105 + जल संरक्षण स्लोगन: Jal Sanrakshan par Slogan

jal sanrakshan par slogan एक प्रयोग है जिसमे कोशिश किया जाता है कि पानी को व्यर्थ होने से बचाया जाए. जल संरक्षण करना केवल सरकार का कार्य नही बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक का पहला कर्तव्य है की वो सरकार के काम जल संरक्षण स्लोगन में सहयोग करे और देश की प्रगति में अपना योगदान दे.

जल संरक्षण का अर्थ है जल के बिना वजह प्रयोग को घटाना एवं सफाई, निर्माण एवं कृषि आदि के लिए अवशिष्ट जल का रिसाइक्लिंग कर प्रयोग करना है. इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की विज्ञापन निकालती रहती है जिससे लोगो को इस मुहीम में जोड़ा जा सके.

इस उदेश्य को और interesting बनाने के लिए जल संरक्षण पर स्लोगन में प्रसिद्ध नारे को शामिल किया गया है, जो उन्हें जागृत भी करेगा और प्रेणना भी प्रदान करेगा. जल संरक्षण में प्रेत्येत व्यक्ति योगदान, अपने दिनचर्या में प्रयोग की जाने वाली जल की मात्र में कमी कर के कर सकता है जिसमे जल की बर्बादी न हो.

jal sanrakshan par slogan के माध्यम से पढ़े की आप कैसे पानी की बचत असानी से कर सकते है. पानी बचत स्लोगन में प्रत्येक व्यक्ति को एक प्रेणना मिलती है की कैसे पानी बचत में अपना योगदान करे. जल जीवन का अधार है, जल के बिना जीवन का कोई महत्व नही है, इसलिए कोशिश है कि जल संरक्षण में सभी अपना योगदान करे.

जल संरक्षण पर स्लोगन | जल संरक्षण पर स्लोगन हिंदी में

जीवन का सम्बन्ध जल से है और जल से ही जीवन संभव है. इस प्रकार हमारा उद्देश्य जल को सुरक्षित रखना प्रथम कर्तव्य है. इस मुहीम को खुबसूरत बनाने के लिए jal sanrakshan par slogan दिया गया है जिसे पढ़कर मन में ताजगी भर जाती है.

जब हर कोई पानी बचाएगा, तभी इस समस्या का हल निकल पाएगा !

दूषित नही करना जल, वर्ना बर्बाद हो जाएगा आने वाला कल !

 पानी की रक्षा, है देश की सुरक्षा !

water conservation slogan in hindi
Water Conservation Slogan in Hindi

पेड़ को लगाना है, जल संकट से खुद को बचाना है !

अवश्य पढ़े,

जल है जीवन, जो है गुणों का खान, जल से ही है इस धरती का शान !

जल है जीवन का आधार, जल बचाओ !

सूखी धरा करें एक ही पुकार, जल बचाओ जीवन बचाओ !

पानी से है हम सबकी पहचान, इसे कभी न करे बेकार !

जहां होगी जल की बर्बादी, वहां नहीं होगी खुशहाली !

पानी पृथ्वी का खून हैं इसे यु ही ना बहाएं !

हर बच्चा, बूढ़ा और जवान, पान बचाकर बने महान !

बिन जल जीवन नहीं रहेगा, जल की अद्भुत महिमा तुम जानो, आज अभी से जल संरक्षण करने की बस तुम ठानो !

जरूरत नुसार पानी का कीजिए उपयोग, जल बचाव में आपका होगा सहयोग!

जल तो है सोना, इसे कभी भी नहीं खोना !

पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें !

जल संरक्षण के माध्यम से पानी बचाओ, क्योंकि जल जीवन है और संरक्षण, भविष्य !

भविष्य के लिए पानी बचाने के लिए बारिश के पानी को संरक्षित करो !

एक टपकन कई बूंदों को बर्बाद कर सकती है !

ब्यास

पानी प्रकृति का अमूल्य उपहार है, इसे भविष्य के लिए बचाए !

भविष्य में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए, आज से जल संरक्षण करें !

रेगिस्तान में चलिए, आपको पानी की कीमत का एहसास हो जाएगा !

पानी हमारे बच्चों के जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है, इसे संरक्षित करे !

इतना पानी मत बर्बाद करो कि वो पेट्रोल बन जाए !

जल ही जीवन है !

अवश्य पढ़े,

जल है जीवन की आस, बचा रहे ये करो प्रयास !

पानी का सदुपयोग करो, मत इसका दुरूपयोग करो !

जल संरक्षण को अपनाना है, आने वाले कल को पानी की कमी से बचाना है !

जल संरक्षण पर नारे | जल की कमी को दर्शाने वाले स्लोगन

पानी को व्यर्थ नही गवाना है, पानी बचाकर जीवन बचाना है !

आओ हम सब मिलकर यह अभियान चलाये, जीवन जीने हेतु जल बचाए !

जल जीवन के लिए सोना है, प्रण करे इसे कभी नही खोना है

पानी है सबसे अनमोल, क्यूकी यही है जीवन का मोल !

दूषित नही करना जल, नही तो नष्ट हो जायेगा आने वाला कल !

पानी बचाने का करो जतन, क्योकि पानी है बहुमूल्य रतन !

जल बचाओ जीवन बचाओ !

अच्छी सेहत का है ये राज, साफ सुथरा जल सबको मिले, करो प्रण आज !

अच्छे सेहत पाना है, तो जल को दूषित होने से बचाना है !

जल की समस्या होगी विकराल, जबतक हम नही बनेगे जल बचाव की मिशाल !

जल है धरती की अमूल्य निधि, जल बचाने से ही होंगी सबकी समृद्धि !

जल से ही है जीवन हमारा, जल बचाओ यही है हम सबका नारा !

जल बचाए, अपना भविष्य बचाए !

क्या गरीब क्या अमीर, जीने के लिए लिए चाहिए सबको ये नीर !

पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास !

खुशहाल जीवन वृद्धि का मंत्र >> पानी = जीवन, संरक्षण = भविष्य

आप प्यासे रह जाओगे, अगर पानी नहीं बचाओगे !

पानी का हमेशा करो मान, तभी बनेगा देश महान !

जो जल बचाएगा, समझदार वही कहलाएगा !

आज पानी नहीं बचाओगे, तो कल अन्न कहां से लाओगे !

हम सब का एक ही सपना, पानी की हर बूंद को है बचाना !

जल की बर्बादी, जीवन की बर्बादी !

जल होगा तो, खुशियों का हर पल होगा !

आज बूंद-बूंद नहीं बचाओगे, तो कल बूंद बूंद को तरस जाओगे !

जरुरत के अनुसार पानी का कीजिए उपयोग, जल बचाव में होंगा आपका सहयोग !

जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होंगी कोई आबादी !

अवश्य पढ़े,

जल संरक्षण, जरुरत भी और कर्तव्य भी !

साफ सुथरा पानी, है अच्छे स्वास्थ्य की निशानी !

अगर स्वस्थ रहना है, तो पानी का सदुपयोग करो !

आओ हाथ से हाथ मिलाएं, हम सभी मिलकर जल को बचाएं !

हम सब मिल संकल्प करेंगे, पानी कभी न नष्ट करेंगे !

पानी की रक्षा है, देश की सुरक्षा !

ज़िन्दगी को नाली में बहने ना दे !

पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए, जल संरक्षण करे !

पानी की हर एक बूँद बहुमूल्य है, क्योंकि हर एक बूँद में जीवन है !

जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण पर !

समुन्द्र को बचाओ ताकि फ्यूचर को समुन्द्र बना सके !

पानी पृथ्वी का खून है, इसे यूँ ही ना बर्बाद करे !

अगर जल का संरक्षण नही किया गया, तो अगला विश्वयुद्ध जल के लिए होगा !

जब ना होगा नीर, तो सब होंगे सब गंभीर !

जल ही है असली सोना, भूलकर भी इसे नही है खोना !

जल है तो जीवन है जीवन है तो पर्यावरण, पर्यावरण से धरती है और इस धरती से ही हमारा अस्तित्व (Existence) है !

आओ हम सब मिलकर कसमे खाए, पानी के हर बूंद को व्यर्थ होने से बचाए !

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक स्लोगन लिखिए

भविष्य को सुरक्षित बनाना है, तो जीवन जीने के लिए पानी बचाना है !

जल है तो हम है और जल से कल है !

पानी भगवान का दिया हुआ एक उपहार है, इसे सुरक्षित रखें एवं इसका सम्मान करो !

पानी का सदुपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो !

जल को व्यर्थ होने से बचाए, जल बचाकर अपने देश को महान बनाए !

यदि आप नहीं जानते पानी का महत्व, तो एक प्यासे व्यक्ति से पूछें!

बारिश से पानी बचाने के लिए, अपने दिमाग का इस्तेमाल करें !

पानी बचाना न भूलें, अन्यथा पानी आपको एक दिन भूल जाएगा !

पानी की एक बूंद भी बर्बाद न करें अन्यथा पानी की एक बूंद के लिए तरस जाएँगे !

रुको, ठहरो और सोचो, क्या होगा अगर हमारे पास पीने के लिए पानी नहीं है। इसे अभी से संरक्षित करना शुरू करे !

स्वस्थ रहना है तो योग करो, बेहतर जीवन के लिए पानी का सदुपयोग करो !

जल की होगी बर्बादी, तो नहीं होगी कोई आबादी !

सुख की एक ही परिभाषा, जल संरक्षण की हो भाषा !

प्रकृति की एक ही आवाज, तुम मुझे जल दो मैं तुम्हे जीवन दूंगा !

पानी बचाने का नियम बनाओ बच्चे, बूढ़े सब को बताओं !

जल संरक्षण ही हो हमारा सपना, ताकि खुशहाल बना रहे भारत अपना !

इससे पहले कि सब बर्बाद हो जाए, पानी का संरक्षण करना शुरू करें !

अपने गिलास को जरूरत तक तक ही भरे !

हर घर में पानी बचाना है, घर-घर में खुशहाली लाना है !

आज एक कदम और बढ़ाओ, जल बचाने की परंपरा बनाओ !

एक बात कभी न भूलना, पानी कभी व्यर्थ न करना !

जल संरक्षण कर, भविष्य को बेहतर बनाए !

पानी बचाओ, पानी है अनमोल ,न बहाने दो यूँ ही इसे, जानो इसका मोल !

हर तरफ पानी ही पानी है, लेकिन पीने के लिए एक भी बूँद नहीं !

एक प्यासे इंसान के लिए की एक बूँद पानी, सोने भी अधिक मूल्यवान होता है !

कीमती वस्तुओं की तरह पानी प्रयोग करें जब उसकी ज़रुरत हो !

हर कोई प्यासा रह जाएगा, अगर पानी को नही बचाएगा !

पानी-पानी के लिए तरस जाएँगे , अगर व्यर्थ में इसे बाहएंगे !

राष्ट्रीय हित में योग करो, पानी का सदुपयोग करो !

पानी की समस्या है विकराल, जल बचाव की बनो मिसाल !

पेड़ को लगाना है, जल संकट से खुद को बचाना है !

हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है !

आज नहीं बचाओगे, तो कल बंद बोतल में जल पाओगे !

पानी की एक बूंद गर्म तवे पर पड़े तो मिट जाती है, कमल के पत्तो पर गिरे तो मोती की तरह चमकने लगती है, शिप में आए तो खुद मोती बन जाती है पानी की बूँद तो वही है, बस संगत का फर्क है, अतः जल संरक्षित करे !

वही देश बनेगा महान, जहा पानी का होगा सम्मान !

जल संरक्षण टिप्स

वह व्यक्ति jal sanrakshan par slogan अभियान में अपना पूरा योगदान करता है जो अपने दैनिक जीवन में पानी की बचत करता है. महात्मा गाँधी जी बोलते थे पानी बचाने के लिए विशेष समय की आवश्यकता नही है.

कोशिश करे की आपसे बिना वजह जल बर्बाद न हो. अगर ऐसा होता है तो आप पानी बचत अभियान में शामिल है. भारत के एक नागरिक को जल संरक्षण करना चाहिए एवं अपने बच्चे को इसका महत्व बताना चाहिए की पानी हमारे जीवन के कितना महत्व रखता है.

जल संरक्षण पर स्लोगन हिंदी में उपलब्ध है जो तथ्यों को शब्दों में व्यक्त करता है. उम्मीद है आपको पसंद आया होगा.

Leave a Comment