कीड़ो के नाम हिंदी-इंग्लिश में: Insects Name in Hindi

प्रथ्वी पर कीड़ों के कई प्रकार और प्रजातियां हैं जो हमारे ग्रह में रहने वाले जानवरों का सबसे बड़ा समूह हैं. दरअसल, कीड़े आर्थ्रोपोड्स का एक विविध समूह हैं, जिसमे चींटियों, तितलियों, कैटरपिलर, पिस्सू, मधुमक्खियों, लेडीबग्स आदि जैसे कीड़े शामिल हैं. Insects Name in Hindi and English में इनके नाम के साथ-साथ इसके बारे में भी समझने का प्रयास करेंगे.

एक सर्वे के अनुसार वैज्ञानिकों ने दुनिया में 9,00,000 से अधिक विभिन्न प्रकार के कीड़ों की पहचान की है. जिसमे से अधिकतर कीड़े हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने में सहायता करते हैं. और इसमें कुछ मनुष्यों के लिए खतरनाक है. इसलिए, यहाँ Insects Name in Hindi and English के साथ ऐसे कीड़ों के नाम का भी अध्ययन करेंगे जो वाकई खतरनाक है.

यहाँ सभी विशेष कीड़ो का नाम हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है, जो कही न कही अक्शर देखने को मिलते रहते है. साथ ही जो कीड़े खतनाक है उनके भी नाम उपलब्ध है जिसे word meaning के साथ याद कर सकते है.

Insects Name in Hindi and English with Pictures

Waspततैया/ बिरनी (Tataiya)Wasp
Black beeभवरा (Bhanwra)black bee
Mosquitoमच्छर (Machchhar)Mosquito
Cricket insectझींगुर (Jhingur)Cricket insect
Beeमधुमखी (Madhumakhi)bee
Stoneflyपत्थर मखी (Patharmakhi)Stonefly
Scorpionबिच्छु (Bichhu)Scorpion insect
Spiderमकड़ी (Makdi)Spider
Termiteदीमक (Deemak)Termite
Tickकिलनी (Kilani)Tick insect
Water scorpionपनबिच्छु (Panbichchu)Water scorpion
Butterflyतीतली (Teetli)Butterfly
White antदीमक, उजली चींटी (Deemak, Ujali chinti)white ant insect
Louseजू (Joo)Louse insect
Woodwormघुन (Ghun)Woodworm insect
Gnatडंस (Dan)Gnat insect
Cockroachतिलचिट्टा (Tilchittha)Cockroach Insect
Locustटिड्डी (Tiddee)Locust insect
Antचींटी (Chinti)ant
Fireflyजुगनू (Jugnu)Firefly insect
Wormकीड़ा (Kida)Worm insect
Bedbugखटमल (Khatmal)Bedbug insect
Beetleमोगरी (Mogri)Beetle insect
Bugकीड़ा (Kida)Bug insect
Caterpillarझींगा (Jhinga)Caterpillar insect
Centipedeकनखजूरा (Kankhajura)Centipede insect
Cicadaसिकाडा (Sikada)Cicada insect
Snail insectघोंघा (Ghongha)Snail insect
Praying Mantisबद्धहस्त कीट (Baddhhast kit)Praying Mantis
Fleaपिस्सू (Pissu)Flea insect
Fruit flyफल मक्खी (Phalmakhi)Fruit fly
Grasshopperटिड्डा (Tidda)Grasshopper
Lady birdइद्रगोप (Idragop)Lady bug
Leaf beetleपत्ता भृंग (Pata bhring)Leaf beetle
Maggotभुनगा (Bhunga)Maggot
Mayflyल्पायु मक्षिका (Lpayu makshika)Mayfly
Millipedeगिंज़ाई (Ginjai)Millipede insect
Mothपतंगा (Patanga)Moth insect
Oysterसीप (Seep)Oyster insect
House Flyमक्खी (Makkhi)House Fly
Red velvet mitesरानी कीड़ा (Rani kida)Red velvet mites
Earwigकनखजूरा (Kankhajura)Earwig insect

अवश्य पढ़े,

कीड़ो का नाम हिंदी और इंग्लिश में विडियो में देखें

अक्शर दिखने वाले कीड़ो का नाम

निचे वैसे कीड़ो का नाम दिया गया है जो कही न कही आपको देखने को जरुर मिलते है:

Sr. NO कीड़ो के नाम Insects Name
1कीड़ाWorm
2मकड़ीSpider
3कीटMoth
4मछरMosquito
5जूLouse
6गुबरैलाladybird
7टिड्डीGrasshopper
8मक्खीFly
9व्याधपतंगDragon fly
10तिलचट्टाockraoch
11चलिसपदCentipede
12तितलीButterfly
13भृंगBeetle
14मधुमक्खीBee
15बदबू कीड़ाSting bug
16चींटीAnt
17मक्खीFly
18भवराBlack bee
19जुगनूFirefly
20केंजुलीSlough
21हरी मक्खीGreen fly 
22झींगुरCricket
23बिरनीWasp
24फल मक्खीFruit fly
25किट पतंगाmoth
26पन बिछूWater scorpion
27स्नेक फ्लाईsnake fly
28सोंपंखीladybugs
29अल्पायु मछिकाMay fly
30पिस्सूFlea
31केचुआEarthworm
32घोंगाSnail
33चींटाBlack ant
34खटमलBadbug
35जोंकleech
36रेशम का कीड़ाSilkworm
37इल्लीcaterpillar
38दीमकTermite
39घुनwoodworm
40कठकीड़ाStick insects

इसे भी पढ़े,

जहरीले कीड़े का नाम

  • Giant Japanese Hornet – विशाल जापानी हॉर्नेट
  • Tsetse Flies – त्सेत्से मक्खियाँ
  • Fire Ants – आग की चींटियां
  • Monarch Caterpillar – मोनार्क कैटरपिलर
  • Black Widow Spider – ब्लैक विडो स्पाइडर
  • Japanese Oriental Wasp – जापानी ओरिएंटल ततैया
  • Blister Beetles – ब्लिस्टर बीटल
  • Bot Fly – बॉट फ्लाई
  • Bullet ant – बुलेट चींटी
  • The Brown Recluse – भूरा वैरागी

कीड़ो के सन्दर्भ में मुख्य तथ्य

1. मकड़ी  (Spider): मकड़ी एक जाले का निर्माण अपने भोजन का प्रबंध करने के लिए करती है.

2. कनखजूरा (Centipede): यह एक जहरीला प्राणी है जिसके काटने पर तुरन्त इलाज करना जरूरी है. इसका शरीर कई खंडों में होता है और इसके प्रत्येक खण्ड में दो पैर होते है.

3. तितली  (Butterfly): तितली विभिन्न रंगों में मिलती है। फूलों के परागण में सहायक है। यह एक सुंदर कीट है जो फूलों के आसपास मंडराती रहती है.

4. चिंट (Ant): चींटी मनुष्य की तरह ही एक सामाजिक प्राणी है.

5. झींगुर (Cricket): यह मादा को आकर्षित करने के लिए झी का आवाज निकालता है.

6. ततैया (Wasp): ततैया एक तरह से मधुमक्खी होती है. यह अक्सर पानी के पास मिल जाती है.

7. मक्खी (Fly): घरों में अक्सर मक्खी देखने को मिल जाती है. यह कीट ज़िग ज़ैग गति करता है.

8. मधुमखी (Honey Bee): इसे शहद  बनाने वाली मक्खी भी कहते है. मधुमक्खी फूलों से रसपान करती है और छत्ते पर इसको इक्कठा करती है.

9. दीमक (Termites): दीमक कीट लकड़ी के सामानों को नुकसान पहुँचाता है. यह लकड़ी को खाकर चट कर जाता है। दीमक लगने से घर को बचाना चाहिए.

10. खटमल  (Bedbug): खटमल हमारे घरों में छिपे हुए रहते है और अक्सर रात को बाहर निकलते है.

11. टिड्डी (Locust, Grasshopper): यह कीट फसलों को काफी नुकसान पहुचाते है और कई किलोमीटर की यात्रा करके प्रवास करते है.

12. जुगनू (Firefly): अंधेरी रात में यह कीट रोशनी देता है. रात में अक्सर जुगनुओ को जगमगाते हुए देखा जाता है.

13. मछर  (Mosquito): मच्छर काटने से मनुष्य में कई प्रकार के रोग हो सकते है.

14. जोंक (Leech): यह एक उभयलिंगी कीट है. जानवरों के शरीर से चिपक कर खून चूसता है.

15. रेशम का कीट (Silkworm): इस कीट से रेशम प्राप्त किया जाता है. रेशम के कीट का पालन पूरी दुनिया में किया जाता है.

16. केंचुआ  (Earthworm): केंचुआ जमीन की ऊपरी मिट्टी परत में रहता है. खाद के लिए केंचुआ पालन किया जाता है.

17. तिलचट्टा  या कॉकरोच (Cockroach): यह कीट अक्सर घरों की रसोई में मिलते है.

18. पतंगा (Moth): पतंगा रात और दिन दोनों में सक्रिय रहता है.

19. मैंटिस कीट (Mantis): यह कीड़ा अपने अगले दोनों पैर जोड़े रखता है. ऐसा प्रतीत होता है कि प्राथना कर रहा है.

20. पिस्सू (Flea): यह बिना आँखों वाला एक बाह्य परजीवी है जो जानवरो के शरीर से चिपक कर खून चूसता है.

21. जूं (Louse): यह मनुष्य के सर के बालों में पाया जाने वाला बाह्य परजीवी है. इसका मुख्य आहार खून है.

22. मोगरी या बीटल (Beetle): यह कीड़ा फसलों को काफी नुकसान देता है। यह मिट्टी में पाये जाते है.

23. लकड़ी का कीड़ा (Stick Insect): यह कीड़ा पेड़ पौधों की डाली या पत्तो से चिपका हुआ रहता है.

24. भंवरा (Bumblebee): यह कीट प्रजाति भी फूलों का रसपान करती है.

उम्मीद करता हूँ कि Insects Name In Hindi and English आपको पसंद आया होगा. यदि कोई संदेह हो, तो हमें कमेंट करना न भूलें.

समान्य प्रश्न: FAQs

Q. रेगने वाले कीड़े कौन कौन से है?

रेशम का कीट -Silkworm
तिलचट्टा या कॉकरोच – Cockroach
जोंक – Leech
केंचुआ – Earthworm
चिंट-Ant

Q. उड़ने वाले किट कौन कौन से है?

मक्खी – Fly
मधुमखी – Honey Bee
तितली – Butterfly
मछर – Mosquito
भंवरा – Bumblebee
बिरनी – Wasp

Leave a Comment