Bihar BSSC Stenographer Vacancy 2025: 432 Post – Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSSC Authority ने बिहार स्टेनोग्राफर स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड – III के लिए 432 पदों पर भर्ती की सूचना जारी की है. बिहार BSSC स्टेनोग्राफर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2025, आधिकारिक वेबसाइट से 25 सितंबर 2025 से 03 नवंबर 2025 भरा जाएगा. जो भी उम्मीदवार बिहार BSSC स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए इच्छुक हैं, कृपया बिहार BSSC स्टेनोग्राफर जॉब्स से संबंधित पूरी जानकारी अवश्य देखे. इस लेख में हमने पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी विस्तार से दिया है साथ ही आवेदन करने से सम्बंधित डायरेक्ट लिंक भी दिया है.

Important Dates

Notification Date: September 2025
Application Start: 25 September 2025
Last Date Apply Online: 03 November 2025
Fee Payment Last Date: 03 November 2025
Correction Date: As Per Schedule
Admit Card: Notify Soon
Pre Exam Date: Notify Soon
Mains Exam Date: Notify Soon
Result Date: Notify Soon
Note: सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि Vacancy अधिकारिक जानकारी ऑफिसियल पोर्टल पर चेक करे.

Application Fee

All Candidates: Rs. 100/-
Payment Mode
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card / Mobile Wallet

Bihar BSSC Stenographer Vacancy Details

CategoryPosts
General / Unreserved150
EWS (Economically Weaker Section)37
BC (Backward Class)45
BC Female9
EBC80
SC102
ST9
Total Posts:432
IB ACIO Admit CardUTET Admit Card
Indian Bank Apprentice Admit CardBPSC LDC Admit Card
SBI Bank Clerk Pre Admit CardUPPSC LT Grade Teacher Admit Card

Age Limit

Categoryन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
UR / General18 वर्ष37 वर्ष
OBC / BC (पुरुष)18 वर्ष40 वर्ष
OBC / BC (महिला)18 वर्ष40 वर्ष
SC / ST (पुरुष एवं महिला)18 वर्ष42 वर्ष

Eligibility Criteria

QualificationDetails
शैक्षणिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Intermediate) पास होना अनिवार्य है.
SkillStenography और Typing Test (Hindi / English) में अनिवार्य है.
कंप्यूटरकंप्यूटर पर टाइपिंग और बेसिक एप्लिकेशन की जानकारी होनी चाहिए.

Salary Details

AllowanceAmount
Salary₹25,500/- to ₹81,100/- Per Month
Allowances Allowances As Per Government Rules.

BSSC Stenographer Vacancy Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
सामान्य अध्ययन (General Studies)50200
सामान्य विज्ञान एवं गणित50200
रीज़निंग50200
हिंदी एवं अंग्रेजी50200
Total:200200

नोट: बिहार स्टेनोग्राफर स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड – III एग्जाम में कुछ प्रश्न 200, तथा कुछ मार्क्स 800 के होते है, तथा इसके लिए कुछ 2 घंटे 15 मिनट मिलता है.

Selection Process

Written Exam.
Practical Exam.
Documents Verification.
Medical Test.

Bihar BSSC Stenographer के लिए अप्लाई कैसे करे

जो भी छात्र इस Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते है सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर जरुरी जानकारी देखे.

  • फिर सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • होम पेज से Bihar BSSC Stenographer Recruitment का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • अब सामने एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में पूछे गए जानकारी भरे. जैसे
  • अपना नाम, माता-पिता का नाम, एड्रेस, एजुकेशन डिटेल्स, जन्मतिथि आदि.
  • फॉर्म के साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे.
  • फिर आवेदन के लिए आवश्यक शुल्क ऑनलाइन भरे.
  • अब भए गए जानकारी को एक बार चेक कर फॉर्म को सबमिट करे.
  • इसके बाद अपना रसीद प्रिंट कर अपने पास रखे, क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से आसानी होगी.

नोट: अधिक जानकारी हेतु सभी प्रक्रिया एवं नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक निचे टेबल में दिया है, चेक कर सकते है.

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online Click Here
Link Activate On 25 September 2025
Check Official NotificationClick Here
Check DQ Scribe FormClick Here
BSSC Official WebsiteClick Here
HomePageClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे

FAQs

Q. बिहार BSSC स्टेनोग्राफर में कितनी सीटें निकली हैं?

स्टेनोग्राफर Vacancy के लिए 432 सीटें निकली है.

Q. Bihar BSSC Stenographer के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

ऑनलाइन आवेदन करने का फॉर्म 25 सितंबर 2025 से भरना शुरू जो जाएगा.

Q. Bihar BSSC Stenographer पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Intermediate) पास होना आवश्यक है, साथ ही Stenography और Typing Test की भी जानकारी आवश्यक है.

Q. BSSC Stenographer का चयन किस आधार पर होगा?

एग्जाम का चयन लिखित परीक्षा, Stenography Test, Typing Test, Document Verification और Medical Test आदि के आधार पर होगा.

Q. Bihar BSSC Stenographer Exam 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10-15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसका डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment