UPSSSC Draftsman & Cartographer Admit Card 2025: Link, Exam Date, Hall Ticket

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपीएसएसएससी 23 नवंबर 2025 को 283 पदों के लिए ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नवंबर में होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र भरा है और यूपीएसएसएससी ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर लिखित परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. साथ इस परीक्षा के लिए आवश्यक जानकारी एवं डायरेक्ट लिंक इस लेख में दिया है.

Important Dates

Online Apply Start Date: 18 December 2023
Online Apply Last Date: 08 January 2024
Fee Payment Last Date: 08 January 2024
Correction Last Date: 15 January 2024
Exam City Available: Before Exam
Admit Card : November 2025
Exam Date: 23 November 2025
Result Date: Notify Soon
आपने निवेदन है कि इस जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट से वेरीफाई करे.

Application Fee

For All Candidates : ₹ 25/-
Payment Mode
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card / Mobile Wallet
IB ACIO Admit CardUTET Admit Card
MP Police Constable VacancyBPSC LDC Admit Card

UPSSSC Draftsman & Cartographer Age Limit 2025

श्रेणी (Category)न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (UR/General)18 वर्ष40 वर्ष
OBC18 वर्ष43 वर्ष
SC/ST18 वर्ष45 वर्ष
PwD (Divyang)18 वर्ष50 वर्ष

नोट: आयु की गणना आधिकारिक अधिसूचना में निर्धारित Date के अनुसार की जाएगी.

Vacancy Details

Post NameNumber of Posts
Draftsman (नक्शानवीस)250
Cartographer33
कुल (Total)283

Educational Qualification

Post Nameशैक्षणिक योग्यता
Draftsmanकिसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राफ्ट्समैन में डिप्लोमा/आईटीआई पास होना चाहिए.
Cartographerमान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से भूगोल / सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.

UPSSSC Draftsman & Cartographer Salary

Post NamePay LevelSalaryApprox. In-hand Salary
Draftsman (नक्शानवीस)Level-6₹35,400 – ₹1,12,400/-₹45,000 – ₹55,000/-
Cartographer (कार्टोग्राफर)Level-6₹35,400 – ₹1,12,400/-₹45,000 – ₹55,000/-

UPSSSC Draftsman & Cartographer Admit Card डाउनलोड कैसे करे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), की लिखित परीक्षा के लिए नवंबर 2025 में upsssc.gov.in हॉल टिकट 2025 जारी करेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रक्रिया निचे दिया है.

  • एडमिट कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाए.
  • होम पेज पर UPSSSC Draftsman & Cartographer Admit Card/ Hall Ticket का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • इसके बाद फॉर्म में  Application Number और Date of Birth डालकर सबमिट पर क्लिक करे.
  • अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा, उसे डाउनलोड करने हेतु प्रिंट पर क्लिक करे.
  • डाउनलोड पर क्लिक एडमिट कार्ड को पीडीऍफ़ में निकाले.
  • अब जब भी एग्जाम देने जाए तो अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट कॉपी अवश्य ले जाए, अन्यथा परीक्षा हॉल में प्रवेश नही मिलेगा.
IAF Group Y Medical Assistant AirmenSBI Bank Clerk Pre Admit Card
CISF Constable Tradesmen PET / PST Admit CardUPSSSC Forest Guard Exam Date

Selection Process

  • Written Examination
  • Physical Standards Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Medical Examination

महत्वपूर्ण लिंक

Check Exam Date NoticeClick Here
Apply Online LinkClick Here
Download Official NotificationClick Here
UPSSSC Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे

FAQs

Q. UPSSSC Draftsman & Cartographer भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य / OBC / EWS के लिए लगभग 25 से ₹200 रूपये तक शुल्क है तथा SC/ST और PwD उम्मीदवारों को शुल्क में छुट मिलेगा, जिसका विवरण अधिकारिक नोटिफिकेशन में है.

Q. परीक्षा का माध्यम (Language) क्या रहेगा?

ड्राफ्ट्समैन और कार्टोग्राफर का परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा. आप जिस भी भाषा में अच्छे है उसमे अपना एग्जाम पेपर लिख सकते है.

Q. क्या इस भर्ती में इंटरव्यू भी होगा?

नहीं, चयन केवल लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.

Q. एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाए. एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डीओबी डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment