81 + स्वच्छ भारत पर नारे | Swachh Bharat Slogan in Hindi

महात्मा गाँधी जी का सपना था की हमारा देश स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध बने, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने अपने आसपास के लोगो को स्वच्छता से सम्बंधित शिक्षा प्रदान की, जो बहुत प्रेणनादायक रहा. वो चाहते थे देश के सभी नागरिक देश को स्वच्छ बनाने में अपना पूरा सहयोग दे और देश की गरिमा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाएँ. इसके सन्दर्भ में स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में प्रदान किए.

महात्मा गाँधी जी और देश को स्वच्छ बनाने के सपनों को पूरा करने के लिए, अभियान 02 अक्टूबर, 2014 स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया और देश के सभी नागरिको से यह अनुरोध किया गया कि इस महान अभियान में अपना योगदान और देश को स्वच्छ बनाए.

इस मुहीम को और बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत स्लोगन प्रस्तुत किया जा रहा है. जो प्रसिद्ध वक्ताओ के द्वारा सजाया गया है. जिसे पढ़कर इस पीढ़ी को एक नई प्रेणना मिलेगी और वे स्वच्छ भारत अभियान के निर्माण में अपना पूरा सहयोग देंगे.

स्वच्छ भारत अभियान स्लोगन एक ऐसा वाक्य है जो हमारे इस पीढ़ी को हमेशा प्रेणना के साथ-साथ उर्जा भी प्रदान करेगा और जागृत करेगा कि स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देना आवश्यक है.

swachh bharat abhiyan slogan in hindi

प्रेणनादायक स्वच्छ भारत पर स्लोगन/नारे

slogan स्वच्छ भारत पर नारे एक ऐसा शब्द है जो भारत को स्वच्छता के क्षेत्र में महान स्थान प्रदान करेगा. जरुरत है हम सभी को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखे. इस अभियान को खुबसूरत बनाने के लिए निचे स्वच्छता अभियान पर स्लोगन दिया गया है जो प्रेरणा के लिए आवश्यक है.

आसपास स्वच्छता रहेगी, कई प्रकार की बीमारियाँ घटेंगीं !

जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, हमें स्वच्छता को अपनाना !

सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई !

स्वच्छता का प्रण करें, हर स्थान को हम स्वच्छ रखें !

प्रदुषण से बचने के उपाय, स्वच्छता ही है जो काम में आये !

इसे भी पढ़े,

कदम से कदम मिलाए जा, भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाए जा !

जब तक कूड़ादान रहेगा, गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा !

स्वच्छता का करें पालन, स्वच्छ हो हर घर आँगन !

भारत में आई स्वच्छता की क्रांति, दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति!

हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है !

गर्व से कहो हम स्वच्छ और सुंदर देश के वासी है, हम भारतवासी ह !

शहर को साफ करें, थोड़ी देर के लिए दया करके शहर को हरा करे !

कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ़ करें!

स्वच्छता से खुशी मिलती है लेकिन गंदगी हमें चोट पहुँचाती है!

अब ना होगी बीमारियों का वार, उठाओ स्वच्छता का हाथियार !

आओ ऐसा काम करें, देश की शान हो ऊंची, देश के हर कोने में साफ-सफाई का काम करें !

अब नहीं चलेगी कूड़ागर्दी, आओ कूड़ादान का उपयोग करें !

बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना !

देश का गौरव बढ़ाओ, साफ सफाई में हाथ बटाओ !

मैंने अपना कर्तव्य निभाया, साफ-सफाई को अपनाया !

स्वच्छता को अपनाएं, देश का सम्मान बढ़ाएं !

स्वच्छता का दीप जलाएं, पूरे देश में उजियारा फैलाए !

अपना देश भी साफ हो, इसमे हम सब का हाथ हो !

सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है, स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है !

आसपास स्वच्छता रहेगी, कई प्रकार की बीमारियाँ घटेंगीं !

स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता से देश बनेगा महान !

भारत सरकार का इरादा, सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा !

जो स्वच्छता नहीं अपनाएगा, वह बीमारियों का घर बनाएगा !

क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही मेरी है ड्रीम सिटी !

स्वच्छता अपनाओ, समाज में खुशियाँ लाओ !

आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ!

अवश्य पढ़े,

खुबसुरत होगा देश हर छोर, क्यूकी हम करेगे सफाई चारो ओर !

स्वच्छता है महा अभियान, स्वछता मे दीजिए अपना योगदान !

अंदर और बाहर से सफाई, स्वास्थ्य अपने आप ही दोनों तरफ से बस जाएगा !

स्वच्छता मन की शुद्धता का प्रतीक है !

आओ एक कदम मिलकर आगे बढ़ा, अपने प्यारे भारत को स्वच्छ बनाए !

स्वच्छता पूर्ण मानकों की पहचान है !

हम सबका यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना !

स्वच्छता अपनाओ, देश को विकास के पथ पर लाओ !

जहाँ है सफाई, वही है पढाई !

गांधीजी के सपनों का भारत बनायेंगे, चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे !

स्वच्छता का रखना हमेसा ध्यान, तभी तो बनेगा हमारा भारत महान !

विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, स्वच्छता को होगा अपनाना !

स्वच्छता अपनाना है, समाज में खुशिया लाना है !

बापू का घर घर पहुचे संदेश, स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश !

विकसित हो राष्ट्र हो हमारा, स्वच्छ हो देश हमारा !

घर-समाज को रखो साफ, भविष्य नहीं करेगा वरना माफ़ !

गांधीजी का था यही इरादा, स्वच्छ हो देश हमारा !

गांधीजी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छता का वादा !

गांधीजी के सपने को कीजिए साकार, स्वच्छता हो देश मे आपार !

स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता  से देश बनेगा महान !

भारत सरकार का इरादा, सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा !

स्वच्छता है देश का महा अभियान,  स्वछता मे दीजिए अपना योगदान !

विकसित हो राष्ट्र हो हमारा, स्वच्छ हो देश हमारा !

विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, स्वच्छता को होगा अपनाना !

आवश्यक है स्वच्छता, जिससे कायम रहे आरोग्यता !

स्वच्छ भारत में अपना योगदान दें, कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें !

स्वच्छ और स्वस्थ होगा, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया !

बच्चा बच्चा करे यही पुकार, स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा !

जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, हमें स्वच्छता को अपनाना !

हम सब का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो देश अपना !

आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें !

गंदगी हटाओ, स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओ !

आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ !

सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई !

साफ हो सुंदर हो, ऐसा भारत मेरा हो !

स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है, स्वास्थ्य है तो समृद्धि है !

बिलखती है धरती, बचालो मुझे, स्वच्छ और सुंदर बना दो मुझे !

इसे भी पढ़े,

कदम से कदम मिलाए जा, भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाए जा !

जो स्वच्छता को नहीं अपनाएगा, वो बीमारियों का घर बन जाएगा !

जब तक कूड़ादान रहेगा, गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा !

स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ !

साफ सफाई से जोड़ लो नाता, नहीं तो होगा बहुत बड़ा घाटा !

नहीं चलेगा नहीं चलेगा, गंदगी का ढेर अब नहीं रहेगा, स्वच्छ और सुंदर देश रहेगा

गंदगी को ना कहें, स्वच्छता को हां कहे !

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, श्रेष्ठ भारत, ऐसा ही रहेगा महान भारत !

हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है !

इस बार, साफ और सुथरा हिंदुस्तान !

गांधीजी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छता का वादा !

भारत की शान बढ़ाओ, हर एक गली मोहल्ले को साफ सुथरा बनाओ !

देश का स्वाभिमान लौटाओ, देश को स्वच्छ बनाओ !

गांधीजी के सपने को कीजिए साकार, स्वच्छता हो देश मे आपार !

अब हर भारतीयों ने मन में यही ठाना है, पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है !

गर्व से कहो हम स्वच्छ और सुंदर देश के वासी है, हम भारतवासी है !

Conclusion

Swachh bharat slogan के माध्यम से अपने युवा पीढ़ी को एक संदेश देना था कि देश महान तब बनेगा जब स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध होगा. स्वच्छता पर नारे जो ऊपर अंकित किया है यह प्रसिद्ध कवियों एवं विद्वानों द्वारा कहा गया है. जिनका मकसद, “एक कदम स्वच्छता की ओर” ले जाना था. जिसे उन्होंने पूरी तरह पालन किया और देश को एक नई पाचन दी. यह हमारे पीढ़ी के लिए एक संदेश है कि अब तुम्हे आगे आकर स्वच्छ भारत बनाने में अपना 100% सहयोग देना चाहिए.

स्वच्छता पर स्लोगन में दिए गए प्रसिद्ध नारे/ स्लोगन आपको पसंद आए होंगे, अगर आपके पास स्वच्छ भारत से सम्बंधित slogans हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते

Leave a Comment