Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2025: 1104 Post, Exam Date, Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Recruitment Cell (RRC-NER Gorakhpur) ने आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरसी एनईआर गोरखपुर ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक सूचना जारी की है. यह भर्ती 1104 पदों के लिए है, जिसके लिए प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक चलेगा. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते है वो अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और नोटिफिकेशन देखकर आवेदन करे. हालाँकि हमने इस लेख में आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी एवं डायरेक्ट लिंक दिया है, जो आवेदन करने में मदद करेगा.

Important Dates

Online Apply Start Date: 16 October 2025
Online Apply Last Date: 15 November 2025
Last Date For Fee Payment: 15 November 2025
Exam Date: Notify Soon
Admit Card: Before Exam
Result Date: Notify Soon
You are advised to confirm from the RRC official website.

Application Fee

For General/ OBC/ Candidates: ₹ 100/-
For SC/ ST/ EWS Candidates: ₹ 00/-
For All Female Category Candidates: ₹ 00/-
Pay Online:
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card
Mobile Wallet

Railway RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment Post Details

CategoryPosts
Mechanical Workshop, Gorakhpur411
Signal Workshop, Gorakhpur Cantt63
Bridge Workshop, Gorakhpur Cantt35
Mechanical Workshop, Izzatnagar151
Diesel Shed, Izzatnagar60
Carriage & Wagon, Izzatnagar64
Carriage & Wagon, Lucknow Junction155
Diesel Shed, Gonda90
Carriage & Wagon, Varanasi75
Total Posts:1,104

Age Limit Details

CategoryMini AgeMaxi Age
General / EWS15 वर्ष24 वर्ष
OBC15 वर्ष24 + 3 = 27 वर्ष
SC / ST15 वर्ष24 + 5 = 29 वर्ष
PwBD15 वर्ष24 + 10 = 34 वर्ष

Educational Qualification Details

PostsQualification
Act Apprentice (सभी ट्रेड्स)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (Matriculation / High School) परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक हों.
Electrician, Fitter, Welder, Machinist, Mechanic, Carpenter, Painter, Turner, Plumber, Wireman, etc.10वीं पास + ITI (संबंधित ट्रेड में)
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)10वीं पास + COPA ट्रेड में ITI
Electronics Mechanic / Instrument Mechanic10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI

जरुरी डाक्यूमेंट्स

दस्तावेज़ का नामविवरण
High School (10th) Marksheetजन्म तिथि (Date of Birth) और एजुकेशनल सर्टिफिकेट
ITI Certificate & Marksheetसंबंधित ट्रेड में NCVT / SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI पास होना चाहिए.
Caste CertificateSC / ST / OBC उम्मीदवारों को वैध जाति प्रमाणपत्र
EWS Certificateकेवल उन उम्मीदवारों के लिए जो Economically Weaker Section में आते हैं.
PwBD (Divyang) Certificateदिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
Domicile Certificate(यदि आवश्यक हो) राज्य / जिले का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
Aadhaar Card / Identity ProofAadhaar Card, PAN Card, Voter ID
Passport Size Photographहाल ही में खिंची गई रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
Signatureब्लैक इंक पेन से किया गया हस्ताक्षर
Email ID और Mobile NumberOTP वेरिफिकेशन के लिए
Bank Account Detailsस्टाइपेंड भुगतान के लिए — नाम, बैंक नाम, खाता संख्या, IFSC कोड.

Online Form कैसे भरें

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://apprentice.rrcner.net को ओपन करे.
  • होम पेज पर Online Application for Apprentice 2025-26 का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • इसके बाद New Registration पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और रजिस्ट्रेशन करे.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉग इन करे.
  • अब फॉर्म पर क्लिक कर पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पता, लिंग, श्रेणी (SC/ST/OBC/UR), बोर्ड का नाम, पासिंग ईयर, कुल अंक आदि डाले.
  • फिर जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे High School Marksheet, ITI Certificate, Photo, Signature, Caste Certificate आदि ऑनलाइन अपलोड करे.
  • अब फॉर्म भरने में लगने वाले शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करे.
  • फिर सब कुछ चेक करने के बाद फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करे और रसीद डाउनलोड कर उसे सुरक्षित रखे.

Important Links

Apply Online LinkRegistration 
Login
Check Official NotificationClick Here
Railway RRC NER Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे

FAQs

Q. RRC NER Apprentice 2025 में कुल कितनी वैकेंसी है?

RRC NER में कुल 1,104 वैकेंसी है जिसमे विभिन्न ट्रेड्स जैसे Fitter, Electrician, Welder आदि है.

Q. आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 10वीं पास (कम से कम 50% अंक) और संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त ITI प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Q. क्या रेलवे में यह जॉब स्थायी होती है?

नहीं, यह केवल Apprenticeship Training Programme है.

Q. RRC NER Apprentice के लिए परीक्षा होगी क्या?

नहीं, कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. केवल मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर चयन होगा.

RRB NTPC Inter Level RecruitmentRRC ECR Apprentice Recruitment
Territorial Army TA Rally RecruitmentBihar BSSC Sports Trainer Recruitment
WBSSC Group C and D RecruitmentBSF Constable GD Sports Recruitment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment