सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स पीडीऍफ़: NCERT 2024

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स एनसीईआरटी दसवी एग्जाम के दृष्टीकोण से सबसे ज्यादा मार्क्स देने वाला विषय है. विशेषज्ञ यानि शिक्षक इस विषय को विशेष तरीके से पढ़ने के लिए सुझाव देते है यानि सही टाइम टेबल का प्रयोग, नियमित अध्यन, रेगुलर क्लास, आदि.

लेकिन अधिकतर विद्यार्थी इस प्रोसेस का निर्वाह नही कर पाते. उन्हें ध्यान में रखते हुए सोशल साइंस नोट्स 2024 को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है. दसवी के सभी विद्यार्थियों के लिए इसे विशेष प्रकार से सजाया गया है.

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स pdf में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र आदि के नोट्स अलग-अलग खंड में निर्मित किया है, जो आपके मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है साथ ही बेहतर तैयारी के लिए एक अनुपम उपहार भी है जिसे विद्यार्थियों को भेट स्वरुप दिया जा रहा है.

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स pdf डाउनलोड करे

ध्यान रहे, बेहतर शिक्षा ही बेहतर करियर विकल्प प्रदान करता है. इसलिए, क्लास 10th Board Exam सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जीवन की परीक्षा की प्रथम सीढ़ी है.

क्लास 10 सोशल साइंस नोट्स इन हिंदी pdf इस प्रकार से Design किया गया है जिसमे सभी महत्वपूर्ण Question शामिल है. सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स एनसीईआरटी के साथ आप बेहतर तैयारी कर सकते है.

  • दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
  • Open Google Drive में download वाले आइकॉन पर क्लिक करे
  • डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा.

कक्षा 10 भूगोल नोट्स पीडीऍफ़ डाउनलोड

अध्याय: 1 संसाधन एवम विकास
अध्याय: 2 जल संसाधन
अध्याय: 3 कृषि
अध्याय: 4खनिज और उर्जा संसाधन
अध्याय: 5विनिर्माण उद्योग
अध्याय: 6राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

बेहतर questions और मार्क्स की चाहत ही पढ़ाई का जरिया बनता है जो सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 pdf में मौजूद है.

कक्षा 10 राजनीति विज्ञान नोट्स पीडीऍफ़

अध्याय: 1सत्ता की साझेदारी
अध्याय: 2संघवाद
अध्याय: 3लोकतंत्र और विविधता
अध्याय: 4जाती धर्म और लैंगिक मसले
अध्याय: 5राजनितिक दल
अध्याय: 6लोकतंत्र के परिणाम
अध्याय: 7लोकतंत्र की चुनोतियाँ

कक्षा 10 इतिहास नोट्स पीडीऍफ़

अध्याय: 1यूरोप में राष्ट्रवाद
अध्याय: 2इंडो चाइना में राष्ट्रवादी आन्दोलन
अध्याय: 3भारत में राष्ट्रवाद
अध्याय: 4भुमंद्लिकृत विश्व का बनना
अध्याय: 5औद्योगीकरण का युग
अध्याय: 6काम आराम और जीवन
अध्याय: 7मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनियां
अध्याय: 8उपन्यास, समाज और इतिहास

कक्षा 10th अर्थशास्त्र नोट्स पीडीऍफ़

अध्याय: 1विकास
अध्याय: 2भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
अध्याय: 3मुद्रा व साख
अध्याय: 4वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
अध्याय: 5उपभोक्ता अधिकार

क्लास 10 सोशल साइंस नोट्स से Study करने के तरीके

  • चिन्हित किए हुए Question को वैसे समय में अध्ययन करना शुरू करे जब आपका Mood फ्रेश हो.
  • इससे क्वेश्चन जल्दी याद और जल्दी समझ में आता है. शेष Questions के लिए Time निर्धारित करे और उसी समयावधि में अध्ययन करे.
  • मुश्किल लगने वाले Questions को सबसे पहले Solve करे. अन्यथा बाद में Study करने का मन नही करेगा.
  • क्लास 10 सोशल साइंस नोट्स इन हिंदी pdf का टॉपिक अपने इच्छा अनुरूप चयन करे और अध्ययन का time fix करे.

Note: दसवी एग्जाम 2024 के लिए सोशल साइंस एग्जाम नोट्स NCERT Pattern पर निर्मित किया गया है. प्रत्येक वर्ष ऐसे नोट्स से 70 फीसदी तक प्रश्न एग्जाम में आते है. इसलिए इस वर्ष भी यही संभावना है.

सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 pdf से सम्बंधित किसी भी तरह जानकारी, कमेंट के माध्यम से हमारे विशेषज्ञों से प्राप्त कर सकते है.

Also Read

Class 10th Science Notes PDFClass 10th Maths Notes PDF
Class 10 Hindi Notes PDFClass 10 Sanskrit Notes PDF

Disclaimer:

focusonlearn.com शिक्षा एवं शिक्षण शैली को बेहतर बनाने तथा उसका प्रसार करने के उदेश्य से बनाया गया है ताकि इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा का महत्व सभी लोगो तक सरलता से पहुँचा सके. इस वेबसाइट पर प्रदान किए गए नोट्स हमारे द्वारा निर्मित किया हुआ नही है. इन्टरनेट पर उपलब्ध नोट्स को दसवी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों तक पहुँचाने के उदेश्य से यहाँ दिया गया है. यहाँ किसी भी तरह की समस्या या कानून का उलघन हो रहा तो दिए गए एड्रेस पर हमसे संपर्क करे. धन्यवाद

Contact Us: Focusonlearn90@gmail.com

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

4 thoughts on “सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 नोट्स पीडीऍफ़: NCERT 2024”

Leave a Comment