एसएससी जीडी कांस्टेबल फॉर्म कैसे भरे, जाने कब से कब तक होगी आवेदन

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीबी, एसएसएफ, असम राइफल्स परीक्षा 2024 में कांस्टेबल जीडी की अधिसूचना जारी किया गया है. जो भी उम्मीदवार कांस्टेबल जनरल ड्यूटी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं वे व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

GD in BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, Assam Rifles भर्ती परीक्षा 2024 में एसएससी कांस्टेबल जीडी में पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को पढ़ कर जानकरी प्राप्त कर सकते है.

SSC GD Constable Exam 2024

Important NotificationDates
आवेदन की तिथि
सुधार तिथि04-06 January 2024
परीक्षा तिथि CBT20 February to 12 March 2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की संभावनापरीक्षा से पहले

Form Application Fee

General / OBC / EWS100/-
SC / ST0/-
All Category Female0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान मोड़डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से करें

SSC GD Constable Recruitment 2024 : Age Limit as on 01/01/2024

Minimum Age18 वर्ष
Maximum Age 23 वर्ष

SSC GD Constable Vacancy Details

सेना का नामTotal Post
BSF6174
CISF11025
CRPF3337
SSB635
ITBP3189
AR1490
SSF296
NCBNA

SSC GD Constable Category Wise Details 2024

Post NameSSC GD Constable Male
ForcecodeEWSOBCSCSTTOTAL
BSFA105210287354675211
CISFB1086219615069749913
CRPFC5096884612943266
SSBD9412510345593
ITBPE2855233803062694
ARF2351561162521448
SSFH2360331690
NCBNANA
Post NameSSC GD Constable Female
ForcecodeUREWSOBCSCSTTOTAL
BSFA36218119913883963
CISFB4761252441641031112
CRPFC451013020171
SSBD19006160142
ITBPE23038997454495
ARF21150303042
SSFH30070110674
NCBNANA

SSC Constable GD 2024 Physical Eligibility

CategoryMale Gen / OBC /SCMale STFemale Gen/OBC/SCFemale ST
लम्बाई170 सेमी162.5 सेमी157 सेमी150 सेमी
चेस्ट80-85 सेमी76-80 सेमीNANA
दौड़5 किलोमीटर 24 मिनट में5 किलोमीटर 24 मिनट में1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में

SSC Constable GD भर्ती ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

कांस्टेबल जीडी 2024 में भर्ती आवेदन पत्र को भरने से पहले निचे दिए गए अधिसूचना पढ़ कर जानकरी प्राप्त कर सकते है.

  • कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें.
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच करे.
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो उसे जमा करना होगा. यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है.
  • अंतिम में सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.

SSC GD Constable फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे

यदि आप SSC GD Constable के लिए योग्य है. और SSC GD Constable के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा फॉर्म को भर सकते है. फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए अधिसूचना को पढ़ कर फॉर्म को भर सकते है.

  • सबसे पहले STAFF SELECTION COMMISSION के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे.

Note: आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे: 10th या 12th मार्कशीट, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि दस्तावेज को अपने पास जरूर रखें.

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद register Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना details को फिल अप कर save बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर user ID और Password प्राप्त हो जाएगा.
  • इसके बाद user ID और Password को दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद Apply के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा. फॉर्म में इए गए सभी जानकारी को भर कर Final Submit बटन पर क्लिक करे.
  • फॉर्म submit करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.

एसएससी जीडी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण Notification पढ़ें

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment