प्राकृतिक संसाधनों का पबंधन प्रश्न उत्तर क्लास 10 के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण चैप्टर है जिसके तैयारी विज्ञानं विषय में बेहतर मार्क्स लाने में मदद मिलती है. साइंस में तिन विषयों की प्रधानता होती है जिसमे विज्ञानं विषय से अधिक प्रश्न पूछा जाता है. इसलिए शिक्षकों के विशेष परामर्श से प्राकृतिक संसाधनों का पबंधन प्रश्न उत्तर से सम्बंधित प्रश्नों का समूह यहाँ अंकित किया गया है.
जो कई बार क्लास 10 के एग्जाम में पूछे जा चुके है. उम्मीद करता हूँ कि ये प्रश्न इस वर्ष होने वाले एग्जाम में भी अधिक मदद करेंगे. सभी प्रशों का विश्लेषण ध्यानपूर्वक करे ताकि एग्जाम में कोई परेशानी न हो.
प्राकृतिक संसाधनों का पबंधन प्रश्न उत्तर
इस लेख में प्राकृतिक संसाधन प्रश्न और उत्तर से सम्बंधित सभी प्रश्नों का लिस्ट उपलब्ध है, जो एग्जाम के दृष्टिकोण से महतवपूर्ण है.
1.जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है?
(A) वन (B) तालाब
(C) खेत (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
2.संरक्षण का मुख्यतः उद्देश्य है?
(A) प्राकृतिक संसाधन का उपयोग करना (B) जैव विविधता को संरक्षित करना
(C) उद्योग के लिए कच्चा माल प्राप्त करना (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
3.पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A)5 जनवरी (B)5 मार्च
(C)5 मई (D)5 जून
उत्तर:- (D)
4.वृक्ष कटाई को रोकने के लिए ‘चपको आन्दोलन’ किस राज्य में प्रारंभ हुआ था ?
(A) राजस्थान (B) बिहार
(C) उड़िसा (D) पश्चिम बंगाल
उत्तर:- (A)
5.नहर सिंचाई की स्थानीय प्रणाली ‘कुल्ह’ किस राज्य में विकसित हुआ
(A) असम (B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (C)
यहाँ पढ़े,
- दसवी की हन्दी नोट्स पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
- 10 हिंदी कृतिका किताब पीडीऍफ़ डाउनलोड
- क्लास 10 हिंदी क्षितिज किताब पीडीऍफ़ डाउनलोड
- 10 हिंदी संचयन भाग किताब पीडीऍफ़ डाउनलोड
- क्लास 10 हिंदी स्पर्श किताब पीडीऍफ़ डाउनलोड
6.इंदिरा गाँधी नहर से किस राज के काफी बड़े क्षेत्र में हरियाली लाई ।
(A) उत्तर प्रदेश (B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र (D) गुजरात
उत्तर:- (B)
7.कोलीफार्म है?
(A) वायरस (B) कवक
(C) जीवाणु (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
8. कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(A) वायु (B) मृदा
(C) जल (D) तालाब
उत्तर:- (D)
जरुर पढ़े,
- जीव जनन ऑब्जेक्टिव प्रश्न
- क्लास 10 नियंत्रण एवं समन्वय प्रश्न उत्तर
- क्लास 10 जैव प्रक्रम ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
- अनुवांशिकता प्रश्न उत्तर
- क्लास 10 NCERT हमारा पर्यावरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
9.सरवार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) गंगा (B) कावेरी
(C) नर्मदा (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
10.टिहरी बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) गंगा (B) कावेरी
(C) नर्मदा (D) स्वर्ण रेखा
उत्तर:- (A)
11. तमिलनाडु में प्राचीन तालाब किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अहार (B) कुण्डी
(C) एरी (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
12. अहार तथा पाइन किस राज्य का जल संग्रहण व्यवस्था है ?
(A) बिहार (B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (A)
13.खादिन, बड़े पात्र एवं नाड़ी किस राज्य का जल संग्रहण व्यवस्थाहै ?
(A) बिहार (B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (B)
14.बंधारस एवं ताल किस राज्य का जल-संग्रहण व्यवस्था है ?
(A) बिहार (B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र (D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (C)
15.सुरंगम किस राज्य का जल संग्रहण व्यवस्था है ?
(A) कर्नाटक (B) केरल
(C) तमिलनाडु (D) आंध्र प्रदेश
उत्तर:- (B)
16. कट्टा किस राज्य का जल संग्रहण व्यवस्था है ?
(A) कर्नाटक (B) केरल
(C) तमिलनाडु (D) आंध्र प्रदेश
उत्तर:- (A)
Also Read
17. कोयला एवं पेट्रोलियम किससे बनता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड से (B) मिथेन गैस से
(C) जैवमात्रा से (D) इनमें से कोई नही
उत्तर:- (C)
18. वैश्विक उष्मण का कारण है?
- (A) वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होना
- (B) वायुमंडल में नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि होना
- (C) वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि होना
- (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (C)
अवश्य पढ़े,
- क्लास 10 उर्जा के स्रोत से सम्बंधित प्रश्न
- विधुत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
- मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार प्रश्न
- प्रकाश परावर्तन ऑब्जेक्टिव प्रश्न
- विधुत धरा ऑब्जेक्टिव प्रश्न
निष्कर्ष
क्लास दस की तैयारी करना बहुत सरल है लेकिन उचित दिशा निर्देश का पालन नियमानुसार किया जाए तो, एग्जाम में सर्वोत्तम मार्क्स प्राप्त करने का रास्ता आसान हो जाता है. यह सिर्फ एक कथन ही नही है अल्कि एक सत्य है जिसे कोई अनदेखा नही कर सकता है. मैं उम्मीद करता हूँ अगर आप इस विषय यानि प्राकृतिक संसाधनों का पबंधन प्रश्न उत्तर की तैयारी इमानदारी पूर्वक करते है तो आप बेहतर मार्क्स के पत्र अवश्य होंगे.

मैं दिशा शर्मा Focusonlearn.com पर हिंदी कंटेंट राइटर हूँ. मुझे सरकारी योजना, कोर्स एवं स्कालरशिप पर हिंदी में पोस्ट लिखना पसंद है. इस प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा एवं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी और स्टेप आपको प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग दैनिक जीवन में कर सकते है.