आजकल, हर कोई एक बेहतर करियर के तलाश में है. खासकर वो, जो अभी-अभी अपना 12th कम्पलीट कर लिए है, या फिर करने वाले है. ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में ऐसे ही सवाल रहते है कि कौन से कोर्स 12th के बाद करियर आप्शन के रूप में चयन करे.
यदि यह निर्धारित कर ले कि हमें किस फील्ड में करियर बनाना है, तो हमारा 50% काम सिर्फ इसी डिसिशन से पूरा हो जाता है. उसके बाद कोर्सेज के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त करना शेष रहता है. जैसे 12th के बाद बेस्ट करियर कोर्सेज, डिप्लोमा courses आदि.
12वी के बाद करियर कैसे चुने?
अपने Interested Subject का हमेशा ध्यान रखे, दुसरे के मानसिकता से बचे. क्योकि, सलाह देने में किसी को बुरा नही लगता पर लेने वाले का बहुत कुछ दाव पर लगा होता है. इसलिए, Advice लेते समय सावधानी बरतें. सभी की बातें ध्यान से सुनिए और गम्भीरता से सोचिए और अंत में निर्णय लीजिए,
दुसरो की रूचि के अनुसार अपना करियर सिलेक्शन न करे. क्योकि हर स्टूडेंट्स की रूचि, प्रतिभा और लक्ष्य अलग-अलग होता है. जल्दीबजी में कोई भी डिसिशन न करे, अपने Parents से एक बार राय-विचार अवश्य करे.
इसे भी पढ़े, IAS कैसे बने
अपने योग्यता का आकलन करे
यदि Academic Courses के साथ जाना चाहते है, तो अपने स्ट्रीम्स का ध्यान अवश्य रखे. क्योकि, Academic Courses के लिए स्ट्रीम्स बहुत मायने रखता है.
आप यदि साइंस के स्टूडेंट्स है, तो आपके लिए अकादमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिस्ट बहुत है. निचे कुछ Important कोर्सेज के लिस्ट मेंशन किया जा रहा है. जो 12th के बाद करियर आप्शन Select करने में बहुत मदद करेगा.
Note:-
अपने सामर्य्थ का आकलन अवश्य करे ताकि यह अंदाजा हो सके की आप किस फील्ड में अपने आप को सक्षम महसूस करते है.
जब तक आप अपने बारे में पूरी तरह से यह पता नही लगा पाते की आप किस फील्ड में अच्छे है तब तक यह निर्णय कर पाना थोडा मुश्किल है कि आप आगे क्या करेंगे.
अपने कौशल का आकलन करे
अपने कौशल या रूचि (Interest) का आकालन करना कोई मुश्किल काम नही है. आपको थोडा अपने गतिविधियों पर ध्यान देना होगा कि आपको क्या करना अच्छा लगता है.
आप किस काम को करने में खुद को सक्षम महसूस करते है. जिस काम को करने में आपको खुसी महसूस होता है, जाहिर सी बात है उस काम में आपकी रूचि है. ऐसे ही अपने सभी पहलुयो पर विशेष रूप से विचार करे.
हर किसी का कौशल अलग-अलग होता है. शायद आपको पढ़ना अच्छा लगता हो या फिर आपको ड्राइंग बनाना अच्छा लगता हो. अर्थात, यदि आप अपने कौशल का आकलन कर लेते है, तो आपके लिए आगे का रास्ता आसान हो जायेगा.
आज के समय में ऐसा कोई फील्ड नही है जिसमे स्पेशल कोर्स न कराया जाता हो, केवल आपको अपने इंटरेस्ट का आकलन करना है.
अवश्य पढ़े, MBA कैसे करे
बेहतर कोर्स का चुनाव करें
प्रत्येक Students किसी न किसी विषय में माहिर अवश्य होते हैं. आप भी जिस विषय में खुद को माहिर समझते हैं उसके अनुसार ही कोर्स का चयन करें.
आप किसी भी संस्थान से डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, वीकेंड कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग कोर्स आदि कर सकते हैं. लेकिन आवश्यक है कि आप कैसे फिल्ड पसंद करते है. इसलिए, अपने Interest के अनुसार बेहतर Course चयन करे.
अवश्य पढ़े,, UPSC क्या है
12वी के बाद करियर आप्शन | 12th ke baad career option in Hindi
बेहतर करियर विकल्प चयन करना चयन करना सबसे कठिन पहलू है. जो प्रत्येक students को परेशान करता है. लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है.
12th के बाद करियर में बेहतर Options
- Architect
- Actor
- Animator
- Army-Officer
- Astronaut
- Lawyer
- MBA
- Pilot
- Doctor
- Engineer
- Fashion-Designer
- Journalist
- Criminologist
- Media
- Banker
- Journalism
- Teacher
- Scientist
- Sports
- Veterinarian
- Writer
- Chef
- Dancer
Unique Career Options in Hindi
Course Name | Salary |
Law Courses | 5 – 7 lakhs |
Animation & Multimedia | 2 – 3 lakhs |
Fashion Technology | 2 – 3 lakhs |
Visual Arts | 2 – 3 lakhs |
Literary Arts | 2 – 3 lakhs |
Performing Arts | 2 – 3 lakhs |
Aviation & Hospitality Management | 2 – 5 lakhs |
Hotel Management & Catering | 2 – 5 lakhs |
Film Mass Comm | 2 – 4 lakhs |
Languages | 2 – 6 lakhs |
Bachelor of Arts | 2 – 4 lakhs |
साइंस में 12th के बाद करियर आप्शन
साइंस स्ट्रीम, करियर विकल्प के लिए ही फेमस है. ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम का चयन इसलिए करते है. क्योंकि, इस फील्ड में करियर का विकल्प बहुत ज्यादा है.
क्योकि साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कभी भी किसी भी फील्ड में अपने आगे की स्टडी के लिए जा सकते है. पर दुसरे स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के पास ऐसा विकल्प मौजूद नही होता है.
साइंस में 12th के बाद ऐसे बहुत अकादमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज है. जो बेहतरीन 12th के बाद करियर आप्शन प्रदान करते है. निचे कुछ ऐसे ही साइंस में करियर विकल्प प्रदान करने वाले कोर्सेज को दिया जा रहा है, जिससे आपको अपने कोर्स सिलेक्शन करने में सहूलियत होगी.
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन या बी.टेक [BE/B. Tech (Engineering)]
- बैचलर ऑफ़ साइंस B.Sc In Honors {Phy, Che and Maths}
- बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (B. Arch)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (M.Sc)
- बैचलर ऑफ़ लॉ (L.L.B)
- बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (B.C.A)
- एजुकेशन (Education and Teaching Courses)
- होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management)
- इंडियन डिफेंस (Defense)
- मर्चेंट नेवी (Merchant Navy)
- बैचलर ऑफ़ नॉटिकल साइंस (Bachelor of Nautical Science)
- पायलट ट्रेनिंग (Pilot Training)
- बैचलर इन डिजाइनिंग फील्ड (Bachelor of Designing)
- B.Sc कोर्स क्यों जरुरी है B. Sc courses
- ट्रेवलिंग और टूरिज्म कोर्सेज (Travel and Tourism)
- एन्विरोंमेंतल साइंस (Environmental Science)
कॉमर्स और आर्ट्स में 12th के बाद करियर आप्शन
कॉमर्स और आर्ट्स एक ऐसा फील्ड है जिसमे करियर विकल्प के स्कोप बहुत है. कॉमर्स स्ट्रीम बिज़नस और अकाउंटेंट के लिए ही जाना जाता है. 12th कॉमर्स के बाद बिज़नस कोर्स करके एक अच्छा करियर सेट कर सकते है. या खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है.
आर्ट्स आज के समय में सबसे ज्यादा करियर विकल्प प्रदान करने वाला स्ट्रीम है. इस फील्ड में स्पेशल कोर्स तो है ही. इसके अलावा आप अपने स्किल्स को इस फील्ड में और ज्यादा निखार सकते है. आपका स्किल्स किसी भी फिल्ड में हो आप आर्ट्स के जारीए अपने स्किल्स को और ज्यादा बेहतर बना सकते है.
आर्ट्स, Skills को बढ़ावा देने का एक जरिया है. अगर आपका रूचि पेंटिंग, डिजाइनिंग, ड्राइंग आदि में भी है, तो आप इस फील्ड में भी बेहतर करियर स्थापित कर सकते है. यहाँ ऐसे ही कोर्सेज से आपको रूबरू करा रहे है जो करियर के विकल्प के लिए बिलकुल सही है.
- बैचलर ऑफ़ सोशल डिजाईन [B.S.W (Bachelor of Social Design)]
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स (Graphic Design)
- Teacher
- बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस (B.M.S)
- डिप्लोमा इन एजुकेशन [D. Ed (Diploma in Education)]
- L.L.B (Bachelor of Law)
- बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (B.B.A )
- डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज (Foreign Language Diploma)
- बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (B.B.A)
- B.A in {History, English, Geography, Psychology, Political Science, etc.}
- बैचलर ऑफ़ फिने आर्ट्स (B.F.A )
- कोर्सेज इन जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन (Journalism and Mass Communication )
- बैचलर ऑफ़ कॉमर्स में करियर
- होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management)
- इवेंट मैनेजमेंट कोर्स (Event Management)
- B.Com in {Economics, Marketing, Computer and IT, Income Tax etc.}
- बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर [B. Arch {Bachelor of Architecture}]
- चार्टर्ड एकाउंटेंसी C.A (Chartered accountancy)
- बैचलर ऑफ़ बिज़नस स्टडी (B.B.S)
- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स करना क्यों फायदेमंद है
- इंटीग्रेटेड लॉ (Integrated Law)
- बैचलर ऑफ़ फाइनेंस एकाउंटेंसी (B.F.A)
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (B.H.M Course)
डिप्लोमा कोर्सेज में 12th के बाद करियर आप्शन
आज के दौर में सबसे ट्रेंडिंग कोर्स Diploma Courses है. क्योंकि, स्टूडेंट्स शोर्ट टाइम कोर्स करके जल्द करियर बनाने के बारे में सोचते है. डिप्लोमा कोर्सेज ऐसे बहुत सारे फैसिलिटी देता है जिससे करियर चुनना आसान हो जाता है.
डिप्लोमा कोर्सेज कई प्रकार के होता है. कोई शोर्ट टाइम का होता है तो कोई-कोई Long टाइम का भी होता है. इन सभी कोर्सेज का कॉम्बिनेशन कर एक लिस्ट निचे मेंशन किया जा है जिससे आपको समझने में सहूलियत होगा.
12th के बाद डिप्लोमा कोर्सेज का डिमांड, करियर स्कोप और करियर विकल्प बहुत ही बड़ा है.
- कटाई और टेलरिंग फील्ड [Diploma in (Cutting and Tailoring)]
- वेब डिजाइनिंग कोर्स (Web Designing in Hindi)
- ड्राइंग और पेंटिंग कोर्स (Drawing and Painting)
- ड्रेस डिजाइनिंग कोर्स Diploma in Dress Designing
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स (Fashion Designing Course In Hindi)
- कंप्यूटर हार्डवेयर (Diploma in Computer Hardware)
- डिप्लोमा इन टेक्सटाइल (Diploma in Textile)
- Diploma in {Beauty Culture and Hair Dress}
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी *Information Technology*
- एप्लीकेशन टेक्नोलॉजी (Diploma in Application Software)
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग में करियर आप्शन (Graphic Designing Course In Hindi)
- हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स (Diploma in Hospitality Management)
- डिप्लोमा इन फिल्म आर्ट्स (Film Arts)
- एनीमेशन डिजाइनिंग कोर्स (Animation Designing)
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (Journalism and Mass Communication)
- कोर्स इन डिजिटल वेदिओ प्रोडक्शन (Digital Video Production)
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- कोर्स इन फोरेन लैंग्वेज (Diploma in Foreign Language)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Diploma in Computer)
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (Diploma in Event Management)
- एयर क्रू कोर्स (Diploma in Air Crew)
- डिप्लोमा इन फिल्म मार्केटिंग (Diploma in Film Marketing)
- कोर्स इन मास और मीडिया (Diploma in Mass and Media)
- Diploma in Mass Communication
- डिप्लोमा इन ग्राफ़िक टेक्नोलॉजी (Diploma in Graphic Technology)
- डिप्लोमा इन एनालिटिक्स
कोर्स सिलेक्शन करने बाद और कुछ चीजो पर विशेष ध्यान देना बहुत जरुरी हो जाता है. जैसे; जिस organization से आप कोर्स करने जा रहे है. वो organization समुचित रेगुलेरिटी अथॉरिटी से मान्यता प्राप्त है या नही. प्रोफेसर, लेक्चरर और असिस्टेंट का Ratio, institutes की फैसिलिटी इत्यादी के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. उसके बाद एडमिशन के बारे सोचे.