Days Name In Hindi and English: सप्ताह के 7 दिनों का नाम

अपने दिनचर्या का शुरुआत दिन का नाम रखकर शुरू करना भारतीय संस्कृति में शुभ समझा जाता है. इसलिए, सप्ताह के दिनों का नाम स्मरण रखना अपने भाषा में आवश्यक है. इसलिए, यहाँ Days Name In Hindi and English में दर्शाया गया है जिसे बच्चे सरलता से याद कर सकते है. क्योंकि, दिनों का नाम हिंदी और इंग्लिश में दिया गया है जो स्मरणीय है.

कई बार बच्चो से पूछा जाता है कि क्या आप जानते हैं कि सप्ताह में कितने दिन होते हैं? इसपर इनका जवाब हाँ, में होता है लेकिन कई बार उन्हें दिनों का नाम हिंदी और अंग्रेजी में ज्ञात नही होता है. इसलिए, वीक नेम इन हिंदी एंड इंगलिश, हफ्ते के 7 दिनों के नाम, इस लेख में उपलब्ध कराया गया है जिसे सरलता से याद किया जा सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि एक सप्ताह में 7 दिन और एक महीनों में 4 सप्ताह तथा एक वर्ष में 52 सप्ताह होता हैं. ये सभी जानकारी व्यक्तिगत ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए आवश्यक है कि आप Saptah Ke Dino Ke Naam इंलिश और हिंदी में पहले से ही स्मरण रखे.

सप्ताह के दिनों का नाम हिंदी और इंग्लिश में

Word Meaning के अनुसार दिनों का नाम सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. क्योंकि, नामो का प्रयोग हमेशा होता है. इसलिए, आवश्यक है कि Meaning और Spelling के अनुसार दिनों का नाम स्मरण हो.

Days Name लिखने में सबसे थोड़ी बहुत गलती अक्शर देखने को मिलता है. इस त्रुटी को खत्म करने के लिए निचे दिनों का नाम हिंदी और इंग्लिश में दिया गया है जिसे स्मरण कर गलती में सुधार कर सकते है.

Hindi Name English Name
रविवारSunday
सोमवारMonday
मंगलवारTuesday
बुधवारWednesday
बृहस्पतिवार/गुरुवारThursday
शुक्रवारFriday
शनिवारSaturday

सप्ताह के सातों दिनों के नाम हिंदी में

सप्ताह के दिनों का नाम इंग्लिश में लगभग समान ही रहता है. लेकिन हिंदी में इसे लिखने और बोलने की शैली में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है. इसलिए, निचे दिनों का नाम दोनों प्रकार से दिया गया है.

Hindi Name आम बोलचाल में
रविवारइतवार
सोमवारसोमार
मंगलवारमंगल वार
बुधवारबुध
बृहस्पतिवार/गुरुवारगुरुवार
शुक्रवारशुक्र
शनिवारशनिचर

सप्ताह के 7 दिनों के नाम उच्चारण के साथ

Englishउच्चारणHindi
Sundayसन्डेरविवार (Ravivar)
Mondayमंडेसोमवार (Somvar)
Tuesdayट्यूज़डेमंगलवार (Mangalvar)
Wednesdayवेडनेस डेबुधवार (Budhvar)
Thursdayथर्सडेगुरुवार (Guruvar)
बृहस्पतिवार (Brihaspativaar)
Fridayफ्राइडेशुक्रवार (Shukrvar)
Saturdayसैटरडेशनिवार (Shanivar)

दिनों के नाम इंग्लिश और हिंदी में

दैनिक दिनचर्या में सप्ताह के दिनों के अलावा कुछ ऐसे शब्द है जिनका प्रयोग प्रायः किया जाता है. उसका हिंदी और इंग्लिश में नाम ज्ञात होना आवश्यक है. क्योंकि, इंग्लिश और हिंदी में इसका प्रयोग अधिक होता है.

HindiEnglish
सप्ताहWeek
आजToday
दिनDay
किसी दिनSomeday
कल (आने वाला)Tomorrow
कल (बीता हुआ)Yesterday
आज रातTonight
कल रात (बीता हुआ)Yesterday Night
कल रात (आने वाला)Tomorrow Night

Week Days Name Chart in Hindi

Days Name Chart in Hindi

Days Name in Hindi and English Video

विडियो के माध्यम से सप्ताह के दिनों को सरलता से याद करे. क्योंकि विडियो में दिनों को इस प्रकार दर्शाया गया है जिससे meaning और spelling सरलता से याद हो जाता है.

सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. 7 दिनों के नाम कैसे लिखें?

दिनों का नाम इस प्रकार लिखें:

  • सोमवार – Monday
  • मंगलवार – Tuesday
  • बुधवार – Wednesday
  • गुरूवार/बृहस्पतिवार – Thursday
  • शुक्रवार – Friday
  • शनिवार – Saturday
  • रविवार – Sunday

Q. सप्ताह में कितने दिन होते हैं और उनके नाम?

एक सप्ताह में 7 दिन होता है, जिसका नाम इस प्रकार है: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार.

Q. 1 साल में हफ्ते कितने होते हैं?

1 सप्ताह में 7 दिन और एक महीनों में 4 सप्ताह तथा एक वर्ष में 52 सप्ताह होता हैं.

Q. सप्ताह के दिनों को हिंदी में क्या कहते हैं?

सप्ताह के दिनों को हिंदी में निम्न प्रकार व्यक्त किया जाता है: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार.

Q. हिंदी में दिनों के नाम कैसे लिखे जाते हैं?

सप्ताह के दिनों को निम्न प्रकार लिखा जाता है:

  • रविवार
    • इतवार
  • सोमवार
  • मंगलवार
  • बुधवार
  • गुरुवार
    • बृहस्पतिवार
    • वीरवार
  • शुक्रवार
  • शनिवार
    • शनिचर

Q. दिनों के नाम अंग्रेजी में लिखे?

Name of Days in a Week in English:

  • Sunday.
  • Monday.
  • Tuesday.
  • Wednesday.
  • Thursday.
  • Friday.
  • Saturday.

Q. सप्ताह के दिन किस पर आधारित हैं?

दिनों के नाम सात खगोलीय पिंडों यानि सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, और शनि पर आधारित है. जैसे;

SundayरविवारSun – सूर्य
MondayसोमवारMoon – चंद्रमा
TuesdayमंगलवारMars – मंगल
WednesdayबुधवारMercury – बुध
Thursdayगुरुवार
बृहस्पतिवार
Jupiter – बृहस्पति
Fridayशुक्रवारVenus – शुक्र
SaturdayशनिवारSaturn – शनि

Leave a Comment