SBI Bank Clerk Pre Admit Card 2025 – जारी: Link, Exam Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय स्टेट बैंक 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को SBI क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा PET आयोजित करने जा रहा है. अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 14 सितंबर 2025 को SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा PET एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा किया है और 6589 Post (5180 Regular & 1409 Backlog) पदों के लिए SBI क्लर्क परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. यहाँ हमने SBI Bank Clerk Pre Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया, लिंक, डेट, एग्जाम दिनांक आदि विस्तार से बताया है.

Important Dates

Notification Date : 06 August 2025
Application Start : 06 August 2025
Last Date Apply Online : 26 August 2025
Fee Payment Date : 26 August 2025
Prelims Exam Date : 20, 21 & 27 September 2025
Prelims Admit Card Date : 14 September 2025
Prelims Result Date : Notify Later
Mains Exam Date : 15 & 16 November 2025 (Expected)
Mains Admit Card Date : November 2025
Mains Result Date : Notify Soon

Application Fee

For General, OBC, EWS: ₹ 750/-
For SC / ST, PwBD: ₹ 00/-
Payment Mode:
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card / Mobile Wallet

Age Limits

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयुआयु में छूट
सामान्य (UR)20 वर्ष28 वर्षकोई छूट नहीं
OBC (Non-Creamy Layer)20 वर्ष28 वर्ष + 3 वर्षअधिकतम 31 वर्ष तक
SC / ST20 वर्ष28 वर्ष + 5 वर्षअधिकतम 33 वर्ष तक
PwD (General/EWS)20 वर्ष28 वर्ष + 10 वर्षअधिकतम 38 वर्ष तक
PwD (OBC)20 वर्ष28 वर्ष + 13 वर्षअधिकतम 41 वर्ष तक
PwD (SC/ST)20 वर्ष28 वर्ष + 15 वर्षअधिकतम 43 वर्ष तक
Ex-Servicemen / Disabled Ex-Servicemen20 वर्ष28 वर्ष + (सेवा अवधि + 3 वर्ष)अधिकतम 50 वर्ष तक
विधवा, तलाकशुदा महिलाएँ20 वर्ष35 वर्ष (General/EWS), 38 वर्ष (OBC), 40 वर्ष (SC/ST)श्रेणी अनुसार छूट

Vacancy Details

CategoryRegularBacklog
UR2255
OBC117986
EWS508
SC45091
ST788226
PwBD196
XS810
Total Posts:51801409
IB ACIO Admit CardUTET Admit Card
MP Police Constable VacancyBPSC LDC Admit Card

SBI Clerk Salary

Basic Pay₹19,900/-
Special Allowance₹3,000/-
Dearness Allowance₹6,000 – ₹7,000/-
Gross Salary₹29,000 – ₹31,000/- Per Months
Deductions₹2,000 – ₹2,500/-
In-Hand Salary₹27,000 – ₹29,000/- Per Months

SBI Clerk Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार होगा, जिसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है.

SBI Clerk Prelims Exam Pattern:

SectionsQuestionsMarksDuration
English Language303020 minutes
Numerical Ability353520 minutes
Reasoning353520 minutes
Total:10010060 Minutes

SBI Clerk Mains Exam Pattern:

SectionsQuestionsMarksDuration
General English404035 Minutes
Quantitative Aptitude505045 Minutes
Reasoning Ability and Computer Aptitude506045 Minutes
General/Financial Awareness505035 Minutes
Total1902002 Hours 40 Minutes

SBI Clerk Eligibility Criteria

राष्ट्रीयता (Nationality)भारत का नागरिक होना चाहिए
Age Limitन्यूनतम: 20 वर्ष
अधिकतम: 28 वर्ष
Educational Qualificationकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए.
Computer Literacyकंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए
Local Language Proficiencyस्थानीय भाषा (Reading, Writing, Speaking, Understanding) का ज्ञान होना चाहिए.

SBI Clerk एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in को ओपन करे.
  • अब अधिकरिक पोर्टल पर SBI Bank Clerk Pre Admit Card का लिंक देखे और क्लिक करे.
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, आदि डाले और सबमिट पर क्लिक करे.
  • डिटेल्स वेरीफाई होते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब एडमिट कार्ड को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करे.
  • फिर इसका प्रिंट आउट निकालकर पास रखे. एग्जाम के दौरान इस एडमिट कार्ड को साथ ले जा सकते है.

नोट: ध्यान रहे एग्जाम के दौरान एडमिट कार्ड का प्रिंट और जरुरी ID साथ ले जाना अनिवार्य है. ID और एडमिट कार्ड वेरीफाई न होने पर आपको हॉल में प्रवेश नही मिलेगा.

Mode Of Selection 

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Local Language Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

जरुरी लिंक

Download Pre Admit CardClick Here
Download PET Admit CardClick Here
Apply Online LinkClick Here
Check Official NotificationClick Here
SBI Official WebsiteClick Here
HomePageClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे

FAQs

Q. SBI Clerk 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से Graduation की डिग्री होनी चाहिए. अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

Q. SBI Clerk 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
अधिकतम आयु: 28 वर्ष (01 अप्रैल 2025 तक)

Q. क्या SBI Clerk परीक्षा के लिए कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है?

हाँ, कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए. कंप्यूटर एप्लिकेशन/ऑपरेशन का सर्टिफिकेट आदि.

Q. SBI Clerk Prelims Exam 2025 कब आयोजित होगा?

परीक्षा की तिथि 20, 21 और 27 सितम्बर 2025 तय की गई है.

Q. परीक्षा के दिन Admit Card के साथ क्या ले जाना होगा?

प्रिंटेड Admit Card
वैध फोटो ID प्रूफ (Aadhaar, Passport, Voter ID, Driving Licence आदि)
हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो, आदि.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment