राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

राज्य सरकार द्वारा ग्राम सेवक भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर notification जारी कर दिया गया है. इसलिए, सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदार ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवक के पद पर नियुक्ति के लिए तैयारी कर सकते है. इस नोटिफिकेशन में राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस का भी जिक्र किया गया है. अर्थात, ग्राम सेवक सिलेबस के माध्यम से अपनी तैयारी सुनिश्चित कर सकते है.

इस वर्ष जारी ग्राम सवाल सिलेबस में विभिन्न भागों के विभिन्न विषयों जैसे हिन्दी, अग्रेंजी, सामान्य ज्ञान, गणित कम्प्यूटर, राजस्थान की सामान्य जानकारी आदि को सम्मिलित किया गया है. इसलिए, राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस का अध्ययन सभी के लिए आवश्यक है. यदि आप भी ग्राम सेवक के लिए आवेदन करना चाहते है, तो सिलेबस के अनुसार अध्ययन करना आवश्यक है.

राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न

राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की नवीनतम घोषणा की गई है. इस बार ग्राम सेवक के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए करवाई जा रही है. अतः ग्राम सेवक भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा का syllabus एवं एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है.

Gram Sevak Exam Pattern:

Total Marks: प्रश्‍न पत्र 100 अंकों है.
Exam Duration: 2 hour / दो घंटे
MCQs Questions:  सभी प्रश्‍न बहुविकल्पीय होगें और सभी प्रश्नों के अंक समान भी होगें
Negative Marking: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे
Qualifying Marks: कम से कम 40 % मार्क्स लाना अनिवार्य है.

राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक:

  • इतिहास एवं संस्कृति
  • पंचायती राज व्यवस्था
  • साधारण मानसिक योग्यता
  • प्राकृतिक तथा भूगोल संसाधन
  • सामान्य कंप्यूटर ज्ञान
  • कृषि एवं आर्थिक विकास
  • सामान्य जागरूकता
  • तर्कशक्ति एवं विश्लेषण योग्यता
  • राजस्थान की सामान्य जानकारी
  • हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित (10th level)

इसे भी पढ़े,

राजस्थान ग्राम सेवक जनरल सिलेबस

  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • अर्थव्यवस्था
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • वर्तमान घटनाओं का ज्ञान
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • भारत और गुजरात का भूगोल
  • अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त
  • विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • राजस्थान राज्य का विशेष संदर्भ
  • महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार
  • देश और राजधानियाँ बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ

ग्राम सेवक General knowledge सिलेबस

  • भूगोल
  • खेल-कूद
  • वातावरण
  • प्राणि विज्ञान
  • भारतीय संसद
  • रसायन विज्ञान
  • सामान्य प्रश्न उत्तर
  • राजस्थान का विकास
  • राजनीति की भारतीय
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय इतिहास
  • राजस्थान की संस्कृति, आदि
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
  • भौतिक विज्ञान
  • बेसिक कंप्यूटर
  • विश्व में आविष्कार
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • भारतीय संस्कृति
  • सामान्य जानकारी (राजस्थान)

Mathematics के टॉपिक: सिलेबस के दृष्टिकोण से

  • वृत्त
  • Roots
  • औसत
  • प्रतिशत
  • घड़ियों
  • अनुपात
  • लघुगणक
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • लाभ और हानि
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या
  • Height and distance
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण
  • Volume and surface area
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना

राजस्थान ग्राम से Hindi grammar सिलेबस

  • बहुवचन
  • संधि विच्छेद
  • रचना एवं रचयिता
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • क्रिया से अलग-अलग संज्ञा बनाना
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप

Science का Topics

  • पृथ्वी विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीवविज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान
  • व्यावहारिक विज्ञान

Reasoning के टॉपिक सिलेबस के अनुसार

  • तर्क अनुरूपता (Reasoning Analogies)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • अंकगणित तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • चित्रात्मक वर्गीकरण (Figural Classification)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-verbal Series)
  • अवलोकन (Observation)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • समानताएं और भेद (Similarities and Differences)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)

Computer सम्बंधित टॉपिक

  • मेमोरी संगठन
  • कंप्यूटर वास्तुकला के मूल तत्व
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • आँखड़ों का प्रतिनिधित्व
  • प्रोग्रामिंग
  • इन्टरनेट
  • माइक्रोसॉफ्ट की जानकारी
  • बुनियादी डाटा संरचनाओं का प्रयोग
  • नियंत्रण इकाई डिजाइन

Note: इस प्रकार के टॉपिक से रास्थान ग्राम सवाल परीक्षा में प्रश्न हो सकते है. इसलिए, ग्राम सेवक सिलेबस को ध्यान से पढ़े एवं परीक्षा की तैयारी बेहतरीन करे.

यदि आपने आवेदन कर दिया है, तो रास्थान ग्राम सेवक सिलेबस को डाउनलोड कर प्रत्येक टॉपिक को अच्छे से पढ़ने के बाद इसकी तैयारी सुनिश्चित करे. इसके साथ current affairs और GK GS की भी तैयारी अपने लेवल पर बेहतर करे.

इस विडियो के माध्यम से भी राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस का अध्ययन कर सकते है. अधिकारिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर अवश्य जाए.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. राजस्थान ग्राम सेवक का सिलेबस क्या क्या है?

राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस में निम्न टॉपिक है:

  • हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित
  • इतिहास एवं संस्कृति
  • साधारण मानसिक योग्यता
  • प्राकृतिक तथा भूगोल संसाधन
  • सामान्य कंप्यूटर ज्ञान
  • कृषि एवं आर्थिक विकास
  • सामान्य जागरूकता
  • तर्कशक्ति एवं विश्लेषण योग्यता
  • राजस्थान की सामान्य जानकारी

Q. ग्रामसेवक में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 40 % मार्क्स होना चाहिए. तभी आप आगे के लिए सेलेक्ट होंगे.

Q. ग्राम सेवक भर्ती में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

हाँ, ग्राम सेवक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है. एक गलत उत्तर देने पर सभी उत्तर में से 1/3 अंक काट लिए जाएँगे.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment