Interrogative Sentence in Hindi: इंटेरोगेटिव सेंटेंस रूल्स और उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अंग्रेजी बोलने एवं सिखने के लिए ग्रामर के कुछ महत्वपूर्ण टर्म्स के बारे में जानना आवश्यक है. अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जिसके कुछ अभ्यास से ही इसे सरल और सटीक बनाया जा सकता है. अंग्रेजी सिखने में सबसे अधिक सहायता Interrogative Sentence in Hindi करती है. क्योंकि, ये प्रश्न पूछना सिखाती है, जो सबसे मुख्य कार्य होता है.

किसी से कैसे इंग्लिश में बात करना है या फिर बात कैसे शुरुआत करना है आदि का सिलसिला प्रश्न पूछने से ही शुरू होती है. इसलिए, प्रश्नवाचक वाक्यों का अध्ययन आवश्यक है. इंग्लिश ग्रामर में सबसे अधिक महत्व प्रश्न पूछने पर दिया जाता है. क्योंकि, अंग्रेजी के जानकर मानते है कि प्रश्न वाचक वाक्यों का प्रयोग यदि सरलता से करना सिख गए, तो अंग्रेजी आप जल्द ही सिख जाएँगे.

प्रश्न वाचक शब्दों से सम्बंधित कुछ ऐसे तथ्य लेकर आपके सामने उपस्थित हुए है, जो अंग्रेजी सिखने एवं प्रश्न करने में सहायता प्रदान करते है. अच्छे भविष्य की कामना करने के लिए इंग्लिश का हुनर होना आवश्यक है. इसलिए, यहाँ इंटेरोगेटिव सेंटेंस सम्बंधित तथ्य उपलब्ध कराया गया है.

Tense के भेदअंग्रेजी उच्चारण नियम
सिंगुलर प्लूरल नियमModals का भेद
Future Tense नियम एवं उदाहरणPunctuation मार्क्स एवं प्रयोग
Pronunciation के नियमWH Words का प्रयोग

इंटेरोगेटिव सेंटेंस किसे कहते है?

जब किसी से कोई प्रश्न करने की आवश्यकता होती है, तो प्रश्न वाचक वाक्य का प्रयोग करते है. सभी वाक्यों का प्रश्नों का जवाब किसी स्वीकृति व अस्वीकृति में होता है. हमेशा Interrogative Sentence का उपयोग अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त करने के उदेश्य से किया जाता है.

Interrogative Sentence का प्रयोग कई बार वाक्य के भाव पर भी निर्भर होता है. जबकि उसका जवाब उत्तर पाना ही होता है. इसलिए, ऐसे स्थति में कुछ विशेष प्रकार के प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग होता है.

Interrogative Sentence Definition: When we need to ask someone a question, we use an Interrogative Sentence. I ends with a mark of interrogation (?).

Interrogative Sentence Example in Hindi

आप कब जाना चाहते है?When do you want to go ?
आपका घर कैसा है?What is your house like?
क्या भारतीय किसान आमिर है?Is Indian farmer rich ?
वह कैसे तैयार है?How is she ready ?
क्या वे लोग देशभक्त नही है?Are they not patriot ?
क्या मेरे पास धन कमाने का साधन नही होंगे?Shall I have not sources of earning ?
तुम क्यों सुबह से पढ़ रहे हो ?Why have you been reading since morning ?
तुम्हारा नाम रौशनी क्यों है ?Why is your name Raushani ?
क्या तुम आमिर नही हो ?Are you not rich ?
रानी स्कूल क्यों नही जाती है?Why does Rani not go to school ?

Interrogative Sentence के प्रकार

बनावट एवं प्रयोग के अनुसार Interrogative Sentence को दो प्रमुख भागों में बांटा गया है.

  • Yes – No Question
  • WH – Question

Yes – No Question का प्रयोग

अंग्रेजी ग्रामर में Yes – No Question का प्रयोग करने के लिए Auxiliary Verb को Subject के पहले रखना पड़ता है. अंग्रेजी व्याकरण में Auxiliary Verb की संख्या 24 है, जिसका प्रयोग प्रश्न वाचक वाक्य बनाने के लिए प्रयोग करते है जो इस प्रकार है.

Full NameShort Form 
Are not aren’t
Is notisn’t
Am I notAmn’t I
Was notwasn’t
Were notWeren’t
Have nothaven’t
Has nothasn’t
Had nothadn’t
Do not don’t
Does notDoesn’t
Did notDidn’t
Shall notshan’t
Will not won’t
Should notshouldn’t
Would notwouldn’t
Can notcan’t
Could not couldn’t
May notmayn’t
Might notmightn’t
Must not Mustn’t
Ought not oughtn’t
Used notusedn’t
Need notneedn’t
Dare not daren’t

Examples:

  • क्या आप कोई अखबार पढ़ते है? Do you read any newspaper?
  • क्या वह धूम्रपान करते है? Does he smoke?
  • क्या यह आपका पेन है ? Is that your pen ?
  • क्या आप धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलते है? Do you speak English fluently?
  • क्या वह परीक्षा पास करेगा? Will he pass the examination?

WH – Question का प्रयोग

ऐसे प्रश्न वाचक शब्द का प्रयोग सब्जेक्ट के रूप में सामान्यतः किया जाता है. इसमें कुछ ऐसे शब्द है जिनका उपयोग विशेष स्थित आदि के लिए भी किया जाता है. जैसे, At what place, how often, how much, etc.

WhoTo find out subject or objectकौन, किसको
WhomTo find out objectकिसको
WhoseTo find out subject or objectकिसका
WhatTo find out subject or objectक्या, कौन-सा
WhichTo find out subject or objectकौन-सा
WhereFor placeकहाँ
WhenFor timeकब
WhyFor reasonक्यों
HowFor methodकैसे
How manyFor numberकितना
How muchfor quantityकितना
How farFor distanceकहाँ तक, कितनी दूर
How longFor Durationकब तक, अवधि
How oftenFor frequencyकितनी बार
How many timesFor frequencyकितनी बार
At What placeFor exact placeकिस जगह
What kind ofFor exact placeकिस जगह
What type ofFor exact placeकिस जगह

Examples:

  • तुम कौन सा विषय पढ़ते हो? Which subject do you read ?
  • उनमें से कौन-सी गाड़ी तुम्हारी है? Which car of them is yours?
  • उसे परीक्षा में कितने मिले? What marks did he get in the examination?
  • वह किसका भाई है ? Whose brother is he?
  • आप के घर में और कौन – कौन है ? Who else are there in your family ?

Interrogative Sentences कैसे बनाते है?

अंग्रेजी वाक्य का फार्मेशन कई बार वाक्य के अर्थ के अनुसार होता है. इसलिए, आवश्यक है यह जानना कि Interrogative Sentence in Hindi का अनुवाद कैसे करते है. यहाँ कुछ टिप्स दिया गया है जिसका पालन कर आप सरलता से प्रश्न वाचक वाक्य बना सकते है.

  • वाक्य के फार्मेशन के अनुसार yes/ no question और WH – Question, सब्जेक्ट के पहले लगाते है.
  • उसके बाद सहायक क्रिया वाक्य के टेंस के अनुसार प्रयोग करते है.
  • फिर उसके बाद मुख्य क्रिया का प्रयोग किया जाता है.
  • वाक्य के Number और person के अनुसार सब्जेक्ट प्रयुक्त करते है.
  • फिर ऑब्जेक्ट
  • और अंततः बचे हुए शब्द का इंग्लिश मीनिंग लगाते है.

यहाँ दिए गए रूल्स और उदाहरण शिक्षकों के परामर्श से तैयार किया गया है, जो Interrogative Sentence in Hindi का प्रयोग करने एवं समझने में सहायता करता है. यदि आपको अभी भी कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट करे.

अंग्रेजी से सम्बंधित Posts

शब्द -भेद की परिभाषारिलेटिव Pronoun का नियम
Participle के भेदSentences कितने होते है
Gender का प्रकारVerb Forms List V2 , V3 बनाएं
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment