एजुकेशन लोन के लिए टॉप 5 बैंक: बेस्ट बैंक फ़ॉर एजुकेशन लोन

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

शिक्षा ऋण यानि Education loan के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंकों और वित्तीय संस्थानों का चयन करने में छात्र और अभिभावक हमेशा भ्रमित होते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसे बैंक चयन करने होते है जिसका ब्याज दर कम और processing टाइम जल्दी होता हो. इस प्रक्रिया में आपकी मदद करने के लिए यहाँ लोन हेतु भारत के बेस्ट बैंकों को सूचीबद्ध किया गया है जो एजुकेशन लोन प्रदान करने में सबसे बेहतर है.

छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए प्रमुख भारतीय बैंकों से शिक्षा ऋण सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. इन बैंकों से प्राप्त एजुकेशन लोन पर 15 साल तक की पेबैक अवधि वाले शिक्षा ऋण के लिए ब्याज दर 6.60 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती हैं. जो अन्य किसी भी बैंक के तुलना में सबसे बेहतर है.

लेकिन लोन के लिए कौन पात्र है, यह केवल बैंक ही उनके कोर्स और योग्यता को देखकर निर्धारित कर सकती है. इसलिए, भारत के टॉप एजुकेशन लोन प्रोवाइडर बैंक में आवेदन करने से पहले उनके द्वारा प्रदान की जानेवाली नियमों एवं शर्तों को अवश्य पढ़े.

यदि आप भी Best Bank For Education Loan ढूढ़ रहे है, तो आपके लिए उन सभी बैंकों को सूचि निचे दिया गया है जो बेहद ही आकर्षक ब्याज दर पर एजुकेशन लोन प्रदान करते है. जिसका लाभ उठाकर विद्यार्थी देश या विदेश में अपना अध्ययन पूरा कर सकते है.

भारत में एजुकेशन लोन के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 बैंक

विद्यार्थी भारत या विदेश में उच्च अध्ययन के लिए भारत के टॉप बैंकों से एजुकेशन लोन सरलता से अपने योग्यता दर्शातें हुए प्राप्त कर सकते है. सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र को और विकशित करने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाएँ चला रही है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके.

इस मुहीम को सहजता से आगे बढ़ाने के लिए भारतीय बैंक सरकार की मदद करने के उद्देश्य से योग्यता के अनुसार एजुकेशन लोन प्रदान कर रही है. कोई भी इच्छुक उम्मीदवार भारत के टॉप बैंकों से बहुत ही कम ब्याज दर पर एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते है.

यहाँ विद्यार्थियों की मदद करने के लिए Best Bank For Education Loan की सूचि दी गई है जो प्रत्येक वर्ष उच्च अध्ययन के लिए छात्रों को निम्न इंटरेस्ट दर पर लोन मुहैया कराता है. उन सभी बैंकों की सूचि इस प्रकार है:

बैंकइंटरेस्ट रेट
एक्सिस बैंक13.70%
फेडरल बैंक10.05%
SBI7.00%
HDFC Bank9.3%
ICICI Bank11.5%

Note:
इसके अलावा भी बैंक है जो एजुकेशन लोन प्रदान करते है. लेकिन इन बैंकों का इंटरेस्ट रेट और लोन प्रदान करने की प्रक्रिया दूसरों से भिन्न है.

इसे भी पढ़े, भारत का सबसे बेस्ट एजुकेशन लोन

Axis Bank

भारत में सबसे अच्छा Education Loan एक्सिस बैंक के द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है. इसलिए, ये टॉप 5 बैंकों के list में शामिल है. इस बैंक की लोन सिविधा भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पढ़ाई करने के लिए प्रदान किया जाता है जिसपर ब्याज दर 16.50% से लेकर 17.50% तक निर्धारित होता है.

एक्सिस बैंक शिक्षा ऋण की मुख्य विशेषताएं

  • एक्सिस बैंक द्वारा दी जाने वाली अधिकतम शिक्षा ऋण 75 लाख रूपए.
  • 4 लाख तक के लोन पर किसी भी प्रकार की गारंटी देने की जरुरत नहीं है.
  • एक्सिस बैंक की एजुकेशन लोन के लिए ब्याज दरे 16.2% तथा 17.7% है जो 4 लाख से कम तथा 7.5 लाख से ज्यादा के लिए है.
  • इस एजुकेशन लोन में केंद्र द्वारा दी जाने वाली ब्याज सब्सिडी का फायदा भी ले सकते है.

इस  बैंक से जुकेशन लोन लेने के लिए निम्न योग्यता होने चाहिए:

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. HSC & Graduation में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
  3. HSC (10 + 2) के पूरा होने के बाद प्रवेश परीक्षा / योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत या विदेश में सुरक्षित प्रवेश होना चाहिए.
  4. सह-आवेदक के लिए Regular Income दिखने वाले Document अनिवार्य हैं.

एक्सिस बैंक के एजुकेशन लोन पर निम्न प्रकार का ब्याज दर लगता है:

Loan AmountInterest Rate
Up to Rs.4 lakhs15.20%
Rs.4 lakh to Rs.7.5 lakh14.70%
More than Rs.7.5 lakh13.70%

इसे भी पढ़े,

Federal Bank

फेडरल बैंक एजुकेशन लोन के दुनियां में एक उभरता हुआ नाम है जो उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार का लोन मुहैया करता है. भारत के टॉप यूनिवर्सिटी या विदेशी यूनिवर्सिटी में अध्याय करने के लिए इस बैंक से लोन बेहद कम समय पर प्राप्त कर सकते है. इस में processing फीस नही लगता है. इसलिए, विद्यार्थियों द्वारा सबसे अधिक इस बैंक को लोन के लिए पसंद किया जाता है.

लोन प्राप्त करने के लिए निम्न योग्यता होने चाहिए:

  • भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  • ग्रेजुएशन जैसे उच्च डिग्री में कम से कम 50% मार्क्स अनिवार्य है.
  • योग्यता के अनुसार चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत या विदेश में सुरक्षित प्रवेश होना चाहिए.

इस बैंक से सम्बंधित अधिकतम राशी और ब्याज दर इस प्रकार है:

Interest RateUp to 7.80%
Maximum Loan AmountRs.20 lakh
Maximum Tenure15 years
Processing Feesशून्य

State Bank of India

SBI भारत के साथ-साथ विदेशों में उच्च शिक्षा जैसे UGC/ AICTE/IMC/Govt., प्रोफेशनल डिग्री/डिप्लोमा समेत ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स, IIT/IIM आदि जैसे courses के लिए एजुकेशन लोन प्रदान करता है. इस लोन के तरह इंटरेस्ट रेट बेहद कम और लचीला होता है. अपने कोर्स को पूरा करने के 1 साल बाद, SBI शिक्षा ऋण का पुनर्भुगतान शुरू करना होता है. अर्थात, भारतीय स्टेट बैंक शिक्षा ऋण चुकाने के लिए ऋणदाता को अधिकतम 15 वर्ष का समय प्रदान करता है.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शिक्षा ऋण की विशेषताएं

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत या विदेश में शिक्षा के लिए अधिकतम 20 लाख रूपए तक का लोन प्रदान करता है.
  • 7.5 लाख या इससे अधिक राशी के लिए गारंटर की आवश्यकता है.
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्याज दरे 10.55% से 10.80% के बीच होती है.
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 1.5 करोड़ तक के एजुकेशन लोन भी देता है.
  • लड़कियों के लिए ब्याज दर में 0.50% की रियायत है.

SBI की ब्याज दर निम्न प्रकार है:

Education loan schemeRate of Interest 
SBI Student loan Scheme9.30%
SBI Scholar Loan scheme6.90% to 8.20%
SBI Skill loan scheme8.80%
SBI Global Ed vantage Scheme9.30%

अवश्य पढ़े, Student Loan Kaise Le: योग्यता, दस्तावेज, लाभ एवं गारंटर

HDFC Bank

यह बैंक भारत में 950 कोर्सेज़ और अन्य 36 देशों के लिए विशेष एजुकेशन लोन प्रदान करता है. यह अच्छी ब्याज दरों के साथ लचीली पुनर्भुगतान अवधि का सुनहरा अवसर प्रदान करता है. एचडीएफसी बैंक Education Loan अपनी विश्वसनीयता, पारदर्शिता और बेहतर जवाबदेही के कारण Best Bank For Education Loan का एक महत्वपूर्ण भाग बना हुआ है.

एचडीएफसी बैंक शिक्षा ऋण की मुख्य विशेषताएं –

  • एचडीएफसी बैंक से 10 लाख तक का लोन भारत के साथ साथ विदेशी संस्थान में अध्ययन के लिए भी ले सकते है.
  • HDFC बैंक से 4 लाख तक के लोन पर किसी भी प्रकार की गारंटी देने की जरुरत नहीं है. इससे ज्यादा लोन लेने पर वापसी की गारंटी देनी होगी.
  • एचडीएफसी बैंक एजुकेशन लोन के साथ अन्य लोन के लिए डोरस्टेप सेवा प्रदान करता है.
  • इस एजुकेशन लोन का ब्याज दर 9.3% से 13.89% के बीच होगी.

लोन के लिए आवश्यक पात्रता:

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • विद्यार्थी का उम्र 16 से 35 के बीच होनी चाहिए.
  • एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन के लिए को-एप्लीकेंट की जरूरत होती है.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने का सत्यापन होना अनिवार्य है.
अधिकतम लोन सीमा20 लाख रूपये +
मार्जिन4 लाख तक – शून्य, 4 से ऊपर  5%
सिक्यूरिटी7.5 लाख तक
प्रोसेसिंग फीस1%
इंटरेस्ट रेट9 – 14 %
लोन रि-पेमेंट15 वर्ष

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक भारत में पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपये तक और विदेश में पढ़ाई के लिए 1 करोड़ रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान करता है. इसलिए, आईसीआईसीआई बैंक भारत में एजुकेशन लोन प्रदान करने के मामलो में सर्वश्रेष्ठ बैंको में से एक है. ICICI शिक्षा ऋण सस्ती ब्याज दरों के साथ एक बहुत ही लचीली पुनर्भुगतान अवधि प्रदान करता है, जो किसी भी विद्यार्थी के लिए सहज है.

ICICI शिक्षा ऋण की विशेषताएं

  • आईसीआईसीआई बैंक में अधिकतम 1 करोड़ रूपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है.
  • इसके लिए किसी भी प्रकार का processing शुल्क देने की आवश्यकता नही होती है.
  • आपका कोर्स पूरा होने के 6 महीने बाद लोन वपसी की प्रक्रिया शुरू कर सकते है.
  • प्री-पेमेंट या पार्ट पेमेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
  • ऋण के लिए कोई मार्जिन मनी की आवश्यकता नहीं है.

लोन के लिए आवश्यक पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय से प्रवेश या आमंत्रण प्राप्त होना चाहिए.
  • लोन के लिए न्यूनतम योग्यता 12वी है.
FeaturesLoan Requirements
Maximum Loan AmountRs.1 crore
Interest Rate11.5%
Repayment HolidayCourse + 6 Months
Processing Fee1 % of Loan Amount + GST
Processing Time7 days

भारत के टॉप बैंकों से लोन के लिए आवश्यक पात्रता

भारत में किसी भी bank से education loan लेने के लिए नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होता है. ये सभी सामान्य पात्रता है बैंक के अनुसार ये भिन्न भी हो सकते है.

  • आवेदन करने वाला student भारत का निवासी होना चाहिए.
  • भारत या विदेश में recognized educational institutes में admission confirm होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के दायरे में आनी चाहिए.
  • न्यूनतम योग्यता 12 वी पास  
  • Education loan के लिए co-applicant, माता-पिता/अभिभावक या पति/पत्नी/सास-ससुर हो सकते हैं.

Education Loan के लिए आवश्यक Documents

लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता और दस्तावेज का निरक्षण करना महत्वपूर्ण है. क्योंकि, दस्तावेज के कमी के कारण बैंक लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट भी कर देती है. अतः आवश्यक है कि दस्तावेज का जाँच पहले ही कर ले.

यहाँ एजुकेशन लोन प्राप्त करने में लगने वाले सभी आवश्यक documents उपलब्ध कराया गया है जिसके अध्ययन से आप पहले ही सुनिश्चित कर सकते है कि आपके पास कौन सा documents है और कौन सा नही.

  • बैंक का Loan Application Form
  • Identity proof और current address
  • age का proof
  • Two passport-sized photographs
  • Income का proof
  • Assets और liabilities की statement
  • foreign exchange permit
  • पिछले दो वर्षों की income tax return document
  • All financial supporting documents
  • पिछले 6 महीने की bank account statement
  • scholarship letter की copy
  • भारत में last qualifying examination की मार्कशीट
  • University offer letter

Note:
बैंक के अनुसार documents भिन्न भी हो सकता है. अतः बैंक में आवश्यक documents की जानकारी पहले प्राप्त करे. यहाँ भारत के बेस्ट एजुकेशन लोन बैंक की सूचि उपलब्ध है.

पुचे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एजुकेशन लोन के लिए भारत का टॉप बैंक कौन सा है?

भारत में कुछ ऐसे बैंक है जो एजुकेशन लोन प्रदान करने में सबसे बेहतर ब्याज दर और ऋण वापसी करने का समय प्रदान करते है. वैसे बैंकों की सूचि इस प्रकार है.

  • SBI
  • ICICI
  • HDFC
  • PNB
  • BOI
  • Federal Bank
  • etc

Educational loan की interest rate क्या है?

सभी बैंकों का एजुकेशन लोन अलग-अलग होते है, जो अलग-अलग शर्तों के अनुसार प्रदान किए जाते है. एक अध्ययन के अनुसार बैंक का एजुकेशन लोन पर ब्याज दर निम्न प्रकार होता है.

बैंकलोन इंटरेस्ट
एक्सिस बैंक13.70%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%
कनारा बैंक8.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%
फेडरल बैंक10.05%
IDBI बैंक6.90%
SBI7.00%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%

Q.एजुकेशन लोन कितना मिल सकता है?

लोन की राशी बैंक के अनुसार अलग-अलग होता है. जानकारी के लिए बता दें कि आईसीआईसीआई भारत में अध्ययन के लिए अधिकतम 50 लाख रूपये और विदेश में पढ़ाई के लिए अधिकतम 1 करोड़ रूपये तक का लोन प्रदान करता है. इसलिए, लोन राशी बैंक पर पूरी तरह निर्भर होता है.

Q.सबसे अच्छा स्टूडेंट लोन किस बैंक का है?

भारत में एजुकेशन लोन के विभिन्न बैंक है जो कम ब्याज दर और सरल प्रक्रिया से लोन प्रदान करते है. सबसे अच्छा एजुकेशन लोन प्रदान करने वाले टॉप 5 बैंक इस प्रकार है.

  1. State Bank of India
  2. Axis Bank
  3. HDFC Bank
  4. Punjab National Bank
  5. Canara Bank
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment