10 दिशाओं के नाम हिंदी और इंग्लिश में: Directions Name in Hindi

प्राचीन समय में दिशाओं का अध्ययन मार्ग ढूढ़ने के लिए किया जाता था. लेकिन विज्ञान के समय में दिशाओं का अध्ययन विभिन्न प्रकार के कार्यो जैसे; मौसम का अनुमान, प्राकृतिक आपदा, तकिनकी मदद आदि के लिए किया जाता है. इसलिए, आवश्यक है कि Directions Name in Hindi and English में आपको पता हो ताकि आप सभी दिशा का अनुमान सरलता लगा लें.

प्रतियोगिता एग्जाम में दिशाओं के नाम सम्बंधित प्रश्न भी पूछा जाता है. जिससे प्रतीत होता है कि दिशाओं का अध्ययन केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए आवश्यक है.

दुनिया में 4 प्रमुख दिशाएँ है और प्रत्येक दिशाओं का अपना वैज्ञानिक महत्व है. इन दिशाओं के अध्ययन में, सूर्य, मौसम, प्रकृति, आदि शामिल है. ये प्रकृति के संरचना और पृथ्वी पर होने वाले घटनाओं का वर्णन करते है.

यहाँ Directions Name in Hindi and English में सभी दिशाओं का अध्ययन Word Meaning के अनुसार करेंगे ताकि समझना और याद करना सरल हो. निचे सभी आवश्यक दिशाओं का नाम टेबल दिया गया है जो आवश्यक है.

अवश्य पढ़े,

दिशाओं के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में

Directions Name In Englishउच्चारणDirections Name In Hindi
Eastईस्टपूर्व, पूरब
Westवेस्टपश्चिम
Northनॉर्थउत्तर
Southसाउथदक्षिण
North – Eastनॉर्थ ईस्टउत्तर – पूर्व
North – Westनॉर्थ वेस्टउत्तर – पश्चिम
South – Eastसाउथ ईस्टदक्षिण – पूर्व
South – Westसाउथ वेस्टदक्षिण – पश्चिम
Easternईस्टर्नपूर्वी, पूर्वीय
Westernवेस्टर्नपश्चिमी, पाश्चात्य
Northernनॉर्थर्नउत्तरी, उत्तरीय
Southernसाउथर्नदक्षिणी
Southernerसाउथर्नरदक्षिणवासी
Southernmostसाउथर्नमोस्टसुदूर दक्षिणी

अवश्य पढ़े,

अन्य दिशाओं के नाम हिंदी और इंग्लिश में

ये ऐसे दिशाएँ है जिनका प्रयोग प्रत्येक समय होता है. इसलिए, इन दिशाओं का नाम हिंदी और इंग्लिश में सभी जानना आवश्यक है. जो इस प्रकार है:

Leftलेफ्टबाएँ
Rightराइटदाएँ
Upअपऊपर
Downडाउननीचे

हिन्दू धर्म के अनुसार दिशाओं का नाम

धार्मिक पुराणों में निम्न प्रकार के दिशाओं का उल्लेख मिलता है.

  • पूर्व दिशा 
  • पश्चिम दिशा 
  • उत्तर दिशा 
  • दक्षिण दिशा

इसके अतिरिक्त दो और दिशाओं का उल्लेख मिलता है जो ऊर्ध्व (ऊपर) और अधो (नीचे) हैं. जिसे इंग्लिश में Zenith और Nadir कहा जाता है.

इसे भी पढ़े,

सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. चारो दिशा का क्या नाम है?

चारों दिशाओं का नाम निम्न प्रकार है: पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण.

Q. ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ किधर है?

सूर्योदय की की तरफ मुंह करने पर वह आपका ईस्ट होगा, नॉर्थ आपके बाएँ हाथ की तरफ होगा और साउथ आपके दायें होगा तथा वेस्ट आपके पीछे होगा.

Q. ईस्ट वेस्ट नॉर्थ साउथ का हिंदी क्या होगा?

East, West, North, South का हिंदी क्रमशः पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण होगा.

Q. दिशाएँ कितनी है?

दिशाएँ दस है जिसका नाम इस प्रकार है:

Eastईस्टपूर्व, पूरब
Westवेस्टपश्चिम
Northनॉर्थउत्तर
Southसाउथदक्षिण
North – Eastनॉर्थ ईस्टउत्तर – पूर्व
North – Westनॉर्थ वेस्टउत्तर – पश्चिम
South – Eastसाउथ ईस्टदक्षिण – पूर्व
South – Westसाउथ वेस्टदक्षिण – पश्चिम
Zenithसेनिथऊर्ध्व
Nadirनादिरअधो

Leave a Comment