इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में प्रत्येक छात्र को अपनी वित्तीय स्थिति के बावजूद शिक्षा प्राप्त करने का सर्वप्रथम अधिकार है. विज्ञान स्ट्रीम में अपने करियर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से छात्रों को प्रेरित करने के लिए, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Inspire Scholarship शुरूआत की है. इंस्पायर छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से, विज्ञान स्ट्रीम में अपनी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में अलग-अलग राशी प्रदान किए जाते हैं.

इस Inspire Scholarship के अंतर्गत वैसे छात्र शामिल होते है जो गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान या लाइफ साइंस जैसे वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो. अर्थात स्कॉलरशिप का आयोजन अनुसंधान और नवाचार में रुचि रखने वाले बेहतरीन छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके.

इंस्पायर स्कॉलरशिप क्या है?

Inspire स्कॉलरशिप विज्ञान और प्रोधोगिकि विज्ञान में छात्रवृति DST द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञान के लिए आकर्षित करने के लिए एक अभिनव कार्यक्रम है. inspire (inspired research ) के लिए एक साइंस पेपर में innovation के लिए है, जो प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान और इसके सम्बधित जगहों में स्नातक या मास्टर स्तर कि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है.

दुसरें शब्दों में,

Inspire Scholarship जिसका पूरा नाम Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) है. यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रबंधित और प्रायोजित एक विशेष प्रोग्राम है, जिसका मकसद विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को सही-दिशानिर्देश के साथ राह दिखाना है, ताकि वो छात्र भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी अनुसंधान को एक बेहतर रूप प्रदान कर सकें.

अवश्य पढ़े, अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप

इंस्पायर स्कॉलरशिप किसे दिया जाता है

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार यह स्कॉलरशिप गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, नृविज्ञान जीव विज्ञान, भू-विज्ञान, भू भौतिकी, वायुमंडलीय विज्ञान, समुद्र विज्ञान, खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक और सांख्यिकी जैसे विषयों में BSc/BS या इंटीग्रेटेड MSc/MS प्रोग्रामों में शामिल होने वाले छात्रों को प्रदान किया जाता है.

इस प्रोग्राम के द्वारा उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन छात्रों को प्राकृतिक व बुनियादी विज्ञान में BSc, BS और इंटीग्रेटेड MSc, MS प्रोग्राम में दाख़िला के लिए विभिन्न योग्यताओं के अनुसार पेश किया जाता है.

Inspire Scholarship in Hindi Highlights

स्कॉलरशिप का नामइंस्पायर स्कालरशिप
INSPIRE का पूरा नामInnovation in Science Pursuit for Inspired Research
शुरू किया गयाविज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
लाभार्थीछात्र
अवधीअधिकतम पांच वर्ष
वर्ष में कितने बारसाल में एक बार
स्कॉलरशिप की संख्या10,000
योग्यता10+2, न्यूनतम
चयन प्रक्रियाआवेदनों के आधार पर
स्कॉलरशिप की राशीINR 80,000 प्रति वर्ष
उदेश्यछात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए
श्रेणीकेंद्र सरकार
स्कॉलरशिप राज्यअखिल भारतीय
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्टेटसएक्टिव
ऑफिसियल वेबसाइटonline-inspire.gov.in

इंस्पायर स्कॉलरशिप के तहत प्रदान की जाने वाली राशी

Inspire छात्रवृत्ति के तहत, चयनित उम्मीदवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अध्ययन के लिए प्रति वर्ष 80,000 रुपए की राशि और कई अन्य लाभ प्रदान किए जाते है. प्रत्येक उम्मीदवार को 60,000 रुपये के कुल मूल्य के साथ 5,000 हजार रुपये प्रति माह की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है.

स्कॉलरशिपराशि (प्रतिवर्ष)
स्कॉलरशिप की कुल राशि₹80,000
वार्षिक स्कॉलरशिप₹60,000
मेंटॉर्शिप (अनिवार्य समर रिसर्च प्रोजेक्ट)₹20,000

अवश्य पढ़े, स्टूडेंट लोन कैसे ले

इंस्पायर स्कॉलरशिप का उद्देश्य

  • inspired स्कॉलरशिप का मुख्य उदेश्य देश के युवाओ को कम उम्र में विज्ञान क्षेत्र में अध्ययन के लिए आकर्षित करना है.
  • विकास आधार को मजबूत और विस्तारित करने के लिए एक आवश्यक महत्वपूर्ण मानव संसाधन पुल का निर्माण करना है.
  • छात्रवृत्ति के माध्यम से उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कि जाएगी जो विज्ञान स्ट्रीम में अपना कैरिअर बनाना चाहते है.
  • इस स्कॉलरशिप से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्थिति के बारे में चिंता करने कि आवश्यकता नहीं है.
  • छात्र इस छात्रवृति योजना के माध्यम से डॉक्टरेट स्तर तक की वित्तीय सहयाता प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

इंस्पायर स्कॉलरशिप की चयन प्रक्रिया

  • छात्रों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है.
  • कटऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डीएसटी इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है.
  • चुने गए उम्मीदवारों की सूची Inspire Scholarship के पोर्टल और इंस्पायर प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाहिर की जाती है
  • बोर्ड-वार कटऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किए जाते हैं.
  • आगे की प्रक्रिया के लिए निर्दिष्ट समयसीमा के अंदर ऑनलाइन पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना होता है.
  • स्कॉलरशिप अवार्ड एसबीआई खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भेज दिया जाता है.

इंस्पायर स्कॉलरशिप के नियम व शर्तें

  • इंस्पायर स्कॉलरशिप छात्रों को 5 वर्षों या B.Sc., BS, इंटीग्रेटेड M.Sc/MS जैसे कोर्स पूरा होने तक दी जाती है.
  • उम्मीदवारों के पास एसबीआई का एक सेविंग खाता होना अनिवार्य है.
  • स्कॉलरशिप जारी करने के लिए BSc BS या इंटीग्रेटेड MSc MS की मार्कशीट भी जमा करना आवश्यक है.
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट और अपने बीएससी, बीएस, इंट की मार्कशीट के साथ जमा करना अनिवार्य है.
  • इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष प्रिंसिपल/ वाइस-चांसलर / रजिस्ट्रार / और यूनिवर्सिटी में विज्ञान के डीन अधिकारी को संदर्भित करते हैं. 
  • शैक्षणिक वर्ष में स्कॉलरशिप जारी रखनी है या नहीं, परफॉर्मेंस रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से लिखा होना चाहिए.
  • पहले वर्ष की प्रदर्शन रिपोर्ट के अप्रूवल के बाद ही स्कॉलरशिप जारी की जाती है.
  • दूसरे साल की स्कॉलरशिप ₹1,20,000 दिए जाते हैं.
  • किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ उठाने वाले छात्र को इंस्पायर स्कॉलरशिप प्रदान नही किया जाता है.

इसे भी पढ़े,

इंस्पायर स्कालरशिप के लिए पात्रता

इस स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. जैसे निचे दिखाया गया है:

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • छात्र को भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरा करना अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयु 17-22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के एक ही वर्ष में बीएससी, बीएस, और एकीकृत एमएससी / एमएस स्तर पर विज्ञान के पाठ्यक्रमों में नामांकित होना अनिवार्य है.
  • राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), बुनियादी विज्ञान के लिए परमाणु ऊर्जा केंद्र (DAE-CBS) विभागवाले छात्र इस स्कालरशिप पात्र हैं.
  • ऐसे उम्मीदवार जो IIT JEE के टॉप 10,000 रैंक और प्राकृतिक और AIEEE और CBSE-Medical में शीर्ष 20,000 रैंक प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में दाख़िला ले रहे हैं, वे पात्र है.

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • प्रमाण पत्र जो कॉलेज के प्राचार्य या संस्थान के निदेशक या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित है
  • पात्रता नोट जो केंद्रीय बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया हो
  • प्रमाणपत्र निर्दिष्ट रैंक
  • पासपोर्ट साइज तस्वीर
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की एसबीआई पास बुक के पहले पन्ने की कॉपी

इंस्पायर स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरें

  • सबसे पहले इंस्पायर स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज से “नए उपयोगकर्ता रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे जैसे निचे दिया गया है:
    • नाम
    • लिंग
    • मोबाइल नंबर
    • जन्म की तारीख
    • भाग लेने का समय
    • पासवर्ड
    • पात्रता मापदंड
    • पहचान विवरण
    • Captcha verification
  • पंजीकरण प्रक्रिया यानि सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद  लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके पोर्टल पर लॉग इन करे.
  • पुनः इंस्पायर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इस स्टेप में छात्रवृत्ति फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक विवरण दर्ज करे.
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे.
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार आप Inspire Scholarship के लिए सरलता से आवेदन कर सकते है.

नोट: अगर आवेदन करने में कोई भी असुविधा हो तो टोल फ्री नंबर 0124-6690020, या 0124-6690021पर कॉल कर जानकारी पता करे.

FAQs

Q.1 इंस्पायर स्कॉलरशिप में कितना रुपए सालाना मिलता है?

Ans:- इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत प्रति वर्ष 60,000 रुपये सालाना प्रदान किया जाता है.

Q.2. इंस्पायर स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट बनाने पर कितना रुपए मिलता है?

 Ans:- प्रत्येक प्रोजेक्ट पर 20,000 रूपये मिलता है.

Q.3. इंस्पायर स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्र को क्या करना होगा?

Ans:- अपने पात्रता मापदडों को पूरा करने के साथ अधिकारिक वेबसाइट से इस योजना के लिए आवेदन करे.

Q.4. इंस्पायर अवार्ड में कितने पैसे मिलते हैं?

मेधावी छात्रों के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप के अंतर्गत हर साल 12,000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है. जबकि, प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को प्राकृतिक या बुनियादी विज्ञान के किसी भी विषय को आगे बढ़ाने के लिए सालाना 80,000 रुपए प्रदान किया जाता है.

Q.5. इंस्पायर अवार्ड में कितने पैसे मिलते हैं?

Ans:- गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, लाइफ साइंस, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment