बेस्ट एजुकेशन लोन | Best Education Loan in India

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

हजारों भारतीय छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए देश के टॉप इंस्टिट्यूट, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या विदेश में अध्ययन करने का विकल्प चुनते हैं. लेकिन वित्तीय सहायता के अभाव में कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. इसीलिए, छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से बेस्ट Education Loan का विकल्प चुनते हैं, जो उन्हें अध्ययन के माध्यम बेहतर भविष्य बनाने में मदद करता है.

बेस्ट एजुकेशन लोन को विदेश या देश के टॉप कॉलेज/यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की लागत को कवर करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. क्योंकि, उच्च अध्ययन के लिए पूर्णकालिक के साथ-साथ अंशकालिक courses और प्रोफेशनल कोर्स के लिए ऋण की योजना प्राप्त कर सकते हैं.

शिक्षा के प्रति छात्रों की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए, कई बैंक देश या विदेश में पढ़ाई के लिए सस्ती दर पर एजुकेशन लोन प्रदान करती है. बैंकों द्वारा भारत के Best Education Loan कई सोर्स के माध्यम से बेहद ही कम ब्याज दर पर विद्यार्थी को प्रदान किया जा सकता है, जिसका लाभ कोई छात्र उच्च शिक्षा के लिए सरलता से ले सकता है.

यदि आप भी अपने लिए भारत के टॉप एजुकेशन लोन एक खोज रहे हैं, तो यहाँ Best Education Loan in India की सूचि प्रदान की गई है जिसका लाभ अपने पात्रता एवं कोर्स के अनुसार ले सकते है.

List of Best Educational Loan in India in Hindi

FocusOnLearn ने भारत के बेस्ट एजुकेशन लोन की एक सूची तैयार की है जो आपको अपने सपनों के विश्वविद्यालय/कॉलेज/यूनिवर्सिटी तक पहुंचने में वित्तीय मदद कर सकती है.

भारत के Best Education Loan कई बैंकों द्वारा विशेष रूप से इंजीनियरिंग, मेडिकल, IIT जैसे कोर्स के अध्ययन या विदेश में पढ़ाई के लिए प्रदान किया जाता है. इन ऋणों की अवधी बहुत अधिक एवं ब्याज दर बहुत ही कम होता है.

इसलिए, भारत का बेस्ट एजुकेशन लोन के सूचि में वैसे ही बैंकों को शामिल किया गया है जिसका ब्याज दर और ब्याज चुकाने की अवधी सरल है.

बैंकभारत में अध्ययन के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्टविदेश में पढ़ने के लिए स्टूडेंट लोन इंटरेस्ट 
एक्सिस बैंक13.70%13.70%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.70%8.35%
बैंक ऑफ इंडिया9.05%9.05%
कनारा बैंक8.50%8.50%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.50%8.50%
फेडरल बैंक10.05%10.05%
IDBI बैंक6.90%8.40%
इंडियन ओवरसीज़ बैंक10.65%10.65%
PNB7.05%10.65%
SBI7.00%8.80%
UCO बैंक9.30%9.30%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.40%8.05%

अवश्य पढ़े,

भारत के Best Educational Loan की प्रकार

भारतीय बैंकों द्वारा अलग-अलग नियम एवं शर्त के अनुसार कई प्रकार के education loan प्रदान किए जाते हैं. लेकिन Best Education Loan के सन्दर्भ में केवल शिक्षा के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण छात्र को प्रदान किया जाता है.

Professional Course, certificate course, skill-based courses, और विदेश में पढ़ाई करने के लिए इस प्रकार के लोन को दिया जाता है. इसे निम्न प्रकार से विभाजित भी किया जा सकता है.

Location के आधार पर

  • Domestic Education Loan – यह loan सिर्फ देश की भौगोलिक सीमा के अंदर स्थित college या university में पढ़ाई करने  के लिए
  • Study Abroad Education Loan – यह विदेश में  पढ़ाई करने के लिए

security of collaterals and/or guarantee के आधार पर

  • Secured Loans
  • Unsecured Loans

Course के आधार पर

  • Higher Education Loan
  • Diploma Studies Loan
  • Loans for Professional Courses

SBI Education Loan

State Bank of India भारत का सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर शिक्षा ऋण प्रदान करने वाला भारत के शीर्ष बैंकों में से एक है. यह कम ब्याज दर और कोर्स पूरा होने के बाद लोन चुकाने की अवधी प्रदान करता है. इसलिए, विद्यार्थी इस बैंक से ज्यादातर SBI एजुकेशन लोन लेना पसंद करते है.

यह भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक माना जाता है. क्योंकि, SBI बैंक MBA, MCA, MS जैसे लोकप्रिय कोर्सेज़ के लिए प्रोफेशनल ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तरों पर Best Education Loan प्रदान करता है, जिसमें रेगुलर टेक्निकल एवं प्रोफेशनल डिग्री और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं.

एसबीआई के कई एजुकेशन लोन विकल्पों में चार सबसे प्रसिद्ध है जो शैक्षिक आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन के लागत को कवर में वित्तीय सहायता प्रदान करता है. वो इस प्रकार है:

विभिन्न स्कीम लोन अमाउंटइंटरेस्ट रेट
SBI ग्लोबलl Ed-Vantage स्कीमINR 1.5 Crore 9.55%
SBI स्टूडेंट लोन स्कीम INR 20 Lakh9.55%
SBI स्टूडेंट स्कॉलर स्कीमINR 40 Lakh 7.45% से 8.75% 
SBI टेक केयर एजुकेशन लोनINR 1.5 Crore 9.55%

HDFC Bank Education Loan

HDFC बैंक loan प्रदान करने वाले बैंकों की सूची में सबसे प्रमुख है. क्योंकि, यह Abroad Education के साथ-साथ देश के अंदर कई प्रकार के Best Education Loan प्रदान करता है. HDFC Education Loan पर ब्याज के भुगतान पर आपको धारा 80E के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. इसलिए, यह दुसरें बैंकों से भिन्न ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है. 

यह बैंक लगभग 950 कोर्सेज़ और 36 देशों के Best Education Loan उपलब्ध कराता है, जिसके तहत collateral के साथ 20 लाख तक और इसके बिना 7.5 लाख INR का लोन सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. HDFC की सुविधा का लाभ उठाने के लिए निम्न पात्रता होना आवश्यक है.

  • भारत या विदेश में उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना जरुरी है. 
  • भारत में शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये, विदेश में शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन HDFC प्रदान करता है.
  • एजुकेशन लोन के लिए आपकी उम्र 16 से 35 के बिच होना आवश्यक है.
  • HDFC  की वेबसाइट के अनुसार इस लोन पर आपको 1 % लोन प्रोसेसिंग फीस/चार्जेज लगेंगे. 
  • एजुकेशन लोन का भुगतान कोर्स पूरा होने के एक वर्ष बाद शुरू होता है. 

इसे निम्न प्रकार समझ सकते है.

अधिकतम लोन सीमारुपये 20 लाख +
मार्जिन4 लाख तक – शून्य, 4 से ऊपर  5%
सिक्यूरिटी7.5 लाख तक – कोलैटरल के बगैर तथा 7.5 लाख से ऊपर
Resid रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी, HDFC बैंक फिक्स डिपॉजिट
प्रोसेसिंग फीस1%
इंटरेस्ट रेट9 – 14 %
लोन रि-पेमेंट15 वर्ष

Axis Bank Education Loan

एक्सिस बैंक भारत और विदेशों में अध्ययन करने के लिए Best Education Loans प्रदान करता है. यदि छात्र देश के अंदर पढ़ाई करने का लक्ष्य रखते हैं, तो वे 10 लाख रुपये के लोन लाभ प्राप्त कर सकते है. जबकि, विदेश में पढ़ाई के लिए Axis Bank से 20 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं.

बैंक महिला आवेदकों के लिए विशेष प्रकार का लोन का प्रावधान रखता है जिसके तहत 16.50% से लेकर 17.50% तक का स्पेशल इंटरेस्ट रेट निर्धारित करता है.

वे सभी छात्र एवं छात्राएं , जिन्होंने engineering, medicine, management सहित career focused courses के लिए बेस्ट एजुकेशन लोन में अप्लाई किए है, वे एक्सिस बैंक लोन के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं.

क्योंकि, ऐसे courses के लिए Axis Bank Education Loan पर स्पेशल ब्याज दर निर्धारित करता है जिसकी अवधी कोर्स पूरा होने के बाद तक रहता है.

इस प्रकार के लोन प्राप्त करने के लिए निम्न पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होता है:

  • आवेदक और सह-आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • संबंधित अधिकारियों से अनुमोदित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य.
  • हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% होना चाहिए.
  • सह-आवेदक का सिबिल स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए
  • विश्वविद्यालय या कॉलेज बैंक की शैक्षणिक संस्थानों की श्रेणीबद्ध सूची में होना चाहिए
  • सह-आवेदक के पास 3 साल का ITR या 2 साल का फॉर्म-16 होना चाहिए.

एक्सिस बैंक से इस प्रकार का लोन प्राप्त किया जा सकत है:

लोन का प्रकारलोन का अमाउंटरेपो रेटस्प्रेड
Education LoanUpto INR 4 Lacs4.00%11.20%
Education LoanINR 4 lacs – 7.5 Lacs4.00%10.70%
Education LoanMore than 7.5 Lacs 4.00%9.70%

Punjab National Bank Education Loan

पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न छात्रों की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के Education Loan प्रदान करता है. विदेशी शिक्षा लोन के लिए PNB बैंक की ब्याज दर निजी बैंकों की तुलना में बेहद ही कम और किफायती होता है.

PNB शिक्षा लोन की ब्याज दर रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) पर आधारित है जो 7.55% प्रति वर्ष से शुरू होती है और 9.55% तक जाती है. लोन की सामान्य राशी पर लगभग 9.20% का interest rate और minimum loan amount 10,000  का 1% प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

पंजाब नेशनल बैंक की एजुकेशन लोन का प्रकार इस तरह है:

योजनाएंब्याज दरें (प्रति वर्ष)
पीएनबी प्रतिभाRLLR + BSP + 1.25%
पीएनबी सरस्वतीRLLR + BSP + 2.00%
पीएनबी उड़ानRLLR + BSP + 2.00%
पीएनबी होनहारRLLR + BSP + 2.00%
पीएनबी कौशलRLLR + BSP + 1.50%

इसके लिए निम्न पात्रता की आवश्यकता होती है:

  • नागरिकता: छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • 10+2 पास: न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • शिक्षा पाठ्यक्रम: पाठ्यक्रम बैंक द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप होना चाहिए.
  • प्रवेश परीक्षा / योग्यता आधारित प्रवेश: आवेदक को प्रवेश परीक्षा आधारित प्रक्रिया के माध्यम अपने प्रवेश को सुरक्षित किया जाना चाहिए.

अन्य Best Education Loan in India

ऊपर दिए गए शिक्षा ऋणों के अलावा, कुछ और बैंकों के नाम हैं जो भारत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा ऋणों की सूची में शामिल होने के योग्य हैं. ये सभी कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करने के उद्देश्य से पुरे भारत में मशहूर है.

क्योंकि, इनका सर्विस और लोन प्रदान करने की प्रक्रिया दुसरें बैंकों से बेहद अच्छा और लचीला है.

  • Syndicate Bank Education Loan
  • Vijaya Bank Education Loan
  • Vidya Lakshmi Portal
  • ICICI Education Loan
  • Bank of Baroda Education Loan
  • Canara Bank Education Loan
  • Avanse Education Loan
  • IDBI Education Loan
  • Allahabad Bank Education Loan
  • IOB Education Loan

एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

भारत में एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के दस्तावेजो की आवश्यकता होती है. इसके पश्चात् ही किसी भी स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है. ये निम्न प्रकार होते है:

केवाईसी डॉक्युमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • घर का लीज एग्रीमेंट
  • वैध पासपोर्ट
  • वैध पानी/बिजली/एलपीजी बिल 
  • वोटर्स आईडी कार्ड

अकादमिक डाक्यूमेंट्स:

  • विश्वविद्यालय/कॉलेज/ संस्थान में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड
  • कंडीशनल लेटर, एडमिशन लेटर, एडमिशन के सबूत के तौर पर स्थायी एडमिशन लेटर 
  • एजुकेशन आवेदक के लिए सीएएस लेटर 
  • पढ़ाई करने वालों के लिए I-20 फॉर्म 
  • आईइएलटीएस/जीमैट/टीओइएफएल/जीआरई आदि की परीक्षा का स्कोरकार्ड
  • इंट्री पर्मिट
  • किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिटआरएस फॉर्म या स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर्म

अवश्य पढ़े,

Best Education Loan प्राप्त करने की प्रक्रिया

Best Education Loan in India in Hindi से प्राप्त करने के लिए निम्न प्रक्रिया फॉलो करना अनिवार्य है.

किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले University से Admission Confirmation Letter लेना अनिवार्य होता है.

इसके बाद आवश्यक documents तैयार करे:

  • Loan Application Form
  • Identity proof और current address
  • age का proof 
  • passport-sized photographs
  • Income का proof 
  • पिछले 6 महीने की bank account statement
  • Assets और liabilities की statement
  • foreign exchange permit
  • भारत में last qualifying examination की मार्कशीट
  • University offer letter
  • यदि आपके पास scholarship letter है तो उसकी copy  

बैंक Verification के बाद Loan Application की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इस तरह आप Best Education Loan in India in Hindi प्राप्त कर सकते है. जो देश या विदेश में अध्ययन करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

सामन्य प्रश्न: FAQs

Q. कौन सा बैंक सबसे तेज एजुकेशन लोन देता है?

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन सबसे जल्दी प्रदान करता है. क्योंकि, इस बैंक में पात्रता और दस्तावेज की मांग बेहद सिमित होता है. जिससे विद्यार्थी जल्दी पात्रता मापदडों को पूरा करते है. साथ ही धारा 80 (ई) के तहत ब्याज दर में भी स्टूडेंट को लाभ होता है.

Q. शिक्षा के लिए कौन सा लोन बेहतर है?

शिक्षा लोन के लिए पंजाब नेशनल बैंक को विश्वसनीय बैंक माना जाता है. क्योंकि, यह कम ब्याज दर और लम्बी अवधी का लोन चुकौती प्रदान करता है. इस बैंक की processing बेहद कम समय में होता है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment