IB ACIO Admit Card 2025: Exam City, Date, Hall Ticket Download Link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं. परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 थी. उम्मीदवार अधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करके अपने नामांकन संख्या, पंजीकरण संख्या या जन्मतिथि का उपयोग करके अपनी परीक्षा तिथि/एडमिट कार्ड देख सकते हैं. इस प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु सभी जानकारी निचे दिया है.

IB ACIO Gr-II Executive Important Date

Online Apply Start Date: 19 July 2025
Online Apply Last Date : 10 August 2025
Pay Exam Fee Last Date : 10 August 2025
Exam Date : 16, 17 & 18 September 2025
Admit Card Date : 13 September 2025
Correction Date : As Per Schedule
Exam City Available : 05 September 2025

Application Fee

For General, OBC, EWS : Rs 650/-
For SC, ST : Rs 550/-
For All Females : Rs 550/-
Pay the Examination Fee Through IB ACIO Grade-II / Executive Kiosk OR Debit Card, Credit Card, Net Banking.
AGE LIMIT
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 27 Years
IB ACIO provides age relaxation for the Grade-II / Executive Recruitment position as per their regulations.
Total Post
3717 Posts

IB ACIO Vacancy

CategoryPosts
UR1537
EWS442
OBC946
SC566
ST226
Total3717

IB ACIO Eligibility

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री या योग्यता, स्थानीय भाषा का ज्ञान आदि का ज्ञान होना चाहिए. इस परीक्षा में बैठने हेतु निर्धारित प्रक्रिया एवं पात्रता को पूरा करते हुए आवेदन किया हुआ होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए कृपया IB ACIO भर्ती परीक्षा अधिसूचना 2025 देखे.

IB ACIO Salary & Syllabus

AllowanceAmount (₹)
Salary₹44,900/- to ₹1,42,400/- Per Month
Allowances HRA, DA, TA and Other Allowances Other Allowances As Per Government Norms.

IB ACIO Tier 1 Syllabus Exam Pattern

Subject NameNo. Of QuestionTotal Marks
Current Affairs2020
General Studies2020
Numerical Aptitude2020
Reasoning and Logical Aptitude2020
English Language2020
Total100100

Note: इस परीक्षा को पूरा करने हेतु कुछ समय 1 घंटा मिलता है तथा प्रत्येक सही उत्तर पर 1 मार्क्स दिया जाता है. अगर Wrong Answer देने पर प्रत्येक सही उत्तर में से -1/4 Mark काट लिए जाते है.

IB ACIO Tier 2 Syllabus Exam Pattern

PapersTotal Marks
Essay Writing20
English Comprehension10
Long Answer Type Questions 
(2 Questions of 10 Marks Each on Current Affairs, Economics, Socio-Political Issues Etc)
20
Total50
Total Time1 Hour

IB ACIO एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाएँ
  • अब IB ACIO Admit Card / Hall Ticket 2025 के लिंक पर क्लिक करे.
  • Admit Card डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
  • आवेदन संख्या (Application Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) दर्ज करें
  • सबमिट करने पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • अब प्रिंट पर क्लिक कर एडमिट कार्ड को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे. इसका प्रिंट निकाल कर परीक्षा के लिए उपयोग कर सकते है.

Mode Of Selection

  • Tier-I Written Exam
  • Tier-II Written Exam
  • Interview (100 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

नोट: ये सभी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपका सिलेक्शन होगा.

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Link Activate Soon
Check Exam City DetailsClick Here
Apply OnlineClick Here
Check Short NotificationClick Here
Check Official NotificationClick Here
IB ACIO Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp Channelक्लिक करे
Join Our Telegram Channelक्लिक करे
UPSC सिलेबस: मैन्स सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्नआईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क सिलेबस

FAQs

Q. IB ACIO Admit Card 2025 कब जारी होगा?

IB ACIO Admit Card परीक्षा से लगभग 3 से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जारी होगा.

Q. IB ACIO Exam City Intimation Slip कब आई है?

Exam City Intimation Slip 5 सितम्बर 2025 को जारी की गई है

Q. IB ACIO Exam 2025 की तारीख क्या है?

IB ACIO परीक्षा 16, 17 और 18 सितम्बर 2025 को आयोजित होगी.

Q. IB ACIO Admit Card डाउनलोड करने के लिए किन डिटेल्स की जरूरत होगी?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Application Number और Date of Birth की जरुरत होगी.

Q. क्या Admit Card के बिना परीक्षा में शामिल हो सकते हैं?

नहीं, Admit Card के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment