मोमा स्कॉलरशिप में आवेदन कैसे करे 2024: जाने अप्लाई करने की ऑनलाइन तरीका

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

मोमा छात्रवृति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू कि गई महत्वपूर्ण पहल है. जिसके तहत छात्र को छह अलग-अलग अल्पसंख्यक समुदायों मुसलिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी लाभ प्राप्त करने में सफलहोंगे. तीन अलग-अलग छात्रवृति जैसे मेट्रिक छात्रवृति, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति और व्यावसायिक एवं तकनीक पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता-सह-साधन छात्रवृति के तहत लाभ उठा सकेंगे.

जो विद्यार्थी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए सक्षम होंगे, वे प्रति वर्ष 20,000 रुपए कि राशि प्राप्त करने के पात्र होंगे. सरकार ने पोस्ट– मेट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 5 लाख का छात्रवृति, प्री-मेट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 30 लाख का मोमा छात्रवृति, और योग्यता-सह-साधन छात्रवृति के तहत 60,000 छात्रवृतियां उन छात्रो को वितरित करने का निर्णय लिया है जो अपने प्रोफेशन और तकनिकी पाठयक्रम स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कर रहे है.

मोमा स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी 2024

अल्पसंख्यक समुदाय अपने समुदाय से सम्बंधित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए मोमा छात्रवृति प्रदान करता है. जो उन्हें बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उचित रोजगार प्राप्त करने में भी मदद करता है. यह संगठन अलग-अलग स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत भिन्न-भिन्न राशि वितरित करता है.

मोमा स्कॉलरशिप के द्वारा प्रदान की जा रही राशी का उद्देश्य अल्पसंख्यक विद्यार्थियों का ध्यान शिक्षा के तरफ आकर्षित करना है. ताकि वे मोमा स्कॉलरशिप का लाभ अपने शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए कर सके.

यहाँ मोमा स्कॉलरशिप से समबन्धित सभी आवश्यक जानकारी जैसे, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, मोमा स्कॉलरशिप की राशी आदि का वर्णन विस्तार किया है. जो स्कॉलरशिप प्राप्त करने में मदद करता है.

अवश्य पढ़े, आदित्य बिरला स्कॉलरशिप

MOMA Scholarship Highlights

स्कॉलरशिप का नामMOMA Scholarship
मंत्रालयअपल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
लाभार्थीअल्पसंख्यक छात्र
उद्देश्यशिक्षा के लिए आर्थिक मदद
आवेदनऑनलाइन
छात्रवृति के प्रकारप्री मैट्रिक
मेरिट कम मीन्स
पोस्ट मैट्रिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in/

मोमा स्कॉलरशिप के प्रकार

यह संगठन निम्न प्रकार के स्कॉलरशिप के तहत छात्रवृति प्रदान करती है.

  1. प्री-मेट्रिक छात्रवृति
  2. पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृति
  3. मेरिट कम मीन्स छात्रवृति

इन तीनों छात्रवृति के विशेषता निम्न प्रकार है.

इसे भी पढ़े, Vidyasiri Scholarship

Pre-Matric Scholarship

यह छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक स्तर पर अल्पसंख्यक छात्रों द्वारा परीक्षा में मदद करने के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है. इस स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को 600 रूपये महीने के रूप में प्रदान किया जाएगा. अप-एंड-कॉमर्स का पारिवारिक लाभ 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए और पात्र होने के लिए पहले के अंतिम मूल्यांकन में आधे से कम नहीं होना चाहिए.

Post-Matric Scholarship

मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति की व्यवस्था के तहत, अल्पसंख्यक छात्र कक्षा 11 से पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनकी आनुपातिक मूल्यांकन पिछले अंतिम मूल्यांकन में आधे से कम नहीं होना चाहिए. इस राष्ट्रीय अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप के चुने हुए छात्रों को हर महीने 10,000 रुपये तक की अनुदान राशि के साथ-साथ 1,200 रुपये तक की अनुदान राशि मिलती है.

Merit-cum-Means Scholarship

MOMA स्कॉलरशिप के तहत योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर व्यावसायिक या तकनीकी पाठ्यक्रम करना चाहते हैं.

चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 20,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाती है. इस राष्ट्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के तहत, आवेदकों की पारिवारिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही, इस अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को अपनी पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए.

इसे भी पढ़े, डॉ.भीम राव अम्बेडकर स्कॉलरशिप

मोमा स्कॉलरशिप के अंतर्गत कोर्स की सूचि

पोस्ट-मैट्रिक की कोर्समेरिट कम मीन्स की कोर्स
बी एबीटेक
बीएलएससीहोटल प्रबंधन
समाजिक कार्य स्नातकM.Pharma
एक्सरे तकनीशियन में डिप्लोमासीमेंट प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
एमबीएसएमबीए (मास्टर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन)
बीकॉमबैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी
 मानव संसाधन विकास स्नातकMBBS
बी.डीबीडीएस
एमकॉमहोम्योपैथिक चिकित्सा
ईसीई में डिप्लोमाकंप्यूटर अनुप्रयोग (MCA) मास्टर
एमएडपीजीडीएम
ऑटोमोबाइल मैकेनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमाप्रबंधन में कार्यकारी स्नातकोत्तर डिप्लोमा
वित्त और नियंत्रण के मास्टरस्नातकोत्तर प्रमाण पत्र PGCM
सीएचएमओभौतिक चिकित्सा स्नातक (BPT)
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाएमटेक
डीएच और टीएमपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)
महिला गुणक स्वास्थ्य कार्यकर्ताडिजाइन में ग्रेजुएट डिप्लोमा
एमएफसीB.Pharma
वैज्ञानिकव्यावसायिक चिकित्सा स्नातक (बीओटी)
आर्ट्स में डिप्लोमाव्यावसायिक चिकित्सा (मोट) के मास्टर
एमएफएएमडीएस
बीएसटीसीएमएससी नर्सिंग
एमसीजेबीएससी नर्सिंग
श्रम कार्य के मास्टरयूनानी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा (BUMS)
ग्रामीण अध्ययन के स्नातकभौतिक चिकित्सा के मास्टर (MPT)
ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमापरिधान उत्पादन प्रबंधन
सामाजिक कार्य में डिप्लोमाडिजाइन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम
प्रयोगशाला सहायक में डिप्लोमास्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों

अवश्य पढ़े, शिक्षा अभियान स्कॉलरशिप

मोमा स्कॉलरशिप के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि

कक्षाछात्रवृत्ति राशि
कक्षा 1 से 5 तक100 रूपये प्रति माह
कक्षा 6 से 10 तक500 रूपये प्रति वर्ष
कक्षा 6 से 10 तक50 रूपये प्रति माह
यूजी और पीजी स्तर पर3,000 रुपये प्रति वर्ष
कक्षा 6 से 10 तक600 रूपये प्रति माह
कक्षा 11 और 12 तक7,000 रुपये प्रति वर्ष
तकनीकी और व्यावसायिक कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए10,000 रुपये प्रति वर्ष
कक्षा 11 और 12 में व्यावसायिक तकनीकी के लिए380 रुपये प्रति माह
यूजी और पीजी स्तर के लिए570 रुपये प्रति माह
एम.फिल व पीएचडी के लिए1,200 रुपये प्रति माह

मोमा स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया

  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मोमा स्कॉलरशिप द्वारा उमीदवारों के चयन प्रक्रिया के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं किया जाता है.
  • प्री और पोस्ट- मेट्रिक मोमा छात्रवृति के लिए उम्मीद्वार का चयन परिवार की वित्तीय स्थिति समान है, तो अधिक उम्र के उमीदवार को वरीयता दी जाती है.
  • मोमा छात्रवृति कार्यक्रमो के तहत मेरिट -कम्- मीन्स स्कॉलरशिप के लिए, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय पिछले शैक्षणिक पाठयक्रम / बोर्ड परीक्षाओ मे योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

नोट:- अल्पसंख्यकों को राज्यवार छात्रवृति 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य मे अल्पसंख्यकों की जनसंख्या के आधार पर आवंटित की जाएगी.

नवीनीकरण प्रक्रिया:

  1. उम्मीदवारो को छात्रवृति के नवीनीकरण के लिए पिछले वर्ष के मार्कशीट में कम से कम 50% होना आवश्यक है.
  2. यदि उम्मीदवार पिछले वर्ष की परीक्षा मे आवश्यक अंक प्राप्त करने मे विफल रहते है, तो उन्हें इस छात्रवृति का लाभ उठाने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

नोट:-

  • प्रति परिवार केवल दो उम्मीदवार इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है.
  • यदि जानकारी सही नहीं है, तो छात्रवृति रद्द करने के लिए उत्तरदायी है.

मोमा छात्रवृति नवीनीकरण निति:

छात्रवृति का नवीनीकरण तब किया जाता है जब उम्मीदवार 50% अंको के साथ पिछ्ले वर्ष के परीक्षा परिणाम का प्रमाण पत्र जमा करता है. मोमा छात्रवृति में चयनित छात्रो को अगले शैक्षणिक वर्ष 2024 मे नवीनीक्रित किया जा सकता है और अल्पसंख्यक छात्रवृति का नवीनीकरण तभी किया जाता है जब उम्मीदवार उसी संस्थान मे कोर्स पूरा करता है.

नोट:- उम्मीदवार केवल तभी नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है, जब वह उसी संस्थान से कोर्स कर रहे हो.

इसे भी पढ़े, इंस्पायर स्कॉलरशिप

मोमा स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड

  • प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
    • उम्मीदवार को कक्षा 1 से 10 वीं तक का अध्ययन करना आवश्यक है.
    • छात्र को पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
    • वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
    • आवेदक को 11 वीं और 12 वीं कक्षा का अध्ययन करना आवश्यक है.
    • छात्र को एनसीवीटी से संबद्ध आईटीआई / औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में अध्ययन किया हो.
    • छात्र को पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए.
    • जो छात्र पॉलिटेक्निक या अन्य कोर्स कर रहे हैं वे भी आवेदन करने के पात्र हैं.
    • वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति
    • पिछली कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
    • स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं.
    • वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम होना चाहिए.

मोमा स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • संस्था द्वारा प्रदान किये जाने वाला सत्यापन प्रपत्र
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार मे सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र.
  • 18 वर्ष कि आयु प्राप्त करने वाले आवेदक से स्व्- प्रमाणित सामुदायिक प्रमाणपत्र और अन्य के लिए माता- पिता/ अभिभावक द्वारा प्रमाणित समुदायिक प्रमाणपत्र आवश्यक है.
  • एम सीएम आधारित योजना के तहत छात्रवृति के लिए आवेदकों को स्व- सत्यापित मार्क शीट
  • बैंक शाखा के IFSC कोड के साथ छात्र का बैंक खाता संख्या
  • आवासीय/अधिवास प्रमाण पत्र
  • छात्र का आधार कार्ड
  • यदि आधार उप्लब्ध नहीं है तो स्कूल/संस्थान से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक एवं आधार नामांकन आईडी

अर्थात,

  • हस्ताक्षर के साथ पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
  • करंट कोर्स ईयर की फीस रसीद
  • बैंक खाते का प्रमाण
  • पिछली परीक्षा का प्रमाण पत्र

Note: स्कॉलरशिप क्लेम के लिए 50,000 रुपये/-प्री- मेट्रिक और पोस्ट- मेट्रिक छात्रवृति योजनाओ के लिए दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यक नहीं है.

मोमा स्कॉलरशिप के नियम एवं शर्तें

उम्मीदवारों को मोमा छात्रवृति के निम्नलिखित नियमो एवं शर्तो का पालन करना आवश्यक है.

  • कुल छात्रवृति पुरस्कारो का 30% एक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र मे अल्पसंख्यक समुदायो की छात्राओ के लिए आरक्षित है.
  • एक परिवार के अधिकतम दो छात्र ही मोमा छात्रवृति पुरस्कार प्राप्त कर सकते है.
  • छात्र की मोमा छात्रवृति को बंद किया जा सकता है, यदि वह आवास्यक उपस्थिति बनाये नहीं रखता है.
  • यदि छात्र संस्थान / विधालय के लिए अनुशासन का उल्लेघन करता है, तो मोमा छात्रवृति रद्द / निलबित की जा सकती है.
  • आवेदक मे गलत सुचना मिलने पर छात्रवृति की राशि राज्य /संघ राज्य द्वारा वसूल कि जाएगी.
  • मोमा छात्रवृति राशि प्रतेकक्षण लाभ हस्तांतरण (DBT) मोड के माध्यम से सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते मे स्थानांतरित कर दी जाएगी.
  • उम्मीदवार मोमा छात्रवृति के लिए अपात्र है. यदि उसने पहले से ही किसी अन्य छात्रवृति योजना मे नामांकन किया हो.

इसे भी पढ़े, अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप

मोमा स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • मोमा छात्रवृति में सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए सबसे पहले अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट जाएँ
  • ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार खुलेगा
MOMA Scholarship Online Apply
  • होम पेज से “न्यू रजिस्ट्रेशन” के ऑप्शन पर क्लिक करे, जैसा स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक दिशा निर्देश का पेज open होगा. जिसे टिक कर “Continue” के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म open होगा, जैसा निचे दिखाया गया है.
MOMA Scholarship Registration Form
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे स्क्रीन पर दर्ज कर वेरीफाई करे
  • आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करके सबमिट करे
  • इस प्रकार आप मोमा स्कॉलरशिप में आवेदन कर सकते है.

मोमा स्कॉलरशिप संपर्क विवरण

  • कार्यालय का पता: 11 वीं मंजिल, पर्यावरण भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली (110-003)
  • हेल्पलाइन नंबर: 1800-112-2001
  • ईमेल आईडी: prematric-mma@nic.in
  • फैक्स नंबर: 011-24364279
  • ऑफिसियल वेबसाइट: https://scholarships.gov.in/

अपनी आवश्यक के अनुसार दिए गए एड्रेस पर संपर्क कर मोमा स्कॉलरशिप की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है.

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मोमा छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

केवल छह अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जिसमे मुस्लिम, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी और सिख शामिल है.

Q. मोमा स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?

मोमा स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए पहले अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षिक योग्यता, आधार संख्या, स्कूल/कॉलेज नामांकन संख्या, बैंक विवरण और निवास स्थान के बारे में जानकारी दर्ज करे. और उचित दस्तावेज अपलोड कर सबमिट कर दे.

Q. मोमा स्कॉलरशिप की राशि कितनी है?

मोम स्कॉलरशिप की शहयता राशी 20,000 रूपये तक है. यह राशी छात्र के योग्यता पर निर्भर करता है. अर्थात, यदि छात्र की योग्यता अच्छी है, तो स्कॉलरशिप की राशी बढ़ भी सकती है.

Whatsapp GroupJoin
Telegram channelJoin

Leave a Comment