Future Tense in Hindi – Future Tense का Rules परिभाषा और उदाहरण

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भविष्य पर निर्भरता दैनिक दिनचर्या में अधिक है, जो भविष्यत काल को समझने में सहायता प्रदान करता है. अंग्रेजी व्याकरण में, भविष्यत काल क्रिया का एक विषेश रूप है जो आमतौर पर क्रिया द्वारा वर्णित घटना को चिह्नित करता है. भविष्य में घटने वाली सभी घटनाओं का अध्ययन Future Tense in Hindi में किया जाता है.

अंग्रेजी के जानकारों द्वारा Tense एक समय है और फ्यूचर टेंस में भविष्य के समय का विवरण होता है. जो बताता है कि कौन-सी घटना किस स्थति एवं अवस्था घटने वाली है.

हालांकि, भविष्य के स्थति एवं अवस्था को व्यक्त करने के कई प्रमुख तरीकें है जो इसे अलग-अलग समय में विभक्त करता है. और समय को समझना सरल बना देता है. क्रिया के रूप को समय के अनुसार तीन प्रमुख भागो में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है.

अंग्रेजी में Time और Tense भिन्न-भिन्न दो अवस्था है जो इन तीनों Tense के अध्ययन से स्पष्ट हो जाता है. लेकिन यहाँ केवल Future Tense के भाव एवं क्रिया के रूप में परिवर्तन को विस्तार समझेंगे और अनुवाद करना सीखेंगे.

Future Tense का परिभाषा | Definition of Future Tense in Hindi

किसी कार्य के आने वाले समय में होने या करने, हो रहा होगा, या होता रहेगा, हो चूका होगा या हो गया होगा तथा एक निश्चित समय से होता आ रहा होगा इत्यादि का बोध हो, तो उसे Future Tense कहते है.

दुसरें शब्दों में, फ्यूचर टेंस किसे कहते है?

ऐसे समय का बोध जो केवल और केवल भविष्य से सम्बन्ध रखता है. वर्तमान और भूतकाल में इसकी कोई भी अभिव्यक्ति न हो, वैसे वाक्य फ्यूचर टेंस में होना कहा जाता है.

कुछ स्पेशल स्थति में वर्तमान काल के कुछ ऐसे Sentences होते है जो वर्तमान काल में होते हुए भी फ्यूचर टेंस का बोध कराते है. जैसे; कल मैं गाड़ी खरीद रहा हूँ. आदि.

अर्थात, भविष्य काल एक ऐसा Grammatical अवस्था है जिसमे आने वाले समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन का अध्ययन किया जाता है. यह केवल भविष्य की स्थिति को प्रदर्शित करता है.

अवश्य पढ़े,

Parts of Speech विस्तार सेNoun के भेद
Pronoun के प्रकारAdjective के परिभाषा
Conjunction प्रकार एवं उदाहरणPreposition के प्रकार

Future Tense का पहचान:

जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में गा, गे और गी लगा रहे, तो वह वाक्य फ्यूचर टेंस में होता है. लेकिन वही वाक्य फ्यूचर टेंस में हो सकता है जिसमे सब्जेक्ट स्वं कार्य कर रहा हो. जैसे;

  • रहीम अगले महीने परीक्षा देगा. Ramin will take an exam next month.
  • वह खड़ा होगा. He will be standing.
  • मैं कहानी लिख चुकूँगा. I will have written a book.
  • वह 2 बजे से नाच रही होगी. She will have been dancing.

Future Tense के प्रकार | Types of Future Tense in Hindi

आने वाले समय में वाक्यों को भाव, अवस्था एवं स्थिति के अनुरूप विभाजित किया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार भविष्य के घटनाओं को भिन्न-भिन्न भावों एवं अर्थो में व्यक्त किया जा सकता है. इसलिए, Future Tense in Hindi को चार प्रमुख भागों में विभाजित करते है. जो इसके विशेषताओं के साथ-साथ महत्वपूर्ण रूल्स का भी वर्णन करता है.

ध्यान रखे, सिर्फ वही वाक्य फ्यूचर टेंस में हो सकता है जिसमे सब्जेक्ट्स स्वं कार्य कर रहा हो, अन्यथा वह टेंस नही होगा. जैसे; वह खेलती रहेगी. यानि वह खेलने की काम कर रही है. इसलिए, टेंस है.

1. Future Indefinite Tense

वैसे वाक्य जिससे किसी कार्य को भविष्य काल में होना मालूम हो, अर्थात वह सब्जेक्ट जो अपना क्रिया आने वाले समय में करता है. वह Future Indefinite Tense कहलाता है.

पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में गा, गे, गी, इत्यादि रहे, तो वह Future Indefinite Tense होता है.

अवश्य पढ़े, Modals Verb के प्रकार एवं उदाहरण

अनुवाद करने का रूल्स

Affirmative sentence:
S + Shall / Will + V1 + Other Words
वह मेरी मदद करेगी.
She will help me.
Negative sentence:
S + Shall / Will + Not + V1 + Other Words
वे लोग कल स्कूल नही जाएँगे.
They will not go to school.
Interrogative sentence:
WH + Shall / Will + S  + V1 + Other Words + ?
क्या तुम लोग उससे कल मिलोगे?
Will you meet him tomorrow?
 Negative Interrogative Sentence:
WH + Shall / Will + S  + V1 + Other Words + ?
तुम यह काम क्यों नही करोगे?
Why will you not do this work?

2. Future Continuous Tense

वैसा वाक्य जिससे किसी काम का भविष्य में लगातार जारी रहना मालूम हो, तो वह वाक्य Future Continuous Tense के अंतर्गत आता है, तथा अनुवाद नियम के अनुसार बनाया जाता है.

पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, आदि शब्द लगा हो, वह Future Continuous Tense में होना कहा जाता है.

Also Read, अंग्रेजी बोलना जल्द कैसे सीखें

ट्रांसलेशन रूल्स

Affirmative sentence:
S + Shall / Will + be + V4 + Other Words
वह सोया होगा.
He will be sleeping.
Negative sentence:
 S + Shall / Will + Not + be + V4 + Other Words
इस वाक्त माया नही रोती होगी.
At this time Mya will not be weeping.
Interrogative sentence:
WH + Shall / Will + S + be + V4 + Other Words + ?
क्या तुम खड़ा रहोगे?
Will you be standing?
 Negative Interrogative Sentence:
WH + Shall / Will + S + Not + be + V4 + Other Words + ?
वह कैसे पढ़ाता होगा?
How will he be reading?

3. Future Perfect Tense

वह वाक्य जिससे किसी भी कार्य को आनेवाले समय में पूर्ण रूप से समाप्त होना ज्ञात हो, तो वैसे वाक्य को Future Perfect Tense में कहा जाता है.

पहचान: जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में आ होगा, चूका होगा, चुकी होगी, आदि शब्द लगा रहे तो उसे Future Perfect Tense में अनुवाद करते है.

अवश्य पढ़े, Subject, Object एवं Predicate पहचानने का नियम

अनुवाद के विशेष रूल्स

Affirmative sentence:
S + Shall / Will + Have + V3 + Other Words
मैं तुम्हारी मदद कर चुकूँगा.
I will have helped you.
Negative sentence:
S + Shall / Will + Have + Not + V3 + Other Words
यह खबर वह नही सुनी होगी.
She will not have heard this news.
Interrogative sentence:
WH + Shall / Will + S + Have + V3 + Other Words + ?
क्या वह तुम्हारे जाने से पहले आया होगा?
Will he have come before you go?
 Negative Interrogative Sentence:
WH + Shall / Will + S + Have + Not + V3 + Other Words +
तुम्हारे आने से पहले मैं कैसे पहुँच चूका नही रहूँगा?
How will I not have reached before you come?

4. Future Perfect Continuous Tense

वह वाक्य जिससे यह ज्ञात हो कि कोई काम भविष्य काल में शुरू होकर आनेवाले समय में ही कुछ समय तक ही जारी रहा, तो वह वाक्य Future Perfect Continuous Tense में होता है.

पहचान: जिस हिंदी वाक्य के अंत में ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे, के साथ-साथ एक निश्चित और अनिश्चित समय लगा हो, तो उसका अनुवाद Future Perfect Continuous Tense के अंतर्गत किया जाता है.

अवश्य पढ़े, English Word उच्चारण करने का रूल्स सीखें

Affirmative sentence:
S + Shall / Will + Have + Been + V4 + Other Words
कुछ लोग उसका घंटो से इन्तेजार करे रहे होंगे.
Some people will have been waiting for him for hours.
Negative sentence:
S + Shall / Will + Not + Have + Been + V4 + Other Words
रहीम सुबह से नही खेल रहा होगा.
Rahim will not have been playing since morning.
Interrogative sentence:
WH + Shall / Will +S + Have + Been + V4 + Other Words + ?
क्या तुम सुबह से मेरा इन्तेजार करते रहोगे?
Will you have been waiting for me since morning?
 Negative Interrogative Sentence:
WH + Shall / Will +S + Not + Have + Been + V4 + Other Words + ?
वह एक घंटा से कैसे पढ़ती नही रहेगी?
How will she not have been reading for a hour?

Future Tense के विषय में महत्वपूर्ण तथ्य

यहाँ कुछ ऐसे तथ्यों को शामिल किया गया है जो केवल और केवल Future Tense in Hindi में प्रयोग होता है. या यूँ कहे कि ये विशेष रूल्स है जो अनुवाद करते समय हमेशा ध्यान में रखा जाता है.

  • मॉडर्न ग्रामर के अनुसार Shall और Will का अंतर हटा दिया गया है.
  • अर्थात, किसी भी सब्जेक्ट के साथ Will का प्रयोग होता है.
  • केवल प्रश्नवाचक सब्जेक्ट के साथ ही I और We के साथ Shall और अन्य सब्जेक्ट के साथ Will का प्रयोग होता है.
  • सिंगुलर और प्लूरल सब्जेक्ट के साथ Will का ही प्रयोग होता है.
  • केवल और केवल Future Perfect Continuous Tense में ही Point of Time एवं Period of Time का प्रयोग होता है.
  • निश्चित समय के लिए Point of Time तथा अनिश्चित समय के लिए Period of Time का उपयोग होता है.

Future Tense के महत्वपूर्ण उदाहरण | Future Tense Examples in Hindi

ये उदाहरण महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यहाँ Future Tense के चारों भेदों का उदाहरण सम्मिलित है. क्रियाओं को आनेवाले समय के अवस्था एवं स्थिति के अनुरूप सजाया गया है. ये कई बार confusion पैदा करते है. इसलिए, वैसे समस्या को दूर करने के लिए यहाँ उदाहरण दिया गया है.

  • अगर वह यहां आएगी तो मैं उससे नही मिलूँगा. If she comes here, I will not meet her.
  • क्या तुम मेरे पिताजी से मिलने नही आओगे? Will you not come to meet my father?
  • मेरा भाई इसी वर्ष परीक्षा देगा. My brother will take an exam this year.
  • वे लोग काम करते नही रहेंगे. They will not be working.
  • क्या कुछ लड़के वहां बैठे रहेंगे. Will some boys be sitting there?
  • हमलोग क्यों तुम्हारी मदद करते रहेंगे? Why shall we be helping you?
  • उसके जाने से पहले मैं पहुँच चूका रहूँगा. I will have reached before he comes.
  • क्या वह अबतक घर पर नही पहुंचा होगा? Will he not have reached home till now?
  • मैं सुबह से व्यस्त रहा रहूँगा. I will have been busy since morning.
  • मुकेश दो घंटो से खेल रहा होगा. Mukesh will have been playing for two hours.

Future Tense के महत्वपूर्ण बातें

आने वाले समय के अर्थो एवं स्थिति के विषय में पूर्ण जानकारी अपने आप में ही एक बेहतर पढ़ाई या तैयारी है. क्योंकि समय की अवस्था का पहचान ही Tense है. लेकिन Future Tense in Hindi का प्रयोग निम्न प्रकार के अभिव्यक्तिओं से बने वाक्यों के लिए होता है. जैसे; सामान्य रूप से भविष्य में जारी रहने वाले वाक्य, जो वाक्य भविष्य में हो, भविष्य में कुछ समय तक जारी रहने वाले वाक्य आदि.

फ्यूचर टेंस को याद रखने के लिए लगातार प्रैक्टिस अनिवार्य है. उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद अवश्य आया होगा.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment