IB ACIO II/ Tech Recruitment 2025: 258 Post, Last Date, Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Intelligence Bureau (IB) ने 258 पदों के लिए IB ACIO II/ Tech ग्रेड- II हेतु नई सूचना जारी की है. IB ACIO II/ Tech ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से 25 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक भर सकते है. जो भी उम्मीदवार IB ACIO II/ Tech भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे अपनी पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी यहाँ देखें.

Important Dates

Notification Date: October 2025
Application Start: 25 October 2025
Last Date Apply Online: 16 November 2025
Fee Payment Date: 16 November 2025
Correction Date: As Per Schedule
Admit Card: Notify Later
Exam Date: Notify Later
Result Date: Notify Later
You are Advised to Verify the details on the Official Website.

Application Fee

Gen/ OBC/ EWS : ₹200/-
SC/ ST : ₹100/-
All Female : ₹100/-
Pay Online:
Credit Card
Debit Card
Net Banking
E-Challan

Post details

CategoryUREWSOBCSCSTTotal
Computer Science & IT4072413690
Electronics & Communication7414442412168
Total11421683718258

Age Limit Details

CategoryMini AgeMaxi AgeAge Relaxation
General (UR)18 वर्ष27 वर्षकोई छूट नहीं
OBC18 वर्ष27 वर्ष3 वर्ष की छूट
SC18 वर्ष27 वर्ष5 वर्ष की छूट
ST18 वर्ष27 वर्ष5 वर्ष की छूट
EWS18 वर्ष27 वर्षकोई छूट नहीं
PwD18 वर्ष27 वर्ष10 वर्ष की छूट
PwD (OBC)18 वर्ष27 वर्ष13 वर्ष की छूट
PwD (SC/ST)18 वर्ष27 वर्ष15 वर्ष की छूट
Ex-Servicemen18 वर्ष27 वर्ष3 वर्ष की छूट

Educational Qualification Details

B.E. / B.Tech (Computer Science / Information Technology / Electronics & Communication / Electronics & Telecommunication / Electrical & Electronics) की डिग्री होनी चाहिए.
M.Sc. (Electronics / Physics with Electronics / Computer Science / Information Technology) की डिग्री होनी चाहिए.
या MCA (Master of Computer Applications) की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए.
केवल Computer Science (CS) और Electronics & Communication (EC) विषयों के GATE स्कोर स्वीकार किए जाएंगे.
डिग्री AICTE / UGC से मान्यता प्राप्त संस्थान से ही होनी चाहिए.

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन GATE अंको के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग से होगा.
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को Technical / Practical Skill Test के लिए बुलाया जाएगा.
Interview / Personality Test लिया जाएगा.
सभी चयनित उम्मीदवारों की Document Verification की जाएगी.
अंतिम चरण में Medical Examination होगा.
चयन का अंतिम निर्णय GATE स्कोर + Skill Test + Interview + Documents + Medical के आधार पर लिया जाएगा.

Salary Details

AllowanceAmount (₹)
Salary₹44,900/- to ₹1,42,400/- Per Month
Allowances HRA, DA, TA and Other Allowances.

IB ACIO II/ Tech के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले MHA / IB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mha.gov.in पर जाए.
  • वेबसाइट से IB ACIO-II/Technical 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और eligibility, age limit, vacancy, fee, selection process ध्यान से पढ़ें.
  • इसके बाद वेबसाइट से अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करे.
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे और फॉर्म ओपन करे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे Personal Details, Educational Qualification, GATE Score आदि भरे.
  • फिर अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करे. ध्यान दे डाक्यूमेंट्स को सही से अपलोड करना है.
  • सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स भरने के बाद आवेदन हेतु फीस का भुगतान ऑनलाइन करे.
  • अंत में सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे, आवेदन हो जाएगा.

Important Links

Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे

FAQs

Q. IB ACIO II/Technical 2025 के लिए कुल पद कितने हैं?

IB में कुल 258 पद हैं, जिसमें CS/IT और Electronics & Communication स्ट्रीम शामिल हैं.

Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

IB में आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2025 है.

Q. आयु सीमा क्या है और आरक्षित वर्गों के लिए छूट कितनी है?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तथा आरक्षित वर्गों को छूट इस प्रकार है:
• OBC: +3 वर्ष
• SC/ST: +5 वर्ष
• PwD: +10–15 वर्ष (केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार)

Q. GATE स्कोर के बिना आवेदन किया जा सकता है?

नहीं, इस भर्ती के लिए GATE स्कोर होना अनिवार्य है। बिना GATE स्कोर आवेदन नही किया जा सकता है.

Q. IB ACIO II/ Tech Recruitment हेतु अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इस भर्ती हेतु आवेदन करने का अधिकारिक वेबसाइट https://www.mha.gov.in है.

SEBI Assistant Manager Grade A RecruitmentDelhi DDA Recruitment
BRO Mechanic & MSW RecruitmentRRB NTPC Graduate Level Recruitment
IGMCRI Nursing Officer RecruitmentDSSSB TGT Teacher Recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment