CISF Constable Tradesmen PET / PST Admit Card 2025 – जारी: देखे पूरा विवरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा 2025 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर PET/PST एडमिट कार्ड जारी कर कर दिया हैं. परीक्षा 26 सितंबर 2025 को आयोजित की जाने वाली है उसका आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2025 थी. उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करके अपने नामांकन संख्या, पंजीकरण संख्या या जन्मतिथि का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. इस लेख में हमने पूरी जानकारी एवं डायरेक्ट लिंक दिया है.

Important Dates

Online Apply Start Date: 05 March 2025
Online Apply Last Date: 03 April 2025
Last Date For Fee Payment: 03 April 2025
PET / PST Date: 26 September 2025
Admit Card: 17 September 2025
Result Date: Notify Soon
To know more please check CISF official website.
IB ACIO Admit CardUTET Admit Card
MP Police Constable VacancyBPSC LDC Admit Card

Application Fee

For General, OBC, EWS: ₹ 100/-
For SC / ST, ESM: ₹ 00/-
Payment Mode
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card / Mobile Wallet

CISF Constable Tradesmen 2025: Age Limits

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष

➤ उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

श्रेणीआयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष
पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)सैन्य सेवा की अवधि घटाकर 3 वर्ष की छूट
जम्मू-कश्मीर निवासी (1 Jan 1980 से 31 Dec 1989 के बीच)नियमों के अनुसार छूट
IAF Group Y Medical Assistant AirmenSBI Bank Clerk Pre Admit Card

CISF Constable Tradesmen Recruitment 2025 : Vacancy Details

TradeMaleFemaleTotal (Male+Female)ESMTotal Posts
Cook4004444449493
Cobbler0701080109
Tailor1902210223
Barber1631718019199
Washer-man2122423626262
Sweeper1231413715152
Painter0200020002
Carpenter0701080109
Electrician0400040004
Mali0400040004
Welder0100010001
Mechanic0100010001
MP Attendant0200020002
Total94510310481131161

Eligibility Criteria

राष्ट्रीयता (Nationality):

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।

Age Limit:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/Ex-servicemen) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दिया जाएगा.

Educational Qualification:

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.
  • कुछ ट्रेड (जैसे वॉशरमैन, कुक, स्वीपर, बार्बर आदि) के लिए संबंधित काम का अनुभव होना भी आवश्यक है.

Physical Standards:

  • पुरुष उम्मीदवार के लिए:
    • ऊँचाई (Height): 170 सेमी
    • छाती (Chest): 80-85 सेमी (5 सेमी फुलाव आवश्यक)
  • महिला उम्मीदवार के लिए:
    • ऊँचाई (Height): 157 सेमी
  • आरक्षित वर्ग और कुछ राज्यों (जैसे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, गोरखा, आदिवासी आदि) को कुछ छूट दी जाएगी.

Physical Efficiency Test – PET:

  • पुरुष उम्मीदवार: 1.6 किमी दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी.
  • महिला उम्मीदवार: 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होगी.

Medical Standards:

  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • Eyesight: बिना चश्मे के 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.

CISF Constable Tradesmen PET / PST Admit Card डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले CISF की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.in को ओपन करे.
  • होम पेज से लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे.
  • अब सामने Admit Card for Constable Tradesman 2025 का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर परीक्षा के लिए ले जाए.

Mode Of Selection 

  • Written Examination
  • Document Verification
  • Physical Test 

नोट: CISF Constable Tradesmen में चयनित होने के लिए ये तीनो टेस्ट क्लियर करना अनिवार्य है.

महत्वपूर्ण लिंक

Download PET / PST Admit CardClick Here
Download Shortlisted For PET / PSTClick Here
Check PET / PST Admit Card NoticeClick Here
Apply Online LinkClick Here
Check Short NoticeClick Here
CISF Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे

FAQs

Q. CISF Constable Tradesman Admit Card डाउनलोड करने के लिए क्या जरूरी है?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि जरुरी है.

Q. CISF Constable Tradesman Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी, जो पहले से निर्धारित है.

Q. Tradesman भर्ती का चयन प्रक्रिया क्या होगी?

इसके चयन प्रक्रिया में PET/PST, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा शामिल है, जिसे क्लियर करना सबसे अनिवार्य है.

Q. Admit Card पर कौन-कौन सी जानकारी होगी?

एडमिट कार्ड पर नाम, रोल नंबर, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र का एड्रेस आदि जैसे जानकारी होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment