पालतू जानवरों के नाम | Domestic Animals Name in Hindi and English

Domestic Animal को हिंदी में पालतू जानवर कहा जाता है. पालतू ऐसे जानवर है जिसे मनुष्यों द्वारा अपने घर में पाला जाता है. ये जानवर मनुष्य को को कई प्रकार से लाभावान्ति करते है. जैसे; दूध, सवारी, आदि. Word Meaning और इंग्लिश बोलने के लिए Domestic Animals Name in Hindi and English में जानना आवश्यक है.

स्कूल में बच्चो से पालतू जानवर का नाम हिंदी और इंग्लिश में लिखने को अक्शर बोला जाता है. बच्चें कुछ ही जानवर का नाम लिख पाते है क्योंकि, उन्हें अधिक पालतू जानवर का नाम ज्ञात नही होता है. ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए सभी पालतू जानवरों का नाम हिंदी और इंग्लिश में यहाँ उपलब्ध किया गया है.

इंग्लिश में पालतू जानवर को Pet Animals भी कहा जाता है. ये ऐसे जानवर है जो मनुष्यों को प्यारे लगते है. इसलिए, इनके सम्बन्ध में जानकारी रखना आवश्यक है. निचे Domestic Animals Name in Hindi and English में दिया गया है जिसे याद करना सभी के लिए महतवपूर्ण है.

अवश्य पढ़े,

All Domestic Animals Name in Hindi and English

पालतू जानवरों के नामPet AnimalPets Picture
खरगोशRabbitRabbit
कुत्ताDogdog
बिल्लीCatCat
घोड़ाHorseHorse
भेड़SheepSheep
गधाDonkeyDonkey
ऊंटCamel
लामाLlamaLlama
सांडBullBull
गायCowCow
बंदरMonkey
भैंसBuffaloBuffalo
चूहाRatRat
याकYakYak
बत्तखDuckDuck
कबूतरPigeonPigeon
हाथीElephantElephant
खच्चरMuleMule
सूअरPigPig
मुर्गीChickenChicken
बैलOxOx
कछुआTortoiseTortoise
बकरीGoatGoat

Video Guide: Pets Animals Name in Hindi and English

कई बार कुछ जानवरों को पहचानने में परेशानी होती है. इसलिए, यहाँ पालतू जानवर का नाम विडियो के माध्यम से दिया गया है जिसे सरलता से पहचान एवं याद कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

कुछ विशेष पालतू जानवर

जानवरों में कुछ ऐसे पालतू जानवर है जो मनुष्यों को सबसे अधिक प्रिय है. जो इस प्रकार है:

गाय (Cow):

गाय प्रकृति की एक महत्त्वपूर्ण पालतू पशु है जो विश्व में सभी जगह पाई जाती है.भारत में गाय को ‘माता’ माना जाता हैं. गाय दूध का सर्वोतम स्त्रोत है और यह साकाहारी है. वैदिक काल से गाय का महत्व महत्वपूर्ण रहा है. क्योंकि, हिंदी संस्कृति में आय का एक महत्वपूर्ण स्थान है. और गाय हत्या महापातक पापों में से एक जाती है.

कुत्ता (Dog):

मानव द्वारा सबसे ज्यादा पालतू को ही बनाया जाता है. क्योंकि, ये सबसे अधिक वफादार होते है. कुत्ते, दुनिया में लगभग 400 मिलियन और उनकी सैकड़ों नस्लें मौज़ूद हैं. ये सर्वाहरी एवं बुध्दिमान होते है.

घोड़ा (Horse):

पृथ्वी पर मौजूद सभी स्तनपायी जानवरों की तुलना में घोड़े की ऑंखें सबसे बड़ी एवं तीब्र होती हैं. ये एक ही समय में दो अलग-अलग जगहों पर देखने में सक्षम है. घोड़ा साकाहारी जानवर है जिसका इस्तेमाल समान धोने और रेस के लिए किया जाता है.

सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. पालतू जानवर के नाम क्या है?

कुछ प्रमुख पालतू जानवरों का नाम इस प्रकार है.

  • Dog – कुत्ता
  • Goat – बकरा / बकरी
  • Cow – गाय
  • Pig – सूअर
  • Rabbit – खरगोश
  • Cat – बिल्ली
  • Duck – बत्तख
  • Horse – घोड़ा
  • Camel – ऊँट
  • Donkey – गधा
  • Ox – बैल
  • Pigeon – कबूतर
  • Elephant – हाथी

Q. पालतू जानवर को क्या कहते हैं इंग्लिश में?

पालतू जानवर को इंग्लिश में Domestic Animal या Pets Animal कहते है.

Q. पेट एनिमल में कौन कौन से जानवर आते हैं?

पेट एनिमल में विभिन्न प्रकार के जानवर आते है. जैसे; गाय, कुत्ता, बकरा, बिल्ली, भेड़, खरगोश, घोड़ा, सूअर, ऊँट, भेंस, गधा, आदि.

Q. 10 पालतू जानवरों के नाम इंग्लिश में?

  • Dog – कुत्ता
  • Cow – गाय
  • Pig – सूअर
  • Rabbit – खरगोश
  • Cat – बिल्ली
  • Horse – घोड़ा
  • Camel – ऊँट
  • Donkey – गधा
  • Ox – बैल
  • Elephant – हाथी

उम्मीद है कि Domestic Animals Name in Hindi and English आपको पसंद आया होगा. यदि आप इसमें और पालतू जानवरों को जोड़ना चाहते है, तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे.

Leave a Comment