MP Police Constable Vacancy 2025: 7500 पदों पर वैकेंसी, देखे आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Police Bharti 2025: मध्यप्रदेश में 7,500 पदों पर पुलिस भर्ती की घोषणा हुई है, आवेदन 15 सितंबर से शुरू होगा तथा आखिरी तारीख 29 सितंबर तक है. परीक्षा 30 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित कई शहरों में होगा, जिसके लिए आवेदन करना अनिवार्य है. इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पात्रता एवं जरुरी जानकारी हमने इस लेख में दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना सरल है जिसकी पूरी जानकारी यहाँ उपलब्ध है.

महत्वपूर्ण डेट

MP पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी7,500 पर्दों पर
भर्ती निकायमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)
आवेदन दिनांक15 सितंबर 2025
अंतिम तिथि29 सितंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
परीक्षा डेट30 अक्टूबर 2025
Last Date For Fee Payment29 September 2025
Admit CardBefore Exam

Application Fee

For General, OBC, EWS : ₹ 500/-
For SC, ST, PWD Candidates : ₹ 250/-
Payment Mode (Online): 
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card / Mobile Wallet

नोट: सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, एससी, एसटी, ओबीसी और विकलांग कैटेगरी के लिए 250 रुपए आवेदन फीस लगेगा.

पात्रता (Eligibility)

श्रेणीविवरण
आयु सीमा (Age Limit)न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष
आरक्षित (Reserved) वर्गों में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यतासामान्य / OBC / SC आदि: दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण होना चाहिए
अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए कुछ पदों पर आठवीं कक्षा (8th) उत्तीर्ण भी मान्य हो सकती है.
नागरिकताभारतीय नागरिक होना चाहिए.
स्थायी निवास (Domicile)अधिकांश मामलों में मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है; पर अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

नोट: परीक्षा में भौतिक माप जैसे उचाई, छाती, दौड़, अन्य फिजिकल टास्क आदि पूरा करना होगा.

Educational Qualification

  • For OBC: Must have passed the 10th class
  • or Higher Secondary or equivalent examination under the 10+2 system from a recognized board.
  • For Scheduled Tribe (ST) Category: Must have passed the 8th class examination.

Age Limit

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 33 Years
  • For Age Relaxation Read the Official Notification.

Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Test) – MCQ आधारित सवाल, सामान्य ज्ञान, तर्क, अंकगणित आदि
  • Physical Efficiency Test (PET) – दौड़, अन्य शारीरिक परीक्षण
  • Physical Standards Test (PST) – ऊँचाई, छाती आदि माप संबंधी जांच
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और चिकित्सा जांच (Medical Examination)

Salary & Benefits

  • मूल वेतन (Basic Pay) लगभग ₹19,500 से शुरू होगा. लेकिन कुल पैकेज विभिन्न राज्य-नीति और भत्तों के अनुसार ₹26,000-₹30,000+ तक हो सकता है.
  • इसमें Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), तथा राज्य सरकार के तहत मिलने वाले लाभ शामिल होंगे.
  • SC, ST, OBC, EWS वर्गों को राज्य के नियमों अनुसार आरक्षण मिलेगा.
  • महिला (Female) उम्मीदवारों के लिए कुछ प्रतिशत आरक्षण निर्धारित है,

MPESB MP Police Constable के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले MPESB Constable Recruitment की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • अब सामने MPESB Police Constable 2025 का लिंक दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म ओपन होगा, अपना सभी विवरण दर्ज कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करे.
  • फिर उसी आईडी से लॉग इन करे. अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यान से एक-एक कर भरे.
  • साथ ही जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करे.
  • अब जो फ़ीस लग रहा हो उसे ऑनलाइन भुगतान करे.
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करे, सक्सेसफुल फॉर्म जमा होने पर एक रसीद मिलेगा, उसका प्रिंट निकाल कर पास रखे.

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online LinkClick Here
Link Activate On 15 September 2025
Check Official NotificationClick Here
MPESB Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे
IB ACIO Admit CardUTET Admit Card

FAQs

Q. MP Police Constable Vacancy 2025 में कुल कितने पद हैं?

एमपी पुलिस कांस्टेबल में 7,500 पदों पर भर्ती है.

Q. MP Police Constable भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होकर 29 सितंबर 2025 तक चलेगा.

Q. MP Police Constable परीक्षा कब होगी?

लिखित परीक्षा की तिथि 30 अक्टूबर 2025 है.

Q. आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य वर्ग: ₹500 + पोर्टल शुल्क
SC/ST/OBC/EWS: ₹250 + पोर्टल शुल्क

Q. चयन प्रक्रिया में क्या-क्या शामिल है?

लिखित परीक्षा
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा

Q. MP Police Constable का वेतन कितना होगा?

वेतनमान लगभग ₹19,500 प्रति माह से शुरू होगा, तथा कुल भत्तों के साथ कुल वेतन ₹26,000 से ₹30,000 तक जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment