स्टडी के लिए लोन कैसे ले: सिर्फ 5 में स्टडी लोन ऐसे प्राप्त करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के लगभग प्रत्येक बैंक एवं एजुकेशनल इंस्टिट्यूट स्टडी के लिए लोन प्रदान करती है. इस एजुकेशन लोन का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समस्या से जूझने वाले स्टूडेंट को बाहर निकालना है, ताकि वे आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपनी शिक्षा जारी रख सके. स्टडी लोन योग्य एवं मेधावी छात्रों को प्रदान किया जाता है, जिसका ब्याज दर बेहद ही कम होता है.

भारत का कोई भी स्टूडेंट्स अपने योग्यता एवं दस्तावेज के सहारे स्टडी लोन बेहद कम समय में और कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्टडी लोन प्रदान करती है. अर्थात, विद्यार्थी घर बैठे स्टडी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

यहाँ स्टडी के लिए लोन कैसे ले के सन्दर्भ में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ आवश्यक पात्रता, दस्तावेज, गारंटर आदि के बारे में सभी जानकारी प्रदान किया गया है, जिसके मदद से स्टडी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.

स्टडी लोन कैन ले सकते है? पूरी जानकरी

देश का कोई भी छात्र, जो शिक्षा प्राप्त करने में रूचि रखते है, वो स्टडी लोन ले सकते है. Study Loan प्राप्त कर देश या विदेश में अध्ययन कर सकते है. स्टूडेंट्स के अलावे गार्जियन भी अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए स्टडी लोन की मांग कर सकते हैं. 

इस लोन की व्याख्या बैंक अपनी नियम एवं शर्तों के अनुसार करती है. इसलिए, इसके प्रत्येक पहलु को ध्यान से समझना आवश्यक है.

Note: स्टडी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले बैंक अधिकारी द्वारा सभी नियम एवं शर्तों को ध्यान से पूछे या पढ़े, इसके बाद अप्लाई करे.

स्टडी लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • ऐज प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अकादमिक या स्पेशल कोर्स की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • ID प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • कोर्स डिटेल्स
  • पेरेंट्स और छात्रों की PAN कार्ड
  • आधार कार्ड  
  • पेरेंट्स की इनकम प्रूफ

स्टडी लोन की गारंटी

यदि किसी भी बैंक या संस्थान से लोन की मांग किया जाता है, तो उस राशि के बदले बैंक को गारंटी या सिक्योरिटी देनी पड़ती है. लेकिन स्टडी लोन में ऐसा तभी होता है, जब लोन की राशि 4 लाख रूपये से अधिक हो.

यदि आपकी लोन की धनराशि 4 लाख रूपये से ज्यादा है, तो बैंक के नियमों के अनुसार आपको एक गारंटर या सिक्योरिटी की ज़रूरत पड़ सकती है.

Note: स्टडी लोन के लिए किसी भी प्रकार के प्रोसेसिंग फीस नही होता है. अर्थात, इस लोन के लिए कोई भी संस्थान किसी प्रकार के प्रोसेसिंग फीस की मांग नहीं करती है.

ऑनलाइन स्टडी लोन के लिए अप्लाई कैसे करे?

  • आप जिस भी बैंक से स्टडी लोन लेना चाहते है, उस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से “Loan” के सेक्शन में जाए.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करे, जैसे;
    • नाम
    • माता-पिता का नाम
    • एड्रेस
    • कोर्स डिटेल्स
    • लोन अमाउंट
    • मार्कशीट
    • दस्तावेज
    • पहचान प्रमाण पत्र, आदि.
  • इस प्रकार के जानकारी दर्ज करने के बाद “Next” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना बैंक डिटेल्स दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करे. इस प्रकार ऑनलाइन स्टडी लोन के लिए अप्लाई हो जाएगा.

Note: बैंक अपने सुविधा के अनुसार फॉर्म तैयार करती है. इसलिए, फॉर्म में कुछ जानकारी अलग भी हो सकती है. अतः फॉर्म ध्यान से भरे.

स्टडी लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले अपने बैंक या संस्थान का चयन करें.
  • इसके बाद अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर स्टडी लोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करे.
  • बैंक द्वारा दी जा रही इंटरेस्ट दरों की अच्छे से एनालिसिस करें.
  • बैंक द्वारा दिए गए सभी नियमों का पालन करें.
  • और फॉर्म को अच्छे भर कर बैंक में जमा करे.
  • सभी जानकारी सही होने पर आपको स्टडी लोन प्रदान कर दिया जाएगा.

अलग-अलग बैकों में स्टडी लोन की ब्याज दर

बैंकभारत में स्टडी के लिएविदेश में पढ़ने के लिए
एक्सिस बैंक13.70%13.70%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%8.35%
बैंक ऑफ इंडिया9.05%9.05%
कनारा बैंक8.50%8.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%8.50%
फेडरल बैंक10.05%10.05%
IDBI बैंक6.90%8.40%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक10.65%10.65%
PNB7.05%10.65%
SBI7.00%8.80%
UCO बैंक9.30%9.30%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%8.05%

संबंधित प्रश्न: FAQs


Q. स्टूडेंट के लिए कौन सा लोन अच्छा है?

एचडीएफसी लोन प्रदान करने वाले बैंकों की सूची में एक प्रमुख नाम है जो अपने ग्राहकों को लोन दिलाने के लिए अपार सुविधाएं प्रदान करता है. जिससे शिक्षा के लिए लोन लेना एक सामान्य प्रथा है, जो छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

Q. पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलता है?

पढ़ाई के लिए लोन प्राप्त करने हेतु बैंक शाखा में जाना होता है, और लोन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर फॉर्म भरना पड़ता है. अधिकारी द्वारा फॉर्म की सत्यता के जाँच करने के बाद पढ़ाई के लिए लोन दिया जाता है.

Q. पढ़ाई के लिए लोन कितना मिल सकता है?

स्टडी लोन के अंतर्गत भारत में पढ़ाई करने के लिए लगभग 10 लाख रुपये तक का लोन तथा विदेशों में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है. इससे अधिक के लिए गारंटी देना आवश्यक है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment