in Hindi

1. “पुत्री है सबसे सुन्दर उपहार, इसके साथ न करो दुर्व्यवहार”

2. “आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार”

अवश्य पढ़े,

3. “बेटी से ही आबाद हैं, सबके घर-परिवार, अगर न होती बेटियाँ तो थम जाता संसार”

4. “माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना, चाहे तो दुलार ना देना, कर सको तो इतना करना जन्म से पहले मुझे मार ना देना”

5. “खुशहाली आएगी खुशहाली आएगी हमारी बेटीयाँ जब स्कुल पढ़ने जायेगी”

6. “बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बेटी को पढ़ाकर एक सभ्य समाज बनाओ”

7. “स्वाभिमान और अभिमान का प्रतीक है बेटियां, इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”

8. “अगर बेटी को मरवाओगे, तब दुल्हन कहा से लाओगे”

9. “बेटी को अधिकार दो, बेटे जैसा प्यार दो”

10. “वो शाख है न फूल, गर तितलियाँ न हों, वो घर भी कोई घर है, जहाँ बच्चियाँ न हों”

11. “बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार, हिम्मत है तो ए माँ, मुझको पैदा करके मार”

12. “सृष्टि का सृजन हैं बेटियां और हमारे घर का आंगन है बेटियां”

13. “अगर करनी है जीवन और समाज की सुरक्षा, तो बेटियों को पढ़ा लिखाकर करो इनकी रक्षा”

14. “आज एक वादा करो, बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लो”

15. “बेटी कुदरत का है उपहार, इसको जीने का दो अधिकार”

16. “बेटी को मत समजो भार, जीवन का है ये आधार”

17. “बेटा-बेटी एक समान, यह तो है हर घर की शान”

18. “नारी तूही घर का गहना, तुझमे ही माँ, बीबी और बहना”

19. “ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से जोड़ते जाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाते जाओ “

20. “बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बेटी की रक्षा करके आदर्श माँ बाप का फर्ज निभाओ”

21. “खुशियों का उद्गम है बेटियां, इन्हें मारोगे तो नहीं मिलेंगी खुशियां”

22. “हर लड़की है आपकी इज्जत, इसे दहेज़ से न करो बेइज्जत”

23. “माँ नहीं तो बेटी नहीं, बेटी नहीं तो बेटा नहीं”

24. “कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां, जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां”

25. “लक्ष्मी-नारायण, राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर, – जब पुजीनीय भी पहले नारी, फिर नर, तो फिर क्यों नहीं देते लड़कियों को जन्म का अवसर”

26. “बेटे पढ़ेंगे तो एक घर को बढ़ाएंगे, बेटी पढ़ेंगी तो दोनों घर को खुशहाल बनाएगी”

27. “बेटिया है कुदरत का उपहार, इन्हें तो चाहिए बस आपका प्यार और दुलार”

28. “बेटी को मारोगे, तो मनुष्य नहीं जानवर कहलाओगे”

29. “शिक्षा बेटी का हैं हथियार, बढाओ कदम इस पर करो विचार”

30. “बेटी को जो दे पहचान, वह माता-पिता महान”

31. “बेटी है परिवार की शान, बढ़ाती है देश, प्रतिष्ठित समाज का मान”

32. “दहेज़ लेना और देना, दोनों सामाजिक अपराध है”

33. “बेटी है तो कल है”

इसे भी पढ़े,

34. “बेटे पढ़ेंगे तो एक घर को बढ़ाएंगे, बेटी पढ़ेंगी तो दोनों घर को खुशहाल बनाएगी”

35. “बेटी के जीवन को बचाना है, पढ़ा लिखाकर उन्हें आगे बढ़ाना है”

36. “उड़ान तो भरने दो, बेटियां भी करेगी जग में आपका नाम”

37. “अगर बेटे है घर के शान तो बेटियां भी है घर के आन”

38. “जीवन का है ये आधार, बेतियों को समझो न भार”

39. “सृष्टि की सृजन है बेटी, हर घर का आँगन है बेटी”

40. “चाहे मुन्ना चाहे मुनिया, एक ही बच्चे की प्यारी दुनिया

41. गांव- शहर में सिर्फ यही मुहिम चलाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”

42. “अपने सोच का करे सुधार, बिन बेटी के नही चल सकता ये संसार”

43. “एक बेटी पढ़ेगी, तो दो परिवार शिक्षित होंगे”

44. “अपनी बेटी को शिक्षा दिलाओ, देश की साक्षरता बढाओ”

45. “हर जंग में हार जाओगे, अगर बेटी को ना अपनाओगे”

46. “जिम्मेदारी संग, बेटी भर रही उड़ान, न कोई शिकायत, न कोई थकान”

47. “माँ चाहिए, पत्नी चाहिए, बहन चाहिए, फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए”

48. “बेटियों” को मत रखो तुम निरक्षर, “बेटियाँ” भी बनेंगी अब बड़ी “अफसर”

49. “अगर जीवन को आगे बढ़ाना है, तो बेटियों के जीवन को सुरक्षित बनाना है”

50. “बेटियां समस्या नहीं, समस्या का समाधान”

51. “हमारी बेटी है दुर्गा की शक्ति, यही देश को बनाएगी महाशक्ति”

52. “न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ, होश में आओ, बेटी बचाओ”

53. “कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है, जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है”

54. “खुले आसमान की ऊंची उड़ान हैं बेटियां, हर मां-बाप की शान हैं बेटियां”

55. “बेटिया कभी नही होती है भार, ऐसा सोच कर मत करो उनका तिरस्कार”

56. “मौका तो दो, बेटियां भी बुढ़ापे की लाठी बन सकती है”

57. “तभी करेगा देश प्रगति, जब बेटियों के जीवन को मिलेगी गति”

58. “पढ़ेंगी, बढ़ेंगी और कीर्तिमान गढ़ेंगी, ये भारत की बेटियां यश-शिखर तक चढ़ेंगी”

59. “जो बेटियों को करेगा प्यार, सिर्फ वही होगा मान और सम्मान का असली हकदार”

60. “दहेज प्रथा को अब दूर भगाओ, दहेज़ रुपी दानव से बेटी के जीवन को बचाओ”

61. “सोच बदलो बेटी आई है, मानो घर में लक्ष्मी आई है”

62. “असंभव को संभव बनाओ, अपनी बेटी को आगे बढाओ”

अवश्य पढ़े,

63. “ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियाँ न कर पाई है, बेटियां तो आसमान से, तारे तक तोड़ कर लाई है”

64. “जैसे करते खुद की रक्षा, ऐसे ही करो बेटी की सुरक्षा”

65. “रूढ़िवादी विचारो को अब भूलाओ तुम, बेटियों को अपनाओ और बेटी को पढाओ”

66. “बेटी है जीवन का आधार, उनके जीवन की रक्षा के लिए रहो हमेसा तैयार”

67. “जैसे अपनी बेटी की करते है सुरक्षा, ठीक वैसे दुसरो की बेटियों की करना रक्षा”

 68. “पुरुष पढ़ेगा तो अकेला बढेगा, बेटी पढेगी तो पूरा परिवार बढेगा”

69. “इंद्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग”

70. “जाग जाए अगर देश की बेटियां, युग स्वयं ही बदलता चला जायेगा”

71. “दे दो दर्जा “बेटियों” को समान अधिकार का, उनकी ख्वाहिशों पर न अब तुम लगाओ अंकुश”

72. “मत करो बेटी के साथ फर्क का व्यवहार, बेटी भी बन सकती है आपके जीने का आधार”

73. “हर बेटी की यही पुकार, हमारे जीवन में अब करो सुधार”

74. “बेटी बचाने का करो इरादा, अभी से दो हमें यह वादा”

75. “अश्लीलता को दूर भगाओ, अपनी बेटियों को बचाओ”

76. “खुशियो के फूल खिलाती बेटी, घर आँगन महकाती बेटी”

77. “ये इस बार हमने ठाना है, अपनी बेटी को शसक्त बनाना है”

78. “आज, अभी और अब से बेटी पढ़ेंगी बेटी बढेंगी”

79. “अगर बेटी का करोगे नाश, तो हो जाएगा सब का विनाश”

80. “बेटी है कुदरत का एक अनमोल उपहार, पढ़ने और जीने का भी दो इनको अधिकार”

निष्कार्ष

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन आपको प्रेरित करने के लिए था जिससे आप अनुभव कर सके की बेटियों का वजूद देश हित के लिए कितने मायने रखता है. आज इस देश में बेटियों की भागीदारी पुरुषो के बराबर हो गया, जिससे हमारा देश भारत आज तरक्की के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

आपका कर्तब्य होता है कि बेटियों की शिक्षा स्तर और ऊचाँ उठाया जाए और उन्हें देश और खुद के लिए एक नया कीर्तिमान रचने के लिए तैयार किया जाए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन इन हिंदी का उद्देश्य भी यही था ताकि आप शिक्षा को सुनिश्चित करे.

उम्मीद है आपको पसंद आया होगा. यदि कोई स्लोगन आपके पास है, तो हमें कमेंट अवश्य करे. धन्यवाद!

Leave a Comment