स्कॉलरशिप प्रत्येक संस्था, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा ऑफर किया जाता है. ये ऐसे विध्यार्तियो को प्रदान किया जाता है, जो योग्य एवं अर्थीक रूप से कमजोर है. कई बार उचित पैसे न होने के कारण बच्चे अपनी शिक्षा बिच में ही छोड़ देते है. ऐसे समस्या से निपटने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान किए जाते है. यदि आपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है, तो अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप की स्थिति चेक कर सकते है.
अधिकारी वेबसाइट या पोर्टल के तहत ऑनलाइन मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है. यदि आपने स्कॉलरशिप आवेदन के दौरान अपना मोबाइल नंबर दिया गया है, तो बिना किसी अन्य जानकारी के भी केवल मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक किया जा सकता है.
ऑनलाइन मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करें
- सबसे पहले मोबाइल से ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाए.
- या दिए गए अधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट होम पेज पर जाए
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से new registration का ऑप्शन दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक करे
- इसके बाद मोबाइल पर नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर तीन खाली बॉक्स दिखाई देगा, इन सही बॉक्स में टिक लगाकर continue के विकल्प पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद scheme wise scholarship sanctioned list में अपना विकल्प चुने. जैसे;
- इसके बाद सामने एक फॉर्म ओपन होगा. इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर “Submit” के विकल्प पर क्लिक करे
- सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर 5 अंको का otp आएगा. उस otp को भरकर confirm बटन पर क्लिक करे
- कन्फर्म बटन पर क्लिक करने के बाद स्कॉलरशिप के लाभार्थी का लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्कॉलरशिप के इस लिस्ट में से अपना नाम खोजकर सेलेक्ट करे. उसके बाद आपके नाम पर कितना स्कॉलरशिप आया है ये सभी विवरण दिखाई देने लगेगा
Note: उपरोक्त तरीका को फॉलो कर मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है. लेकिन ये प्रक्रिया तभी संभव है, जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो.
इसे भी पढ़े,
नोट: अधिकारिक वेबसाइट के अलावे Public Financial Management System पोर्टल, उमंग ऐप, आधार कार्ड आदि से स्कॉलरशिप चेक कर सकते है.
FAQs
यदि आपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज किए है, तो मोबाइल पर स्कॉलरशिप चेक कर सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आवश्यक जानकारी दर्ज कर स्कॉलरशिप चेक करे
मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए scholarship.gov.in जाए और होम पेज new registration के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद scheme wise scholarship sanctioned list में आवश्यक जानकारी दर्ज कर submit कर दे. otp को conform कर स्कॉलरशिप चेक करे.
स्कॉलरशिप मोबाइल से चेक करने के लिए Umang App से कर सकते हैं.
ध्यान दे: स्टेटस चेक करने हेतु मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है. साथ ही जरुरी डाक्यूमेंट्स आपके साथ होना चाहिए.