IIT/BITS के लिए Aditya Birla Scholarship शैक्षणिक शुल्क के साथ-साथ छात्रावास के खर्च के लिए एवं प्रबंधन और क़ानूनी धाराओं के लिए शिक्षण शुल्क के एक हिस्से को कवर करती है.
आदित्य बिरला छात्रवृति जो 1999 मे स्थापित कि गई थी विद्वानों को भारत के पहले सही मायने मे वैश्विक निगम के साथ साथ नेट्वर्किंग करके खीचने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है. जबकि विद्वानों के लिए अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य बिरला समूह मे शामिल होने कि वद्यता नहीं है, अगर वे महारथ प्राप्त करते है, तो उन्हें ऐसे करने के लिए आमंत्रित किया जाता हैं.
चुनिंदा IIT/BITS (पिलानी) IIM,XLRI और क़ानून संस्थान आदित्य बिरला छात्रवृति कार्यक्रम के लिए पात्र है. आज तक आदित्य बिरला स्कॉलरशिप प्रोग्राम ने 545 आदित्य बिरला स्कॉलरर्स का पोषण किया जाता है.
कम प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के मिशन के साथ विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाती है. वैसे ही मंच आदित्य बिरला समूह के माध्यम से तैयार किया गया है जिसे आदित्य बिरला स्कॉलरशिप कहा जाता है. यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप में से एक है.
Aditya Birla Scholarship 2023
आदित्य बिरला समूह द्वारा वित्त पोषण छात्रवृति कार्यक्रम श्री आदित्य विक्रम बिरला के आदर्शो को आगे बढ़ाने के लिए एक जूनून के साथ साथ छात्रों को आगे बढ़ाने का सामूहिक तरीका है. चुनिन्दा IIT/BITS (पिलानी) IIM/XLRI और क़ानून शैक्षिणक उतकृष्टता और मानवीय नेतृत्व मूल्यों को बढ़ावा देने के माध्यम से प्राप्त किया है.
आदित्य बिरला कैप्टल फाउंडेशन ने एक नया छात्रवृति कार्यक्रम शुरू किया है. स्कॉलरशिप का नाम आदित्य बिरला केपिटल कोविड स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023 है. आदित्य बिरला स्कॉलरशिप प्रोग्राम विशेष रूप से उन छात्रो के लिए बनाया गया है जो कक्षा 1 से स्नातक डिग्री स्तर तक पढ़ रहे है. इस योजना के तहत छात्रो वित्तीय सहायता प्राप्त होगी जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा.
Aditya Birla Capital Foundation has launched a COVID Scholarship Program for students who have lost their parent(s) to COVID-19.
— Aditya Birla Group (@AdityaBirlaGrp) January 5, 2022
Scholarship Amount: Up to ₹30,000 for school students & up to ₹60,000 for college students
Apply before January 31, 2022 https://t.co/OSSbk8UPpY pic.twitter.com/cjzb3WQipA
आदित्य बिड़ला छात्रवृत्ति कार्यक्रम
- Aditya Birla Scholarship लगभग 5,000 गांवों और हर साल लगभग 7.5 मिलियन छात्रों तक पहुंचती है ताकि उन्हें अत्यधिक शैक्षणिक और शैक्षिक अवसर प्रदान किया जा सके.
- यह छात्रवृत्ति 1999 में शुरू की गई थी और छात्रों को वैश्विक समूह के साथ नेटवर्किंग की संभावनाओं का लाभ उठाने में मदद करती है.
- यह छात्रवृत्ति BITS, IIT, IIM, लॉ कैंपस और XLRI के साथ कार्य करती है.
- छात्रवृत्ति नई पीढ़ी के नेताओं को बढ़ावा देने, शिक्षाविदों और नेतृत्व क्षमताओं में उत्कृष्ट उत्कृष्टता रखने में विश्वास करती है.
- कोर्स पूरा करने के बाद आदित्य बिड़ला समूह में शामिल होना अनिवार्य नहीं है.
- लेकिन जॉब प्रोफाइल के लिए पात्र लोगों के लिए कंपनी के साथ काम करने का प्रस्ताव हमेशा खुला रहता है.
अवश्य पढ़े, Vidyasiri Scholarship
आदित्य बिरला स्कॉलरशिप चयन प्रक्रिया
- शार्टलिस्ट किये गए उम्मीद्वार को आदित्य बिड़ला छात्रवृति प्राप्त करने के लिए उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर जांच किया जाएगा
- आवेदक IIM और, XlRI के 180 छात्रो IIT और् BITS के 160 छात्रो और क़ानून परिसरो के 100 छात्रो का मूल्यांकन आवेदन पत्र मे दी गई जानकारी के आधार पर किया जाएगा.
- अगले दौर के लिए छात्रो का चयन करने के लिए शैक्षिणक उपलब्धियो का मूल्यांकन किया जाएगा.
- शार्टलिस्ट किये गए छात्रो को एक साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा जो इन्जिनारिंग और प्रबन्धन से प्रत्येक के लिए सर्वश्रेष्ठ 16 छात्रो का निर्धारण करेगा और क़ानून से 8 छात्रो को आदित्य बिरला छात्रवृति नाम दिया जाएगा.
Aditya Birla Scholarship Highlights
स्कॉलरशिप का नाम | Aditya Birla Scholarship |
आयोजित | Aditya Birla Capital Foundation under ABCL |
लाभ | शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता |
नागरिकता | भारतीय |
राशि | IIT/BITS (Pilani): Rs 65,000 प्रतिवर्ष IIMs/XLRI: Rs 1,75,000 प्रतिवर्ष LAW: Rs 1,80,000 प्रतिवर्ष |
स्थिति | एक्टिव |
वर्ष | 2023 |
Official Website | www.adityabirlascholars.net |
आदित्य बिरला छात्रवृति नवीनीकरण
नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए पाठ्यक्रम पूरा होने तक हर साल परीक्षा प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा. अकादमिक और नेतृव के पक्ष मे उनकी उत्कृष्टता का जाँच करने के लिए विद्वानों का मूल्यांकन गुणात्मक और मात्रात्मक मापदंडो पर किया जाएगा.
इस छात्रवृति के लिए नवीकरण और ‘आदित्य बिरला छात्रवृति’ के रूप मे जारी रखने के सम्मान को निर्धारित करने मे मदद करेगा, नवीनीकरण के लिए नीचे सूचिबद्ध मानदण्डों को ध्यान से समझे.
- स्कॉलरशिप मनको को पूरा करने के लिए छात्रो को शीर्ष 25% बैच से संबंधित होना चाहिए.
- कार्यक्रम के दौरान स्कॉलर द्वारा किये गए कार्यों का आकलन किया जाएगा.
- स्कॉलर के कम से कम 60% आसएमेन्ट मे 9 पांईट स्केल पर 7 कि रेटिंग होनी चाहिए.
- छात्रो की भागीदारी कम से कम 2 मंचो के परिसर मे निर्धारित कि जाएगी.
- मूल्यांकन सभी क्षेत्रो मे समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़े, डॉ.भीम राव अम्बेडकर स्कॉलरशिप
आदित्य बिरला छात्रवृति राशि
Aditya Birla Scholarship में बिट्स / आईआईटी स्ट्रीम के चयनित छात्रों के शैक्षणिक और छात्रावास शुल्क के एक बड़े भाग के साथ-साथ कानूनी और प्रबंधन धाराओं से संबंधित छात्रों के लिए ट्यूशन शुल्क के कुछ हिस्से को भी शामिल किया गया है. जिसका विवरण इस प्रकार है:
- IIT/BITS (Pilani): Rs 65,000 प्रति वर्ष
- IIMs/XLRI: Rs 1,75,000 प्रति वर्ष
- LAW: Rs 1,80,000 प्रति वर्ष
आदित्य बिरला स्कॉलरशिप पात्रता मानदण्ड
आदित्य बिरला समूह द्वारा संस्थानों कि एक सूचि तैयारी की गई है. अर्थात, इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है:
- आइ आईएम -अहमदाबाद ,बैंगलोर ,कोलकत्ता लखनऊ, इंदौर, कोक्षीकोड, शिलांग.
- एक्सएल आर आई – जमशेदपुर
- आई आईटी (बी. टेक्) – मुंबई ,दिल्ली ,चेन्नई, कानपूर,खडकपुर,रूडकी,गुहावटी
- नेल्सर् विधि विश्वविद्यालय – हैदराबाद
- डबलयुवी राष्ट्रीय न्यायिका विज्ञान विश्वविद्यालय- कोलकत्ता
- राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय – जोधपुर
- गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गुजरात ,भारत मे एक लॉ स्कूल है.
नोट:- शीर्ष 20 छात्रो (प्रवेश के समय उनकी प्रवेश परीक्षा रैकिंग के सम्बन्ध मे) को सबंधित संस्थानों के डिन् के माध्यम से आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
इसे भी पढ़े, शिक्षा अभियान स्कॉलरशिप
आदित्य बिरला स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
शैक्षिणक संस्थान के डीन को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजो कि सुचि इस प्रकार है:
- अंतिम परीक्षा के अंक पत्र और प्रमाण पत्र उत्तीर्ण
- बैंक पासबुक
- छात्र का आधार कार्ड
नोट:- सभी दस्तावेज़ों को फोटोकॉपी के रूप मे प्रस्तुत करे
आदित्य बिरला स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आदित्य बिरला स्कॉलरशिप के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- होम पेज पर “आदित्य बिरला ग्रुप” के विकल्प का चयन करें और उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें
- अगले स्टेप में एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा.
- सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
- आवेदन पत्र में आवश्यक सभी क्रेडेंशियल और अन्य विवरण भरें
- एक पासपोर्ट आकार का फोटो, शैक्षिक दस्तावेज, वर्तमान सीवी, एलओआर, प्रतिलेख आदि अपलोड करें
- छात्रवृत्ति आवेदन के साथ निवास परमिट कार्ड की कॉपी संलग्न करें
- अंत में, आवेदन पत्र जमा करें
- इस प्रकार आप आदित्य बिरला स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते है.
आदित्य बिरला स्कॉलरशिप विभाग में संपर्क विवरण
यहाँ Aditya Birla Scholarship से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है. लेकिन आपको फॉर्म भरने या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो रहा है, तो निचे दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
सामुदायिक पहल और ग्रामीण विकास परियोजना के लिए आदित्य बिरला केन्द्र
पहली मंजिल ‘सी विंग’ एस. के.आहीर मार्ग वार्ली मुंबई 400030
- दूरभाषा :91 22-66525000/24995000
- फैंक्स् – 91 22- 66525741/42
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप कितनी है?
आदित्य बिरला स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत, पहली क्लास से 12वीं तक और ग्रेजुएशन कोर्स करने वाले विद्यार्थी को पढ़ाई के खर्चों के लिए 60,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप राशि प्रदान किया जाता है.
Q. आदित्य बिड़ला स्कॉलरशिप कैसे मिलती है?
आदित्य बिरला स्कॉलरशिप के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य होता है, जिसमे कम से कम 60% असाइनमेंट की 9-पॉइंट स्केल पर 7 की रेटिंग होनी चाहिए. और एक्सपीरियंस शेयरिंग’ पर 250 शब्दों का लेख भी होना चाहिए. इसके बाद आप आदित्य बिहार छात्रवृति के लिए योग्य होंगे.
Q. आदित्य बिड़ला छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र हैं?
आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन की स्कॉलरशिप उन छात्रों प्रदान किया जाएगा. जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. इसके अलावा योग्यता के तौर पर उनके पास यदि कक्षा 1 से 12 तक या स्नातक की डिग्री है, तो वे आदित्य बिरला छात्रिवृत के लिए पात्र है.

Hey, मैं Jikesh Kumar, Focusonlearn का Author & Founder हूँ. शिक्षा और शिक्षण शैली को सम्पूर्ण भारत में प्रसार के लिए हम अन्तःमन से कार्यरत है. शिक्षा एवं सरकारी योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान किया जाता है जो शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्षम है.