UTET Admit Card 2025: Uttarakhand TET Exam Date & Admit Card @ukutet.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 (UTET-I) और कक्षा 6 से 8 (UTET-II) में शिक्षकों के चयन हेतु 2025 में आयोजित होने वाली उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं. परीक्षा 27 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करके अपने नामांकन संख्या, पंजीकरण संख्या या जन्मतिथि के मदद से एडमिट कार्ड निकाल सकते है. इस लेख में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया तथा परीक्षा तिथि विस्तार से दिया है.

Important Dates

Exam Date : 27 September 2025
Admit Card : 13 September 2025
Online Application Start Date: 10/07/2025
Result Date : Notify Soon
Candidates are advised to confirm from the UTET official website.

Eligibility Criteria

Class 1st to 5th (Primary Class)उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी परीक्षा, साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा, 4 वर्षीय बी.एल.एड., या विशेष कोर्स में 2 वर्षीय डिप्लोमा, या एनसीटीई के मानदंडों के अनुसार 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. स्नातक और बी.एड. (50% अंक) वाले भी पात्र हैं, बशर्ते वे नियुक्ति के दो वर्षों के भीतर 6 महीने का ब्रिज कोर्स पूरा कर लें.
Class 6th to 8th (Elementary Class)प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री, या कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय बी.एड, या एनसीटीई के मानदंडों के अनुसार कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय बी.एड. होना आवश्यक है. कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और चार वर्षीय बी.एल.एड. या चार वर्षीय बी.ए./बी.एससी.एड./बी.ए.एड./बी.एससी.एड. होना चाहिए.

UTET Admit Card डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://ukutet.com/ पर जाए.
  • UTET-2025 Applicant Login पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और काप्त्चा कोड डालकर लॉग इन करे.
  • अगर नंबर याद नही है तो यहाँ क्लिक करे के विकल्प का चयन करे.
  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएँगे.
  • ध्यान दे एडमिट कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट अवश्य निकाले. क्योंकि सेण्टर पर प्रिंट कॉपी ले जाना अनिवार्य है.

एडमिट कार्ड में दी गई जानकारियाँ

  • उम्मीदवार का नाम
  • माता-पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का नाम (UTET I या UTET II)
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर
  • महत्वपूर्ण निर्देश

Mode Of Selection

CBT Exam – I
CBT Exam – II

UTET Paper I & II Syllabus

UTET-I (प्राइमरी लेवल):

SectionNumber of QuestionsMarks
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र3030
पहली भाषा3030
दूसरी भाषा3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
Total150150

UTET-II (अपर प्राइमरी लेवल):

SectionNumber of QuestionsMarks
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र3030
पहली भाषा3030
दूसरी भाषा3030
गणित/विज्ञान या सामाजिक अध्ययन3030
Total150150

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Apply Online Click Here
Check Official NotificationClick Here
UTET Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे
IB ACIO Admit Cardआईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क सिलेबस
RRB Group D Admit CardBSEB Sakshamta Pariksha CTT 4th Admit Card

FAQs

Q. UTET Admit Card कहाँ से डाउनलोड करें?

जारी नया एडमिट कार्ड आप अधिकारिक वेबसाइट https://ukutet.com/ से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.

Q. क्या UTET Admit Card में परीक्षा केंद्र बदला जा सकता है?

नहीं, एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र बदला नहीं जा सकता है.

Q. क्या UTET Admit Card को मोबाइल पर दिखाकर प्रवेश मिलेगा?

नहीं, आपको एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही जाना होगा, ताकि हॉल में प्रवेश मिलेगा.

Q. क्या एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर आवश्यक है?

हाँ, आपका हस्ताक्षर और फोटो स्पष्ट रूप से एडमिट कार्ड पर होना चाहिए. अगर एडमिट कार्ड पर आपका हस्ताक्षर और फोटो नही है तो आपको परीक्षा प्राधिकरण से तुरंत संपर्क कर इसका समाधान प्राप्त करना होगा.

Q. क्या UTET Admit Card पोस्ट द्वारा मिलेगा?

नहीं, केवल ऑनलाइन पोर्टल पर ही एडमिट कार्ड मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment