RRB JE Recruitment 2025 – Out: 2570 Posts, Eligibility, Fee, Last Date, Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे है तो आपके खुशखबरी है. RRB JE ने Junior Engineer, Depot Material Superintendent (DMS), Chemical & Metallurgical Assistant आदि के लिए 2,570 पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया 31 October 2025 से शुरू होगा, जो 30 November 2025 तक चलेगा. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते है वो अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पूरा कर सकते है. इस लेख में हमने आवेदन प्रक्रिया एवं भर्ती से जुड़े जरुरी जानकारी प्रदान की है साथ डायरेक्ट लिंक भी है जो आपका मदद करेगा.

Important Dates

Application Start Date: 31 October 2025
Apply Online Last Date: 30 November 2025
Fee Payment Last Date: 30 November 2025
Correction Date: Notify Soon
Admit Card: Notify Soon
Exam Date: Notify Soon
Result Date: Notify Soon
नोट: इस भर्ती से जुड़े लेटेस्ट जानकारी देखने हेतु अधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करे.

Application Fee

Gen/ OBC/ EWS : ₹500/-
SC/ ST/ EBC/ Female/ Transgender : ₹250/-
Refund Amount (On Appearing For CBT)
Gen/ OBC/ EWS : ₹400/-
SC/ ST/ EBC/ Female/ Transgender : ₹250/-
Pay Online:
Credit Card
Debit Card
Net Banking
E-Challan

RRB JE Vacancy Details

PostsVacancies
Junior Engineer (Electrical, Mechanical, S&T ect.)2,312
Chemical Supervisor & Metallurgical Supervisor / Assistant63
Depot Material Superintendent (DMS)195
Total:2,570 Posts

नोट: इस भर्ती की पद UR / OBC / SC / ST / EWS / PwBD के अनुसार विभाजित नही हुआ है, जैसे ही जानकारी आती है उसे यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा.

Bihar CSBC Constable Recruitment 2025RRC ECR Apprentice Recruitment 2025
Delhi DDA Recruitment 2025SSC Delhi Police Head Constable Vacancy 2025
RRB NTPC Graduate Level RecruitmentRRB NTPC Inter Level Recruitment

RRB JE Recruitment 2025 Age Limit Details

CategoryMini AgeMaxi Age
UR/General18 Years33 Years
OBC18 Years36 Years (3 साल की छूट)
SC / ST18 Years38 Years (5 साल की छूट)
PwBD (General)18 Years43 Years
PwBD (OBC)18 Years46 Years
PwBD (SC/ST)18 Years48 Years
Ex-Servicemenरेलवे नियमों के अनुसार सेवा अवधि + 3 वर्ष तक की छूट
महिला विधवा / तलाकशुदा (UR)18 Years35 Years
महिला विधवा / तलाकशुदा (OBC)18 Years38 Years
महिला विधवा / तलाकशुदा (SC/ST)18 Years40 Years

Age Relaxation

CategoryAge Relaxation
OBC (NCL)3 years
SC/ST5 years
PwBD (UR)10 years
PwBD (OBC)13 years
PwBD (SC/ST)15 years
Ex-ServicemenMilitary service + 3 years

Educational Qualifications

PostsEducation
Junior Engineer (JE)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से Engineering Diploma / Degree (Civil, Mechanical, Electrical, Electronics, IT, Computer Science, Telecommunication
Depot Material Superintendent (DMS)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Engineering Diploma / Degree
Chemical & Metallurgical Assistant (CMA/CSA/MS)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc. (Physics & Chemistry) डिग्री

RRB JE में आवेदन कैसे करे

  • इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ को ओपन करना होगा.
  • होम पेज पर दिए क्षेत्र में से Zone का चयन करना होगा.
  • अब Latest Notices सेक्शन में RRB JE Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना होगा.
  • फिर अप्लाई पर क्लिक कर एक नया अकाउंट बनाए या पहले से अकाउंट है तो लॉग इन करना होगा.
  • इसके बाद RRB JE फॉर्म भरने हेतु उसे ओपन कर उसमे पूछे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • साथ में जरुरी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना होगा, जिसमे Personal detail, educational qualifications डिटेल्स आदि शामिल होगा.
  • इसके बाद फॉर्म भरने हेतु लगने वाले फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
  • फॉर्म पूरा होने पर उसे सम्बंधित करना होगा, जिसके बाद एक रिसिप्ट आएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल कर पास रखे.

Selection Process

  • CBT – 1
  • CBT – 2
  • Document Verification
  • Medical Examination.
  • Final Selection List

RRB JE Salary Details

PostsSalary Details
Junior Engineer JE₹29,300 to ₹38,400 Per Month
LevelLevel – 6
AllowanceDearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) and Travel Allowance.

Important Link

Apply OnlineClick Here
Link Activate Soon
Official WebsiteClick Here
FocusonLearn Official WebsiteClick Here

FAQs

Q. RRB JE भर्ती 2025 में कितने पद हैं?

इस बार RRB JE में लगभग 2,570 पद हैं जिसमे JE, DMS, CMA आदि शामिल है.

Q. RRB JE पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

JE के लिए Engineering Diploma/Degree,
DMS के लिए Engineering Diploma/Degree,
CMA के लिए B.Sc. (Physics & Chemistry) से आवश्यक है.

Q. RRB JE परीक्षा में चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया इस प्रकार है:
CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)
CBT-2 (मुख्य परीक्षा)
Document Verification
Medical Examination

Q. RRB JE आवेदन कैसे करना है?

ऑनलाइन आवेदन केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर फॉर्म भरकर तथा फीस का भुगतान कर फॉर्म जमा करना होगा.

Q. RRB JE आवेदन शुल्क कितना है?

(UR/OBC/EWS): ₹500
SC/ST/PwBD/Women/Ex-Servicemen: ₹250
नोट: शुल्क Refund हो जाएगा अगर आप CBT-1 में उपस्थित होते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment