CSC Se bank Account Kaise khole: ग्राहक को बैंक खाता कैसे खोले

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

सीएससी से बैंक अकाउंट कैसे खोले? ऑनलाइन CSC के माध्यम से बैंक अकाउंट ओपन करना बेहद सरल प्रक्रिया हो गया है. क्योंकि, बैंक CSC संचालक को अकाउंट खोलने का पूरा अधिकार प्रदान किया है. यदि आप भी CSC संचालक है, जन सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहक का बैंक अकाउंट खोल कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

यदि आपके पास  जन सेवा केंद्र लॉगिन आई.डी व पासवर्ड उपलब्ध है, तो देश के किसी भी भाग में ग्राहक का अकाउंट बेहद सरलता से खोल सकते है. इसके लिए कुछ विशेष दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिसे पूरा ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है. CSC Se Bank Account Opening Kaise Kare? के सन्दर्भ में सभी आवश्यक तथ्यों उपलब्ध किया गया है जो अकाउंट ओपन करने में मदद करता है.

यहाँ CSC Se bank Account kaise khole के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है जिसे फॉलो कर CSC संचालक बेहद सरल प्रक्रिया से बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है.

CSC से बैंक अकाउंट खोलने के महतवपूर्ण तथ्य

जन सेवा केंद्र संचालको को बैंक खाता खोलने के सन्दर्भ में आवश्यक तथ्यों को बताना चाहते है. इसके लिए जन सेवा केंद्र लॉगिन आई.डी व पासवर्ड का होना आवश्यक है. और किसी भी बैंक का अकाउंट खोलने से पहले ग्राहक का आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करे. सभी दस्तावेजो को अच्छे से मूल्यांकन करने के बाद खाता ओपन करने की प्रक्रिया शुरू करे.

एक सर्वे के अनुसार ज्यादातर बैंक अकाउंट जन सेवा केंद्र के माध्यम से ही खोला जा रहा है. ऐसे में पैसे कमाने का मौका बेहतर है. उम्मीद करता हूँ, कि यह पोस्ट यानि CSC Se Bank Account Opening Kaise Kare के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया आपको पसंद आयेगा.

इसे भी पढ़े,

प्रक्रिया: सीएससी से बैंक अकाउंट कैसे खोले

डिजिटल युग में बेहतर भविष्य निर्माण करने की सुनहरा मौका जन सेवा केंद्र प्रदान कर रहा है. ऐसे में इसका लॉग इन और पासवर्ड आपके पास है, तो आप सीएससी से बैंक अकाउंट ओपन कर अच्छा पैसा कमा सकते है. CSC Se Bank Account Opening Kaise Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • CSC Se Bank Account Open करने के लिए सबसे पहले Digital Seva Connect के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • या दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट Digital Seva Connect के लॉग इन पेज पर जाए.
CSC Se Bank Account Open Kare
  • इस पेज पर CSC रजिस्ट्रेशन करते समय प्राप्त CSC लॉगिन आई.डी व पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करे.
  • लॉग इन होने के बाद एक डैशबोर्ड ओपन होगा. डैशबोर्ड के टॉप में  सर्च आईकन दिखाई देगा. इस आइकॉन में अपने बैंक का नाम लिखे. अर्थात, जिस बैंक का खाता खोलना चाहते है, उस बैंक का नाम सर्च करे
CSC Se Bank Account Opening Kare
  • बैंक का नाम सर्च करने पर निचे उस बैंक के नाम के साथ लॉग इन भी लगा होगा. उस विकल्प पर क्लिक करे. उदाहरण के लिए HDFC Login
  • इसके बाद Account Opening का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद बैंक खाते विशेषताओं के बारे में बताया जायेगा
  • इन विशेषताओं को पढ़ने में बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक

क्लिक करने के बाद Video KYC Account Opening का एक फॉर्म इस प्रकार खुलेगा

CSC Se Bank Account Khole
  • फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पैन कार्ड, एड्रेस आदि दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद सभी जानकारी को कन्फर्म करने के लिए बोला जाएगा. उस विकल्प पर क्लिक कर कन्फर्म करे
  • कन्फर्म पर क्लिक करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से एक लिंक भेजा जाएगा. उसे ओपन करे
  • उस लिंक में बैंक खाता खोलने वाला आवेदन फॉर्म होगा. इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरे और “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Open Your Account Now के विकल्प पर क्लिक कर Video KYC Account Opening को पूरा करे
  • ये सभी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपका अकाउंट नंबर प्राप्त हो जाएगा. इस प्रकार आप सीएससी से बैंक अकाउंट खोल सकते है.

Note: csc se bank Account Open कैसे करे के स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है. जिसे महज कुछ ही मिनट में फॉलो कर बैंक अकाउंट खोल सकते है.

जन सेवा केंद्र संचालकों के लिए CSC Se bank Account kaise khole के चरणबद्ध तरीके उपलब्ध है जो बेहद सरल होने के साथ-साथ किसी भी बैंक अकाउंट को open करने में मदद करते है. उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment