Use of Might in Hindi: मीनिंग, रूल्स, उदाहरण एवं प्रयोग

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Might का प्रयोग अंग्रेजी के जानकर वैसे स्थिति में करते है जहाँ विनम्रता की सबसे अधिक जरुरत होती है. यूँ तो ये एक modal Verb है जो हमेशा मुख्य क्रिया की सहायता करता है. मोडल वर्ब होने की वजह से ये मुख्य क्रिया का स्थान नही ले सकता है. लेकिन अधिकांश वाक्य इस वर्ब से प्रभावित होते है. 

Use of Might in Hindi का उदेश्य केवल इसके महत्व से रूबरू करना है कि इसके प्रयोग से आपके पास कोई संदेह न रहे. May और Can का प्रयोग लगभग इसके समान ही होता है. लेकिन भाव परिवर्तित होता है. जैसे, उसके तेज लिखना का उदेश्य, राइटिंग स्किल सुधारना था. (He wrote fast so that he may improve writing skill.)

यहाँ वाक्य से यह बोध होता है कि वह कोई कार्य किसी उदेश्य के लिए कर रहा है जो भूतकालीन है. इसलिए, Might का प्रयोग May के past Tense में किया गया है. Might के प्रयोग से अपनी सरलता व्यक्त की जाती है जो पूरी अध्ययन से पूर्ण हो सकता है. 

इंग्लिश ग्रामर में Might का प्रयोग Tense के नियम के साथ वाक्य के भाव के अनुसार भी किया जाता है. क्योंकि, इस Words से बनने वाले वाक्य नैतिक भाव को व्यक्त करते है.

Use of Might in Hindi

ज्यादातर May का प्रयोग संभावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है. हालांकि Might से कम संभावना की अभिव्यक्ति होती है. लेकिन वैसे स्थिति में इसका उपयोग सबसे सटीक एवं किफायती माना जाता है. इसलिए, Might के रूल्स और नियम को ध्यान पूर्वक पढ़े, क्योंकि प्रतियोगिता और बोर्ड एग्जाम में इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

अपनी संदेह दूर करने के लिए कुछ विशेष अवस्थाओं पर ध्यान केन्द्रित करे जहाँ Might का प्रयोग किया जाता है शायद इससे आपका कांसेप्ट क्लियर हो जाए. जानकारी के लिए बता दे कि Might, May का Past Participle Form है. इसलिए, ज्यादातर वाक्यों में Might के जगह may का भी प्रयोग होता है.

निम्न स्थिति में Might का प्रयोग किया जाता है. 

  • अनुमति लेने या देने के लिए
  • अनुरोध
  • कामना, इच्छा या आशा
  • संभावना व्यक्त करने के लिए
  • भूतकालीन मकसद व्यक्त करने के लिए
  • उद्देश्य की स्थिति में 
  • अपूर्ण भाव के लिए आदि.

Might का महत्वपूर्ण नियम

विशेष नियम का अर्थ है कि इसका प्रयोग कुछ कंडीशनल स्थित में विशेषकर किया जाता है जो शायद नियन से अलग और अर्थ के अनुसार सटीक होता है. उदाहरणस्वरुप नियम यहाँ पढ़े.

पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के नियम के अनुसार Might Ka Use नैतिक भाव व्यक्त करने के लिए ज्यादतर होता है. लेकिन विशेष स्थिति में निम्न प्रकार के वाक्यों में भी might ka prayog होता है.

अवश्य पढ़े,

Might का प्रयोग May के past Tense के रूप में 

Might का प्रयोग May के Past Equivalent के रूप में किया जाता है. इसलिए Indirect Narration में May की जगह Might का प्रयोग किया जाता है. जैसे:-

  • He said to me, “I may teach you English.”
  • He told me that he might teach me English.
  • Mohan said to me, ” I may come to you in the morning.”
  • Mohan told me that he might come to me in the morning.

वर्तमान या भविष्य में किसी संभावना के लिए

  • It might rain today.
  • The train might be late.
  • He might qualify the test.
  • She might come today.

Note:-
जब वर्तमान काल में किसी कार्य होने की संभावना बहुत अधिक हो, तो Can का प्रयोग होता है. Can से कम संभवाना का भाव तथा May से भी कम संभावना का भाव Might से व्यक्त होता है. 

विनम्र अनुरोध / अनुमति के लिए

  • Might I use your pen?
  • You might speak in the meeting.
  • He might help me.
  • Might you please give me some money?

Note:

  1. यहाँ Might का प्रयोग May के ही अर्थ में किया गया है.
  2. अनुरोध / अनुमति का भाव व्यक्त करने के लिए Can, Could, May तथा Might सबका प्रयोग किया जा सकता है. Could / Might से Can / May के तुलना में ज्यादा Politeness का भाव व्यक्त होता है. 
  3. Can की अपेक्षा May से ज्यादा Politeness का भाव व्यक्त होता है. 

इसे भी पढ़े,

Use of Is, Am, Are in Hindi
Use of Was and Were in Hindi
Use of Do and Does in Hindi
Use of Did in Hindi
Use of Had in Hindi
Use of Have and Has in Hindi
Use of Shall and Will Have in Hindi
Use of Shall and Will in Hindi

भूतकाल में किसी मकसद के लिए

  • He ran so fast that he might catch the train.
  • उसके तेज दौड़ने का उद्देश्य ट्रेन पकड़ना था. 
  • She worked hard so that she might pass.
  • उसके कड़े परिश्रम का उदेश्य पास करना था.

Note: भूतकाल में इस तरह के वाक्य को अनुवाद करने के लिए Use of Might in Hindi के मदद से किया जाता है.

सही उद्देश्य की अभिव्यक्ति के लिए 

  • You might as well start a new business.
  • नया व्यापार प्रारंभ करने के लिए तुम्हारे पास सही या उचित कारण है. 
  • we might as well postpone the programme.
  • कार्यक्रम स्थगित करने के लिए हमारे पास सही या उचित कारण है. 

Note:- May से भी “There is good reason for” का भाव व्यक्त होता है. 

बीते हुए समय में अपूर्ण संभावना बताने के लिए 

  • She might have done this work.
  • वह काम कर सकती थी.
  • The problem might have been solved.
  • समस्या सुलझाई जा सकती थी.

Might का प्रयोग Grammar के अनुसार

अंग्रेजी बोलते और लिखते समय ग्रामर में वाक्यों का फार्मेशन रूल्स के अनुसार करना अनिवार्य होता है. क्योंकि वाक्यों का अर्थ सटीक रखने के लिए इसे एक सीरिज़ में व्वास्थित करना अनिवार्य है. इसलिए, इसका अध्ययन यहाँ रूल्स के अनुसार किया जाएगा. 

Might का प्रयोग past के वाक्यों को भी अनुवाद करने के लिए भी होता है. जब किसी कार्य करने या होने की संभावना एकदम ना के बराबर हो यानि बहुत ही कम हो तो ऐसे वाक्यों में हम might का प्रयोग करते हैं. इसका अध्ययन ग्रामर के नियम अनुसार करेंगे.

Note: मोडल्स वर्ब में मुख्य क्रिया हमेशा अपने मूल रूप में होती है.

Rule: S + Might + V1 + O

Might से बनाने वाले वाक्यों का पहचान

सामान्यतः जिस  हिंदी वाक्य की क्रिया की शुरूआत में “शायद” और अंत में सकता हूँ / सकता हैं / सकती हैं   / सकते हैं इत्यादि लगा रहे, तो वैसे वाक्यों का अनुवाद Might के सहायता से किया जाता है. 

Note:-
पहचान एक फार्मेशन है अर्थ भिन्न भी हो सकते है, इसलिए अर्थों पर ध्यान केद्रित करे जो Use of Might in Hindi का ही एक भाग है.

अवश्य पढ़े, Active and Passive Voice in Hindi

Affirmative Sentences

बनावट (Structure):-

S+ Might + V1 + Other Words

  • She might come to me.
  • शायद वह मेरे पास आ सकती है.
  • Ram might go home.
  • राम शायद घर जा सकता है.
  • she might like me.
  • शायद वह मुझे पसंद कर सकती है.
  • Shyam might beat you.
  • श्याम शायद मुझे पिट सकता है.

इसे भी पढ़े, Affirmative Sentence in Hindi

Negative Sentences

बनावट (Structure):-

S + Might + Not + V1 + Other Words

  • I might not get late today.
  • शायद आज मुझे देर नही हो सकती है.
  • He might not defeat you.
  • वह तमे नही हरा सकता है.
  • I might not come to you.
  • मैं शायद तुम्हारे पास नही आ सकता हूँ.
  • It might not rain today.
  • आज वरिश नही हो सकती है.

Interrogative Sentences

बनावट (Structure):-

WH Words / Yes No + Might + S + V1 + Other Words + ?

अवश्य पढ़े, WH का प्रयोग कैसे करे

  • Might people ask me a question today?
  • क्या लोग मुझे सवाल पूछ सकते है?
  • Why might he not talk to me?
  • वह मुझसे क्यों नही बात कर सकता है?
  • Might the watch work?
  • घडी चल सकती थी?
  • Might Sita make me mad in her love?
  • क्या सीता मुझे अपने प्यार में पागल बना सकती है?

Note:-
Confuse होने की जरुरत नही है. क्योंकि, Might का प्रयोग अधिक भूतकाल में होता है लेकिन वर्तमान काल में भी इसका अर्थ लगभग सामान ही होता है. 

इसे भी पढ़े,

Use of Should in Hindi
Use of Would in Hindi
Use of Ought to in Hindi
Use of Used to in Hindi
Use of Need to in Hindi
Use of Must in Hindi
Use of Dare in Hindi

Might Sentences Examples in Hindi

अंग्रेजी बोलने के लिए might sentences in hindi का महत्व अधिक है. इसलिए, उदाहरण के साथ अधिक से अधिक प्रैक्टिस करे:

वर्षा कब हो सकती थी?When might it rain?
क्या शिक्षक आज स्कूल आ सकते थे?Might teacher come school today?
शायद तुम मुझे हरा नही सकते हो.You might not defeat me.
शिक्षक आज स्कूल नही आ सकते थे.Teacher might not come school today.
डॉक्टर उसे शायद नही बचा सकते हैं.The doctor might not save him.
शायद उसे आज देरी हो सकती है.He might get late today.
शायद वह पुरस्कार जीत सकती है.She might win a prize.
बच्चा भूखा हो सकता है.The child might be hungry.
10 बज चुके है. शायद वो अब तक आ गई होगी.It’s 10 o’clock. She might have arrived by now.
उसने कहा की शायद वह एक कार खरीद सकती है.She said that she might buy a car.
अगर मेरे पास समय होता तो शायद मैं पार्टी में चला जाता.If I had time, I might go to the party.
वह शायद ही साइकिल चला सकता है.He might ride a bicycle.
राम ने कहा की वह तुमसे मिल सकता है.Ram said that he might met you.
वह चाय बनाना सिख सकती थी.She might learn how to make tea.
मैं शायद ही तुम्हारी मदद कर सकता हूँ.I might help you.

निषकर्ष 

Use of Might in Hindi से वाक्यों में विनम्रता का भाव उत्पन्न किया जाता है ताकि सुनने वालों को लगे कि हम कितने सभ्य है. हालांकि Might एक ऐसा शब्द है जिसका स्थान अन्य Modal Verbs भी ले सकते है परन्तु इसका अर्थ उत्पन्न नही कर सकते है. 

इसलिए, अपने अर्थ में विनम्रता का भाव दिखने के लिए Might का ही प्रयोग किया जाता है. अगर अभी भी कोई संदेह हो, तो हमसे पूछ सकते है. 

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment