बाराखडी सीखने का तरीका हिंदी और इंग्लिश में जाने

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

बारहखड़ी शिक्षा की पहली सीढ़ी है जिसे आप बच्चों को सिखाने के लिए प्रात्साहित करते है. भारतीय संस्कृति और साहित्य के अनुसार प्रत्येक बच्चें को “क” का टेबल और Barakhadi सीखना अत्यत आवश्यक होता है, जिसकी जिम्मेदारी उनके माता-पिता की होती है.

दरअसल, बच्चों की शिक्षा की शुरुआत माँ की गोद से ही शुरू होती है. और इसे सुचारू ढंग से बढ़ाने के लिए पेरेंट्स को ही पहली पहल शुरू करनी होती है. यहाँ बारहखड़ी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तरीके दिए गई है जिसे पेरेंट्स फॉलो कर बच्चों को बारहखड़ी बड़ी आसानी से याद करा सकते है.

हिंदी बारहखड़ी का महत्व

व्यंजनों तथा स्वरों के संयोग से बनने वाले अक्षर क्रम कहलाते है. और प्रत्येक क्रम के अपने एक समूह होते है जिसे बारहखड़ी कहते है. अर्थात, “क” के बारह समूहों के सीरीज को Barakhadi कहा जाता है.

इस प्रकार के समूह में अ से ज्ञ तक के स्वर और व्यंजनों का समावेश होता है.

जैसे; क+अ = क , क+आ = का, क+इ = कि, क+ई = की, क+उ = कु, क+ऊ = कू आदि.

इंग्लिश में बाराखडी सीखने का तरीका

  • ध्यान रखे, बच्चें Barakhadi तभी याद कर सकते है, जब वे वर्णों को पहचानते हो. जैसे, क, ज्ञ, भ, आदि.
  • अक्षर को उल्टे, सीधे लाइन में सजाकर उनसे पहचान कराएँ.
  • अक्षरों को जोड़-जोड़ कर बालने के लिए प्रेरित करे ताकि बच्चे उसे लम्बे समय तक याद रखे.
  • ज्यादा से ज्यादा उनसे वर्ण लिखवाएँ
  • लिखने से बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती है.
  • साथ ही मात्राओं को उच्चारण बार-बार कराएँ
  • कभी भी उन्हें Barahkhadi के पूरी लाइन याद करने के लिए न बोले, बल्कि उसे चार खंडो में बांटकर याद करने के लिए बोले.
  • ऐसे करने से उनकी आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे वो जल्दी से याद कर लेते है.
  • हिंदी वर्णमाला के सबसे महत्वपूर्ण भाग बाराखडी है जिसे सीखना बच्चों के लिए आवश्यक है.

पहले उन्हें स्वर याद कराए ताकि मात्राओं वे समझ सके. मात्राएँ, बारहखड़ी याद करने में मदद करती है, इसलिए शिक्षक सबसे पहले इसे याद कराने पर विशेष बल देते है.

इसे भी पढ़े,

हिंदी स्वर बारहखड़ी

अंअः
ि
AAAE / IEEU/OOO/UE/AIAIOAU/OUANAH

बारहखड़ी हिंदी से इंग्लिश | Barakhadi in Hindi to English

हिंदी इंग्लिश बारहखड़ी के माध्यम से बच्चो को सरलता से याद कराया जा सकता है. निचे बारहखड़ी के सभी वर्णों को हिंदी और इंग्लिश में दिया गया है.

क से ज्ञ तक बारहखड़ी इंग्लिश में:

काकिकीकुकूकेकैकोकौकंकः
KAKAAKIKEEKUKOOKEKAIKOKAUKANKAH
खाखिखीखुखूखेखैखोखौखंखः
KHAKHAAKHIKHEEKHUKHOOKHEKHAIKHOKHAUKHANKHAH
गागिगीगुगूगेगैगोगौगंगः
GAGAAGIGEEGUGOOGEGAIGOGAUGANGAH
घाघिघीघुघूघेघैघोघौघंघः
GHAGHAAGHIGHEEGHUGHOOGHEGHAIGHOGHAUGHANGHAH
चाचिचीचुचूचेचैचोचौचंचः
CHACHAACHICHEECHUCHOOCHECHAICHOCHAUCHANCHAH
छाछिछीछुछूछेछैछोछौछंछः
CHHACHHAACHHICHHEECHHUCHHOOCHHECHHAICHHOCHHAUCHHANCHHAH
जाजिजीजुजूजेजैजोजौजंजः
JAJAAJIJEEJUJOOJEJAIJOJAUJANJAH
झाझिझीझुझूझेझैझोझौझंझः
JHAJHAAJHIJHEEJHUJHOOJHEJHAIJHOJHAUJHANJHAH
टाटिटीटुटूटेटैटोटौटंटः
TATAATITEETUTOOTETAITOTAUTANDTAH
ठाठिठीठुठूठेठैठोठौठंठः
THATHAATHITHEETHUTHOOTHETHAITHOTHAUTHANTHAH
डाडिडीडुडूडेडैडोडौडंडः
DADAADIDEEDUDOODEDAIDODAUDANDAH
ढाढिढीढुढूढेढैढोढौढंढः
DHADHAADHIDHEEDHUDHOODHEDAIDHODHAUDHANDHAH
णाणिणीणुणूणेणैणोणौणंणः
NANAANINEENUNOONENAINONAUNANNAH
तातितीतुतूतेतैतोतौतंतः
TATAATITEETUTOOTETAITOTAUTAN/TAMTAH
थाथिथीथुथूथेथैथोथौथंथः
THATHAATHITHEETHUTHOOTHETHAITHOTHAUTHANTHAH
दादिदीदुदूदेदैदोदौदंदः
DADAADIDEEDUDOODEDAIDODAUDANDAH
धाधिधीधुधूधेधैधोधौधंधः
DHADHAADHIDHEEDHUDHOODHEDHAIDHODHAUDHANDHAH
नानिनीनुनूनेनैनोनौनंनः
NANAANINEENUNOONENAINONAUNANNAH
पापिपीपुपूपेपैपोपौपंपः
PAPAAPIPEEPUPOOPEPAIPOPAUPANPAH
फाफिफीफुफूफेफैफोफौफंफः
PHAPHAAPHIPHEEPHUPHOOPHEPHAIPHOPHAUPHANPHAH
बाबिबीबुबूबेबैबोबौबंबः
BABAABIBEEBUBOOBEBAIBOBAUBANBAH
भाभिभीभुभूभेभैभोभौभंभः
BHABHAABHIBHEEBHUBHOOBHEBHAIBHOBHAUBHANBHAH
मामिमीमुमूमेमैमोमौमंमः
MAMAAMIMEEMUMOOMEMAIMOMAUMANMAH
यायियीयुयूयेयैयोयौयंयः
YAYAAYIYEEYUYOOYEYAIYOYAUYANYAH
रारिरीरुरूरेरैरोरौरंरः
RARAARIREERUROORERAIRORAURANRAH
लालिलीलुलूलेलैलोलौलंलः
LALAALILEELULOOLELAILOLAULANLAH
वाविवीवुवूवेवैवोवौवंवः
VAVAAVIVEEVUVOOVEVAUVOVAUVANVAH
शाशिशीशुशूशेशैशोशौशंशः
SHASHAASHISHEESHUSHOOSHESHAISHOSHAUSHANSHAH
षाषिषीषुषूषेषैषोषौषंषः
SHASHAASHISHEESHUSHOOSHESHAISHOSHAUSHANSHAH
सासिसीसुसूसेसैसोसौसंसः
SASAASISEESUSOOSESAISOSOUSANSAH
हाहिहीहुहूहेहैहोहौहंहः
HAHAAHIHEEHUHOOHEHAIHOHAUHANHAH
क्षक्षाक्षिक्षीक्षुक्षूक्षेक्षैक्षोक्षौक्षंक्षः
KSHAKSHAAKSHIKSHEEKSHUKHOOKSHEKSHAIKSHOKSHAUKSHANKSHAH
त्रत्रात्रित्रीत्रुत्रूत्रेत्रैत्रोत्रौत्रंत्रः
TRATRAATRITREETRUTROOTRETRAITROTRAUTRANTRAH
ज्ञज्ञाज्ञिज्ञीज्ञुज्ञूज्ञेज्ञैज्ञोज्ञौज्ञंज्ञः
GYGYAGYIGYEEGYUGYOOGYEGYAIGYOGYAUGYANGYAH

Special Barakhadi

कुछ स्पेशल कंडीशन में ऐसे शब्दों को पढ़ाया जाता है. शब्दों की उच्चारण करने में निचे दिए शब्द बहुत मदद करते है. इसलिए आवश्यकता अनुसार याद करे या कराएँ

ढ़ढ़ाि / ढ़ढ़ीु/ढ़ढ़ूढ़ेढ़ैढ़ोढ़ौढ़ंढ़:
RHRHARHIRHEERHURHOORHERHAIRHORHAURHANRHAH
श्रश्राश्रिश्रीश्रुश्रूश्रेश्रैश्रोश्रौश्रंश्रः
SHRSHRASHRISHREESHRUSHROOSHRESHRAISHROSHRAUSHRANSHRAH

हिंदी बारहखड़ी

अ से ज्ञ तक बारहखड़ी: Full Hindi Barakhadi

अंअः
ि
काकिकीकुकूकेकैकोकौकंकः
खाखिखीखुखूखेखैखोखौखंखः
गागिगीगुगूगेगैगोगौगंगः
घाघिघीघुघूघेघैघोघौघंघः
चाचिचीचुचूचेचैचोचौचंचः
छाछिछीछुछूछेछैछोछौछंछः
जाजिजीजुजूजेजैजोजौजंजः
झाझिझीझुझूझेझैझोझौझंझः
टाटिटीटुटूटेटैटोटौटंटः
ठाठिठीठुठूठेठैठोठौठंठः
डाडिडीडुडूडेडैडोडौडंडः
ढाढिढीढुढूढेढैढोढौढंढः
णाणिणीणुणूणेणैणोणौणंणः
तातितीतुतूतेतैतोतौतंतः
थाथिथीथुथूथेथैथोथौथंथः
दादिदीदुदूदेदैदोदौदंदः
धाधिधीधुधूधेधैधोधौधंधः
नानिनीनुनूनेनैनोनौनंनः
पापिपीपुपूपेपैपोपौपंपः
फाफिफीफुफूफेफैफोफौफंफः
बाबिबीबुबूबेबैबोबौबंबः
भाभिभीभुभूभेभैभोभौभंभः
मामिमीमुमूमेमैमोमौमंमः
यायियीयुयूयेयैयोयौयंयः
रारिरीरुरूरेरैरोरौरंरः
लालिलीलुलूलेलैलोलौलंलः
ळाळिळीळुळूळेळैळोळौळंळः
वाविवीवुवूवेवैवोवौवंवः
शाशिशीशुशूशेशैशोशौशंशः
सासिसीसुसूसेसैसोसौसंसः
षाषिषीषुषूषेषैषोषौषंषः
हाहिहीहुहूहेहैहोहौहंहः
क्षक्षाक्षिक्षीक्षुक्षूक्षेक्षैक्षोक्षौक्षंक्षः
त्रत्रात्रित्रीत्रुत्रूत्रेत्रैत्रोत्रौत्रंत्रः
ज्ञज्ञाज्ञिज्ञीज्ञुज्ञूज्ञेज्ञैज्ञोज्ञौज्ञंज्ञः
श्रश्राश्रिश्रीश्रुश्रूश्रेश्रैश्रोश्रौश्रंश्रः

यहाँ barakhadi और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध है. उचित मार्गदर्शन के साथ बच्चो को सरलता से याद कराया जा सकता है. उम्मीद है आपको पसंद आया होगा.

बारह खड़ी में कितने अक्षर होते हैं?

वर्णमाला के सबसे आवश्यक प्रश्नों में से एक प्रश्न है जिसका उत्तर समझना सभी के लिए आवश्यक है. जो निम्न प्रकार है:

हिंदी भाषा यानि व्याकरण में कुल 41 व्यंजन होते है और इनमे से एक व्यंजन 11 स्वरों के साथ मिलकर 12 अक्षरों की एक शृंखला बनाते है.

अतः हिंदी भाषा की पूरी बारहखड़ी में कुल अक्षरों की संख्या 492 होती है. सुनिश्चित करने के लिए उपरोक्त तालिका का गणना कर सकते है.

निष्कर्ष

शिक्षा एक ऐसी सम्पति है जिसे जितना बंता जाता है ये उतना ही बढ़ता जाता है. अतः बच्चों को Barakhadi सिखने और सिखाने के लिए मजबूर न करे, बल्कि कुछ ऐसा करे ताकि वे खुद पढ़ने के शौखिन हो. अगर आप ऐसा करने में सफल होते है, तो मेरा मानना है कि आप दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षक या पेरेंट्स होंगे. धन्यवाद !!!

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

4 thoughts on “बाराखडी सीखने का तरीका हिंदी और इंग्लिश में जाने”

  1. Plz. reduce the table width or increase content/text area in width. Last column of each table is getting hidden in horizontal scroll bar (thumb).

    Reply

Leave a Comment