Infinitive Verb का प्रयोग एवं प्रकार | Infinitive Verb in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी ग्रामर में Infinitive Verb in Hindi, Non-Finite Verb के तीनों भेदों में सबसे महत्वपूर्ण भाग है. इसका प्रयोग Verb की तरह न होकर, बल्कि Subject, Object और Complement की तरह होता है. अर्थात, इसे Noun के अर्थ में उपयोग किया जाता है. यह ऐसा वर्ब है जिसपर Subject के Number और Person का कोई प्रभाव नही पड़ता है. अर्थात, यह Subject के अनुसार अपना रूप नही बदलता है.

Infinitive एक प्रकार का वर्ब है लेकिन वाक्य में यह Noun, Adjective और Adverb का कार्य सम्पादित करता है. यह हमेशा अपने मूल रूप में रहता है. इसलिए, इसे Infinitive के रूप में परिभाषित किया जाता है. यह टॉपिक उच्च प्रतियोगिता परीक्षाओं के दृष्टिकोण से सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि, इससे अक्शर एग्जाम में प्रश् पूछे जाते है. इसलिए, यहाँ आपकी सभी संदेह को क्लियर करने के लिए महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया गया है.

Infinitive क्या होता है?

सामान्यतः Infinitive एक प्रकार का Verbal Noun है. इसका प्रयोग Noun के स्थान पर किया जाता है. यह उन सारे Function को Perform करता है, जो एक Noun के द्वारा होता है. अर्थात, Infinitive का प्रयोग Subject और Object के रूप में होता है.

दुसरें शब्दों में, Verb के मूल रूप के पहले “To” जोड़कर जो शब्द बनता है, उसे Infinitive कहते है. स्मरण रखे कि Verb के प्लूरल रूप को Infinitive माना जाता है. अगर किसी Verb में s और es जुड़ा हो, तो वह Infinitive नही होगा.

Infinitive Verb के प्रकार

प्रयोग एवं बनावट को ध्यान में रखते हुए Infinitive को दो भागों में विभाजित किया गया है. यह इसके प्रयोग को बेहतर और प्रतियोगिता एग्जाम को सरल बनाता है.

  • To – Infinitive
  • Bare Infinitive

To – Infinitive

वैसा Verb जिसमे “To” शामिल/ प्रयुक्त हो, वह To – Infinitive / Full Infinitive / Infinitive with to कहलाता है. अर्थात, जिस किसी भी Verb के साथ to लगा हो, वह To – Infinitive होगा. जैसे:-

  • To err is human.
  • To forgive is divine.
  • I want to write a letter.
  • He wants to swim.
Full Infinitive का प्रयोग | Use of To – Infinitive

To – Infinitive एक ऐसा शब्द है, जो वाक्य में भिन्न-भिन्न कार्यों का संपादन करता है. यह मुख्यतः तीन कार्य करता है.

As a Noun: यह Noun बनकर Subject, Object या Complement का कार्य करता है.

As an Adjective: यह Adjective बनकर किसी Noun को Qualify करता है.

As an Adverb: यह Adverb बनकर किसी Adjective या Verb को Qualify करता है.

Subject के रूप में To – Infinitive का प्रयोग

गलती करना मानवीय है.To err is human.
अंग्रेजी सीखना आवश्यक है.To learn English is necessary.
टहलना एक व्यायाम है. To walk is an exercise.
सफलता पाना संभव है.To get success is possible.
विज्ञान पढ़ना आवशयक है.To learn science is necessary.
दोष खोजना आसान है.To find fault is easy.

Object के रूप में To – Infinitive का प्रयोग

शिवम खिलाड़ी बनाना चाहता है.Shiwam wants to be a player.
मैं पैसा कमाना चाहता हूँ.I want to earn money.
वह पैसा चुकाने के लिए सहमत हुआ.He agreed to pay the money.
वह सफल होने की आशा रखता है.He hope to get success.
पूजा अंग्रेजी अधिक पढ़ना चाहती है.Puja prefers to read Egnlish.
मैं आने की कोशिश करूँगा.I will try to come.

Adjective के रूप में To – Infinitive का प्रयोग

गायें हमें पिने को दूध देती है.Cows give us milk to drink.
मेरे पास करने के लिए बहुत काम है.I have a lot of work to do.
किसान हमें खाने के लिए अन्न देते है.Farmers give us grain to ear.
उनके पास रहने के लिए घर नही था.he had no house to live in.
गाँधीजी टहलने के लिए एक छड़ी रखते थे.Gandhiji had a stick to walk with.
देख-रेख करने के लिए मेरे पास दो नौकर है.I have two servants to look after.

Verb to be के अर्थ में To – Infinitive का प्रयोग

जब कोई Verb to be यानि is, am, are, was, were, shall be, या will be के बाद कोई Infinitive आता है, तो यह योजना बताने की तैयारी तथा आशा बतलाता है. जैसे;

वे लोग बाजार जाने को हैThey are to go to market.
मुकेश खेलने वाला है.Mukesh is to play.
वे लोग मेरी मदद करने वाले है.They are to help me.
बच्चे विद्यालय जाने को थे.Children were to go to school.
वह पढ़ने को रहेगा.He will be to read.
वे लोग दिल्ली छोड़ने को रहेंगे.They will be to leave Delhi.

Verb to have के अर्थ में To – Infinitive का प्रयोग

मुझे पत्र लिखना होता है.I have to write a letter.
उसको काम करना पड़ता है.He has to work.
किसानों को खेत जोतना पड़ता है.Farmers have to plough the field.
हमलोगों को त्यागपत्र देना पड़ेगा.We will have to resign.
उसे जाना पड़ेगा.He will have to go.
उसे सुबह की गाड़ी पकडनी पड़ी.He has to catch the morning train.

Bare Infinitive

कुछ ऐसे Verbs है जिनके बाद Infinitive का “to” छिपा रहता है. जिसे Bare Infinitive कहा जाता है. जैसे; Make, Let, See, Here, Observe, etc.

कुछ स्थितयों में Infinitive के पहले “to” का प्रयोग नही किया जाता है, फिर भी Verb का Infinitive Form ही रहता है. जैसे;

Infinitive Examples in Hindi के माध्यम से समझते है:

उसने मुझे हँसायाHe made me laugh.
उसे अन्दर आने दो.Let him come in.
उसने मुझे ऐसा ऐसा करते हुए देखा.He saw me do so.
मैंने तुम्हे ऐसा कहते हुए सुना.I heard you say so.
उसे वहाँ जाने की आदेश दो.Bid him to there.
तुम्हे जीने की अपेक्षा मर जाना चाहिए था.You had better die than live.
वह इस जमीन को बेचना ज्यादा पसंद करेगी.She had better sell this land.
मैं भीख मांगने की अपेक्षा मर जाना पसंद करूँगा.I would rather die than beg.

सामान्यतः Would rather/ had rather/ had better के बाद “to” छिप जाता है. इन सभी Phrases का प्रयोग दो क्रियाओं में से एक को चुनने में होता है.

Infinitive with to का प्रयोग Modal Auxiliary Verbs जैसे can, could, may, might, will would, shall, should आदि के बाद नही होता है. जैसे:-

  • He can help you.
  • It may rain today.
  • One must do one’s duty.
  • You should not abuse him.

Infinitive के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तथ्य

इंग्लिश ग्रामर में Infinitive Verb in Hindi का प्रयोग कई उदेश्यों को पूर्ण करने में होता है. जबकि Bare Infinitive का प्रयोग कुछ केसेस में होता है. इन सभी तथ्यों का उदाहरण द्वारा ऊपर दिया गया है जो इसे पूर्ण रूप से परिभाषित करता है.

Let से शुरू होने वाले वाक्यों में ‘to’ का प्रयोग नही होता है, मतलब वहाँ Bare Infinitive कार्य करता है. ऐसे बहुत तथ्य है जो Infinitive को अलग-अलग रूप में परीक्षा के दृष्टिकोण से उपयोगी बनाते है.

अंग्रेजी से सम्बंधित Posts

Singular से Plural बनाने के नियमरिलेटिव Pronoun का प्रयोग
Preposition का प्रयोगSentences का प्रयोग
Gender का प्रकारPunctuation Marks का प्रयोग
Present Indefinite TensePresent Perfect Tense
Conjunction का प्रयोगInterjection का प्रयोग
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment