सुप्रभात सुविचार जो शारीर में ताजगी भर दे: सुप्रभात संदेस

संस्कार या संस्कृति चाहे जैसे भी हो लेकिन सुबह सबकी लगभग एक सामान ही होती है. सबको एक नया जीवन और उसे बेहतर बनाने का एक खुशनुमा सूर्य की किरणों की तरह चमकती सवेरा का मौका मिलता है. फर्क बस इतना है कि कोई उसे संयोग लेता है और कोई इसे बर्बाद कर देता है. लेकिन Positive सुप्रभात सुविचार यह सिखाता है कि अपने सुबह को कैसे उज्वल बनाए.

मंगलमय सुप्रभात एक ऐसा समय है जो अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग अवसर लेकर आता है. जिसकी मनस्थिति जैसी होती है वह उसी मंतव्य के अनुसार अपने दिन का शुरुआत करता है. लेकिन आप ऐसा क्या करे कि आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में यह अनोखी सुबह आपकी मदद करे.

यहाँ ऐसे ही विशेष प्रशों का उत्तर Good Morning सुप्रभात सुविचार में उपलब्ध है जो दुनियाँ के महान रचनाकारों द्वारा रचा गया है. ये विद्वानों का अनुभव है कि चंद वाक्यों यानि पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार में ही सुबह की सभी खूबसूरती पीरों दिए है.

अगर आप सुप्रभात सुविचार या सुप्रभात कविता को ध्यान से पढ़ते है, तो मेरा दावा है कि आप अभी तक जो हुनर नही सीख पाएं है वो इन सर्वश्रेष्ठ वाक्यों से सिख पाएँगे.

110 सुप्रभात कोट्स | सुप्रभात सुविचार हिंदी

सुबह जीवन का सबसे खुबसुरत पल है क्योंकि, यह दिन की शुरुआत करने की एक नया मौका प्रदान करता है. ऐसे में हिंदी गुड मॉर्निंग कोट्स के साथ दिन का शुरुआत करना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. positive सुप्रभात सुविचार पुरे दिन आपको पॉजिटिव उर्जा से भरे रखता है जिससे आपका मन काम में अच्छे से लगता है.

सुप्रभात प्रेरक विचार मास्तिष्क को सकरात्मक उर्जा प्रदान करता है जो स्वास्थ्य के साथ शारीरिक वृद्धि में सहायता करता है. इसलिए, निचे प्रेरणादायक सुप्रभात संदेश हिंदी में उपलब्ध कराया गया है.

1. हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी साँसे, खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे

2. जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ दिन की शुरुआत करते है, भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है.

3. अच्छा लगता है मुझे उन लोगों को गुड मोर्निंग भेजना जो मेरे सामने होते हुए भी, मेरे दिल के बहुत क़रीब होने का एहसास दिलाते है।

4. यदि आप एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं, तो इसे एक लक्ष्य से बाँधें, लोगों या चीजों को नहीं।
― Albert Einstein

5. ईश्वर, जीवन में सफल होने का एक बार अवसर सभी को देता है, आपको भी दिया है

6. कोई देखेगा तो क्या कहेगा, कोई सुनेगा तो क्या कहेगा, इसी डर में अनेक लोगों की जिंदगी कट जाती है वे वहीं के वहीं रह जाते हैं

7. हुई सुबह और उड़ गया अँधेरा, किरणों ने किया नवीनतम सवेरा, आसमान में हुआ सूरज का बसेरा, काश आज मिलन हो तेरा और मेरा.

अवश्य पढ़े, सर्वश्रेष्ठ इंडियन आर्मी सुविचार जो आपको को प्रेरित कर दे

8.नयी सुबह खुशीयों का घेरा,सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा, ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा, मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.

9. ये सूर्योदय आपके जीवन में लाखों ख़ुशियाँ और समृद्धि लाए यही मेरी कामना है

10. हंसी अल्प कल के लिए है,
कल्पना की कोई उम्र नहीं है,
और सपने हमेशा के लिए हैं।
― वाल्ट डिज्नी

11. वक्त का काम तो गुजर जाना है बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो

12. फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका, सितारों के आँगन में हो सवेरा आपका, दुआ है एक यार की यार के लिए, हमसे भी खूबसूरत हो नसीब आपका

13. उठो, नयी ताजगी के साथ शुरआत करो, हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो

14. ज़िंदगी में हर रोज़ वो चेहरा मुस्कुराता मिले, जिस चेहरे को आप रोज़ आइने में देखते हो

15. यदि आप दूसरों के लिए भगवान से प्रार्थना करने की आदत विकसित करते हैं, तो आपको अपने स्वयं के लिए प्रार्थना करने की आवश्यकता नहीं होगी
Bible

16. आशा चाहे कितनी भी कम हो, निराशा से बेहतर ही होती है
उठ कर देखिये इस सुबह का नज़ारा,,हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,

17. सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा, कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा.

18. मुश्किल भरी सुबह है अपना हाथ दिल पर रखो। इसे महसूस करो। इसे मकसद कहते हैं। तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो। हार मत मानो

19. देर से देना होगा तो देर से ही सही पर यक़ीन रख सब कुछ होगा सही, वक़्त ख़राब है तेरी ज़िंदगी नहीं

20. सुबह उठकर एक दिल से प्यार करें और प्यार के एक और दिन के लिए धन्यवाद दें.
― कहिल जिब्रान

21. भगवान कहते हैं, जीवन में कभी मौका मिले तो सारथी बनना, स्वार्थी नहीं

22. रात गुजरी दिन निकल आया, चली हवा झोंका टकराया, पूछा हमने है तू कहाँ से आया, शरमाया बोला, तूने है भिजवाया.

23. सोच अच्छी होनी चाहिए, कहते है नज़र का तो इलाज है पर नज़रिया का नहीं

24. हँसता हुआ मनऔर हँसता हुआ चेहरा, यही जीवन की सच्ची संपत्ति है

25. मुस्कान आपके होटों से कहीं जाये न, आंसू आपकी पलकों पे कभी आये न , पूरा हो हर ख्वाब आपका और जो पूरा न हो सके वो ख्वाब कभी आये न.

26. हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है

27. हमारी हर एक सोच हमारे आने वाले कल का निर्माण करती है

28. परेशान न हो, ये अँधेरी रात, एक खुबसूरत सुबह में बदल जाएगी.

अवश्य पढ़े, प्रसिद्ध अनमोल वचन

29. परिस्थिति की पाठ शाला ही इंसान को वास्तविक शिक्षा देती हैं

30. सपने देखना या कर्म करना विकल्प हैं जो असफलता और सफलता के बीच का अंतर निर्धारित करते हैं।

31. पंछी के जीवन से सीख लें. पंछी अपने बच्चों को घोसला बनाना नहीं सिखाते, वे तो बस जिंदगी जीना सिखाते है.

32. जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है, कुछ अंदाज से कुछ नजरअंदाज से

33. जो बिन कहे सुन ले वो दिल के बेहद करीब होते हैं ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े भाग्य से नसीब होते हैं

34. हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं, हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है

35. अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लीजिए मेहनत की कमी है

36. हर दिन अच्छा नहीं हो सकता है, लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा हो सकता है।
― एलिस मोर्स अर्ल

37. परवाह, आदर और थोड़ा समय यही वो दौलत है जो अक्सर, हमारे अपने हमसे चाहते हैं

38. भरोसा और आषीर्वाद कभी दिखाई नहीं देते लेकिन ये मिलकर असमंभव को संभव बना देते हैं.

39. जैसे ही आप हार मानने की सोचें, उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे

40. आज जब आप उठ रहे थे, कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था, एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये। इसे बर्वाद मत करिये

41. जीवन में ज़ख़्म बड़े नहीं होते उनको भरने वाले बड़े होते है उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है

42. जब मैं पहली बार सुबह की आंखें खोलता हूं और सुंदर दुनिया को देखता हूं, तो मैं भगवान को धन्यवाद देता हूं कि मैं जीवित हूं।
― राल्फ वाल्डो इमर्सन

43. सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना के साथ सुबह की नमस्कार

44. यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले. हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते हैं.

45. दृढ संकल्प के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सोने जाओ ये सोचना छोड़ो कि क्या गलत हो सकता है और ये सोचना शुरू करो कि क्या सही हो सकता है। हर सुबह इस ख़याल के साथ उठो कि कुछ अद्भुत होने वाला है

46. यदि आपको कोई याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए, रिश्ते निभाते वक़्त मुक़ाबला नहीं किया जाता

47. सुबह धूप और आशा से भरी थी।
― केट चोपिन

48. हे ईश्वर बस एक छोटी सी दुआ है जिन लम्हों में मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों वो लम्हे कभी खत्म ना हों.

49. रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता, नीम के पेड़ जैसा भी रखना जो सीख भले ही कड़वी देता हो, पर तकलीफ में मरहम भी बनता हो

50. एक प्रारंभिक सुबह की सैर पूरे दिन के लिए एक आशीर्वाद है।
― हेनरी डेविड थोरयू

इसे भी पढ़े, समय पर सर्वश्रेष्ठ वचन

51. जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आये जो बुरा लगता है, उसे गौर से देखो मुमकिन है, कोई अच्छे नजर आ जाये.

52. खाव्हिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलाना होगा… कुछ नहीं होगा कोसने से अँधेरे को, अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा.

53. शुरआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है, पर महान होने के लिए शुरआत करना पड़ता है। उठो और जोश के साथ इस दिन पर धावा बोल दो.

54. ज़िंदगी हमेशा एक नया मौक़ा देती है सरल शब्दों में उसे कल कहते है.

55. जहां रास्ता हो वहां न जाएं, इसके बजाय वहाँ जाएं जहां कोई रास्ता न हो और एक निशान छोड़ दें.
― राल्फ वाल्डो इमर्सन

56. परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है.

57. बड़े सपने देखना अच्छा है लेकिन आपके सपने कभी दिन का प्रकाश नहीं देख पाएंगे अगर आप सोते भी बहुत बड़ा हैं.

58. आखिरी दम तक कोशिश करो, मंजिल मिले या ना मिले, तर्जुबा तो जरूर मिलेगा ही.

59. विचार एक जल की तरह है आप उसमें गंदगी मिला दो तो वह नाला बन जायेगा अगर उसमें सुगंध मिला दो तो वह गंगाजल बन जायेगा.

60. बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये, ज़िंदगी एक खूबसूरत जंग है, बस जारी रखिये.

61. एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और अनुभव आपकी गलतियां कम कर देता है.

62. अगर दिलो को जीतने का हुनर सीख गए तो समझो तुम कामयाब हो गए.

63. तीन चीजें लंबे समय तक छिपी नहीं रह सकती हैं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य.
― बुद्ध

64. ज़िन्दगी में सबसे अहम उस लक्ष्य को पाना है, जिसे दूसरे नामुमकिन समझते हैं.

65. मानता हूँ डगर कठिन होगी, जानता हूँ मुश्किलें कदम-कदम होंगी, पर सच ये भी है, होगा संघर्ष बड़ा जितना जीत उतनी ही शानदार होगी.

66. सुख का ताला खोलना है तो संतुष्टी की चाभी तलाशनी होगी.

67. जिंदगी जो शेष है बस वो ही विशेष है बाकि सब अवशेष है.

68. इंसान तो सुलझा हुआ है पर इंसानियत उलझी हुई है दिलो में दर्द का दिया तो है मगर आँखों से रहम की रौशनी बुझी हुई है.

69. खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना  बिखेरा

70. बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का जिसके बिना ये दिन है अधूरा.

अवश्य पढ़े, सिक्षा पर प्रसिद्ध वचन

71. अगर कोई अच्छा लगता है तो अच्छे वो नहीं आप हो, क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नज़र आपके पास है

72. यह केवल एक सनी मुस्कान थी, और इसे देने में बहुत कम खर्च आया, लेकिन सुबह की रोशनी की तरह इसने रात को बिखेर दिया और दिन को रहने लायक बना दिया।
― F स्कॉट फिजराल्ड़

73. इस तरह की आदतें स्वास्थ्य, धन और ज्ञान में योगदान करती हैं, इसके लिए दिन के समय से पहले उठना ठीक है।
― अरस्तू

74. नियत साफ और मकसद सही हो तो, यकीनन ईश्वर किसी ने किसी रूप में आपकी मदद करते हैं.

75. अपनी आँखें खोलो ताकि सूरज निकल सके, फूल खिल सकें क्योंकि सभी तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान देखने का इंतज़ार कर रहे हैं.

76. अल्फाज़ भी बड़े कातिल होते हैं, न जाने रोज कितनों के दिल चीर देते हैं.

77. किसी के चेहरे की मुस्कुराहट की वजह तो बनो, ख़ुशी ही नही, सुकून मिलेगी.

78. यादाशत का कमज़ोर होना कोई बुरी बात नहीं बहुत बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रेहती है.

79. ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,

80. जितनी भी खुशियां आज आपके पास हैं उससे भी ज्यादा कल हों.

81. ऐ सुबह तू जब भी आना, ख़ुशीयों की सौगात अपने संग लाना

82. मिट जाए रात काली गम की, रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना

83. किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है जो लोग फूल बेचते है उनके हाथ में ख़ुशबू अक्सर रह जाती है.

84. महान चीजों को पूरा करने के लिए, हमें न केवल कार्य करना चाहिए, बल्कि सपने भी देखना चाहिए.
― अनाटोल फ्रांस

85. हर रोज जब आप उठें, आइना देखें और खुद के एक अच्छी मुस्कान दें। मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है.

86. उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती, जल्दबाज़ी में हमें ही उसे छोड़ देते है.

87. विचार, कर्म, व्यवहार, चरित्र और लक्ष्य एक दूसरे से जुड़ें है, जो विश्वास या अंधविश्वास से फलते फूलते है.

88. चाहता तो हूं हर सुबह आपको अनमोल खजाना भेजू, पर मेरे पास दूआओ के सिवा कुछ नहीं.

89. मनुष्य तब तक महान नहीं बन सकता, जब तक कि एकाग्रता, समर्पण, और जुनून उसके अंदर न हो.

90. व्यापार बड़े तो अहंकार मत करो, धन मिले तो बेकाबू मत हो, ज्ञान मिले तो उपदेश मत दो और सम्मान मिले तो पागल मत हो.

91. ताजी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिड़ियों की चहचहाहट हो, जब भी खोले आप अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.

92. इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये। ये सोचते हुए जागो कि आज तुम क्या हासिल कर सकते हो.

93. अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए नहीं। हो सकता है आपके जीत का सिलसिला बस अभी शुरू ही हुआ हो.

94. क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था, बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था, नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा, मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा, सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है.

95. हर एक नयी सुबह एक नए चमत्कार की सम्भावना रखती है.

96. नतीजों की कोई परवाह नहीं मुझे, कोशिशों का अपना अलग मज़ा है.

97. एक लक्ष्य ऐसा हो जो आपको सुबह बिस्तर से उठने में मजबूर कर दे.

98. पहाड़ चढ़ने का एक उसूल है,झूक कर चलिए,दौड़िए नहीं बस ज़िंदगी भी इतना ही माँगती है.

इसे भी पढ़े, पढ़ाई पर प्रसिद्ध अनमोल कोट्स

99. संघर्ष के रास्ते जो चलता है वो ही संसार को बदलता है जिसने रातों से जंग जीती सूर्य बनकर वही निकलता है.

100. कल का दिन किसने देखा है आज का दिन खोये क्यों, जिन घड़ियों में हंस सकते है उन घड़ियों में रोए क्यों.

101. हर सुबह ज़िंदगी में कुछ शर्तें लेकर आती है और हर शाम ज़िंदगी को कुछ तजुर्बे देकर जाती है.

102. बह का एक घंटा ही आपके जीवन की दिशा तय करते हैं” इसलिए अपने आप सुबह पॉजिटिव रखें और अच्छा कार्य करें.

103. जब देखा है सपना तो पूरा भी हम करेंगे, आज जाए मुश्किल जितनी भी पीछे नहीं हटेंगे मिल जाए ना मंजिल जबतक आगे हम बढ़ेंगे.

104. दृढ संकल्प के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सोने जाओ ये सोचना छोड़ो कि क्या गलत हो सकता है और ये सोचना शुरू करो कि क्या सही हो सकता है। हर सुबह इस ख़याल के साथ उठो कि कुछ अद्भुत होने वाला है.

105. तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश ना करने के लिए भगवन को दोष मत दो। वो हर एक सुबह तुम्हे एक नए दिन का उपहार देता है.

106. अगर तुम गरीब पैदा हुए हो तो ये तुम्हारी गलती नहीं है, लेकिन अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है.

107. जीवन विनाशशील है – जितना जल्दी तुम इसका उपभोग कर लो उतना अच्छा महसूस होगा। सोचना छोड़ो और जीना शुरू करो.

108. हर सुबह आपकी कहानी में एक नया पेज शुरू कर देती है। आज इसे महान बनाएं.

109. ऐसा नहीं है कि मैं जल्दी उठता हूँ, वो तो मेरा लक्ष्य है जो मुझे सोने नहीं देता.

110.अवसर हर सुबह आपका दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन अगर आप सोते रहे तो वो धीरे से निकल जाएंगे.

महत्वपूर्ण तथ्य

भगवान की बंदना और positive सुप्रभात सुविचार शारीर में ताजगी पैदा करती है और जिसे आप याद करते है उनकी स्मृति आपके ह्रदय से जुडी होती है. सुबह जब भी आप आँखे खोले उन लम्हों को अवश्य याद करे. ये स्मृतियाँ आपको सुकून अवश्य देगी. सुप्रभात संदेश का उदेश्य सुबह की पावन वादियों और खुशनुमा यादों से परिचित करना है कि आप उस पल क्या कर सकते है और दिन की कैसी तैयारी कर सकते है आदि.

Leave a Comment