भारत के टॉप टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज 2024

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भारत में आज के समय में हर माँ बाप चाहते है की उनका बच्चा डॉक्टर, इंगिनीरिंग, साइंटिस्ट आदि बने। इसलिए हर कोई अपने career (व्यवसाय) में सबसे आगे जाना चाहता है उसके लिए उसे सही दिशा-निर्देश, उचित ज्ञान और उस कोर्स या कैरियर से संबंधित पर्याप्त जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है. और सबसे अच्छे महाविद्यालय और कॉलेज (University / College ) की ज़रूरत पड़ती है।  

भारत सरकार के सर्वेक्षण के अनुसार टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज इन इंडिया प्रमुख है जो करियर के मामले सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. ये ऐसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है जो सिर्फ प्लेसमेंट के लिए ही मशहुर नही है बल्कि कम फ़ीस और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रसिद्ध है.

भारत के बेस्ट 10 MBA कॉलेजइंडिया के टॉप 20 साइंस कॉलेज
BBA Course Detailsभारत में टॉप 7 डिप्लोमा कोर्सेज

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज लिस्ट

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग हमेशा से ही मायने रखती है, क्योंकि यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमे करियर, फ़ीस, प्लेसमेंट, रैंकिंग, और स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है.

ज्यादातर विद्यार्थी किसी कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से पहले इन्ही सब बातो पर विचार और विमर्श करते है की कौन सा कॉलेज और इंस्टिट्यूट करियर और प्लेसमेंट के मामले में सही है. क्योंकी एक बेहतर भविष्य, बेहतर कॉलेज से ही तैयार किया जा सकता है.

इसलिए यह अतिआवश्यक है की एक बेहतर करियर (फ्यूचर) के निर्माण के लिए सुनिश्चित मार्ग तलाश किया जाए, ताकि बाद में ऐसे किसी अनावश्यक कमी की वजह से बेहतर करियर ख़राब न हो जाए. उम्मीद करता हूँ कि भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज का पोस्ट आपको बेहतर जानकारी प्राप्त करने में भरपूर मदद करेगा और आपको पसंद आयेगा.

  1. Indian Institute of Technology Madras
  2. Indian Institute of Technology Delhi
  3. Indian Institute of Technology Bombay
  4. Indian Institute of Technology Kanpur
  5. Indian Institute of Technology Kharagpur
  6. Indian Institute of Technology Roorkee
  7. Indian Institute of Technology Guwahati
  8. Indian Institute of Technology Hyderabad
  9. National Institute of Technology Tiruchirappalli
  10. Indian Institute of Technology Indore

इन सभी कॉलेज का फीस, कोर्सेज और रैंक निचे एक एक कर अध्ययन करेंगे.

Indian Institute of Technology Madras

Indian Ranking – 1

City – Chennai

State – Tamil Nadu

Score – 89.93

Number of Courses – 100

Tamil Nadu में स्थिर, भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान, आज यह इंस्टिट्यूट भारत का नंबर 1 Engineering Institute है जो अपने  व्यवसायीक शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है. इस इंस्टिट्यूट की स्थापना सन 1959 ई. में हुआ था जिसका उद्देश्य भारत में Engineering के प्रति शिक्षा को बढ़ावा देना था. 

Engineering and Architecture (B.E / B. Tech)   

  • Duration = (4 – 5 years)
  • No of Courses 32
  • Fees = ₹ 5.31 L – 30.98 L

Engineering and Architecture (M.E /M.Tech.)   

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No. of  Courses = 51
  • Fees = ₹ 62.55 K – 30.98 L

Engineering and Architecture (B.Sc)                   

  • Duration = ( 3 – 5 years)
  • NO of Courses = 3
  • Fees = ₹ 2.42 L – 30.98 L

Engineering and Architecture (M.Sc)                  

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No of Courses = 6
  • Fees = ₹ 30.98 L

Certificate

  • Duration = ( 1 year )
  • No of Courses = 1
  •  Fees = ₹ 32 K

 Indian Institute of Technology Delhi

Indian Ranking – 2

City – New Delhi

State – Delhi

Score – 88.08

Number of Courses – 100

IIT Delhi – Indian Institute of Technology की स्थापना  August 1961को हुई थी. यह इंस्टिट्यूट new Delhi के Hauz Khas South Delhi में स्थित है . यह भारत के सबसे पुराने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है.

इसकी स्थापना के बाद से, 48,000 से अधिक छात्रों ने इंजीनियरिंग, भौतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और मानविकी और सामाजिक विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में IIT दिल्ली से स्नातक किया है। इनमें से करीब 5,000 छात्रों ने पीएचडी की डिग्री हासिल की है. 

अवश्य पढ़े, भारत के बेस्ट आर्ट्स कॉलेज

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 – 5 years)
  • No of Courses = 18
  • Fees = ₹ 8.47 L – 8.66 L

Engineering and Architecture (M.Sc)  

  • Duration = ( 2 years)
  • No of  Courses = 16    
  • Fees = ₹ 49.4 K – 2.29 L

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech)

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No of Courses = 44  
  • Fees = ₹ 2.29 L – 8.66 L

Certificate 

  • Duration = ( 5 – 7 months)
  • No of Courses = 7
  • Fees = ₹ 55 K – 1.25 L

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

 Indian Institute of Technology Delhi इस इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को एडमिशन लेने से पहले एक एंट्रेंस एग्जाम  क्लियर करना पड़ता है. उसी के हिसाब से उसका दाखिला होता है कई बार कुछ होनहार बच्चो का उनके अच्छे मार्क्स के हिसाब से भी दाखिला हो जाता है. लेकिन ज़्यादातर एंट्रेंस एग्जाम पास करने क बाद ही दाखिला मिलता है. भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में इसका नाम सुमार है.

Indian Institute of Technology Bombay

Indian Ranking – 3

City – Mumbai

State – Maharastra

Score – 85.08

Indian Institute of Technology Bombay अपने बेहतरीन शिक्षा और प्लेसमेंट के लिए पूरे भारत में मशहुर है इस इंस्टीट्यूट  की स्थापना 1958 में हुई थी.. यह इंस्टिट्यूट मुंबई Maharashtra  में स्थित है यहां से Engineering किए हुए विद्यार्थी का दर्जा अन्य  इंस्टीट्यूट के तुलना में ज्यादा होता है जिसका श्रेय यहां के एजुकेशन सिस्टम को जाता है.

भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान मुंबई में शामिल कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेज और प्रोग्राम है, जो इसे भारत के नंबर 3 कॉलेज बनाते है. यह इंस्टीट्यूट भारत के तीसरे सबसे समृद्ध कॉलेज में से  है जो अपने प्लेसमेंट के लिए विख्यात है

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 – 5 years)
  • No of Courses = 19
  • Fees = ₹ 8.33 L – 11.51 L

Engineering and Architecture (M.E/MTech)   

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No of Courses = 48
  • Fees = ₹ 1.72 L – 11.51 L      

Engineering and Architecture (M.Sc)         

  • Duration = (2-6 years)
  • No of Courses = 11  
  • Fees = ₹ 86.6 K – 2.46 L

Engineering and Architecture (B.Sc)

  • Duration = (4 years)
  • No of Courses = 3
  • Fees = ₹ 8.33 L

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप होटल मैनेजमेंट कॉलेज

Indian Institute of Technology Kanpur

Indian Ranking – 4

City – Kanpur

State – Uttar Pradesh

Score – 82.18

भारत के टॉप IIt, में “Indian Institute of Technology Kanpur” नंबर 4 पर काबिज है. इस इंस्टीट्यूट की लोकप्रियता इसकी फैसिलिटी और बेहतर शिक्षा व्यवस्था से है. Kanpur engineering कॉलेज की स्थापना सन 1959 में हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य कानपूर वासियों को इंजीनियरिंग से सम्बंधित बेहतर शिक्षा प्रदान करना था. आज देश के लगभग सभी छात्र इस कॉलेज से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते है.

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 years)
  • No of Course = 8   
  • Fees = ₹ 8.38 L

Engineering and Architecture (M.E/MTech)   

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Course = 27
  • Fees = ₹ 44.15 K – 1.12 L

Engineering and Architecture (B.Sc)   

  • Duration = (4-5 years)
  • No of Course = 7
  • Fees = ₹ 8.38 L

Engineering and Architecture (M.Sc)   

  • Duration = (2-5 years)
  • No of Course = 27
  • Fees = ₹ 44.15 K – 1.12 L

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों (एससी / एसटी के लिए 50% अंक) के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों का IIT JAM प्रवेश परीक्षा में वैध स्कोर होना चाहिए। वैध स्कोर के बिना, उम्मीदवार काउंसलिंग या वाट या पीआई में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे

Indian Institute of Technology Kharagpur

Indian Ranking – 5

City – Kharagpur

State – West Bengal

Score – 80.56

भारत के Indian Institute of Technology Kharagpur का स्थान नंबर 5 पर आता है . इस इंस्टीट्यूट  की स्थापना 1951को हुई थी.

इनमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक.ऑनर्स), बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीएआरसी) और 5 वर्षीय एकीकृत मास्टर ऑफ साइंस शामिल हैं। छात्र नामांकन के मामले में बीटेक डिग्री आईआईटी खड़गपुर में सबसे आम स्नातक डिग्री है। यह आठ सेमेस्टर के साथ चार साल के कार्यक्रम पर आधारित है।

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 – 5 years)
  • No of Courses =  60  
  • Fees = ₹ 8.38 L – 10.46 L

Engineering and Architecture (B.Arch) 

  • Duration = ( 5 years)
  • No of Courses = 1 
  • Fees = ₹ 10.46 L

Engineering and Architecture (M.Sc) 

  • Duration = ( 2 – 6years)
  • No of Courses = 27
  • Fees = ₹ 10.46 L

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech) 

  • Duration = ( 2 – 6 years)
  • No of Courses = 106
  • Fees = ₹ 51.85 K – 10.46 L

Engineering and Architecture (M.Arch) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 2
  • Fees = ₹ 51.85 K

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर जेईई एडवांस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश लेता है। छात्रों को उनकी संबंधित शाखाओं का विश्लेषण करने के लिए मेरिट सूची जारी की जाती है, जिसमें वे प्रवेश ले सकते हैं। Wbjee परीक्षा केवल राज्य स्तरीय कॉलेजों के लिए है।

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप LLB कॉलेज

Indian Institute of Technology Roorkee

Indian Ranking – 6

City – Roorkee

State – Uttarakhand

Score – 76.29

भारतीय प्रौद्योगिकी institute रुड़की (संक्षिप्त रूप में आईआईटी रुड़की या आईआईटीआर) निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में रुड़की, उत्तराखंड, भारत में स्थित एक सार्वजनिक तकनीकी और अनुसंधान विश्वविद्यालय है.

इसे पहले रुड़की विश्वविद्यालय (1949-2001) और थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग (1847-1949) के नाम से जाना जाता था। ब्रिटिश भारत में तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर सर जेम्स थॉमसन द्वारा 1847 में स्थापित, यह एशिया का सबसे पुराना तकनीकी Institute है.

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 – 5 years)
  • No of Courses = 27
  • Fees = ₹ 8.58 L – 13.8 L

Engineering and Architecture (B.Arch) 

  • Duration = ( 5 years)
  • No of Courses = 1 
  • Fees = ₹ 10.46 L

Engineering and Architecture (M.Sc) 

  • Duration = ( 2 – 6 years)
  • No of Courses = 27
  • Fees = ₹ 10.46 L

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech) 

  • Duration = ( 2 – 6 years)
  • No of Courses = 106
  • Fees = ₹ 51.85 K – 10.46 L

Engineering and Architecture (M.Arch) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 2
  • Fees = ₹ 51.85 K

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

उम्मीदवारों को प्रमुख विषयों के रूप में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए। IIT रुड़की द्वारा प्रस्तावित B.Tech पाठ्यक्रम में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए उनके पास कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। सबसे पहले, उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा को पास करना होगा.

यदि उम्मीदवार अपने JEE मेन रैंक के अनुसार जेईई एडवांस के लिए पात्र हैं, तो उन्हें JEE एडवांस के लिए अलग से पंजीकरण ( Register) करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को JEE एडवांस परीक्षा पास करनी होगी।

इसे भी पढ़े, भारत के टॉप Mass Communication College

Indian Institute of Technology Guwahati

Indian Ranking – 7

City – Guwahati

State – Assam

Score – 74.90

भारत के Top 10 engineering colleges में से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT गुवाहाटी) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक तकनीकी और अनुसंधान विश्वविद्यालय है, जो भारत में असम राज्य में गुवाहाटी में स्थित है.

यह भारत में स्थापित छठा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है। 11 जून 2020 को जारी एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2020 में आईआईटी गुवाहाटी को इंजीनियरिंग और ओवरऑल कैटेगरी दोनों में 7वां स्थान मिला है।

IIT गुवाहाटी की स्थापना सन 1985 में असम क गुवाहाटी में की गई थी.जिसका उद्देश्य भारत में अधिक से अधिक शिक्षा को स्थापित कर सके.

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 years)
  • No of Courses = 10
  • Fees = ₹ 8.63 L

Engineering and Architecture (M.Sc) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 3
  • Fees = ₹ 47.15 K

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech) 

  • Duration = (2years)
  • No of Courses = 25
  • Fees = ₹ 55.15 K

Engineering and Architecture (B.Des) 

  • Duration = ( 4 years)
  • No of Courses = 1
  • Fees = ₹ 8.63 L

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

प्रवेश परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए। पात्रता मानदंडों को पूरी तरह से पूरा करने के लिए, उम्मीदवार को जेईई मेन और JEE एडवांस के लिए भी उपस्थित होना आवश्यक है।

IIT गुवाहाटी में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार कॉलेज के आधिकारिक आवेदन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को संबंधित प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक(official) संचालन Website पर भी आवेदन (apply) करना होगा।

अवश्य पढ़े, भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज

Indian Institute of Technology Hyderabad

Indian Ranking – 8

City- Hyderabad

State – Telangana

Score – 66.44

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (संक्षिप्त IIT हैदराबाद या IITH) संगारेड्डी जिले, तेलंगाना, भारत में स्थित एक सार्वजनिक तकनीकी और अनुसंधान विश्वविद्यालय है।

IITH की स्थापना 2008 में आठ युवा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में की गई थी। इसमें 222 पूर्णकालिक संकायों के साथ 1,155 स्नातक( Undergraduate), 635 परास्नातक (Masters)और 893 पीएचडी(PHD) छात्र हैं।

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 years)
  • No of Courses = 11
  • Fees = ₹ 8.59 L

Engineering and Architecture (M.Sc) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 3
  • Fees = ₹ 55.44 K

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses  = 33
  • Fees = ₹ 55.44 K – 14.87 L

Engineering and Architecture (B.Des) 

  • Duration = ( 4 years)
  • No of Courses = 1
  • Fees = ₹ 8.59 L

Engineering and Architecture (PHD) 

  • Duration = ( 5 years)
  • Courses = 11
  • Fees = ₹ 3.34 L

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

 भारत के  IIT हैदराबाद यूजी स्तर पर चार साल का बीटेक(B.Tech) कार्यक्रम प्रदान करता है। कार्यक्रम में प्रवेश JEE एडवांस रैंक पर आधारित है, इसके बाद संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ( JoSAA) (Joint Seat Allocation Authority Counselling) परामर्श है.

सीट आवंटन प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए JEE एडवांस 2020 परिणाम घोषित होने के बाद संस्थान-विशिष्ट योग्यता कटऑफ की घोषणा की जाती है। सीट आवंटन प्रक्रिया कॉलेज कटऑफ और पाठ्यक्रम और कॉलेजों के लिए उम्मीदवार के मार्पक्रस पर आधारित है.

कटऑफ आमतौर पर जोसा काउंसलिंग के सात राउंड में घोषित किया जाता है, जो प्रत्येक प्रोग्राम-विशिष्ट विशेषज्ञता के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के आधार पर होता है.

हालांकि, कोविड -19 स्थिति के बीच, केवल छह दौर की काउंसलिंग आयोजित की जाती है। कटऑफ को आगे लिंग और विभिन्न श्रेणियों जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, आदि में विभाजित किया गया है

National Institute of Technology Tiruchirappalli

Indian Ranking – 9

City – Tiruchirappalli

State – Tamil Nadu

Score – 64.10

National Institute of Technology Tiruchirappalli भारत के तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली शहर के पास। 1964 में स्थापित हुआ था, यह भारत के सबसे पुराने तकनीकी विश्वविद्यालयों में से एक है.

इसकी खास बात यह है की यह विश्वविद्यालय का संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम सहित भारत और विदेशों में विश्वविद्यालयों और अनुसंधान केंद्रों के साथ शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग है और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के माध्यम से त्वरित विकास के दौर से गुजर रहा है। जो की बेहतर भविष्य बनाने में योगदान देगा.

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 years)
  • No of Courses = 9
  • Fees = ₹ 5.65 L

Engineering and Architecture (M.Sc) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 1 3
  • Fees = ₹ 68.8 K – 93.1 K

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech) 

  • Duration = ( 2 years)
  • Courses = 23
  • Fees = ₹ 1.9 L

Engineering and Architecture (MCA) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 1
  • Fees = ₹ 1.9 L

Engineering and Architecture (M.Arch) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 1
  • Fees = ₹ 1.9 L

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

Candidate को न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.

Candidate ने 10+2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित का अध्ययन किया होगा.

इन सभी योग्यता क अनुसार India k Top Engineering कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है.

Indian Institute of Technology Indore

Indian Ranking – 10

City – Indore

State – Madhya Pradesh

Score – 62.88

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर की स्थापना 2009 में आठ युवा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में की गई थी। IIT इंदौर को आधिकारिक तौर पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह भारत के top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की आखरी सूचि है .

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = (4-5 years)
  • No of Courses = 11
  • Fees = ₹ 8.75 L

Engineering and Architecture (M.Sc) 

  • Duration = (2years)
  •  No of Courses = 5
  • Fees = ₹ 93.6 K

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech) 

  • Duration = (2-5years)
  • No of Courses        12
  • Fees        ₹ 1.02 L

एडमिशन के लिय महतवपूर्ण योग्यता 

उम्मीदवार को मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा (12 वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।

उपस्थित होने वाले छात्र भी योग्यता परीक्षा के लिए पात्र होंगे और प्रवेश के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. और प्रवेश जेईई एडवांस में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकरी यहाँ प्रदान किया गया है. जो बेहतर कॉलेज चयन करने के साथ-साथ उच्च शिक्षा का भी दिशा निर्देश प्रदान करता है. ये ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसमे कम फीस के साथ उच्च शिक्षा स्तर प्राप्त किया जा सकता है.

पूछे गए प्रश्न: FAQs

Q. भारत में इंजीनियरिंग के लिए कौन सा राज्य अच्छा है?

देश में इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे अच्छा राज्य दिल्ली है. क्योंकि, यहाँ बेहतर शिक्षा के साथ अच्छा जॉब प्लेसमेंट भी मिलता है. इसके साथ यहाँ फ़ीस भी कम लगता है.

Q. भारत में सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है?

भारत में सबसे अच्छा कॉलेज IIT मद्रास, IIT दिल्‍ली, बॉम्‍बे आदि है. क्योंकि, कई वर्षो से ये कॉलेज देश के टॉप रैंकिंग में रहे है, जो अच्छा करियर प्लेसमेंट प्रदान करते है.

Q. इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

शुरुआती दौर में 1 महीने का सैलरी 30-35 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक रहती है इसके पश्चात अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी बढ़ा दिया जाता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment