Indian Bank Apprentice Admit Card 2025 – जारी: Link, Exam Date, Hall Ticket Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Published Date: September, 28, 2025

इंडियन बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं. परीक्षा 28 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसका आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 थी. जिसने भी इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है वह अधिकारिक पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इस लेख में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक दिया है.

Important Dates

Online Apply Start Date: 18 July 2025
Online Apply Last Date: 07 August 2025
Last Date For Fee Payment: 07 August 2025
Exam Date: 28 September 2025
Admit Card: September 2025
Result Date: Notify Soon

Application Fee

For General/ OBC/ EWS: ₹ 800/-
For SC/ ST: ₹ 175/-
Payment Mode (Online)
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card / Mobile Wallet

Vacancy Details

CategoryVacancies
UR (General)680
OBC351
SC255
ST77
EWS137
Total:1500
IB ACIO Admit CardUTET Admit Card
MPESB Various Paramedical Post Admit CardBPSC LDC Admit Card
SBI Bank Clerk Pre Admit CardUPSSSC Draftsman & Cartographer Admit Card

Indian Bank Apprentice 2025 Age Limit

CategoryAge Limit
सामान्य (UR)20 से 28 वर्ष
OBC20 से 28 वर्ष + 3 वर्ष छूट
SC / ST20 से 28 वर्ष + 5 वर्ष छूट
PwBD (General)20 से 28 वर्ष + 10 वर्ष छूट
PwBD (OBC)20 से 28 वर्ष + 13 वर्ष छूट
PwBD (SC / ST)20 से 28 वर्ष + 15 वर्ष छूट
Ex-Servicemenनियम अनुसार छूट (सर्वाधिक 50 वर्ष तक)

Eligibility Criteria

CriteriaDetails
Educationकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना चाहिए।
Nationalityभारत का नागरिक होना चाहिए
Language Proficiencyजिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का पढ़ना, लिखना और बोलना आना आवश्यक है.

Indian Bank Apprentice Salary

Posting LocationMonthly Stipend
Rural Branch₹12,000 /-
Semi-Urban₹12,000 /-
Urban Branch₹15,000 /-
Metro Branch₹15,000 /-

Indian Bank Apprentice Syllabus Exam Pattern

SectionQuestionsMarks
Reasoning Aptitude1515
Computer Knowledge1010
English Language2525
Quantitative Aptitude2525
General Awareness2525
Total:100100

नोट: इस पेपर को पूरा करने हेतु 1 घंटे का समय मिलता है.

Selection Process

  • Written Exam
  • Local Language Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Indian Bank Apprentice Admit Card डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले इंडियन बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • होम पेज से Indian Bank Apprentice Admit Card का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट करे.
  • इसके बाद इंडियन बैंक अप्रेंटिस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु सेव बटन पर क्लिक करे एडमिट कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.
  • ध्यान दे, एडमिट कार्ड प्रिंट निकाल कर एग्जाम के दौरान साथ जरुर ले जाए.

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Apply Online LinkClick Here
Download Official NotificationClick Here
Indian Bank Official WebsiteClick Here
HomePageClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे

FAQs

Q. इंडियन बैंक अप्रेंटिस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक (Graduation) पास होना आवश्यक है.

Q. Indian Bank Apprentice एडमिट कार्ड कैसे निकाले?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और एडमिट कार्ड पर क्लिक करे. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करे. फिर डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करे.

Q. Indian Bank Apprentice की परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों का होगा. इस परीक्षा के लिए अधिकतम समय 60 मिनट होगा.

Q. Admit Card पर कौन-कौन सी जानकारी होगी?

एडमिट कार्ड पर आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का एड्रेस और महत्वपूर्ण निर्देश होता है.

Q. परीक्षा केंद्र पर Admit Card के साथ क्या ले जाना जरूरी है?

एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी) और पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना आवश्यक है, जिससे आपका पहचान किया जा सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment