Did का प्रयोग, रूल्स और उदाहरण: Did ka Use in Hindi

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

अपने प्रोफेशन और व्यक्तिगत जीवन में बेहतरीन निखार लाने के लिए अंग्रेजी का हुनर या स्किल होना आवश्यक है. क्योंकि प्रोफेशनल जीवन में कार्यों को professionally Maintain करना सामने वाले पर अच्छा impact डालता है. जिससे आपके कार्यों में शुद्धता और बढ़ोतरी होती है. यहाँ Use of Did in Hindi के बारे कुछ रोचक वाक्य पढ़ेंगे जिसका प्रयोग अंग्रेजी बोलते और पढ़ते समय अधिक होता है.

Did एक प्रकार का Verb है जो Main और Helping Verb दोनों के रूप में प्रयुक्त होता है. लेकिन दोनों का अर्थ वाक्य में भिन्न-भिन्न होता है. आप में से अधिकतर स्टूडेंट्स Did का प्रयोग केवल Tense के रूप में ही करते है. लेकिन यहाँ इसका प्रयोग Tense के अलावा भी कई अर्थो में किया जाएगा. जिसका प्रभाव व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ प्रोफेशनल जीवन पर भी पड़ता है.

दरअसल, Did, Do का ही 2nd रूप है जिसका प्रयोग Past Indefinite Tense में Verb के Second form में होता है. इसके प्रयोग से बने वाक्यों से किसी कार्य को भूतकाल में होना मालूम होता है. जैसे; मैं उसे नही जनता था. I did not know him. इस वाक्य का तात्पर्य भूतकाल से है जो उसे नही जनता था. इसी प्रकार के वाक्य Did के सहायता से बनाए जाते है.

कुछ ऐसे भी वाक्य है जिससे सम्बन्ध, पास है, को है, आदि को बोध कराने के लिए भी Did का प्रयोग होता है. जिसका अध्ययन निचे विस्तारपूर्वक करेंगे और सीखेंगे कि Did का प्रयोग किस-किस परिस्थति में किया जा सकता है.

Is, Am और Are का प्रयोगWas और Were का प्रयोग
Infinitive Verb का प्रयोगHad का प्रयोग
Do और Does का प्रयोगशब्द-भेद की संपूर्ण जानकारी
Question Tags के नियमHave और Has का प्रयोग
Shall Have और Will Have का प्रयोगArticles का प्रयोग

Did का प्रयोग कहा होता है?

सामान्यतः Did एक भूतकालीन शब्द है जिसका प्रयोग Past Tense के सन्दर्भ में मुख्य रूप होता है. भूतकाल में ही कई प्रकार के अर्थो में Did का प्रयोग होता है. जो बिल्कुल Tense से अलग होते है. जैसे, मुझे दोस्त नही थे, यह वाक्य Tense में बिल्कुल नही है फिर भी इस प्रकार के वाक्यों में Did Not Have के मदद से अनुवाद करते है.

इसका प्रयोग मुख्यतः निम्न प्रकार के वाक्यों में होता है.

  • Negative Sentence
  • Interrogative Sentence
  • Negative Interrogative Sentence
  • भूतकालीन सम्बन्ध, पास है, रिश्ता है आदि.

इस प्रकार के वाक्यों में Did, Main Verb और Helping Verb का कार्य करता है. इससे सम्बंधित उदाहरण यहाँ उपलब्ध है जो Did के प्रयोग को सरलता से करना सिखाते है और बताते है कि किस प्रकार के वाक्य में did का प्रयोग किया जा सकता है.

Did Sentence Examples in Hindi

मेरे पिताजी ने गरीबों की मदद नही की.My father did not help the poor.
क्या उसने मेरी मदद की थी?Did he help me ?
बच्चें क्यों सो गए ?Why did children sleep ?
मैंने उसे पत्र नही लिखाI did not write him a letter.
तुमने कोशिश कैसे नही की ?How did you not try ?
क्या वह मुझसे नफरत नही करती थी ?Did she hate me ?
तुमने उसे गाली क्यों दी ?Why did you abuse him ?
वह दिल्ली नही गया.He did not go to Delhi.
मुझे भाई नही थे.I did not have brothers.
उसने रोटी नही खाई.He did not eat bread.

सामान्यतः Did के साथ आने वाल Verb हमेशा Verb के First Form में होता है. जैसे उदाहरण में दर्शया गया है. ऊपर एक वाक्य है मुझे भाई नही थे. यह Tense नही है फिर भी इसे Did के मदद से बनया गया है. वो इसलिए, क्योंकि इससे भूतकाल में सम्बन्ध का बोध हो रहा है. इससे सम्बंधित और भी वाक्य निचे पढ़ेंगे जिससे आपका कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा.

Subject के अनुसार Did का प्रयोग

Did एक ऐसा शब्द है जिसका प्रभाव वाक्य के Subject के number पर नही पड़ता है. अर्थात, Did का प्रयोग किसी भी तरह के सब्जेक्ट ( सिंगुलर या प्लूरल) के साथ एक ही रूप में होता है. निचे इससे सम्बंधित एक टेबल दिया गया है जिसमे सभी प्रकार के Subjects शामिल है साथ ही Did का प्रयोग भी है.

PersonSingularPlural
1st PersonI
मुझे उम्मीद नही थी.
I did not hope.
We
क्या मैं उसे जनता था?
Did I know him ?
2nd PersonYou
क्या तुमने मुझे तंग किया ?
Did you vex me ?
You
तुमने गाली क्यों दी ?
Why did you abuse me ?
3rd Personhe, she, it, Noun
उसने मेरी मदद नही की.
He did not help me.
They, Those, Nouns
क्या वे लोग कल दिल्ली गए ?
Did they go to Delhi yesterday ?

Did के सन्दर्भ में कुछ विशेष तथ्य है जिसके विषय में जानकारी अनिवार्य है. जो इस प्रकार है.

  1. I को सिंगुलर और प्लूरल दोनों माना जाता है. लेकिन दोनों में Did का ही प्रयोग होता है.
  2. First person, Second Person और Third Person तीनों के साथ Did का प्रयोग होता है.
  3. अवश्य ध्यान रखे, Did का प्रयोग केवल और केवल Negative और Interrogative Sentences में Past Indefinite Tense का बोध कराने के लिए होता है.

Past Tense के रूप में Did का प्रयोग

जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में आ, ई, ए, ता था, ती थी, ते थे, इत्यादि लगा रहे और वाक्य Negative या Interrogative हो, तब subject के सभी person के साथ Use of Did in Hindi का प्रयोग किया जाता है. Tense में Did हमेशा main verb की सहायता करने के लिए प्रयुक्त होता है. इसका अपना कोई हिंदी अर्थ नही होता है.

अनुवाद करने की विधि: यदि वाक्य नकारात्मक हो, तो did को सब्जेक्ट के तुरंत बाद Not के साथ प्रयोग किया जाता है. लेकिन यदि वाक्य Interrogative हो, तो did को WH Family Words के बाद रखा जाता है. इन सभी नियमों का अध्ययन यहाँ विस्तृत रूप से करने वाले है.

Negative Sentences के रूप में Did का प्रयोग

Rule: S + Did + Not + V1 + Other Words

मैं बहार नही गया.I did not go out.
उसने मेरी कलम नही चुराई थी.He did not steal my pen.
वे लोग वहां नही जाते थे.The did not go there.
बच्चें नही खाएँ थे.The children did not eat.
उसने तुम्हे गाली नही दी.He did not abuse you.
मैंने अपना लंच नही किया.I did not eat my lunch.
हमलोग मैच नही जीते थे.We did not win the match.
उसने अपना फीस नही दिया था.He did not pay his fees.
ट्रेन समय पर नही आई थी.The train did not come on time.
वे लोग झूठ नही बोले थे.They did not tell lies.

Interrogative Sentences के रूप में Did का प्रयोग

Rule: WH + Did + S + V1 + Other Words + ?

क्या मैंने तुम्हे तंग किया ?Did I vex you ?
उसने मुझे गाली क्यों दी ?Why did he abuse me ?
मोहन कैसे अंग्रेजी जनता था ?How did Mohan know English ?
क्या प्रिंसिपल ने उसे अनुमति दी ?Did the Principal allow him ?
क्या उसने मुझे आमंत्रित किया ?Did he invite me ?
क्या तुमलोग उसके पास गए ?Did you go to him ?
वह दिल्ली क्यों गया ?Why did he go to Delhi ?
हमलोगों ने कैसे गलती की ?How did we make mistake ?
क्या तुम समय पर आए ?Did you come on time ?
भारत ने मैच कैसे जीता ?How did Indian win the match ?

Negative Interrogative Sentences के रूप में Did का प्रयोग

Rule: WH + Did + S + Not + V1 + Other Words + ?

क्या मैंने तुम्हे तंग नही किया ?Did I not vex you ?
उसने मुझे गाली क्यों नही दी ?Why did he not abuse me ?
मोहन कैसे अंग्रेजी नही जनता था ?How did Mohan not know English ?
क्या प्रिंसिपल ने उसे अनुमति नही दी ?Did the Principal not allow him ?
क्या उसने मुझे आमंत्रित नही किया ?Did he not invite me ?
क्या तुमलोग उसके पास नही गए ?Did you not go to him ?
वह दिल्ली क्यों नही गया ?Why did he not go to Delhi ?
हमलोगों ने कैसे गलती नही की ?How did we not make mistake ?
क्या तुम समय पर नही आए ?Did you not come on time ?
भारत ने मैच कैसे नही जीता ?How did Indian not win the match ?

Emphatic Sentence में Did का प्रयोग

1. जब भूतकाल में किसी वाक्य को जोड़दार बनाने की आवश्यकता होती है, तो did का प्रयोग किया जाता है. पहचान के तौर पर, जब Past Indefinite वाले वाक्य में “तो था / थी / थे या ही तो था / थे / थी इत्यादि जैसे जोड़दार शब्द का प्रयोग हो, तो Past Indefinite Tense में “did” का प्रयोग helping verb के रूप किया जाता है. जैसे;

मैंने उसे एक सौ रुपया तो दिया था.I did give him one hundred rupees.
उसने मेरी मदद की तो थी.He did help me.
मैं वहां रोज जाता तो था.I do did there daily.
वह मुझे जानती तो थी.She did know me.
उसने मुझसे बोला तो था.He did speak me.
वह हंसी तो थी.She did laugh.
उसने तुमसे कहा तो था.He did say you.

2. जब किसी वाक्य के अंत में ता ही रहा / ती ही रहा / ते ही रहे इत्यादि रहे, तो वैसे वाक्यों का अनुवाद निम्न प्रकार से होता है.

S + did + nothing + but + Infinitive ( without to )

वह पढ़ता ही रहा.He did nothing but study.
सोहन और मोहन खेलते ही रहे.Sohan and Mohan did nothing but play.
मैं सुनता ही रहाI did nothing but listen.
वह बोलती ही रही.She did nothing but speak.
मैं देखता ही रहा.I did nothing but see.
वे पढ़ाते ही रहे.They did nothing but teach.
वह काम करती ही रही.She did nothing but work.

Did से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

वाक्य में Use of Did का प्रयोग Past Indefinite Tense के negative और Interrogative sentences में होता है. लेकिन past Tense के किसी वाक्य को Negative बनाने के लिए did not का प्रयोग होता है जबकि Interrogative बनाने के लिए did का प्रयोग सब्जेक्ट के पहले होता है.

सामान्यतः did के साथ मुख्य क्रिया अपने मूल रूप यानि Verb के First रूप में रहती है. Did हमेशा main verb की सहायता करने के लिए Tense के रूप में प्रयुक्त होता है. इसे सरलता से समझने के लिए did का रूल्स ऊपर दर्शाया गया है.

Did के प्रयोग से सम्बंधित Tense और स्पेशल कंडीशन यहाँ उपलब्ध कराया गया है ताकि आप इसे सरलता से समझ सके. यदि इस पोस्ट में आपको कोई संदेह हो, तो कृपया हमें कमेंट करे.

इंग्लिश ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट

Gerund का प्रयोगइंग्लिश शब्द उच्चारण नियम
The का प्रयोगModals का प्रयोग
A / An का प्रयोगIt का प्रयोग
Non Finite Verb के प्रकारV2 , V3 बनाने का नियम
Participle के भेदThere का प्रयोग
Gender का प्रकार,Participle के भेद
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment