आज के दौर में गाड़ी प्रत्येक व्यक्ति की जरुरत है. क्योंकि, यह यात्रा करने एवं समय बचाने का सर्वोतम साधन है. ऐसे में गाड़ी का पेपर साथ रखना सुरक्षा के दृष्टिकोण से महतवपूर्ण है. यदि गाड़ी या बाईक के पेपर व आर.सी चेक करना हो, तो ऑनलाइन इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है.
भारत सरकार गाड़ी या बाइक का पेपर ऑनलाइन चेक करने के दिशा में इतिहासिक कदम उठा रही है. अर्थात, किसी भी गाड़ी का पेपर ऑनलाइन चेक व डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्रक्रिया को पूरा करने में महज कुछ मिनट ही लगते है. ऐसे स्थिति में Gadi Ka Paper Kaise Check Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.
अपने गाड़ी सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी यानि गाड़ी का पेपर, RC आदि गाड़ी का पेपर कैसे चेक करें के प्रक्रिया के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते है.
ऑनलाइन गाड़ी का पेपर कैसे चेक करें
गाड़ी का पेपर चेक करना बहुत सरल है, क्योंकि इसके सम्बन्ध में कुछ आसान स्टेप निचे दिए गए. जिसे फॉलो कर कोई भी व्यक्ति आपने गाड़ी का पेपर या RC महज कुछ मिनटों में निकाल सकते है.
ऑनलाइन प्रक्रिया अपने आप में ही एक समाधान है. क्योंकि, गाड़ी का पेपर कैसे चेक करे को सरल और सटीक बनाता है. निचे दिए गए स्टेप इस प्रकार है:
इसे भी पढ़े,
स्टेप 1: parivahan.gov.in पर जाए
गाड़ी का RC या पेपर चेक करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में परिवहन का ऑफिसियल वेबसाइट दर्ज कर सर्च करे. या दिए गए परिवहन के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
Note: आवश्यक नही है कि केवल मोबाइल या लैपटॉप में ही इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है. बल्कि अपने सुविधा के अनुसार वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप 2: Vehicle Related Services पर क्लिक करे
परिवहन के अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद वहाँ विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा. लेकिन आपको होम पेज से Online Services के सेक्शन में जाना है. वहाँ Vehicle Related Services का विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे, जैसे निचे दिखाया गया है.

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से अपने सम्बंधित राज्य का नाम सेलेक्ट करे
स्टेप 3: RTO Select करे
राज्य के नाम सेलेक्ट करने के बाद पेज अपने आप लोडिंग होने लगेगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से अपने सम्बंधित RTO को सेलेक्ट करे, जैसे निचे उपलब्ध है.

स्टेप 4: डाउनलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करे
अपना TRO सेलेक्ट करने के बाद proceed के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही, एक नया पेज खुलेगा. इसमें से डाउनलोड डॉक्यूमेंट के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 5: गाड़ी का पेपर चेक व डाउनलोड करे
डॉक्यूमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपसे Registration Number, Chassis No, और Engine Number माँगा जाएगा. ये जानकारी दर्ज कर वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करे. क्लिक करते ही, गाड़ी का पेपर, गाड़ी का डिटेल्स यानि RC स्क्रीन पर देखाई देने लगेगा.
उस पेज और प्रिंट व डाउनलोड का आप्शन उपलब्ध होगा, अपने सुवधा के अनुसार गाड़ी का पेपर डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है.
Note: Gadi Ka Paper Kaise Check Kare की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है. यदि कोई संदेह या परेशानी हो, तो कृपया हमें कमेंट अवश्य करे.
Quick Links: Gadi Ka Paper Kaise Check Kare
Official Website | Click Here |
Direct Link | Click Here |
पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न: FAQs
गाड़ी का आरसी दो प्रकार से चेक कर सकते है. पहला, ऑफिसियल वेबसाइट से और दूसरा, मोबाइल ऐप से. अपने सुविधा के अनुसार दोनों में से किसी एक चयन करे. और RC वाले ऑप्शन में RC नंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. इस प्रकार आरसी चेक कर सकते है.
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाए. और ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन में से Vehicle Related Services के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना राज्य चुने और RTO सेलेक्ट करे. इसके बाद गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर गाड़ी का कागज चेक करे.

जिकेश कुमार इस वेबसाइट के फाउंडर है जिन्हें लगभग 5 वर्षो का कंटेंट राइटिंग अनुभव है. इस वेबसाइट उपलब्ध सभी जानकारी दर्शकों के पसंद एवं जरुरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस वेबसाइट पर एजुकेशन महत्वपूर्ण जानकारी के साथ लोन एवं स्कॉलरशिप, सरकारी योजना, स्टडी टिप्स की भी जानकारी प्राप्त होगी.