एसएससी MTS सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

एसएससी एमटीएस, कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ का एक सम्मानित एंट्रेंस एग्जाम है. (MTS) यानि राष्टीय स्तर का यह एक नॉन-टेक्निकल परीक्षा है। जिसका आयोजन SSC द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यलयो और विभागों में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए हर वर्ष किया जाता है.

भारत में सरकारी नौकरी पाने हेतु उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार विकल्प है। SSC द्वारा SSC MTS के एग्जाम में विभिन्न पदों के भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित किया जाता है. यह एक राष्टीय स्तर की प्र्त्योगी परीक्षा है।

अगर आप भी SSC MTS की तैयारी कर रहे रहे है, तो आपको SSC MTS सुल्लाबुस और एग्जाम पैटर्न के माध्यम से इस सभी पदों के बारे में पूरी जानकारी होना आवशयक है। इसके साथ SSC MTS सिलेबस पीडीऍफ़ में भी उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर सकते है.

SSC MTS Syllabus & Exam Pattern

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन किया है। SSC MTS के लिए जो भी अभ्यार्थि इस्छुक है ओ अपना तैयारी शुरू कर सकते है। ताकि वे SSC MTS सिलेबस का अध्ययन कर चयन के पहले चरण की परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

एसएससी MTS syllabus कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निदृष्ट किया गया है। SSC MTS exam में दो पेपर होते है: पेपर 1, पेपर 2. पेपर 1  में वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न होता है, जबकि पेपर 2 में एक वर्णनात्मक प्रकार की प्रश्न होता है। जिसमे किसी एक में लधु निबंध अग्रेजी या अन्य भाषा में लिखा जाता है।

  • SSC MTS Paper 1 (Objective Type test)
  • SSC MTS Paper 2 (Descriptive test)

एसएससी एमटीएस परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए परीक्षा पैटर्न और syllabus को समझना आवश्यक है.यहाँ SSC MTS Syllabus के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से बताया गया है जिससे आपको बेहतर सुरुआत करने में मदद मिल सके.

अवश्य पढ़े, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस

SSC MTS Exam Pattern in Hindi

जो भी अभ्यार्थि SSC MTS Vacancy की तैयारी कर रहे हैं, उस उम्मीदवारों को दो पेपरों का एग्जाम देना पड़ेगा. इसलिए, उन्हें एग्जाम पैटर्न से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है.

  • पेपर 1 – ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
  • इस परीक्षा के प्रश्न में पार्ट-ए, बी, डी के लिए अंग्रेजी और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे।
  • SSC MTS पेपर- I में चार भाग हैं।
  • इसके लिए आपको कुल समय अवधि 1.5 घंटे और नेत्रहीन विकलांग उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे है।

SSC MTS Tier 1 Exam Pattern

एसएससी एमटीएस पेपर 1 में चार खंड होते है,अर्थात  मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, सामान्य तर्क, अंग्रेजी भाषा. अभ्यार्थि निचे दिए गये सभी विषयों को एक बार पढ़ कर जाच कर ले और उसके अनुसार तैयारी करे.

SubjectNo. Of QuestionsMarks
Numerical Aptitude2525
General Awareness2525
General Intelligence & Reasoning2525
General English2525
Total100100

पेपर I- में अभ्यर्थि दिए गये परीक्षा पैटर्न को जाच कर सकते है. पेपर I में कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ पेपर होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे अधिसूचना के अनुसार इसमें चार खंड होंगे। कुल अवधि 1.5 घंटे (90 मिनट) की होगी और (सेरेब्रल पाल्सी और नेत्रहीन) उम्मीदवार  के लिए,  समय अवधि 120 मिनट है। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक नकारात्मक अंकन होगा।

SSC MTS Tier 2 Exam Pattern

पेपर -2 में उम्मीदवारों को एक निबंध या पत्र लिखना होगा। जो अंग्रजी या संविधान के 8वी अनुसूची में शामिल किसी एक भाषा में लिखना लिख सकते है.

  • SSC MTS पेपर- II में ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं होगा।
  • जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस पेपर I  की पास करेगे ,उन्हें ही पेपर- II के लिए बुलाया जायेगा।
  •  एसएससी एमटीएस पेपर- II में वर्णनात्मक यानि पेन और पेपर पर एग्जाम देना होगा
  • इस पेपर में हिंदी, अंग्रजी और संविधान के आठवी अनुसूची में अन्य भाषाओ को स्थापित किया जायेगा।
  •  एसएससी एमटीएस पेपर- II में समय अवधि सामन्य वर्ग के लिए 30 मिनिटऔर (सेरेब्रल पाल्सी और नेत्रहीन) के लिए 40 का होगा।
  • एसएससी एमटीएस पेपर- II में अधिकतम अंक 50 अंक होगा।

इसे भी पढ़े, राजस्थान LDC सिलेबस

SubjectTimeMarks
संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल किसी भाषा में एक छोटा निबंध या पत्रGeneral – 30 minutes PwD – 40 minutes50

यह 50 अंक का  वर्णनात्मक पेपर होगा जिसमे उम्मीदवारों को केवल एक ही प्रश्न का उत्तर देना होगा. इस पेपर में प्राप्त अंक क्वालिफाइंग प्रकार का होगा।

हालांकि  एसएससी एमटीएस पेपर- II का उपयोग उम्मीदवारों को मेरिट तय करने के लिए किया जाएगा. यदि पेपर- I में एक से अधिक उम्मीदवार समान अंक वाले सामान्य अंक प्राप्त करते है।

अवश्य पढ़े,

SSC MTS Syllabus in Hindi

एसएससी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पाठ्यक्रम को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी करता है। इसलिए, जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे है, उन्हें SSC MTS Syllabus in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है.

SSC MTS Exam में मुख्यतः दो पेपर होते है.  पेपर 1 में वस्तुनिष्ठ प्रकार का क्वेश्चन और पेपर 2 वर्णनात्मक प्रकार का क्वेश्चन होता है. जबकि पेपर 1 में मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, सामान्य तर्क, अंग्रेजी भाषा इनमे चार खण्ड होते है और पेपर 2 में पत्र, निबंध और संक्षिप्त विवरण लिखने के लिए कहा जाता है।

SSC MTS Syllabus Paper 1:

एसएससी एमटीएस पेपर-1 का चार खंड होता है. जिसका निचे Subject Wise दर्शाया गया है:

  • General Awareness
  • General Intelligence and Reasoning
  • English Language
  • Quantitative Aptitude

SSC MTS Syllabus General Awareness: सामान्य जागरूकता

  • भौतिक विज्ञान
  • फिर, भूगोल
  • संगणक
  • अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • इसके अलावा, पर्यावरण
  • वर्तमान घटनाएं
  • खेल
  • भारतीय संस्कृति
  • इतिहास
  • फिर, जीवविज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • राजनीति
  • भूगोल
  • रसायन शास्त्र
  • इतिहास संस्कृति
  • तिथियां
  • पुरस्कार
  • योजनाएं
  • पुस्तकें और लेखक

General Intelligence & Reasoning (सामान्य तर्क और बुद्धिमत्ता)

  • निर्णय लेना
  • समस्या को सुलझाना
  • समानताएं और भेद
  • रिश्ते की अवधारणा
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • दृश्य स्मृति
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • विश्लेषण
  • विश्लेषणात्मक कार्य
  • प्रलय
  • अवलोकन
  • चित्र वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संगणना
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला

SSC MTS Syllabus: English

  • Sentence Correction
  • Spelling Error
  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • One Word Substitution
  • Fill in the blanks
  • Synonym & Antonym
  • Idioms & Phrases
  • Others

एसएससी एमटीएस सिलेबस: न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड

  • संख्याओं के बीच संबंध
  • अनुपात और अनुपात
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव और भिन्न
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • प्रतिशत
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और समय
  • क्षेत्रमिति
  • समय और कार्य
  • छूट
  • समय और दूरी
  • HCF/LCM
  • टेबल और ग्राफ का उपयोग

SSC MTS Syllabus Paper 2

एसएससी एमटीएस पेपर- II में बुनियादी भाषा कौशल का परीक्षण करने के लिए एग्जाम का आयोजन किया जाता है. दरअसल, इस परीक्षा का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बुनियादी भाषा का परीक्षण करना है. आठवीं अनुसूची में उल्लिखित अन्य भाषाओं में से किसी का भी उपयोग से पेपर 2 निबंध या पत्र लेखन कर सकते है.

सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. एमटीएस विषय क्या है?

SSC MTC एक एंट्रेंस एग्जाम है जो एसएससी द्वारा मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इस एग्जाम में रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस सिलेबस होते है.

Q. एमटीएस का पेपर कितने नंबर का आता है?

एसएससी एमटीएस का पेपर मुख्यतः 100 अंको का होता है. लेकिन इसमें नेगेटिव मार्किंग है. एक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक सभी होने वाले प्रश्न का काट लिए जाते है.

Q. एसएससी एमटीएस में कौन कौन से पद आते हैं?

एसएससी एमटीएस में विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ, Group ‘C’ Non-Gazetted और Non-Ministerial पोस्ट आदि जैसे पद उपलब्ध है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment