IIT की फीस कितनी है: IIT Ki Fees Kitni Hai

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

भारत में इंजीनियरिंग एक ट्रेंड चल रहा है, मानो सबको ही इंजिनियर बनना है. यदि आपका भी सोच कुछ ऐसा ही है, तो उससे पहले IIT के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि, इसकी तैयारी के पीछे का मुख्य फैक्टर फाइनेंशियल स्थिति पर निर्भर करता है. IIT की फीस इंस्टीट्यूट के अनुसार अलग-अलग होता है.

इसलिए, यदि IIT के माध्यम से इंजीनियरिंग करना चाहते है, तो IIT की फीस कितनी है, इसकी पूरी जानकारी आपको पता होना ही चाहिए. IIT करियर के नजर से भारत में सबसे लोकप्रिय कोर्स है, जिसे अधिकांश छात्र करना पसंद करते है. लेकिन समय के अनुसार IIT के फ़ीस बहुत से परेशानियों को पैदा करता है, जो इसका भुगतान करने में सक्षम नही है.

आईआईटी की फीस के अलावे एडमिशन, योग्यता आदि को भी ध्यान में रखा जाता है, जो इस कोर्स को करने में सहायता प्रदान करते है. इस पोस्ट में IIT की फीस कितनी है कि सभी जानकारी विस्तार गया है, जिसे पढ़ कर आपका कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा.

IIT क्या है और फीस कितनी है? पूरी जानकारी

आईआईटी यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उच्च शिक्षा यानि इंजीनियरिंग, b.tech, m.tech आदि जैसे कोर्सेज का एक सार्वजनिक संस्थान है. जो अपनी शिक्षा और उच्च स्तरीय रिसर्च के लिए पुरे विश्व में मशहूर हैं. IIT भारत सरकार द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजी एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स का एक ऐसा सस्थान है जो स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी शिक्षा एवं रिसर्च की सुविधा प्रदान करता है.

IIT Act 1961 के अधिनियम के अनुसार IIT’s ऑटोनोमस का एक संस्थान हैं जिसमे इसके खुद के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर मौजूद हैं. भारत सरकार के अनुसार पहला आईआईटी संस्थान, IIT खड़गपुर है जिसे भारत सरकार ने 1951 में स्थापित किया था. देश में अन्य संस्थान भी है जो इंजीनियरिंग जैसे उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में सरकार एवं देश का मदद करता है.

IIT की फीस कितनी है?

जानकारी के लिए बता दे कि भारत में कुल 23 तकनीकी शिक्षा संस्थान हैं. इन संस्थानों में स्नातक कार्यक्रम के लिए कुल 11, 279 सीटें उपलब्ध हैं.

ध्यान दे, IIT के माध्यम से ऐसे ही किसी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त नही होता है, बल्कि इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, उसके बाद आपके रैंक के अनुसार आपको कॉलेज उपलब्ध कराया जाता है.

ध्यान दे: आईआईटी संस्थानों में प्रत्येक सेमेस्टर के हिसाब या yearly फीस की मांग की जाती है. आप दोनों रूप यानि 6 महीने या एक वर्ष में फीस का भुगतान कर सकते है.

भारत में IIT की फ़ीस औसतन 2 से 2.5 लाख रूपये होता है. ध्यान दे, IIT फ़ीस कॉलेज के अनुसार अलग भी हो सकता है. कई बार शिक्षा, जॉब प्लेसमेंट आदि के बदौलत फीस अधिक भी हो सकता है.

जैसे आईआईटी संस्थान में 4 साल का b.tech कोर्सेज का फ़ीस इस प्रकार होता है.

IIT InstituteAverage Fees (OBC)SC/ST/PwD
Kharagpur₹ 9,50,000₹ 1,75,000
Mumbai₹ 9,00,000₹ 1,25,000
Chennai₹ 8,25,000Rs. 320000
Kanpur₹ 8,68,000₹ 1,90,000
Delhi₹ 9,00,000₹ 2,50,000
Guwahati₹ 8,75,000₹ 2,30,000
Roorkee₹ 8,97,000₹ 3,00,000
BhubaneshwarRs. 9,80,000₹ 2,50,000
Gandhinagar₹ 9,90,000₹ 3,40,000
Hyderabad₹ 9,20,000₹ 2,90,000
Patna₹ 8,40,000₹ 3,30,000
Rajasthan₹ 9,70,000₹ 1,80,000
Indore₹ 9,90,000₹ 3,50,000
Mandi₹ 8,70,000₹ 80,000
BHU₹ 9,50,000₹ 2,60,000
Bhilai₹ 8,20,000₹ 3,50,000
Dharwad₹ 9,85,000₹ 1,95,000
Goa₹ 8,90,000₹ 2,90,000

Note: ऊपर दिए IIT की फीस में इंस्टीट्यूट और कॉलेज के अनुसार भिन्न हो सकते है. फीस के विषय में पूरी जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाए.

IIT की सामान्य फीस लगभग 2 से 2.5 लाख होती है, जो चार साल में लगभग 8 से 10 लाख हो जाती है.

आईआईटी में दाखिला कैसे लें?

भारत के IIT इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए पहले 12वी पास करने के बाद  IIT JEE की परीक्षा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा. JEE (Joint Entrance Exam ) को अच्छे मार्क्स से पास करना पड़ेगा, इसके बाद JEE MAINS और JEE ADVANCE एग्जाम को भी क्लियर करना पड़ेगा.

MAINS qualify करने के बाद यदि Advance क्वालीफाई नहीं होता है, तो एडमिशन IIT में ना होकर NIT में होता है. यदि दोनों प्रतियोगिता एग्जाम को क्लियर कर लेते है, तो भारत के टॉप 5 IIT इंस्टीट्यूट में आपका एडमिशन होता है.

IIT के लिए योग्यता

आईआईटी करने के लिए पहले बारहवीं पास होना अवश्य है. बाहरवीं में Physics & Mathematics का होना अनिवार्य है, जबकि तीसरे सब्जेक्ट के रूप में केमिस्ट्री या बायोटेक्नोलॉजी में से कोई ले सकते है.

Note: यदि आपका 12th, Physics, Mathematics और Biology या Chemistry से पूरा नही है, तो आप IIT के लिए योग्य नही है.

इसके अलावा आईआईटी की तयारी के लिए 12th में 75% का मार्क्स होना आवश्यक है. हालांकि, SC, ST के लिए IIT में विशेष छूट का भी प्रावधान है.

IIT की फीस सम्बंधित प्रश्न

Q. आईआईटी की कुल 4 साल की फीस कितनी है?

IIT संस्थाओं में 4 वर्षो की कुल फीस लगभग 9-10 लाख के बिच होती है. IIT की फीस कॉलेज के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.

Q. आईआईटी में पढ़ाई करने में कितना खर्चा आता है?

IIT में पढ़ाई करने पर लगभग 2 लाख से 3 लाख का खर्च आता है. इसके अलावे, अन्य खर्च लग सकते है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार ज्यादातर कॉलेज में IIT की फीस को नही बढ़ाया गया है. इसलिए, पढ़ाई करने में लगभग 2.5 रूपये तक का खर्च आ सकता है.

Q. IIT में फ्री सीट कैसे मिल सकती है?

आईआईटी में कोई सीट फ्री नहीं होता है, यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाते है, तो IIT के लिए सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा. जो आपके IIT के फ़ीस को भरने में मदद करेगा.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment