12 महिनो के नाम हिंदी और इंग्लिश Months Name in Hindi and English

किसी भी संकृति में समय मापने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई महिना यानि Months है. यह प्रकृति के सन्दर्भ में होने वाली घटनाओं को भी मापने का अनूठा अनुभव प्रदान करता है, जो समय के दृष्टिकोण से आवश्यक है. महीनों के नाम समय के अनुरूप एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके सन्दर्भ में जानकारी सभी के लिए महत्वपूर्ण है.

बच्चों के लिए 12 Months Name in Hindi and English याद करना सबसे आवश्यक होता है. क्योंकि, महीनों के नाम Word Meaning के साथ सभी पूछते है. और उन्हें महीनों के नाम के साथ-साथ दिनों के बारे में जानकारी भी आवश्यक है कि किस महिना में कितने दिन होते है.

Note: कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप शिक्षक, छात्र, या सामान्य व्यक्ति हैं. महीनो के नाम के साथ-साथ दिन, सप्ताह, हिन्दू कैलेडर, समय इकाई आदि की जानकारी सभी व्यक्ति के लिए आवश्यक है. क्योंकि, यह एक काल चक्र है जिसके अनुसार प्रकृति भी अपनी स्थिति बदलती रहती है. इसलिए, आवश्यक है कि Months Name in Hindi and English सभी को ज्ञात हो.

यहाँ 12 महीनो के नाम हिंदी और इंग्लिश में English Calendar और हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रदान किया गया है जिसे सरलता से कोई भी याद कर सकता है. खासकर बच्चे word meaning के साथ महिना का नाम आसानी से स्मरण कर सकते है.

12 Months Name in Hindi and English

English Calendar के अनुसार महीनों के नाम इस प्रकार है:

No.Months Name in EnglishMonths Name in Hindi
1 = 1stJanuaryजनवरी
2 = 2ndFebruaryफरवरी
3 = 3rdMarchमार्च
4 = 4thAprilअप्रैल
5 = 5thMayमई
6 = 6thJuneजून
7 = 7thJulyजुलाई
8 = 8thAugustअगस्त
9 = 9thSeptemberसितम्बर
10 = 10thOctoberअक्टूबर
11 = 11thNovemberनवम्बर
12 = 12thDecemberदिसम्बर

एक वर्ष में घटित होने वाले महीनों के नाम इंग्लिश कैलेंडर में उपरोक्त तरीके से व्यक्त किया जाता है. महिना के नाम के साथ दिनों की व्याख्या निचे किया गया है जो प्रत्येक महिना के सन्दर्भ में सटीक जानकारी प्रदान करता है.

अवश्य पढ़े,

Short Months Name in Hindi and English

संक्षिप्त में महीनो का नाम इस प्रकार लिखा जाता है:

Months Name in EnglishMonths Name in Hindiसंक्षिप्त नाम
JanuaryजनवरीJan
Februaryफ़रवरीFeb
Marchमार्चMar
Aprilअप्रैलApr
MayमईMay
JuneजूनJun
JulyजुलाईJul
Augustअगस्तAug
SeptemberसितंबरSep
Octoberअक्टूबरOct
NovemberनवंबरNov
DecemberदिसंबरDec

महीनों के नाम के साथ दिनों की संख्या

सभी बच्चो के साथ-साथ सभी व्यक्ति को यह समझाना आवश्यक है कि किस महिना के कितने दिन होते है. यह व्यक्तिगत, व्यवसायिक, और सामान्य जीवन में गणना को सरल बनाने में मदद करता है.

दिनों की संख्या महिना में इस प्रकार है:

Months Name in Englishमहीनों के नामDays in this Month
Januaryजनवरी31
Februaryफ़रवरी28/29
Marchमार्च31
Aprilअप्रैल30
Mayमई31
Juneजून30
Julyजुलाई31
Augustअगस्त31
Septemberसितंबर30
Octoberअक्टूबर31
Novemberनवंबर30
Decemberदिसंबर31

इसे भी पढ़े,

Video: Months Name in Hindi

English Calendar Months Name Chart

Months Name Chart in Hindi

अवश्य पढ़े,

Hindu Calendar Months Name in Hindi and English

हिन्दू कैलेंडर में महिना का नाम इस प्रकार है:

चैत्र (Chaitra)March–April
वैशाख (Vaisakha)April–May
ज्येठ (Jyaistha) May–June
आषाढ़ (Asadha) June–July
श्रावन (Shravana)July–August
भाद्रपद (Bhadra)August–September
आश्विन (Asvina)September–October
कार्तिक (Kartika)October–November
अग्रहायण/मार्गशीर्ष (Agrahayana)November–December
पौष (Pausa)December–January
माघ (Magha)January–February
फाल्गुन (Phalguna)February–March

हिन्दू कैलेंडर में महिना कब शुरू होता है?

हिंदी महिना इंग्लिश कैलेंडर के महीनों के बिच में शुरू होता है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है:

Hindu Months Nameहिन्दू महिना शुरू
चैत्रMarch 22 / 21*
वैशाखApril 21
ज्येठMay 22
आषाढ़June 22
श्रावनJuly 23
भाद्रपदAugust 23
आश्विनSeptember 23
कार्तिकOctober 23
अग्रहायण/मार्गशीर्षNovember 22
पौषDecember 22
माघJanuary 21
फाल्गुनFebruary 20

Hindu Months Name Chart in Hindi

Hindu Months Name Chart

Video Guide: हिन्दू कैलेंडर में महिना

FAQs

Q. हिंदी के 12 महीने कौन कौन से हैं?

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 12 महीने निम्न प्रकार के होते है: जैसे चैत्र, बैसाखी, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन.

Q. महीनों के नाम कैसे लिखें?

12 महीनों के नाम निम्न प्रकार लिखें: जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर.

Q. महीनों के नाम कैसे याद करें?

महीनों के नाम निम्न प्रकार लिखकर याद कर सकते है:

  • चैत्र  – (मार्च-अप्रैल)
  • वैशाख – (अप्रैल-मई)
  • ज्येठ – (मई-जून)
  • आषाढ़ – (जून-जुलाई)
  • श्रावन – (जुलाई-अगस्त)
  • भाद्रपद  – (अगस्त-सितम्बर)
  •  आश्विन – (सितम्बर-अक्टूबर)
  • कार्तिक – (अक्टूबर-नवम्बर)
  • मार्गशीर्ष – (नवम्बर – दिसम्बर)
  • पौष – (दिसम्बर-जनवरी)
  • माघ – (जनवरी-फरवरी)
  • फाल्गुन – (फ़रवरी-मार्च)

इस प्रकार लिखकर सरलता से महीनों का नाम याद करे.

उम्मीद है कि 12 Months Name in English and Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि कोई संदेह हो, तो निसंदेह हमें कमेंट करे.

Leave a Comment