अंग्रेजी बोलते और लिखते समय Use of May in Hindi या “May” का उपयोग अधिकतर मात्रा में विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है. क्योंकि, इस शब्द से बने वाक्यों का भाव बहुत विनम्र और प्रतिष्टितवान होता है. जिसे सुनकर ज्ञात होता है कि सामने वाला वास्तव में विद्वान है जो अपने शब्दों को विनम्रता पूर्वक पेश कर रहा है.
वास्तविकता पर अगर ध्यान केन्द्रित किया जाए तो “May” एक Modal Verb है जिसका उपयोग सहायक क्रिया के रूप में किया जाता है. सामान्यतः May से संभावना, अनुरोध आदि जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है.
दुसरें शब्दों में, किसी के द्वारा माँगी गई या दी गई अनुमति को इंगित / व्याख्या करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. यह सुनिश्चित नहीं कि मांगी या दी गई भाव पूरी ही की जाएगी बल्कि यह एक कल्पना है जिसे शब्दों से व्यक्त किया जा रहा है.
Use of May in Hindi
यूँ तो May का प्रयोग विभिन्न अर्थों में किया जाता है लेकिन कुछ ऐसे वाक्य है जिसमे इसका प्रयोग सबसे सटीक एवं उचित माना जाता है. विद्वानों का कहना है May का प्रयोग वहाँ किया जाना चाहिए जहाँ संभावना, विनम्रता, दुआ, आशीर्वाद आदि का भाव निहित हो. जैसे:-
- अनुमति
- सम्भावना
- शुभकामना
- उद्देश्य
- इच्छा या आशा
- अनुरोध
Note:-आवश्यक नही है कि केवल May का ही प्रयोग हो. स्पेशल स्थिति में किसी अन्य modal verb का भी प्रयोग हो सकता है. जैसे कभी-कभी could का भी प्रयोग किया जाता है.
यहाँ पढ़े, Words का उच्चारण करना सीखे
May का स्पेशल नियम
Use of May in Hindi (“May”) का प्रयोग करते समय वाक्यों को ध्यान पढ़े और अर्थों को समझे, उसके बाद May का प्रयोग करे क्योंकि वाक्यों पर पकड़ जितना अधिक होगा may का प्रयोग उतना ही सरल होगा. जैसे;
- वे लोग खाना खा सकते हैं.
- They may eat food.
- क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो?
- May you help me?
- वह यहां कभी भी आ सकता है.
- He may come here anytime.
- क्या मैं आपके बगल में बैठ सकता हूँ?
- May I sit next to you?
- ईश्वर आपको और आपके बच्चों पर कृपा करें.
- May God favor you and your children.
दिए गए उदाहरण में Can और Could का भी प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन May के प्रयोग से वाक्यों को और अधिक विनम्र बनाया गया है. इसलिए, आवश्यकता एवं विनम्रता अनुसार May का प्रयोग इंग्लिश ग्रामर में सुनिश्चित करे.
संभावना व्यक्त करने के लिए May का प्रयोग | To Express Possibility
- It may rain today. (It is possible that it will rain.)
- आज वर्षा हो सकती है.
- She may come tomorrow.
- वह संभवतः कल आ सकती है.
- They may be watching a movie.
- वे सब फिल्म देख रहे होंगे.
अनुमति माँगने के लिए May का उपयोग | To Express Permission
- May I Come in? (Am I allowed to come in?)
- क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ?
- He may go now. ( I allow him to go now.)
- वह जा सकता है.
- May I use your pen?
- क्या मैं आपकी कलम उपयोग कर सकता हूँ?
अनिश्चिता व्यक्त करने के लिए May का प्रयोग | To Express Uncertainty
- Who may be knocking at the door? (It is uncertain who is knocking at the door.)
- कौन दरवाज़े पर दस्तक दे सकता है?
- Who may be there? (It is uncertain who is there.)
- कौन हो सकता है?
इच्छा या कामना अभिव्यक्त करने के लिए May का प्रयोग
- May you live long!
- आप लंबे समय तक जियें!
- May success kiss your feet!
- सफलता आपके चरण चूमे!
- May God punish the culprits!
- भगवान दोषियों को सजा दे!
- May God help him!
- भगवान उसकी मदद करे!
Note:- ऐसे वाक्यों के अंत में Exclamation Mark ( ! ) का प्रयोग किया जाता है.
इसे भी पढ़े, Tense का परिभाषा और स्पेशल नियम
अनुरोध जताने के लिए | To Express Request
- May I have used your pen?
- क्या मैंने आपकी कलम का इस्तेमाल किया होगा?
- May you please shut the door?
- क्या आप कृपया दरवाजा बंद कर सकते हैं?
- May I expect your support?
- क्या मैं आपके समर्थन की अपेक्षा कर सकता हूँ?
- May I use your book?
- क्या मैं आपकी किताब का उपयोग कर सकता हूँ?
मकसद बनाते के लिए | To Express Purpose
- They are working hard so that he may succeed.
- वे लोग कड़ी मेहनत कर रहे है ताकि वह सफल हो सके.
- मैं उसके पास जा रहा हूं ताकि मैं उसके साथ बेहतर संबंध स्थापित कर सकूं.
- I am going to him so that I may establish a better relationship with him.
प्रस्ताव या पेशकश व्यक्त करने लिए | To Express Offer
- May I bring something for you?
- क्या मैं आपके लिए कुछ लाऊं?
- May I solve this question?
- क्या मैं इस प्रश्न को हल कर सकता हूँ?
- May I do something for you?
- क्या मैं आपके लिए कुछ कर सकता हूँ?
- May I lift your box?
- क्या मैं आपका बक्सा उठा सकता हूँ?
बीते समय में किसी काल्पनिक संभावना व्यक्त करने के लिए
- She may have worked hard.
- उसने कड़ी मेहनत की होगी.
- You may not have studied proper.
- तुम समुचित अध्ययन नही किए होगे.
May का प्रयोग English Formation अनुसार
इसका प्रयोग रूल्स के अनुसार करना आवश्यक है. क्योंकि, सही अर्थ की अभिव्यक्ति कराने के लिए वाक्यों को एक निश्चित रूप में जुड़ा होना आवश्यक है.
May से बनाने वाले वाक्यों का पहचान:-
जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में सकता है, हो सकता है, हो रहा होगा इत्यादि लगा रहे, उसका अनुवाद सामान्यतः May से किया जाता है.
Note:- वाक्य के भाव के अनुसार पहचान अलग भी हो सकते है. यह कई स्थति में Can के प्रयोग से भी सम्बंधित हो सकता है.
इसे भी पढ़े,
Use of Is, Am, Are in Hindi |
Use of Was and Were in Hindi |
Use of Do and Does in Hindi |
Use of Did in Hindi |
Use of Had in Hindi |
Use of Have and Has in Hindi |
Use of Shall and Will Have in Hindi |
Affirmative Sentences
बनावट (Structure):-
S+ May + V1 + Other Words
- पिताजी कल आ सकते है.
- Father may come tomorrow.
- इस वर्ष कोई भारतीय नोबेल पुरस्कार पा सकता है.
- An Indian may get the Nobel prize this year.
- वह इस माह अमेरिका जा सकती है.
- She may go to America this year.
- भारत मैच जित सकता है.
- India may win the match.
- आप यहाँ बैठ सकते है.
- You may sit here.
- अब लड़के घर जा सकते है.
- Boys may go home now.
Negative Sentences
बनावट (Structure):-
S+ May + Not + V1 + Other Words
- सीता आज नही आ सकती.
- She may not come today.
- वह खाया नही होगा.
- He may have not eaten.
- कल बारिश नही हो सकता है.
- It may not rain tomorrow.
- पाकिस्तान मैच नही जित सकता है.
- Pakistan may not win the match.
- तुम अन्दर नही आ सकते.
- You may not come in.
Interrogative Sentences
अवश्य पढ़े, WH Words का प्रयोग करना यहाँ सीखे
बनावट (Structure):-
WH Words / Yes No + May + S + V1 + Other Words + ?
- क्या मैं बहार जा सकता हूँ?
- May I go outside?
- क्या दया करके दरवाजा बंद कर देंगे?
- May you please shut the door?
- मैं कैसे आपके कलम का उपयोग करूँ?
- How may I use your pen?
- क्या मुझे एक ग्लास पानी मिलेगा?
- May I have a glass of water?
- क्या मैं आपके समर्थन की अपेक्षा करूँ?
- May I expect your support?
Note:- हमेशा ध्यान रखे कि May’ अपना फॉर्म कभी नहीं बदलता है. अर्थात यह फर्स्ट, सेकंड तथा थर्ड पर्सन सिंगुलर सब्जेक्ट के साथ भी इसका मुख्य रूप का ही प्रयोग किया जाता है.
अवश्य पढ़े,
- Ought To का प्रयोग एवं उदाहरण
- Must का प्रयोग एवं उदाहरण
- should का प्रयोग ग्रामर के अनुसार
- Would का प्रयोग उदाहरण के साथ सीखें
- Might का प्रयोग करना सीखे
- May का प्रयोग सिखने का सरल नियम
- Could का प्रयोग नियमानुसार
- Can का प्रयोग नियमानुसार विभिन्न अवस्थाओं में
- Shall & Will का प्रयोग नियमानुसार
May Sentences Examples in Hindi
मेरा भाई आज नही आ सकता है. | My brother may not come today. |
आज छुटी नही हो सकती है. | It may not be holiday today. |
अब आप बैठ नही सकते हैं. | You may not seat now. |
हम मंदिर जाते है ताकि भगवान् हमें आशीर्वाद दे. | We go to a temple in order that God may bless us. |
ईश्वर आपको और आपके बच्चों पर कृपा करें! | May God favor you and your children! |
भगवान् करे तुम्हारी सभी इच्छाएँ पूरी हो! | May every one of your desires come true! |
भगवान करे आप लंबे समय तक जियें! | May you live long! |
क्या मैं इसे ले सकता हूँ? | May I take it? |
क्या मैं कमरे में आ सकता हूँ? | May I come into the room? |
बाहर बहुत बादल है, बारिश हो सकती है. | It is cloudy outside, It may rain. |
आज यहाँ ओले पड़ सकते है. | It may hail here today. |
वह इस समस्या का समाधान कर सकती हैं. | She may solve this problem. |
वह प्यारी हो सकती है. | She may be cute. |
क्या मैं आपकी कलम का इस्तेमाल कर सकता हूँ? | May I use your pen? |
यह साल नई खुशियाँ लेकर आए! | May this year bring new happiness! |
यह विशेष दिन शांति लाए! | May this special day bring peace! |
हो सकता है वह आपके बारे में सोच रही हो. | She may be thinking about you. |
मेरा दोस्त मॉल में हो सकता है. | My friend may be at the mall. |
वह प्रसिद्ध व्यक्ति हो सकता है. | He may be famous person. |
उनके पास अच्छा विकल्प हो सकता है. | They may have good choice. |
अंतिम निष्कर्ष
Use of May in Hindi के माध्यम से आज अपने इसके प्रयोग और बनावट के बारे विस्तृत जानकरी प्राप्त किए जो प्रतियोगिता एग्जाम और व्यक्तिगत ज्ञान के लिए आवश्यक है. मेरा आपके अनुरोध है कि वाक्यों की गहराई को समझने का प्रयत्न कीजिए. आपके लिए इसका प्रयोग एकदम सरल हो जाएगा.
अभी भी May के प्रयोग में कोई संदेह हो, तो हमें उससे अवगत अवश्य कराए. ताकि हम आपके संदेह को दूर कर सके.