IIT क्या है – योग्यता, एग्जाम और फीस की पूरी जानकारी

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

बेहतर शिक्षा के लिए आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सबसे जरूरी है कि एक अच्छे संस्थान में दाखिला लेना. क्योंकि, बेहतर शिक्षा की शुरुआत बेहतर संस्थान से शुरू होती है. इसलिए, IIT की तैयारी के लिए उच्च कोटि की संस्थान एवं बेहतर शिक्षा की आवश्यकता होती है.

IIT भारत की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. इसमें प्रवेश पाने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र फॉर्म भरकर मेहनत करते है. यदि आप भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर IIT कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करना होगा.

Science Stream से 11 और 12th की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी IIT के लिए योग्य माने जाते है. बशर्ते, यदि वो कुछ Rules और Guiltiness का पालन करते है. IIT के द्वारा Engineering College में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam से होकर गुजरना पड़ता है.

IIT क्या होता है पूरी जानकारी

आईआईटी यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, उच्च शिक्षा का एक सार्वजनिक संस्थान है. जो अपनी शिक्षा और उच्च स्तरीय रिसर्च के लिए मशहूर हैं. IIT भारत सरकार द्वारा स्थापित टेक्नोलॉजी एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स का एक ऐसा समूह है जो स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान करता है.

IIT Act 1961 के अधिनियम के अनुसार IIT’s ऑटोनोमस का एक संसथान हैं जिसमे इसके खुद के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर मौजूद होते हैं. भारत सरकार के अनुसार पहला आईआईटी संस्थान, IIT खड़गपुर है जिसे भारत सरकार ने 1951 में स्थापित किया था.

आज भारत में कुल IIT संस्थानों की संख्या 23 है जो देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों में स्थित है. इन संस्थानों से लाखों कुशल और काबिल इंजीनियर बनकर निकलते है जो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, और अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब करते है.

भारत में स्थिर सभी IIT इंस्टिट्यूट ऑटोनोमस संस्थान का Course, Rules, योग्यता और Entrance Exam स्वं IIT संस्थानों द्वारा बनाएँ एवं निर्धारित किए जाते है. इसलिए, IIT के विषय में पर्याप्त जानकारी रखना सभी Students के लिए आवश्यक है.

IIT का फुल फॉर्म क्या होता है?

आईआईटी की लोकप्रियता इसके नाम से ही ज्यादा है. क्योंकि, यह भारत के सबसे टॉप Entrance Exam के रूप में जाना जाता है. IIT न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. इन संस्थानों के माध्यम से देशभर के कई उच्च स्तरीय वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर निकलते है.

इसका फुल फॉर्म की चर्चा हमेशा से ही की जाती है. इसलिए, यहाँ IIT का फुल फॉर्म मेंशन किया गया है. IIT का फुल फॉर्म अंग्रेजी में Indian Institute of Technology तथा हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” होता है.

  • IIT का अंग्रेजी में फुल फ्रॉम = Indian Institute of Technology
  • आईआईटी का हिंदी में फुल फॉर्म = भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

IIT कैसे करें?

आईआईटी करने के लिए संस्थानों द्वारा कुछ Rules बनाए गए है जिसका अनुसरण करना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है. जैसे; यदि कोई स्टूडेंट्स आईआईटी colleges में admission चाहता है, उसके लिए सबसे पहले JEE Main क्लियर करना होता है.

JEE Main क्लियर करने के बाद Top 2.5 lac तक Students आईआईटी में एडमिशन हेतु JEE Advanced परीक्षा देते है. इसे यानि JEE Advance एग्जाम को पास करने वाले टॉप 1 लाख स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन लेने का सौभाग्य प्राप्त होता है.

आईआईटी कॉलेज में अलग-अलग कोर्स होते है. जैसे; सिविल इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ब्रांच इत्यादि को ‘Branches’ के नाम से जाना जाता है.

IIT में जो Students उच्च रैंक प्राप्त करते है, उन्हें B Tech, Software इंजीनियरिंग जैसी उच्च Course मिलती है. जबकि कम रैंक वाले स्टूडेंट्स को मैकेनिकल, सिविल जैसी ब्रांच में एडमिशन प्राप्त होता है. यह प्रक्रिया लगभग हमेशा समान ही होता है. इसलिए, बेहतर Course प्राप्त करने के लिए अच्छी तैयारी आवश्यक है.

इसके अवला कुछ योग्यता की आवश्यकता होती है जिसे निचे मेंशन किया गया है.

IIT के लिए योग्यता

आईआईटी करने के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है. बाहरवीं में Physics & Mathematics का होना अनिवार्य है जबकि तीसरे सब्जेक्ट के रूप में केमिस्ट्री या बायोटेक्नोलॉजी आवश्यक है. यदि आपका 12th Physics, Mathematics और Biology या Chemistry से पूरा नही है, तो आप IIT के लिए योग्य नही है.

इसके अलावा आईआईटी में जाने के लिए 12th में 75% का मार्क्स होना आवश्यक है. साथ ही SC, ST के लिए IIT में विशेष छूट का भी प्रावधान है.

IIT संस्थानों द्वारा योग्यता के रूप रेखा में थोड़ा बहुत बदलाव समयनुसार होता रहता है. क्योंकि, देश के सभी बोर्ड के मूल्यांकन के आधार पर योग्यता तय किया जाता है.

IIT Entrance Exam

आईआईटी प्रवेश परीक्षा मुख्यतः दो भागों में पूर्ण कराई जाती है. जो इस प्रकार है.

1 JEE Main 
2 JEE Advanced

अगर कोई student iit में आवेदन करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले JEE mains का paper देना होगा. JEE mains qualify हो जाने के बाद वह advanced के लिए आवेदन कर सकता है.

लगभग प्रत्येक वर्ष 1.5 लाख student advanced exam में भैठते है और उसमें से केवल 10 हजार student select हो पाते है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि IIT का एंट्रेंस एग्जाम कितना मुश्किल होता है. हालाँकि, यह उतना भी मुश्किल नही है जिसे पार किया जा सके.

IIT Exam Pattern

आईआईटी का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

JEE Mains Exam PatternFor B. Tech / B.E.For B. ArchFor B. Planning
विषयPhysics, Chemistry & MathsMaths, Aptitude Test & Drawing TestMaths, Aptitude Test, & Planning
प्रश्नों की संख्या75 (25 प्रश्न प्रत्येक विषय से)77100
समय3 घंटे3 घंटे3 घंटे
अधिकतम मार्क्स300400400
परीक्षा का मोडकंप्यूटरकंप्यूटर, पेन पेपर (drawing के लिए)कंप्यूटर

आईआईटी कौन कौन से कोर्स में उपलब्ध है

  • Bachelor of technology
  • Bachelor of Science
  • Dual degree ( B. S. C and M. S. C)
  • Bachelor of architecture
  • Bachelor of design
  • Master of Science
  • Dual degree (M.S.C and P. H. D)
  • Master of design
  • Master od business administration
  • master philosophy

आईआईटी में दाखिला कैसे लें?

किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उसके प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है. वैसे ही आईआईटी में दाखिल लेने के लिए आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास करना होता है. यूपीएससी के बाद भारत का सबसे कड़ा परीक्षा आईआईटी को माना गया है.

इस परीक्षा के लिए हमें बारहवीं से ही तैयारी शुरू करना होता है. बेहतर शिक्षा के लिए बेहतर Institute की जरुरत होती है. इसलिए, 12वी के बाद से ही JEE Mains और Advance की तैयारी शुरू करना चाहिए.

अर्थात, IIT में एडमिशन लेने के लिए दोनों एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा. तभी किसी IIT कॉलेज में प्रवेश प्राप्त होगा.

अवश्य पढ़े,

IIT की फीस कितना है?

आईआईटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रत्येक सस्थानों द्वारा Fee Structure प्रदान किया जाता है. फीस दरअसल, कई मापदडों के अनुसार तैयार होता है.

IIT की सामान्य फीस लगभग 2 से 2.5 लाख होती है जो चार साल में लगभग 8 से 10 लाख हो जाती है.

भारत के सभी IIT में बीटेक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 90000 रु लगता था.
लेकिन पिछले साल केंद्रीय सरकार ने ट्यूशन फीस को 90000 रु से बढ़ाकर 200000 रु (General + OBC) कर दिया.
SC / ST और PWD यानि दिव्यांगों के लिए फीस पर विशेष छुट है. लेकिन मेस और होस्टल फीस उन्हें भी देना होगा.

आईआईटी करने के फायदे

यह देश के सबसे बड़े संस्थान है, तो इनमें high quality की education के लिए best resources है.
IITs में पढ़ने वाले छात्रों को Financial help के रूप में Scholarships मिलती है.
Good facility यानी IIT के माध्यम से आपको ख़फ़ी अच्छी  सुविधा भी दी जाती है.
IIT Campus में Private Restaurant में 10 से 20 % Discount और Free Doctor Consultation की सुविधा भी मिलाती है. 
Internships के लिए दुनिया की जानी मानी यूनिवर्सिटीज में जाने का मौका मिलता है.
Student को सिर्फ engineering research के अलावा बहुत सी चीजें भी सिखने को मिलती है
Management finance और social skills के बारे में जानकारी
देश के विभिन्न बड़ी कंपनी में jobs का मौका

भारत में कितने आईआईटी कॉलेज है?

भारत में कुल 23 तकनीकी शिक्षा संस्थान हैं. इन संस्थानों की स्थापना भारत सरकार द्वारा की गई है. इन 23 आईआईटी में स्नातक कार्यक्रम के लिए कुल 11, 279 सीटें हैं.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रुड़की
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गांधीनगर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जोधपुर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पटना
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंदौर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वाराणसी
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, तिरुपति
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धनबाद
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोपड़
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भिलाई
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गोवा
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मंडी
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जम्मू
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पलक्कड़
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, धारवाड़

Also Read,

NDA क्या है और कैसे करेHotel Management Course कैसे करे
टॉप 7 डिप्लोमा कोर्सेजPolytechnic क्या है और कैसे करे

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. आईआईटी से क्या बनते हैं?

IIT सिर्फ भारत के नही बल्कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. IIT से उच्च स्तरीय वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजिस्ट, इंजीनियर आदि बनते है.

Q. IIT के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए?

IIT के लिए 12th में कम से कम 65% मार्क्स होते है. हालाँकि, विभिन्न वर्ग के अनुसार मार्क्स भिन्न भी हो सकते है.

Q. देश में कुल कितने IIT है?

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि IIT भारत में 23 हैं. ये संस्थान भारत सरकार द्वारा स्थापित किये गये “राष्ट्रीय महत्व के संस्थान” हैं.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment