क्लास 10 एग्जाम की तैयारी कैसे करे: एग्जाम टिप्स एवं ट्रिक्स

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

10वी बोर्ड एग्जाम की टाइम दिन-प्रतीदीन नजदीक आता जा रहा और स्टूडेंट्स की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. क्योंकि, अच्छे मार्क्स से एग्जाम पास करना है. दरअसल, यह हर विद्यार्थी की चाहत होती है की वह एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास करे, पर समस्या यह होती है आखिर तैयारी कैसे करे.

समस्या यह भी है कि केवल पढ़ाई करने से ही कभी-कभी अच्छे मार्क्स नही आते है. आपने अक्शर देखा और सुना होगा कि कम पढ़ने वाला विद्यार्थी भी एवरेज विद्यार्थी के बराबर मार्क्स लाते है, ऐसा क्यों? जाहिर सी बात है. शुरू में तेज दौड़ने वाला धावक अंत में थक कर पीछे हो जाता है.

मेरा मंशा यह नही की शुरू में तेज स्टूडेंट अंत में कम मार्क्स लायेगा, बल्कि तेज का मतलब यह है कि उसका लेवल समय के साथ बदलता रहे. मतलब समय के अनुसार पढ़ाई करे, शुरू में सिलेबस के अनुशार, मध्य में टॉपिक्स के अनुसार और एग्जाम के टाइम, Question के अनुसार. अगर आप ऐसा करते है तो मेरा मानना है कि 10वी के बोर्ड एग्जाम में आपका मार्क्स 75%-90% के आस-पास रहेगा.

अंतिम 3-1 महीने में पढ़ाई करने के ट्रिक्स

Note:-
स्टूडेंट्स दो प्रकार के होते है, एक तेज और दूसरा तेज के साथ-साथ समझदार भी, मकसद: जानकारी (Study Tips) कही से भी मिले उसे समझदारी से अपनानी चाहिए. अगर कोई ज्ञान दे रहा है और वह आपके एग्जाम के हिसाब से सही है, तो अवश्य ले, अगर नही है, तो तुरंत वहां से चले जाए. क्योकि एग्जाम के समय में यहाँ-वहां की बातो से बचने की कोशिश करे, अन्यथा यह आपके मन को विभाजित करेगा, जिससे नुकसान होना लाजमी है. दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें के सन्दर्भ में आवश्यक tips निम्न प्रकार है.

साथ ही पढ़े, मेट्रिक एग्जाम के बाद क्या करे, किस स्ट्रीम के साथ आगे पढ़ाई जरी रखे.

सिलेबस के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करे

क्लास 10 की तैयारी कैसे करे जैसे प्रश्न में विध्यार्ती भटक जाते है जिससे उन्हें सटीक जानकारी प्राप्त नही हो पति है. ऐसे ही प्रश्नों की जानकरी आपको यहाँ दिया गया है जो एग्जाम में अच्छा मार्क्स प्राप्त करने में मदद करेगा.

एग्जाम के दृष्टि से सिलेबस बहुत महत्वपूर्ण होते है, आपको शुरूआती दिनों में सिलेबस के अनुशार पढ़ाई कराया गया होगा, जिसका लाभ अंत समय (एग्जाम के दौरान) में होता है.

10वी सिलेबस का एग्जाम में क्या महात्व है, इस सवाल का जवाब जानना आवश्यक है, आपको अब सिलेबस के अनुशार पढ़ाई नही करनी है बस यहाँ आपको सिलेबस की सब्जेक्ट्स अलग करके नोट्स बनाने है ताकि आप यह समझ सके की पढ़ाई कहाँ तक सफल हो चुकी है.

जैसे 10वी के सिलेबस में सब्जेक्ट इस प्रकार होते है, गणित, संस्कृत, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस, हिंदी, तथा अन्य सब्जेक्ट्स.

अपने पढ़ाई के अनुशार विषय को विभाजित कर ले ताकि बाद में यह समझने में परेशानी न हो की कौन से विषय की पढ़ाई पूरी नही हुई है. ऐसा करने से आपको प्रश्न सिलेक्शन करने में आसानी होगी.

अवश्य पढ़े, प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कैसे करे

10वी बोर्ड एग्जाम की बेहतर तैयारी के लिए Strength & Weakness का ध्यान रखे

Strength & Weakness, दरअसल क्षमता अजमाने की प्रकिया नही है. बल्कि यह आपकी पढ़ाई की क्षमता अजमाने की प्रक्रिया है. कहा जाता है जो अपनी कमजोरी को जानने में सक्षम है असल में सफल वही होता है.

इसलिए अब आपको अपनी Strength & Weakness की पता लगाने के बारी है, पाचों सब्जेक्ट्स में से अपने पढ़ाई के आधार पर उसे विभाजित करे. किस सब्जेक्ट्स में आपका पकड़ अच्छा है और किसमें कम.

पढ़ाई में अच्छी पकड़ वाली सब्जेक्ट्स की अलग लिस्ट बनाए और कम वाली की अलग, ऐसा करने से आपको यह जानकारी होगी कि किसमें समय ज्यादा देनी है और किसमे में कम.

अगर आप ऐसा करते है तो, आपका लेवल थर्ड ग्रेड से उठकर एवरेज ग्रेड पर आ जाएगा. जैसे-जैसे आप सब्जेक्ट्स को पूरा करते जाएँगे वैसे-वैसे पढ़ाई में इंटरेस्ट भी बढ़ता जाएगा, जो एग्जाम के दौरान आपको तनाव से वंचित रखेगा.

पढ़ाई करने के लिए Time-Table बनाए

ध्यान रहे: यह टिप्स एग्जाम के दौरान बहुत ही कारगर साबित हुआ है इसिलए इसका उपयोग करे.

जैसा की आपने ऊपर अपने पढ़ाई के अनुशार Strength & Weakness वाले सब्जेक्ट अलग-अलग कर लिए है अब बारी है उसको समय के अन्तराल में विभाजित कर पढ़ाई करने की.

Weakness वाले सब्जेक्ट्स को समय सरणी के पहले रखे, जैसे कमजोर सब्जेक्ट्स इंग्लिश, साइंस और गणित. प्रत्येक सब्जेक्ट्स का टाइम अवधि कम से कम 45 मिनट का जरुर रखे और 2 से 2:30 घंटे के बाद 30 से 40 मिनट्स का ब्रेक अवश्य रखे ताकि पढ़ाई से ध्यान न भटके.

एक से डेढ़ मिहिने बाद आपकी सभी सब्जेक्ट्स एक सामान हो जायेगा, जरुरी नही की पढ़ाई केवल खुद से ही करनी है.

आप अपने पेरेंट्स या टीचर का हेल्प अवश्य ले ताकि पढ़ने में सटीकता बनी रहे. कमजोर विषय के प्रति टीचर से हमेशा राय माशौरा करते रहे  है, इसे कैसे पढ़े की यह सब्जेक्ट पूरा हो जाए आदि.

अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा एकाग्रता बनाए रखे, तभी सफलता निश्चित है उसे कोई ताल नही सकता है. Class 10 ki Taiyari Kaise Kare ऐसे पहलुओं में से एक है.

दसवी सब्जेक्ट की तैयारी करने के लिए टिप्स

सब्जेक्ट्स पर पकड़ मजबूत कैसे करे के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे है जिसे अपना कर आप अपनी सब्जेक्ट्स पर अच्छी पकड़ बना सकते है

Mathematics:

गणित के तैयारी और प्रश्न हल करने के लिए आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर होने चाहिए जैसे फार्मूला, टेबल, square, square root, यह गणित के प्रश्न को हल करने में बहुत हेल्प करेंगे और आप जल्दी से हल भी कर पाएँगे.

गणित के कैलकुलेशन कभी-कभी अधिक समय लेते है इसिलए आपको प्रैक्टिस करते रहना चाहिए ताकि आपकी स्पीड और शुद्धता बही रहे.

गणित के कुछ टॉपिक पर विशेष ध्यान देनी चाहिए जैसे Trigonometry, triangle, circle, mensuration, Co-operative Geometry आदि. अगर आप इसे हल कर लेते है तो आप गणित में 80%-90% मार्क्स आसानी से ला सकते है

Science >>> Physics

  • फिजिक्स की फंडामेंटल कांसेप्ट क्लियर रखे जैसे लेंस, theorems आदि 
  • फार्मूला और थ्योरम की प्रैक्टिस करते रहे ताकि लबे समय तक याद रहे.
  • Calculation वाले प्रश्न की प्रैक्टिस करे क्योकि 5 नंबर में ऐसे प्रश्न पूछे जाते है.

Social Science

  • Social Science एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे कुछ समय के मेहनत से प्रयाप्त मार्क्स लाया जा सकता है.
  • जितना हो सके उतना घटना की तिथि को याद करे, इससे उत्तर बनाने में असानीहोती है.
  • कुछ महत्वपूर्ण क्रांति के बारे में पढ़ कर याद जरुर कर ले.
  • स्थान से सम्बंधित घटनाओं के बारे अवश्य बढ़े

अवश्य पढ़े, क्लास 10 साइंस नोट्स यहाँ से डाउनलोड करे

Hindi

  • हिंदी के ग्रामर पर विशेष ध्यान दे, जैसे संधि समास, विलोम शव्द, लिंग आदि,
  • हिंदी एक हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट है इसलिए इसे अनदेखा न करे, समय के अनुशार तैयारी करे. 
  • किताब की कहानियाँ एवं कबिताएँ अवश्य याद करे.

Sanskrit

  1. संस्कृत आसान और कठिन दोनों है, पर मेट्रिक की एग्जाम में मार्क्स सबसे ज्यादा इसी सब्जेक्ट से आते है
  2. संस्कृत में अनुवाद करना और शव्द संग्रह करना आवश्यक है, संस्कृत ग्रामर पर विशेष ध्यान दे.
  3. श्लोक अवश्य याद करे, नंबर श्लोक से अधिक मात्रा में आते है.
  4. संस्कृत की तैयारी के हमेशा ग्रामर पर विशेष ध्यान दे.

10th एग्जाम के लिए Revision कैसे करे?

Revision/ practice एक ऐसा पहलू है जिसे करने से हारते हुए भी जीता जा सकता है, आपको बता दे की शिक्षा का दूसरा नाम ही revision/practice है, जो विद्यार्थी प्रयास नही करता, वह कभी सफल नही हो सकता है.

इसलिए प्रश्न को हल करने का प्रयास हमेशा करे, ऐसा करने से, प्रश्न भी याद होंगे साथ-ही साथ अनुभव भी होगा. जितना ज्यादा revision होगा उतना ही ज्यादा सफल होने की संभावना बढ़ेगी.

अवश्य पढ़े, बिना रुके अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे

कैसे प्रश्न का प्रैक्टिस करे?

  • चुनिन्दा प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करे.
  • टॉपिक के अनुशार महत्वपूर्ण प्रश्नों को चिन्हित करे और उन्हें solve करने की प्रयास करे.
  • नियमित रूप से प्रैक्टिस करे, दिन के 2 घंटे और शाम में कम से कम 3 घंटे.

प्रश्नों को लिखकर प्रैक्टिस करे

कही-कही हैण्ड राइटिंग भी अच्छे मार्क्स लाने की एक मुख्य वजह होती है इसलिए 10वी के एग्जाम के दौरान लिखने का प्रयास अवश्य करे. इससे आपकी लेखन की स्पीड ही नही बढ़ेगी बल्कि लिखने में शुद्धता भी होगी.

हमेशा साफ-साफ लिखने की प्रयास करे, क्योकि जब तक एग्जामिनर आपके राइटिंग को पढ़कर कर समझ नही जाते है, तब तक आपको मार्क्स नही दे सकते है 

कई बार ऐसा होता है की स्टूडेंट्स प्रश्न का उत्तर सही लिखे होते है फिर भी उन्हें उस प्रश्न पर मार्क्स नही मिलता है, जिसका वजह है, राइटिंग में शुद्धता न होना, इसलिए राइटिंग स्किल में शुद्धता लाइए. अगर आप बताए गए नियम का पालन करते है तो आप किसी भी बोर्ड एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है.

एग्जाम में आए हुए पुराने प्रश्नों के हल करे

ऐसा कई बार देखा गया है कि पुराने प्रश्न (एग्जाम में आए हुए प्रश्न) अगले साल 10वी के पूछे जाते है, इसलिए कोशिश करे करे पिछले 5 वर्ष के question पेपर को हल करे. 

इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा की इस बार 10th के एग्जाम में किस टाइप के question आने की संभावना है, यह संभव तभी होगा जब आप प्रयास करेगे. समय को बर्बाद न करे बल्कि उसके साथ चले तभी एग्जाम के साथ-साथ लाइफ में आगे बढ़ने के चांसेस होंगे.

  • एग्जाम में आये सभी प्रश्नों को चिन्हित करे
  • कठिन लगने वाले प्रश्नों को दोस्तों या टीचर से बात करे
  • ऐसे प्रश्नों को नियमित हल करे

सुबह के समय जल्दी उठे

याद करने के लिए सुबह का समय बहुत अच्छा माना जाता है, सुबह-सुबह वातावरण साफ एवं स्वच्छ रहता है, शोरगुल तो बिल्कुल नही होती है, सुबह पढ़ने से मन इधर-उधर नही भटकता है और याद करने में आसानी होती है.

जो टॉपिक आपको जल्दी याद नही हो रहा उसे सुबह के समय में याद करने की कोशिश करे, कुछ ही समय में वह टॉपिक याद हो जायेगा. भारतीय संस्कृति में सुबह को विद्धवनों का समय कहा गया है क्योकि जो सोएगा वो हमेशा कुछ न कुछ खोएगा और जो जागेगा वो हमेशा कुछ न कुछ पाएगा.

अवश्य पढ़े, IAS की तैयारी कैसे करे

महत्वपूर्ण टिप्स

  • बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय अपने Notes  खुद ही बनाएं एवं साथ रखे
  • टाइम टेबल का पालन अवश्य करे
  • एग्जाम की तैयारी करते समय खुद को बेहतर बनाने पर ज्यादा focus करें
  • किसी की भी मदद लेने से ना घबराएं
  • अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें
  • रोज व्यायाम करें
  • मन को हमेशा स्थिर रखें
  • पौष्टिक भोजन करें
  • हार्ड नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क करें
  • कठिन लगने वाले प्रश्नों को बार-बार अभ्यास करें
  • बोर्ड परीक्षा में जो प्रश्न आते हो उसे पहले solve करें
  • परीक्षा में हमेशा अच्छे हैंडराइटिंग में लिखें
  • कम रोशनी में पढ़ाई बिल्कुल ना करें

सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. कक्षा 10 में टॉपर बनने के लिए कितना प्रतिशत नंबर चाहिए?

कक्षा 10 में टॉपर बनने के लिए 90 प्टरतिशत से ज्यादा मा‌र्क्स लेन होगे. तभी आप टॉपर बन सकते है.

Q. कक्षा 10 में कितना नंबर से स्टूडेंट पास होते है?

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रत्येक विषय 100 अंक का होता है. वहीं, कुल नंबर 500 अंकों का रहता है. जिसमे स्टूडेंट को पास करने के लिए कुल 150 अंक लाने होते है.

Q. 10th के एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

एग्जाम में ज्यादातर क्वेश्चन NCERT से पूछा जाता है, इसलिए, इस बुक से अध्ययन करना बेहद महत्वपूर्ण है. अतः दसवी एग्जाम की तैयारी करने क लिए पिछले एग्जाम में आए प्रश्नों की भी तैयारी अवश्य करे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment