स्पोर्ट्स में करियर कैसे बनाए: खेल के क्षेत्र में करियर

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

खेल यानि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में मिलनें वाले सम्मान के कारण प्रत्येक खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना चाहते है, लेकिन उस स्तर पर पहुंचनें के लिए बहुत मेंहनत और लगन के साथ प्रदर्शन करना पड़ता है. भारत सरकार स्पोर्ट्स में रूचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म स्थापित कर रही है, जिससे वे अपने रूचि के अनुसार करियर चुन सकते है. इसमें विभिन्न प्रकार के कोर्स भी है, जो स्पोर्ट्स के फिल्ड में करियर बनाने के लिए इंस्टीट्यूट द्वारा कोर्स ऑफर किया जाता है.

बचपन में यह तो कहावत अवश्य सुनी ही होगी कि “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब”. लेकिन अभी के समय में यह कहावत पूरी तरह से बदल चुकी है. क्योंकि, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब वाली कहावत अब सही हो रही है. क्योंकि. अभी के समय में स्पोर्ट्स में इतना ज्यादा लोग करियर बना रहे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते है. इसलिए, इस पोस्ट में स्पोर्ट्स में करियर कैसे बनाए के प्रत्येक पहलु को उपलब्ध किया गया है, जिसमे योग्यता, फीस, सैलरी आदि की जानकारी उपलब्ध है.

स्पोर्ट्स में करियर कैसे बनाए?

हर कोई अपने बचपन से ही खेल का शौकीन होता है और किसी न किसी का बचपन खेल से शुरू होता है. यानी सभी को खेलना पसंद है और खेल सभी की जिंदगी से जुड़ा हुआ होता है. अगर आप अपने खेल को पैशन बना लेते हैं, तो इसे आप एक सही दिशा में ले जा सकते हैं और इसमें आप अपना अच्छा एक करियर बना सकते हैं।

अगर खेल की बात करें तो यह काफी रोमांच बात हो जाती है. इसमें आपको एक अच्छी खासी एक्टिविटी भी करनी होती है. साथ ही आपकी बॉडी के साथ भी एक एक्टिविटी होती रहती है. अगर आपको खेलना पसंद है या फिर आपका जुनून है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि, इसके चलते आप अपने करियर में काफी आगे तक जा सकते हैं. अभी के समय में भारत में बहुत सारे लोग इस फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं और बहुत सारे लोगों ने बनाया भी हुआ है।

यदि आप खेल खेलते हैं तो आपका शरीर और दिमाग पूरी तरह से स्वस्थ रहता है. इसके साथ ही अगर आप खेल में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसमें आपको पैसा, नाम, शोहरत मिल सकता है. इसके लिए आपको मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी.

स्पोर्ट्स में करियर बनाने के लिए क्या करे?

यदि आप स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप किस खेल में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं. या फिर आपकी दिलचस्पी किस खेल में सबसे ज्यादा है, उसी कैटेगरी को आप को चुनकर उसमें अपना करियर बनाने के लिए काम करना है.

यानी आपको जो भी खेल पसंद है उसमें आप अपना करियर बना सकते हैं. इनमें से आपको बहुत सारे खेल मिल जाते हैं जैसे कि क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, हॉकी, टेनिस, कुश्ती, आदि सभी में अपना करियर बना सकते हैं।

स्पोर्ट्स में करियर बनाने के योग्यता

स्पोर्ट्स में करियर बनाने से पहले आपके पास कुछ योग्यता होनी जरूरी है, इसके लिए आपको 12वीं पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है. इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा में आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और बॉडी फिट और एनर्जी टिक होना बहुत जरूरी है. अगर आप 10वीं और 12वीं पास कर चुके हैं, तो आप यूजी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

या फिर अगर आप यूजी कोर्स नहीं करना चाहते हैं, तो आप पीजी कोर्स भी कर सकते हैं. इसमें आपको ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी पड़ती है जिसके बाद आपको एमबीबीएस डिग्री होने चाहिए, साथ ही आपको sports मेडिसिंस डिप्लोमा कर सकते हैं. और आपको एडमिशन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर क्वालिफिकेशन एग्जाम में मिले मार्क के हिसाब से आपको तैयारी करनी है।

स्पोर्ट्स में करियर बनाने के लिए कोर्स

भारत सरकार की ‘खेलो इण्डिया योजना’ के तहत बच्चो को खेल के प्रति रूचि जागृत कर अच्छा करियर विकल्प प्रदान कर रही है. उसी प्रकार देश के विभिन्न कॉलेज और संस्थान स्पोर्ट्स कोर्स उपलब्ध कर खेल इंडस्ट्री में विभिन्न प्रकार के करियर का विकल्प प्रदान कर रही है. निचे कुछ कोर्सेज का नाम दिया गया है, जिसे पूरा कर स्पोर्ट्स में करियर बना सकते है.

डिप्लोमा कोर्सेज

  • Diploma in sports science and nutrition
  • Diploma in sports coaching
  • Diploma in sports medicine
  • Diploma in sports management

अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज

  • BSc in sports science
  • Bachelor of physical education
  • B.sc in sports and recreation management
  • Bachelor of arts in sport management
  • Bachelor of business administration in sports management

पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज

  • M.sc in spot coaching
  • Master of physical education.
  • MSc in sports science
  • Post graduation diploma in sports medicine
  • Post graduate diploma in spot business
  • MBA in spot management

भारत के टॉप 5 स्पोर्ट्स कॉलेज

अगर आप स्पोर्ट्स में करियर की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमने टॉप इंडियन कॉलेज के बारे में बताया है जहां पर आप इसकी पढ़ाई कर सकते हैं।

  • National institute of sports , Patiala
  • Delhi University
  • Tata football academy , Jamshedpur
  • National cricket academy Bangalore
  • Indira Gandhi institute of physical education and sports science New Delhi

स्पोर्ट्स में करियर बनाने के बाद सैलरी

इस फील्ड में पैसे की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. अगर आप किसी भी क्षेत्र में अच्छे से माहिर हो जाते हैं, तो आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यहां पर आपको सैलरी पैकेज बहुत ही शानदार दिया जाता है. यह आपकी खेलने की क्षमता पर निर्भर करता है कि आपको जिस ने चुना है वह किस सेक्टर का खेल है और आपको कितने सालों का एक्सपीरियंस है उसके हिसाब से आप को सैलरी प्रदान की जाती है।

अगर हम किसी भी खिलाड़ी के शुरुआती सैलरी की बात करें, तो वह 3 लाख से लेकर ₹5 लाख सालाना होती है, जब आप अच्छा खेलते हैं और 1 स्टार बन जाते हैं तब आपकी सैलरी करोड़ों में हो जाती है. और आपकी सैलरी और जो प्रोफाइल काफी अच्छी हो जाती है जिसके चलते आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे दिए जाते हैं

शरांश:

sports me career kaise banaye के प्रक्रिया में बहुत से फिल्ड है, जो बेहतर करियर के साथ उच्च सैलरी पैकेज प्रदान करते है. उदहारण के लिए, स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट, स्पोर्ट्स मार्केटिंग, स्पोर्ट्स  डाइटीशियन, फिटनेंस एक्सपर्ट, साइकोलॉजिस्ट के रूप में करियर, खेल अध्यापक, कमेंटेटर, आदि क्षेत्र है. आवश्यक नही है कि केवल क्रिकेट ही बेहतर करियर प्रदान करेगा. आपका रूचि जिस खेल में है, आप उसमे अच्छा करियर बना सकते है.

इसे भी पढ़े,

स्पोर्ट्स में पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. स्पोर्ट्स में जाने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आप स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप किस खेल में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं या फिर आपकी दिलचस्पी किस खेल में सबसे ज्यादा है. उसी कैटेगरी को आप को चुनकर उसमें अपना करियर बनाने के लिए काम करना है।

Q. स्पोर्ट्स में कितनी सैलरी दी जाती है?

किसी भी खिलाड़ी के शुरुआती सैलरी 3 लाख से लेकर ₹5 लाख के बिच सालाना होती है. लेकिन अनुभव और स्टार बनने पर सैलरी कड़ोरो में हो सकती है.

Q. क्या हम 12वीं के बाद स्पोर्ट्स में जा सकते हैं?

हाँ, 12वी करने के बाद आप स्पोर्ट्स में जा सकते है. ध्यान दे, यदि आपका लक्ष्य निर्धारित है और खेलने में माहिर है, तो स्पोर्ट्स में बेहतर करियर बना सकते है.

Q. स्पोर्ट्स के लिए कोई डिग्री है?

भारत में स्पोर्ट्स के लिए विभिन्न प्रकार के डिग्री है, जो विभिन्न इंस्टीट्यूट और संस्थान द्वारा ऑफर किया जाता है, जैसे; Diploma in sports, BSc in sports, M.sc in spot, आदि.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment