इंग्लिश ग्रामर में Pronoun का प्रयोग Noun के बदले में किया जाता है. दरअसल, Pronouns, Noun के Repetitions को रोकने के लिए प्रयुक्त होता है. जबकि Distributive Pronouns दो या दो से साधिक व्यक्तियों को संबोधित करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
यदि किसी वाक्य या Sentence में विभाजन का भाव व्यक्त हो, तो वहां Distributive Pronoun का प्रयोग विशेष रूप से होता है. और विभाजन करने के लिए जिस Word का प्रयोग किया जाता है उसे हमेशा singular समझा जाता है. जैसे; Each, Either आदि.
इस Pronouns का प्रयोग प्रतियोगिता एग्जाम में सर्वाधिक होता है क्योंकि वहां इससे सम्बंधित प्रश्न होते है जिसमे Suitable Verbs भरने होते है. इसलिए, इसे Completely समझना व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ एग्जाम के लिए भी महत्वपूर्ण है.
Distributive Pronoun से सम्बंधित परिभाषा, रूल्स, उदाहरण और प्रयोग को यहाँ सफलतापूर्वक समझेंगे, जो भविष्य की तैयारी के लिए आवश्यक है.
Distributive Pronoun Definition in Hindi
वे Pronoun जो दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुयों में से एक को अलग सूचित करने के लिए प्रयोग होते है. उसे Distributive Pronoun कहते है. जैसे;
Each, Either, Neither. इन्हें हमेशा Singular माना जाता है तथा इसके साथ Singular Verb का प्रयोग होता है.
The pronoun which is used as distribution of a noun is called Distributive Pronoun. Or
Distributive pronoun is a pronoun which denotes persons or things of group separately that’s why they always become singular and followed by the singular verbs.
इन तीनों Pronouns का हिंदी अर्थ इस प्रकार होता है.
- Each = ( प्रत्येक)
- Either = ( दोनों में से एक)
- Neither = ( दोनों में से कोई नहीं)
Example:-
- Each of the boy is a knave.
- Either of the girls is honest.
- Neither of the boys is promising.
Note:-
Each का प्रयोग “ प्रत्येक” के अर्थ में दो या दो से अधिक व्यक्तियों, वस्तुओं तथा जानवरों के लिए होता है. |
Either का प्रयोग “दोनों में से कोई एक” के अर्थ में दो ही व्यक्तियों, वस्तुओं तथा जनवरी के लिए किया जाता है. |
Neither का प्रयोग “ दोनों में से कोई नहीं” के अर्थ में दो ही व्यक्तियों वस्तुओं तथा जानवरों के लिए किया जाता है. |
Each of / either of / neither of के बाद प्रयुक्त Plural Noun के पहले “The” का प्रयोग होता है. |
Each प्रत्येक व्यक्त या वस्तु को संबोधित करता है. |
Distributive Pronoun और Adjective के बिच अंतर
जब कभी Each, Either & Neither का प्रयोग Singular Noun के पहले होता है, तो इसे Distributive Adjective कहा जाता है.
Distributive Pronoun | Distributive Adjective |
Each of the girls won a prize. | Each girl won a prize. |
Neither of the charges is just. | Neither statement is true. |
Either of you can stay. | Either road leads to the station. |
1. यहाँ Each of / either of / neither of के बाद प्रयुक्त Plural Noun के पहले The का प्रयोग होता है.
2. Each, either, neither, any, anyone, none के लिए Singular Personal Pronoun जैसे; he, she, his आदि तथा का प्रयोग होता है.
Distributive Pronoun का प्रयोग
वाक्य में Distributive Pronoun भिन्न-भिन्न तरीके से प्रयोग होता है और इससे कम्पटीशन एग्जाम में प्रश्न भी पूछता है. अतः आवश्यक है कि उस रुल को ध्यानपूर्वक समझे और प्रैक्टिस करे.
Rule 1. Each (प्रत्येक) का प्रयोग दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है. जैसे;
- Each of the two students was honest.
- दो छात्रों में से प्रत्येक इमानदार थे.
- Each of the three students was honest.
- तीनों छात्रों में से प्रत्येक इमानदार थे.
Rule 2. Either का प्रयोग “दो में से कोई एक” के अर्थ में होता है, न कि दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए. जैसे;
- Either of these two pens is red.
- इन दो कलमों में से कोई एक लाल है.
- Either of these two books is red.
Note:-
लेकिन “दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई एक” के अर्थ में Any या Anyone प्रयोग होता है. जैसे;
- He has bought any / anyone of the four books.
- Any / anyone of these three girls can do this sum.
Rule 3. Neither का प्रयोग “दो में कोई भी नही” के अर्थ में दो व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है, न कि दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए. जैसे;
- Neither of these two girls is active.
- और Neither of these two servants told the truth.
लेकिन “दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई भी नही” के अर्थ में None का प्रयोग होता है. जैसे;
- None of the five students is laborious.
- पांचों छात्रों में से कोई भी मेहनती नहीं है.
Rule 4. Each of / Either of / Neither of के बाद Plural Noun और Plural Pronoun का प्रयोग होता है. जैसे;
- Each of the boys has note book.
- Either of us can do it.
- Neither of the girls is guilty.
Rule 5. Everyone का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है, न कि दो व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए. जैसे;
- Everyone of the five students came to attend the class.
- Everyone of the five men received a reward.
Distributive Pronoun Examples in Hindi
इसे और सरलता से समझने के लिए कुछ उदाहरण के साथ अध्ययन करते है. यदि कोई Confusion होगा तो वो सरलता से क्लियर हो जाएगा.
Each of the two cows gives ten litres of milk. | दो गायों में से प्रत्येक दस लीटर दूध देती है, |
Either of these two boys may stand first. | इन दोनों में से कोई भी लड़का पहले स्थान पर आ सकता है. |
Neither of the two servants told the truth. | दोनों नौकरों में से किसी ने भी सच नहीं बताया. |
None of the three pictures was good. | तीनों में से कोई भी तस्वीर अच्छी नहीं थी. |
I did not buy anyone of the three pens. | मैंने तीनों में से कोई पेन नहीं खरीदा. |
He was healthier than either of his two brothers. | वह अपने दोनों भाइयों में से किसी एक से भी अधिक स्वस्थ था. |
Either of the two pencils will do. | दो पेंसिलों में से कोई भी काम करेगा. |
Neither of the two boys was present. | दोनों लड़कों में से कोई भी मौजूद नहीं था. |
None of the three sisters married. | तीनों बहनों में से किसी की भी शादी नहीं हुई. |
Any of the five teams may win. | पांचो में से कोई भी टीम जीत सकती है. |
आपके लिए Exercise
जो भी आपने यहाँ पढ़ा है उसे परखने के लिए निचे दिए गए examples को हल कर, सही साबित कर सकते है.
- ….. of you is responsible for yourself.
- You can sit on ….. side of me.
- ….. of you is selected for the final.
- ….. of us got prize for winning the competition.
- Teacher gave us a pen …...
- …… of the subject is interesting for me.
- …… of you is not my friend.
- …… you or he can follow me here.
- I want to spend my …… holiday in different way.
- He really enjoyed …… moment passed with us.
- …… of you is healthy and fit according to the doctor.
Answer: 1 – Each, 2 – either, 3 – Neither, 4 – Everyone, 5 – each, 6 – Neither, 7 – Either, 8 – Either, 9 – each, 10 – each, 11 – Everyone
ग्रामर से सम्बंधित पोस्ट