समय पर स्लोगन/नारे जो इन्सान के अंदर एक एनर्जी भर देता है उसे कुछ नया और बड़ा करने के लिए, अक्शर इतिहास वही बनाते है जो समय के साथ चलकर कुछ अलग करते है. दुनियाँ गवाह है उनके लिए जो असफल हुए है. क्योकि उन्होंने समय की कीमत को नही पहचाना, इसलिए उनकी स्थिति आज ऐसी है.
सत्य ही कहा गया है, समय की महत्व उनसे पूछो, जिनकी 1 मिनट के विलम्ब से एग्जाम छूते हो, 1 मिनट की देरी से फ्लाइट छूती हो, समय के वजह से रिश्ते टूटे हो. ये समय ही तो है जो राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है.
समय के महत्व को समझने के लिए कुछ प्रसिद्ध समय पर स्लोगन निचे अंकित किया जा रहा है जो दर्शाता है कि समय के साथ न चलने वाले इन्सान अपने जीवन में वैसा कुछ भी हासिल नही कर सकते, जिनकी कल्पना वो सपने में करते है.
सफल होने के लिए केवल काम ही पर्याप्त नही होता है. काम के साथ-साथ लगन का होना बहुत आवश्यक होता है, इसलिए समय की महत्व को दर्शाने के लिए महान विद्वानों के प्रमुख समय पर नारे निचे प्रस्तुत किया गया है जो वास्तव में समय को संतुलन करने में आपका सहयोग करने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़े,
समय पर स्लोगन | Slogan on Time in Hindi
1. समय एक बड़ा ही मूल्यवान वस्तु है। इस समय की तुलना हम किसी और दूसरी चीज से नहीं कर सकते हैं !
2. समय फिरने पर मित्र भी शत्रु हो जाते हैं!
3. जिसने समय का महत्व जाना , उसने भविष्य को पहचाना !
4. वक्त को न करे बर्बाद, यह बनाता है जीवन आबाद!
5. समय बड़ा है बलवान, अच्छे अच्छों को बना दे पहलवान!
6. कठिन समय में समझदार व्यक्ति हल खोजता है और कायर व्यक्ति बहाना बनाता है !
7. समय गूंगा होता है बोलता नहीं , सिर्फ करके दिखाता है !
8. समय तब तक दुश्मन नहीं बनता जब तक आप इसे व्यर्थ गंवाने का प्रयास नहीं करते हैं!
9. जिसने समय को ना पहचाना , उसने खुद को कभी ना जाना !
10. वही होता है यहाँ सफल, जो करता है मेहनत हर पल!
11. उन्नति के मार्ग पर जाना है, समय को हमने पहचाना है!
12. समय सबसे बुद्धिमान सलाहकार है!
13. मैं कदम कदम पर बदलता हूं , मैं समय हूं , बदलना मेरा काम है !
14. जब समय का तमाचा पड़ता है , तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है !
15. देश हमारा तभी बढेगा, जब हर कोई समय से काम करेगा!
16. ये जानिये की जो समय आपको मिला है उसे कैसे जियें!
17. समय की एक बात अच्छी होती है , जैसा भी होता है , बीत जाता है !
18. मारी गयी है उसकी मती, जिसने न जानी समय की गति!
19. समय और ज्वार किसी का इंतज़ार नहीं करते!
20. वक्त दिखाई नहीं देता , लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है !
21. समय ही है जो व्यक्ति को बिना ढोल नगाड़ों के नचाता है !
22. आदिकाल से ऐलान है, समय बड़ा बलवान है!
23. समय पर किया हुआ थोड़ा सा भी कार्य उपकारी होता है!
24. समय का आईना, कभी झूठ नहीं बोलता !
25. वक्त बेवक्त नहीं आता है, वह तो हमेशा आपके साथ चलता है !
26. पैसा फिर भी मिल जाएगा, पर समय वापस कभी न आएगा!
27. आपके पास जितना समय अभी है उससे अधिक समय कभी नहीं होगा!
28. वक्त रेत की तरह है कितना भी मुट्ठी में पकड़ने की कोशिश करो, फिसल ही जाता है !
29. अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय , आपका सबसे बुरा समय होता है !
30. समय सभी का समान है, एक गरीब तो एक महान है!
31. समय उसी को सफल बनाये, जो समय को खुद चलाये!
32. बिता हुआ समय और मुख से निकले शब्द कदापि वापस नहीं आते!
अवश्य पढ़े,
33. वक्त धीरे-धीरे ही सही , लेकिन बदलता जरूर है !
34. समय कीमती धन है!
35. आप विलम्ब कर सकते हैं, पर समय नहीं करेगा!
36. वक्त राजा को रंक बना सकता है , और वक्त ही रंक को राजा बना देता है !
37. समय है बड़ी संपदा, बर्बाद करने पर बनती विपदा!
38. समय का उचित उपयोग करना समय को बचाना है!
39. समय जब अंगड़ाई लेता है , तो सूर्य पर भी ग्रहण लग जाता है !
40. समय का मान करो, अपने जीवन का सम्मान करो!
41. बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता!
42. समय आपके साथ कभी नहीं चलता , आपको समय के साथ चलना पड़ता है !
43. समय महान चिकित्सक है!
44. स्वर्ग और नरक दिखाने वाला समय ही होता है !
45. समय की यह बहती धारा, इसमें है हमारा जीवन सारा!
46. अपने जीवन में कुछ शांत समय बीताना बहुत आवश्यक है!
47. वक्त सबका आता है , कोई बिखर जाता है , तो कोई निखर जाता है !
48. खुदी को कर बुलंद इतना, की समय आपसे वजह पूछे!
49. समय हमेशा कड़ी मेहनत करने वालों का मित्र रहा है!
50. जो लोग मौज मस्ती के लिए समय नहीं निकालते , देर सबेर वे बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं !
51. जिसने समय का दुरूपयोग किया, वह अपने जीवन में असफल हुआ!
52. सही काम करने के लिए समय हर वक्त ही ठीक होता हैं !
53. समझदार व्यक्ति खुद सीख जाता है , नासमझ व्यक्ति को समय सिखा देता है !
54. समय जब निर्णय करता है , तो गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है !
55. अपना वक्त किसी को देने से पहले दो बार सोचें , क्योंकि उसका हिसाब आपको ही देना होगा !
56. असफल लोगो की ज़िन्दगी जानो, समय की अब कीमत पहचानो!
57. समय किसी की प्रतीक्षा नही करता!
58. समय से बड़ा गुरु , दानी , बलवान , इस संसार में कोई नहीं है !
59. जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाएं हुए धन के बराबर है!
60. आप रुक सकते हैं लेकिन समय नहीं , इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहें !
61. हर पल , हर वक्त , हर क्षण , आपका जीवन समाप्त हो रहा है !
62. जब अपनों का साथ हो , तो बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है !
63. वक्त आता है , वक्त जाता है , वक्त को संभाल कर रखें , वक्त बेवक्त काम आता है !
64. समय की दवाई , कभी कड़वी तो कभी मीठी लगती है !
65. जो समय के साथ नहीं चलता , फिर उसके साथ कोई नहीं चलता !
66. बदल तो इंसान रहा है , दोष समय को दे रहा है !
67. समय पर थोड़ा सा प्रयत्न भी आगे की बहुत से परेशानियों को बचाता है!
68. समय की सीख , जिंदगी भर याद रहती है !
69. समय बीत जाने के बाद कदर की जाए , तो वह कदर नहीं अफसोस कहलाता है !
70. समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है , लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है !
71. समय ही जीवन बनाता है , समय ही जीवन काटता है !
72. समय धीरे-धीरे हर वस्तु को ठोक पीटकर परिपक्व बना देता है !
73. मुझे घड़ी पर शाशन करना है, उससे शाषित नहीं होना!
74. सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए , लोग केवल वही सुनते है , जो वह सुनना चाहते हैं !
75. आपके पास किसी कार्य को प्रारंभ करने का समय नहीं है , तो उसको समाप्त करने का समय कब होगा !
76. समय बर्बाद करके आप आप अपने जीवन का अमूल्य वक्त बर्बाद कर रहे हैं !
77. वक्त बुरा नहीं होता , व्यक्ति के हालात बुरे होते हैं !
78. समय जब भी वार करता है , तो वह दिन दिशा और वार नहीं देखता !
79. वक्त का क्या है , वह तो गुजर जाएगा , लेकिन तू बीच राह में ठहर जाएगा !
80. जो समय होने पर भी अपना काम टाल देते है, समय उनकी सफलता को टाल देता है !
Conclusion
समय का सदुपयोग पर स्लोगन में प्रसिद्ध नारे शामिल किए गए है जो आपको प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त है. कहा जाता है सिख चाहे कही से मिले बस हमें लेना चाहिए. क्योकि समय अक्शर बदल जाता है. जरुरी नही की जानकारी सिर्फ एक ही इन्सान के पास हो, बस सिखने का हुनर होना चाहिए.
समय पर स्लोगन उन्ही तथ्यों में से एक है जो समय को वास्तविकता से परिचय कराता है. उम्मीद है Slogan on Time in Hindi आपको पसंद आया होगा.

मैं दिशा शर्मा Focusonlearn.com पर हिंदी कंटेंट राइटर हूँ. मुझे सरकारी योजना, कोर्स एवं स्कालरशिप पर हिंदी में पोस्ट लिखना पसंद है. इस प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा एवं सरकारी योजना से सम्बंधित जानकारी और स्टेप आपको प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग दैनिक जीवन में कर सकते है.
This is most useful piece I have seen when most people writing about this won’t stray from the standard opinion. You have a great manner when explaining things, and I shall follow you as I enjoy your writing.
Thank You